Past Perfect Continuous Tense In Hindi | Rules | Exercise & Examples

Past perfect continuous tense


आज के आर्टिकल मे हम Past Perfect continuous tense in hindi के बारे मे विस्तार से जानने। इससे पहले हमने Present Tense के बारे मे अच्छे से बात करी है। और Past Tense के past Indefinite, past continuous, past perfect के ऊपर भी आर्टिकल लिखे जा चुके है। यदि आपने उन्हे नही पढ़ा है, तो आप उसे एक बार अवश्य पढ़े। 

इस आर्टिकल मे हम past perfect continuous tense के सभी topic को अच्छे से कवर करेंगे। हम जानेंगे की past perfect continuous tense किसे कहते हैं, इसके वाक्य को पहचाने कैसे, वाक्य को बनाने की विधि क्या है, फॉर्मूला और उदारहण इन सभी के बारे मे हम विस्तारपूर्वक समझेंगे। तो चलिये जानते है विस्तार मे पुर्ण अपूर्ण भूतकाल के बारे मे।

Past Perfect Continuous Tense in Hindi

इस tense का प्रयोग भूतकाल (past tense) में हुए उन कार्यों या घटनाओं को बताने के लिए किया जाता है जो past tense में एक निश्चित समय तक चलती रही और past tense में दी गयी एक निश्चित अवधि से पहले हो गयीं। समय दिया होता है। वाक्य के अंत मे रहा था, रही थी, रहे थे इत्यादि पाया जाता है।

पहचान ---  रहा था, रही थी, रहे थे

Past Perfect Continuous Tense Rules In Hindi

प्रत्येक के साथ अर्थात् I, we, you, he, she, it, बहुवचन (plural number) एकवचन (singular number) अर्थात् सभी के साथ had been लगाकर verb की प्रथम अवस्था के साथ 'ing' लगाई जाती है जैसे --
नेहा एक घण्टे से पुस्तक को पढ़ रही थी
Neha + had been + read + ing + this + book + for + an + hour = neha had been reading this book for an hour

Note -- period of time अर्थात् जहां समय का निश्चित पीरियड दिया गया हो वहां for का प्रयोग और जहां point of time अर्थात् जहां अनिश्चित समय दिया हो वहां since का प्रयोग किया जाता है।

Past Perfect Continuous Tense के प्रकार

(A) Affirmative Sentence
(B) Negative Sentence
(C) Interrogative Sentence
(D) Interrogative Negative Sentence

(A). Affirmative Sentence

Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य) में किसी भी number, person के subject के साथ had been लगाकर क्रिया की पहली अवस्था में 'ing' लगाते है।

Structure -- 
(Sub + had been + v1 ing + obj + since/for + time + .)

(1) बच्चा दो घण्टे से सो रहा था।
The child had been sleeping for two hours.

(2) माँ चार बजे से चने पीस रही थी।
Mother had been grinding gram since four O'clock.

(3) वह सोमवार से छुट्टी पर था।
He had been on leave since Monday.

(4) वह दो महिने से बीमार था।
He had been ill for two months.

(5) वह दस बजे से बोल रहा था।
He had been speaking since ten O'clock.

(B) Negative Sentence

Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य) में had और been के बीच में not लगा देते है। (had + not + been) और क्रिया की पहली अवस्था के साथ ing लगाते है।

Structure -- 
(Sub + had + not + been + v1 ing + obj + since/for + time + .)

(1) नेहा तीन दिनों से खाना नहीं खा रही थी।
Neha had not been taking her meals for three days.

(2) लीला दोपहर से स्वैटर नहीं बुन रही थी।
Lila had not been knitting a sweater since afternoon.

(3) दर्जी आधी रात से वस्त्र नहीं सी रहा था।
The tailor had not been sewing clothes since midnight.

(4) रुपा बचपन से ही गाना नही सीख रही थी।
Rupa had not been learning how to sing since childhood.

(5) सैनिक कई दिनो से नही लड़ रहे थे।
The soldiers had not been fighting for many days.

