Present Perfect Tense In Hindi | Definition | Rules & Examples
hello दोस्तो स्वागत है आपका gyankibook पर। आज के इस पोस्ट मे हम Present Perfect Tense In Hindi को बड़े ही विस्तार मे देखेंगे इसकी Defination, Examples And Rules
आपको यह पता ही होगा की present tense के चार प्रकार होते है। और आज हम Present Perfect Tense के बारे मे इस पोस्ट मे जानेंगे की यह कितने प्रकार का होता है और इसके वाक्य को बनाने के नियम क्या होते है, इसके फॉर्मूला क्या होते है। तो चलिए विस्तार मे जानते है Present Perfect Tense In Hindi
हमने Present Tense, Past Tense और Future Tense के सभी उपभागों पर अच्छे से आर्टिकल लिखे हैं। यदि आपने उन सभी को अभी नहीं पढ़ा तो आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद उन सभी को भी अच्छे से पढ़ना।
▪︎ Past Perfect
Present Perfect Tense In Hindi
सबसे पहले हम यह जान लेते है की present perfect tense in hindi को हम पहचाने कैसे और इसकी परिभाषा क्या होती है। हमे वाक्य को पढ़ कर समझ आ जाना चाहिए की यह वाक्य present perfect tense का वाक्य है, तो चलिए जानते है की इसके वाक्य के अन्त मे क्या आता है।
Present Perfect Tense -- इस tense के वाक्यों में काम का वर्तमान काल में पूरा हो जाना पाया जाता है। इस tense के वाक्यों के अन्त मे 'चुका है' 'चुकी है' 'या है' 'आ है' 'ये है' आदि शब्द आते हैं।
पहचान -- 'चुका है' 'चुकी है' 'या है' 'आ है' 'ये है'
Present Perfect Tense Rules In Hindi (पूर्ण वर्तमान काल बनाने की विधि)
इस काल में सहायक क्रियाओं has और have का प्रयोग किया जाता है, और फिर क्रिया की तीसरी अवस्था (third form) का प्रयोग किया जाता है।
कर्ता I we you they या बहुवचन होने पर have के साथ क्रिया की तीसरी अवस्था (third form) का प्रयोग करते है।
कर्ता he she it या एकवचन होने पर has के साथ क्रिया की तीसरी अवस्था का प्रयोग करते है।
Present Perfect Tense के प्रकार
(A) Affirmative Sentence
(B) Negative Sentence
(C) Interrogative Sentence
(D) Interrogative Negative Sentence
(A). Affirmative Sentence
Affirmative Sentence मे कर्ता I, we, you, they, या बहुवचन होने पर have के साथ क्रिया की तीसरी अवस्था का प्रयोग करते है।
जब कर्ता he, she, it, या एकवचन होने पर has के साथ क्रिया की तीसरी अवस्था (verb की third form) का प्रयोग करते है।
Structure --
( sub + has/have + v3 + obj + . )
(1). ज्ञान ने चाय पी ली है ।
Gyan has taken tea.
(2). मैंने अपनी साइकिल बेच दी है ।
I have sold my bicycle.
(3). मैं कक्षा में प्रथम आया हूँ ।
I have stood first in the class.
(4). हम यह प्रश्न हल कर चुके हैं ।
We have solved this sum.
(5). किसी ने मेरी कलम चुरा ली है ।
Somebody has stolen my pen.
(B). Negative Sentence
Negative Sentence मे has या have के बाद not लगाते है।
कर्ता I, we, you, they या बहुवचन होने पर have not के साथ verb की third form लगा देते है।
और कर्ता he, she, it या एकवचन होने पर has not के साथ verb की third form लगा देते है।
Structure --
( sub + has/have + not + v3 + obj + . )
(1). मुझे आपका पत्र नहीं मिला है ।
I have not received you letter.
(2). वे मैच हार नही गये है ।
They have not lost the match.
(3). मैंने कोई गलती नहीं की है ।
I have not made mistake.
(4). तुम कपड़े नहीं चुके हो ।
You have not changed your dress.
(5). मैं वहाँ नही गया हूँ ।
I have not been there.
(C). Interrogative Sentence
Interrogative Sentence के वाक्यों मे कर्ता से पहले has या have का प्रयोग किया जाता है। और इसके वाक्य के अन्त मे प्रश्नवाचक चिन्ह ( ? ) लगाते है।
Structure --
( Has/Have + sub + v3 + obj + ? )
(1). क्या तुमने उसे चिढ़ाया है ?
Have you teased her ?
(2). क्या तुम उससे मिले हो ?
Have you met her ?
