Future Continuous Tense In Hindi | Examples | Rules & Exercises

Future Continuous Tense in Hindi

आज के इस आर्टिकल मे हम Future Continuous Tense in Hindi के बारे मे विस्तार से जानेंगे। जैसा की आपको पाता होगा की Future Tense के चार उपभाग होते है। जिनमें से हमने पहले वाले भाग पर विस्तार से आर्टिकल लिख दिया है Future Indefinite Tense यदि आपने अभी इसे नही पढ़ा तो आप इसे भी पढ़े। और Future Continuous Tense को विस्तार से समझने के लिए इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़े।

इस आर्टिकल मे हम Future Continuous Tense जिसे हिन्दी में (अपूर्ण भविष्य काल) कहते है। इससे सम्बन्धित सभी Topic को हम विस्तारपूर्वक समझेंगे जैसे -- Future Continuous Tense किसे कहते हैं, इसकी परिभाषा, इस Tense के वाक्य को पहचाने कैसे, इसके rules और Examples और फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस फॉर्मूला 

इससे पहले हमने Present tense (वर्तमान काल) और Past tense (भूतकाल) के सभी उपभगो पर भी विस्तारपूर्वक आर्टिकल लिखे है। अगर आपने अभी उन्हे नही पढ़ा है, तो हमारा आपसे निवेदन है की आप उन्हे भी पढ़े।



Future Continuous Tense in Hindi (अपूर्ण भविष्य काल)

फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य से पता चलता है कि काम हो रहा होगा।  या  इस Tense के वाक्यों से पता चलता है कि भविष्य में कार्य जारी रहेगा किन्तु पूर्ण नही होगा।
जैसे --
नेहा गाना गा रही होगी।
पूजा पुस्तक पढ़ रही होगी।
लड़के मैच खेल रहे होंगे।

पहचान --- Future Continuous Tense के वाक्य के अन्त मे रहा होगा / रही होगी / रहे होंगे / रहा हूंगा इत्यादि पाया जाता है।

Future Continuous Tense (अपूर्ण भविष्य काल के वाक्य को बनाने की विधि)

I और we के साथ shall be लगाकर बाकी सभी अर्थात् he, she, it, you, they, एक वचन या बहुवचन के साथ will be लगाकर verb की पहली अवस्था (First form of verb) के साथ 'ing' लगाई जाती है जैसे -- मैं पत्र लिख रहा हूंगा। I + shall + be + write + ing + a + letter = I shall be writing a letter.

नाकारात्मक वाक्यो में will be या shall be के मध्य not लगा दिया जाता है। जैसे -- वह नही जा रहा होगा He will not be going

प्रश्नात्मक वाक्यों में will be या shall be के मध्य सब्जेक्ट आ जाता है। जैसे -- क्या नेहा गीत गा रही होगी? Will neha be singing a song?

Future Continuous tense के प्रकार

(A) Affirmative Sentence
(B) Negative Sentence
(C) Interrogative Sentence
(D) Interrogative Negative Sentence

(A) Affirmative Sentence

Affirmative Sentence में I और we के साथ shall be व अन्य के साथ will be का प्रयोग करते है और फिर क्रिया की प्रथम अवस्था के साथ ing लगाते है।

Structure --
(Sub + will/shall + be + v1 ing + obj + .)

1). नेहा सो रही होगी।
Neha will be sleeping.

2). तुम परीक्षा दे रहे होगे।
You will be taking the examination.

3). रमेश एक नक्शा खींच रहा होगा।
Ramesh will be drawing a map.

4). वह इस समय चाय पी रहा होगा।
He will be taking tea at this time.

5). तुम उन्नति कर रहे होगे।
You will be progressing.

(B) Negative Sentence

Negative Sentence में सब्जेक्ट के बाद will/shall के बाद not लगा देते है।

Structure --
(Sub + will/shall + not + be + v1 ing + obj + .)

1). मैं उससे बात नहीं कर रहा हूंगा।
I shall not be talking to her.

2). वह अपने कपड़े नही बदल रही होगी।
She will not be changing her clothes.