(C) Interrogative Sentence

Interrogative Sentence प्रश्नवाचक वाक्य में had को subject से पहले लगाते हैं। Had + subject + been और वाक्य के अंत मे प्रश्नचिह्न (?) लगाते है।

Structure --
(Had + sub + been + v1 ing + obj + since/for + time + ?)

(1) क्या वह सुबह से एक कविता लिख रहा था?
Had he been writing a poem since morning?

(2) क्या वह सुबह से अपना कमरा सजा रहा था?
Had he been decorating his room since morning?

(3) क्या वह शुरु से ही सब काम खराब कर रहा था?
Had he been spoiling the things since beginning?

(4) क्या उसके यहाँ आने से पहले हम पढ़ रहे थे?
Had we been reading before he came here?

(5) क्या बच्चे एक घण्टे से शरारत कर रहे थे?
Had the children been making mischief for an hour?

(D) Interrogative Negative Sentence

Interrogative Negative Sentence प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य में कर्ता (sub) के बाद not लगा देते है। और वाक्य के अंत मे प्रश्नचिह्न (?) लगाते है।

Structure -- 
(Had + sub + not + been + v1 ing + obj + since/for + time + ?)

(1) क्या निरीक्षक दो घंटे से टिकट चैक नहीं कर रहा था?
Had the checker not been checking tickets for two hours?

(2) क्या माली मंगलवार से वृक्ष नहीं लगा रहा था?
Had the gardener not been planting trees since Tuesday?

(3) क्या मैं प्रात: से ही बाग को पानी नही दे रहा था?
Had not I been watering the garden since morning?

(4) क्या तुम प्रात: से ही बाग को पानी नही दे रहा था?
Had not you been watering the garden since morning?

(5) क्या विजय प्रातः से ही बाग को पानी नही दे रहा था?
Had not vijay been watering the garden since morning?

कुछ सुझाव

दोस्तो अभी तक हमने कालों में वर्तमान (present) और भूतकाल (past) को पढ़ा तथा इनके चार-चार उपभागों को भी पढ़ा है। दोस्तो हमारा आपसे निवेदन है की दैनिक वार्तालाप में आप इन वाक्यों का प्रयोग अवश्य करे, क्योकी पहले भी लिखा जा चुका है की अभ्यास ही एक व्यक्ति को सम्पुर्ण बनाता है। आप जितना अधिक अंग्रेजी का प्रयोग अपनी बातचीत में करने का अभ्यास करेंगे उतना जल्दी ही आप अंग्रेजी बोलने और समझने लगेंगे। इसलिए आपको निरंतर अंग्रेजी बोलने का प्रयास करते रहना है।

Past Perfect Continuous Examples In Hindi (पुर्ण अपूर्ण भूतकाल के उदाहरण)

(1). पंखा एक घंटे से चल रहा था।
The fan had been running for an hour.

(2). बुढ़िया प्रातः से भीख मांग रही थी।
The old woman had been begging since morning.

(3). वर्षा चार घन्टे से लगातार हो रही थी।
It had been raining Continuously for four hours.

(4). वह दस साल से दसवीं श्रेणी को पढाता रहा था।
He had been teaching tenth class for ten years.

(5). वह दोपहर से ही बाजार में घूम रहा था।
He had been loitering in the market since noon.

(6). सितारे सायंकाल से आकाश में चमक रहे थे।
The stars had been shining in the sky since evening.

(7). वह कई मास से परिश्रम नहीं कर रहा था।
He had not been labouring for many months.

(8). कुत्ते दो घंटे से नहीं भौंक रहे थे।
The dogs had not been barking for two hours.

(9). भिखारी कई दिन से भीख नहीं मांग रहा था।
The beggar had not been begging for many days.

(10). वह हमें दो वर्ष से अंग्रेजी नहीं पढ़ा रहा था।
He had not been teaching us English for two years.

(11). क्या वह दो वर्ष से इस कारखाने में काम कर रहा था?
Had he been working in this factory for two years?

(12). क्या वह चार महिने से प्रशिक्षण लेता रहा था?
Had he been under training for four months?

