(सवर्नाम) Pronoun In Hindi | Definition, Examples & Kind Of Pronoun [ PDF ]


इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले है पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के दुसरे भाग के बारे में जो की है (Pronoun) इससे पहले हमने पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के पहले भाग यानी noun के बारे में विस्तार से आर्टिकल लिखा है यदि आपने उसे अभी नही पढ़ा, तो आप उसे भी जरुर पढ़े। और इस आर्टिकल मे हम Pronoun In Hindi को एकदम विस्तार से समझेंगे, यहा पर हम प्रोनाउन से सम्बंधित लगभग उन सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को समझेंगे जो ज्यादातर विद्यार्थियों द्वारा पुछे जाते है जैसे की- Pronoun का मतलब क्या होता है, प्रोनाउन की परिभाषा क्या होती है, प्रोनाउन के उदहारण, प्रोनाउन कितने प्रकार की होती है आदि।

Pronoun से जुड़े इस प्रकार के और भी बहुत से प्रश्नों के उत्तर आपको इस लेख में एकदम विस्तार से मिल जायेंगे। अगर आप Pronoun को बिल्कुल अच्छे तरह से समझना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को आप अंत तक पढ़े। तो चलिए अब हम विस्तार से जानते है what is pronoun in hindi के बारे मे।

Pronoun का प्रयोग conversations में बहुत किया जाता है। विभिन्न प्रकार के Pronouns एवं उनके प्रयोग से सम्बन्धित नियमों की जानकारी अंग्रेजी में प्रवीणता हेतु बहुत आवश्यक है। अधिकांश छात्रों को Pronoun के नियमों की जानकारी नहीं होती। इस आर्टिकल में आपको न केवल विभिन्न प्रकार के Pronoun के प्रश्नों की जानकारी दी जायेंगी बल्कि उनके प्रयोग से सम्बन्धित नियमों को भी उदाहरण सहित स्पष्ट किया जायेगा। इसलिए आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक से पढ़े।

Noun 
Adjective 
Verb 
Adverb 

Pronoun In Hindi (प्रोनाउन किसे कहते हैं)

परिभाषा --- जो शब्द Noun की जगह प्रयुक्त होता है उसे Pronoun कहते हैं। अथवा जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किया जाये उसे सर्वनाम कहतें हैं। या ये वे शब्द है, जो संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं।

Definition --- A 'Pronoun' is a word which is used in place of a noun; as he, she, who

Pronoun Examples In Hindi (प्रोनाउन का उदाहरण)

• Ramu did not come as he was ill.
• Radha failed because she did not work hard.

उपर्युक्त वाक्यों में Ramu के लिए he और Radha के लिए she का प्रयोग हुआ है। ये he और she दोनों pronoun अर्थात् सर्वनाम हैं।

Kinds of Pronoun In Hindi (प्रोनाउन के प्रकार)

Pronoun की परिभाषा और उदाहरण जानने के बाद अब हम pronoun ke prakar के बारे मे जानते है। Pronoun को निम्न प्रकार से वर्गीकृत किया गया है।

1) Personal Pronoun पुरुषवाचक सवर्नाम
2) Reflexive Pronoun निजवाचक सवर्नाम
3) Emphatic Pronoun दृढ़तावाचक सवर्नाम
4) Reciprocal Pronoun परस्परतावाचक सवर्नाम
5) Demonstrative Pronoun संकेतवाचक सवर्नाम
6) Indefinite Pronoun अनिश्चितवाचक सवर्नाम
7) Interrogative Pronoun प्रश्नवाचक सवर्नाम
8) Distributive Pronoun विभाजकवाचक सवर्नाम
9) Relative Pronoun सम्बन्धवाचक सवर्नाम
10) Exclamatory Pronoun विस्मयवाचक सवर्नाम


Personal Pronoun

वे Pronoun जो वाक्य में व्यक्ति का बोध कराते हैं, Personal Pronoun कहलाते हैं। अथवा जो तीन तरह के Persons के लिए आते है उन्हे ही हम Personal Pronoun कहते हैं या व्यक्तिवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के व्यक्तियों के लिए प्रयोग होते हैं।

(a) The person speaking बात करने वाला जैसे -- I, we, me 

(b) The person spoken to जिससे बात की जाए जैसे -- you, yours

(c) The person spoken of जिसके विषय मे बात की जाए जैसे --  he, she, it, they

इन सभी को First Person, Second Person और Third Person के नाम से भी जाना जाता है।

Personal Pronoun Use And Rules In Hindi

(1). यदि एक वाक्य में भिन्न-भिन्न Persons के Pronoun एक ही verb के साथ प्रयुक्त होते हैं तो उनको लिखने का क्रम (order) निम्न प्रकार होगा : 

(A) Singular : सबसे पहले You (Second person), उसके बाद He (Third person) एवं उसके बाद I (First person), Good manners की दृष्टि से लिखा जाता है। इसका याद रखने का तरीका है 2 + 3 + 1 (Second + third + first Person Pronoun) जैसे : 
(a) You, he and I are partners.
(b) He and I are good friends.
(c) You and he are working in the same office.
(d) You and I can do this work.