3). हम मैच नही हार रहे होंगे।
We shall not be losing the match.

4). वे वहां से नहीं जा रहे होंगे।
They will not be leaving that place.

5). रोहन मुंबई नहीं जा रहा होगा।
Rohan will not be going to mumbai.

(C) Interrogative Sentence

Interrogative Sentence में will/shall को सब्जेक्ट के पहले लगाया जाता है। और वाक्य के अन्त मे प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाया जाता है।

Structure --
(will/shall + Sub + be + v1 ing + obj + ?)

1). क्या वह उसे घूर रहा होगा?
Will he be starting at her?

2). क्या वह उसे घूर रहा होगा?
Will he be staring at her?

3). क्या हम हंस रहे होंगे?
Shall we be laughing?

4). क्या तुम रो रहे होगे?
Will you be weeping?

5). क्या ठंडी हवा चल रही होगी?
Will cold wind be blowing?

(D) Interrogative Negative Sentence

Interrogative Negative Sentence में भी will/shall को सब्जेक्ट के पहले लगाया जाता है। लेकिन इसमे सब्जेक्ट के बाद not लगा देते है। और वाक्य के अन्त मे (?) चिन्ह लगाते हैं।

Structure --
(will/shall + Sub + not + be + v1 ing + obj + ?)

1). क्या मैं पतंग नहीं उड़ा रहा हूंगा?
Shall I not be flying a kite?

2). क्या तुम पतंग नहीं उड़ा रहे होगे?
Will you not be flying a kite?

3). क्या हम पतंग नहीं उड़ा रहे होंगे?
Shall we not be flying a kite?

4). क्या वे पतंग नहीं उड़ा रहे होंगे?
Will they not be flying a kite?

5). क्या नेहा पतंग नहीं उड़ा रही होगी?
Will neha not be flying a kite?

कुछ सुझाव

अभी आप ने Future Tense अर्थात् (भविष्य काल) के दो उपभगो का वर्णन पढ़ा। इनका प्रयोग बड़ा सरल और सीधा था अर्थात् प्रथम में (Future Indefinite) will/shall लगाकर Verb की first form तथा दुसरे में will be/shall be लगाकर Verb की first form के साथ 'ing' लगाना। अब आपको अपने से वाक्यों को बनाने का अभ्यास करने जी जरुर है। इसलिए जितना हो सके आप वाक्यों को बनाए। 

Future Continuous Tense Example in Hindi

1). वे क्रिकेट खेल रहे होंगे।
They will be playing cricket.

2). हां बातें कर रहे होंगे।
We shall be talking.

3). आप उस समय किताब पढ़ रहे होंगे।
You will be reading a book then.

4). पहाड़ो पर वर्षा हो रही होगी।
It will be raining on mountains.

5). हम अगले महिने अपनी पुस्तक दोहरा रहे होंगे।
We shall be revising our books next month.

6). फुल बाग मे खिल रहे होंगे।
Flowers will be blooming in the garden.

7). डाकिया चिठ्ठीयाँ नहीं लौटा रहा होगा।
The postman will not be delivering letters.

8). हम अगले वर्ष 12 में नहीं पढ़ रहे होंगे।
We shall not be studying in 12 next year.

9). आप कल छुट्टी नहीं मना रहे होंगे।
You will not be enjoying a holiday tomorrow.

10). मैं सभा में कविता नहीं पढ़ रहा हूँगा।
I shall not reciting a poem in the meeting.

11). क्या वे मासिक परीक्षा नहीं दे रहे होंगे?
Will they not be taking month test?

12). क्या बच्चा खेल रहा होगा?
Will the child be playing?

13). क्या मैं अपना समय नष्ट कर रहा हूँगा?
Shall I be wasting my time?

14). आप आज शाम कहाँ भाषण दे रहे होंगे?
Where will you be delivering speech in the evening?

15). हम आपकी क्यों हंसी उड़ा रहे होंगे?
Why shall we be making fun of you?