(13). क्या वह तीन घन्टे से प्रश्न निकाल रहा था?
Had he been solving the sum for three hours?

(14). आप इतने दिन से कहाँ थे?
Where had you been for so many days?

Past Perfect Continuous Tense Exercise In Hindi (पुर्ण अपूर्ण भूतकाल के अभ्यास)

Affirmative Sentence
  • तुम दो दिनों से चीजें जमा कर रहे थे।
  • तुम कई साल से परिश्रम कर रहे थे।
  • मैं वहां छ: वर्ष से रह रहा था।
  • लड़कियां सुबह से झूल रही थी।
  • वह प्रात: से सो रही थी।
  • तुम दो बजे से तैर रहे थे।
  • वे एक घण्टे से चिल्ला रहे थे।
  • तुम तीन बजे से घूम रहे थे।
  • हम चार बजे से मैच देख रहे थे।
  • गायें कई घंटो से खेत में चर रही थी।

Negative Sentence
  • वह एक हफ्ते से अपने कॉलिज नहीं जा रही थी।
  • मैं प्रात: से अपनी पुस्तकें नहीं दुहरा रहा था।
  • पक्षी आठ बजे से नहीं चहचहा रहे थे।
  • वह कई दिन से मेरे यहाँ नहीं आ रहा था।
  • हम चार घण्टे से नहीं चल रहे थे।
  • दो घण्टे से वर्षा नहीं हो रही थी।
  • सुर्य कई घण्टे से लगातार नही चल रही थी।
  • वह एक साल से हमें अंग्रेजी नहीं पढ़ा रहे थे।
  • माली कई दिनों से वृक्षों को पानी नही दे रहा था।
  • वह आज सुबह से व्यायाम नहीं कर रहा था।

Interrogative Sentence
  • क्या मैं इस पुस्तक को दो घण्टे से पढ़ रहा था?
  • क्या तुम इस पुस्तक को दो घण्टे से पढ़ रहा था?
  • क्या उसके यहाँ आने से पहले हम पढ़ रहे थे?
  • तुम इतने दिन से वहाँ क्या कर रहे थे?
  • यह कब से नाच गा रही थी?
  • आप इतने दिन से कहाँ थे?
  • क्या वह दो वर्ष से इस कारखाने में काम कर रहा था?

Interrogative Negative Sentence
  • मुन्नी इस पुस्तक को दो घण्टे से नही पढ़ रही थी?
  • क्या वह दो दिन से यह लेख नहीं लिख रहा था?
  • क्या मैं इस पुस्तक को दो घण्टे से नही पढ़ रही था?
  • क्या तुम इस पुस्तक को दो घण्टे से नही पढ़ रहे थे?
  • क्या अजय इस पुस्तक को दो घण्टे से नही पढ़ रहा था?

Conclusion 

आज के आर्टिकल मे हमने Past Perfect Continuous tense in hindi (पुर्ण अपूर्ण भूतकाल) के बारे मे विस्तार से समझा। इस आर्टिकल मे हमने आपको Past Perfect Continuous के सभी topic को समझाने का पूर्णरूप से प्रयास किया। और हमे उमीद है आपको इस आर्टिकल से Past Perfect Continuous tense in hindi को समझने में काफी मदद भी मिली होगी। 

हमने Present Tense, Past Tense और Future Tense के सभी उपभागो पर भी उदारहण सहित विस्तार में आर्टिकल लिखे है। यदि आपने अभी उन सभी को नही पढ़ा है, तो आप से निवेदन है की आप उन सभी को ध्यानपूर्वक जरुर पढ़े।




हम आसा करते है की हमारे द्वारा इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी से आपको past perfect continuous tense in hindi को समझने मे मदद मिली होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पुछ सकते है। और यह आर्टिकल आपको कैसा लगा अपना सुझाव भी हमारे साथ जरुर साझा करे। इसे अपने मित्रो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे।

0 Response to "Past Perfect Continuous Tense In Hindi | Rules | Exercise & Examples "

Post a Comment