(B) यदि वाक्य में कोई गलती का सन्दर्भ आये या कोई मूल भूल या अपराध का जिक्र हो या वाक्य का भाव सकारात्मक नहीं हो तो Pronouns का क्रम 1 + 2 + 3 की तरह होना चाहिये। जैसे : 
(a) Tand you are responsible for the loss.
(b) You and he spoiled the party.
(c) Iand he will beg sorry for the misconduct.

(2). Collective Noun के साथ Pronoun का प्रयोग उस स्थिति में Singular (and Neuter Gender) में होता है जब Collective Noun का प्रयोग एक Unit के रूप में हो, यदि Collective Noun का प्रयोग Unit की तरह न होकर बिखरा (divided or separate) हुआ हो तो plural pronoun प्रयोग किया जाता है। जैसे : 
(a) The crew revolted and murdered its captain.
(b) After three days, the jury gave its verdict.
(c) The fleet will reach its destination in a month.
☞ Note 
Collective Noun, एक unit की तरह प्रयुक्त है एवं Pronoun, its, Singular एवं Neuter Gender में प्रयुक्त है। जैसे : 
(a) The jury were divided in their opinions.
(b) The society took the decision without leaving their seats.
(c) The Government decided to revise their plans outlays.
यहाँ Collective noun : Jury, Society, Government के साथ Pronoun का प्रयोग एक Unit नहीं व्यक्त करके Separateness, Division, Individuality व्यक्त करता है।
(3). जब दो या अधिक Nouns, and से संयुक्त होते हैं तो Pronoun, Plural होगा। जैसे : 
(1) Ram and Mohan went to their school.
(2) Suresh and his family members have completed their work.

(4). जब दो Singular Nouns, and से संयुक्त हों एवं दोनों के पूर्व each या every का प्रयोग हुआ हो तो Pronoun भी Singular होगा। जैसे : 
(a) Every soldier and every sailor was in his place.
(b) Each officer and each clerk has joined his duty.

(5). Each, Either एवं Neither के साथ हमेशा Singular Pronoun एवं Singular Verb का प्रयोग किया जाता है। जैसे:
(a) Each of the students is ready to do his duty.
(b) Either of the two students gets his gift.
(c) Neither of them gets his turn.

(6). जब दो या अधिक Singular Nouns 'or' , ‘Either ... or’ , ‘Neither .... nor' से संयुक्त किये जाते हैं तो Pronoun, Singular लगता है। जैसे:
(a) Ram or Shyam should deposit his dues.
(b) Either Ramesh or Ganesh lost his purse.
(c) Neither Ram nor Shyam has completed his work.

(7). जब एक Plural एवं एक Singular Noun, 'or' या 'nor' से संयुक्त किये जाते हैं तो Pronoun Plural लगता है। जैसे :
(a) Either the Principal or the teachers failed in their duty.
(b) Neither the teacher nor the students have done their work.

(8). तुलनात्मक (Comparative) वाक्यों में than या as के बाद Pronoun की Nominative form का प्रयोग होगा या Objective form का यह इस पर निर्भर है कि वाक्य का अर्थ क्या है। जैसे: 
(a) I love you more than he. (loves you).
(b) I love you more than (I love) him.
(c) I shall give you as many pens as (I shall give) him.
(d) I am as intelligent as he (is).

इस तरह के वाक्यों में वाक्य को अर्थ के अनुसार पूरा करके देख लेने पर यह समझ में आता है कि वाक्य में Pronoun की Nominative form का प्रयोग होगा या Objective form का।

Reflexive Pronoun

My, your, him, her, it में self जोड़ने पर our, your, them में selves जोड़ने पर Reflexive Pronoun बनाये जाते हैं। ये वाक्य में Object की तरह प्रयुक्त होते हैं एवं वाक्य के Subject को ही व्यक्त करते हैं।

(a) He hurt himself.
(b) We ruined ourselves.
(c) You ruined yourself.
(d) I hurt myself.
(e) She ruined herself.
(f) They ruined themselves.