Future Continuous Tense Exercise in Hindi (अपूर्ण भविष्य काल अभ्यास)

Affirmative Sentence

  • मैं कहानी पढ़ रहा हूंगा।
  • वह टेलिविजन देख रहा होगा।
  • हम अपना सामान बांध रहे होंगे।
  • लड़के मैदान मे क्रिकेट खेल रहे होंगे।
  • मैं अपना पाठ याद कर रहा हूंगा।
  • चपरासी दरवाजे बन्द कर रहा होगा।
  • वह नदी से पानी ला रही होगी।
  • गाड़ी आधे घण्टे में आ रही होगी।
  • छोटा बच्चा कमरे में रो रहा होगा।
  • वह बैंच पर खड़ा होगा।

Negative Sentence

  • वह गाना नहीं गा रही होगी।
  • हम रेडियो नहीं सुन रहे होंगे।
  • हम सो नहीं रहे होंगे।
  • वह दवाई नहीं पी रहा होगा।
  • मैं कल इस समय घर नहीं जा रहा हूंगा।
  • तब वे खाना नहीं खा रहे होंगे।
  • वह जुआ नहीं खेल रहा होगा।
  • राहुल मकान नही बना रहा होगा।
  • हम गणित नहीं सीख रहे होंगे।
  • वे आपका मकान खाली नहीं कर रहे होंगे।

Interrogative Sentence

  • क्या वह नाच रही होगी?
  • क्या तुम गा रहे होंगे?
  • क्या वे शोर मचा रहे होंगे?
  • क्या बच्चे नारे लगा रहे होंगे?
  • क्या हम चोर को पकड़ रहे होंगे?
  • क्या वे अखबार पढ़ रहे होंगे?
  • क्या हम नई आवाजें सुन रहे होंगे?
  • क्या नदियाँ तेजी से बह रही होंगी?
  • क्या डाकिया इस समय डाक बांट रहा होगा?
  • क्या किसान अगले महिने फसल काट रहे होंगे?

Interrogative Negative Sentence

  • क्या तुम मोटे नहीं हो रहे होंगे?
  • क्या तुम चाय नही पी रहा हूंगा?
  • क्या मास्टर जी तम्हें सजा नहीं दे रहे होंगे?
  • क्या मैं प्रश्न-उत्तर याद नहीं कर रहा हूंगा?
  • क्या यह गाय अगले माह दूध नहीं दे रही होगी?
  • क्या मैं मकान का किरया नहीं दे रहा हूँगा?
  • क्या मैं चाय नहीं पी रहा हूंगा?
  • क्या वे चाय नहीं पी रहे होंगे?
  • क्या हम चाय नहीं पी रहे होंगे?
  • क्या रोहन चाय नहीं पी रहा होगा?

Conclusion 

इस आर्टिकल में हमने Future Continuous Tense in Hindi के बारे में बारीकी से समझा। हमने इस आर्टिकल मे Future Continuous Tense से सम्बंधीत सभी Topic को विस्तार से पढ़ा जैसे की फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस क्या है, फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य कैसे पहचाने, इस Tense के वाक्य को बनाने के नियम और Future Continuous Tense Example in Hindi साथ ही में हमने आपके साथ कुछ सुझाव भी साझा किया है जिससे आपको इसे समझने मे मदद मिले।

अब आप फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस के अभ्यास को करे। जोकि ऊपर दिए गए है। ऐसा करने से आपको ये टेंस अच्छे से याद हो जाएगा। इसलिए आप practice करते रहिए। 

उमीद है आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा और इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी से आपको Future Continuous Tense in Hindi को समझने काफी मदद मिली होगी। आपको ये पोस्ट कैसा लगा अपना सुझाव हमारे साथ कमेंट शेयर करे। यदि आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप हमसे जरूर पुछे। और इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे।

इन्हें भी पढ़ें --
▪︎ Noun
▪︎ Pronoun
▪︎ Adjective
▪︎ Verb
▪︎ Adverb
▪︎ Preposition
▪︎ Conjunction
▪︎ Interjection

0 Response to "Future Continuous Tense In Hindi | Examples | Rules & Exercises"

Post a Comment

विज्ञापन