(3). क्या पिताजी आ गये है ?
Has father come ?
(4). क्या उसने तुमको धोखा दिया है ?
Has he deceived you ?
(5). क्या बच्चे सो चुके है ?
Have the children gone to bed ?
(D). Interrogative Negative Sentence
Interrogative Negative Sentence में subject के बाद not लगा देते हैं।
Structure --
( Has/Have + sub + not + v3 + obj + ? )
(1). क्या वह अपने दफ्तर नहीं चले गये है ?
Has he not gone to his office ?
(2). क्या उसने नई दुकान नहीं खोली है ?
Has he not set up a new shop ?
(3). क्या उसने आपकी सहायता नहीं की है ?
Has he not helped you ?
(4). क्या मैंने आपको वचन नही दिया है ?
Have I not given you promise ?
Present Perfect Tense Examples In Hindi
(1). उसे जुकाम हो गया है।
She has caught cold.
(2). मैंने एक दुकान खोली है।
I have set up a shop.
(3). मेरे मित्र ने एक किताब लिखी है।
My friend has written a book.
(4). तुमने अच्छा सौदा किया है।
You have made a good bargain.
(5). आज गाड़ी देर से आयी है।
The train has arrived late today.
(6). वह तुम्हारा नाम नहीं भूला है।
He has not forgotten your name.
(7). यह गाड़ी वहाँ नहीं ठहरी है।
This train has not stopped there.
(8). क्या तुमने मेरी किताब फाड़ी है?
Have you torn my book?
(9). क्या उन्होंने तम्हें मुसीबत में छोड़ दिया है?
Has he left you in the lurch?
(10). क्या वे मुंबई नहीं हो आये हैं?
Have they not been to Mumbai?
(11). मैं उसे 1970 से जानता हूँ।
I have known him since 1970.
(12). मैंने उसे धोखा नहीं दिया है।
I have not deceived him.
(13). मुझे उसका पत्र अभी तक नहीं मिला है।
I have not received her letter yet.
(14). तुम्हें यहाँ कौन लाया है?
Who has brought you here?
Present Perfect Tense Exercise In Hindi
Affirmative Sentence
- मैं सो चुका हूँ ।
- रीता स्कूल जा चुकी ।
- वीना ने खाना खा लिया है ।
- हम कहानी सुन चुके है ।
- वह बहर गई हुई है ।
- चांद निकल आया है ।
- तारे छिप गये है ।
- अध्यापक पढ़ा चुके है ।
- वह हैजे से मर गया है ।
- वह बर्तन साफ कर चुकी है ।
Negative Sentence
- मैंने उसे धोखा नही दिया है ।
- वे समाचार नही सुन चुके है ।
- तुमने अच्छा सौदा नही किया है ।
- वह वहाँ कभी नहीं आया है ।
- मैंने अभी तक लाल किला नहीं देखा है ।
- मुन्नी नये कपड़े नही पहन चुकी है ।
- आपने अपना वचन नही निभाया है ।
- मैंने पत्र अभी डाक में नही डाला है ।
Interrogative Sentence
- क्या वह आगरा से लौट आया है ?
- क्या तुम पाठ दोहरा चुके हो ?
- क्या तुमने एक कविता लिखी है ?
- क्या वह घंटी बजा चुका है ?
- क्या वे तमाशा देख चुके हैं ?
- क्या दर्जी ने तुम्हारा कोट सिल दिया है ?
- क्या तुमने फल नहीं खाये हैं ?
Interrogative Negative Sentence
- क्या शोभा नहा नहीं चुकी है ?
- क्या उसने गाली नही दी है ?
- क्या तुमने उसको धमकाया नहीं है ?
- क्या तुमने उसका घर नहीं देखा है ?
- क्या मैंने अपना पाठ याद नहीं किया है ?
Conclusion
Present Perfect Tense In Hindi को आज के पोस्ट मे हमने सिखा । हमने जाना की इसकी परिभाषा क्या होती है, यह कितने प्रकार का होता है और इसे पहचानते कैसे है ।
अगर आपको Present Perfect Tense तो अच्छे से सिखना है तो आपको इसके releated वाक्य को बनाने की practice करते रहना होगा इससे आप Present Perfect Tense को अच्छे से सीख सकेंगे।
बाकी मैं आसा करता हूँ की आज के इस post से आपको Present Perfect Tense In Hindi को अच्छे से समझने मे मदद मिली होगी। अगर आपका कोई सवाल हो तो आप comment करके पुछ सकते है और इस post को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे।
0 Response to "Present Perfect Tense In Hindi | Definition | Rules & Examples"
Post a Comment