Reflexive Pronoun Rules In Hindi

Rule 1) : कुछ Verbs के साथ Reflexive Pronoun का प्रयोग किया जाता है। ऐसे Verbs है : avail, absent, enjoy, resign, apply, revenge, exert etc. 

(a) I absented myself from the office.
(b) I revenged myself upon her.
(c) He availed himself the opportunity.
(d) They enjoyed themselves the pleasure of weather.

Rule 2) : कुछ Verbs के साथ Reflexive pronoun का प्रयोग नहीं किया जाता है। ऐसी Verbs हैं : keep, break, set, bathe, make, stop, steal, qualify, move, open, draw, rest, roll, burst, hide, feed, gather etc. जैसे:

(a) He kept away from the function. Correct
He kept himself away from the function. Incorrect
(b) Let us rest at the bed. Correct
Let us ourselves rest at the bed. Incorrect
(c) She hid in the room. Correct
She hid herself in the room. Incorrect

Rule 3) : Reflexive Pronoun का निम्न प्रकार से प्रयोग किया जाता है : 
(a) Myself is R.C. Gupta.
(b) Himself will do it.
(c) Myself will go there.
(d) Herself can solve it.

Emphatic Pronoun

Reflexive Pronoun एवं Emphatic Pronoun बनावट व देखने में एक समान होते हैं। Emphatic Pronoun का प्रयोग किसी noun/pronoun का Emphasis (महत्व बढ़ाने) करने हेतु किया जाता है। जैसे:

(a) I myself solved this question.
(b) She herself found the solution.
(c) He himself came to see the patient.
(d) You yourself admitted your fault.

इनका प्रयोग Subject के तुरन्त बाद किया जाता है।

Reciprocal Pronouns

ये (Each other, One another) ऐसे Pronouns हैं जो दो Pronouns से मिलकर बनते हैं एवं परस्पर सम्बन्ध को व्यक्त करते हैं। जैसे:

(a) The two friends quarrelled with each other.
(b) They all gave gifts to one another.
(c) These two students love each other.
(d) They saved themselves by helping one another.

सामान्यतया Each other का प्रयोग दो के लिये एवं One another का प्रयोग दो से अधिक के लिये किया जाता है।

Demonstrative Pronoun

Demonstrative Pronoun का उपयोग उस वस्तु को इंगित करने के लिए किया जाता है जिससे वह संदर्भित होता है।
This, That, These, Demonstrative Pronouns हैं। इनके तुरन्त बाद Verb का प्रयोग किया जाता है। जैसे:

(a) This is the gift from my mother.
(b) That is the Tajmahal.
(c) These are the books,I found in the bag.
(d) That is my house.

Indefinite Pronoun

ये Pronouns किसी निश्चित वस्तु या व्यक्ति को प्रकट नहीं करते हैं। ऐसे Pronouns हैं : Some, One, Someone, All, A few, Others, No one, Nobody, Anyone etc.

(a) Some have joined the party.
(b) All went to Jaipur.
(c) A few persons came here.
(d) Do good to others.
(e) Someone has stolen my watch.
(f) One should mind one's own business.
☞ Note
One के साथ His का प्रयोग करना या अन्य किसी Pronoun का प्रयोग करना गलत है। जैसे :
One should do his duty.      (Incorrect)
One should do one's duty.   (Correct)

Interrogative Pronoun

Who, Whom, Whose, Which, What ; Interrogative Pronouns हैं। इनका प्रयोग प्रश्न पूछने हेतु किया जाता है।

(a) What is that ? 
(b) Who is he ? 
(c) Which is your pen ? 
(d) Whose bag is this ? 
(f) What is your name ? 
(e) Whom do you want to talk ? 
☞ Note
(1). उपरोक्त वाक्यों में आये सभी Underlined words Interrogative Pronouns हैं।

(2). What का प्रयोग सामान्यतया वस्तुओं या कार्यों के लिये होता है।

(3). Who, Whose, whom का प्रयोग व्यक्तियों के लिये किया जाता है। Who का प्रयोग Nominative case में, Whose का प्रयोग Possessive case में, एवं Whom का प्रयोग Objective case में किया जाता है। जैसे :
(a) Who is he ? 
(b) Whom did you see today ? 
(c)  Whose bag is this ?

(4). Which का प्रयोग व्यक्तियों एवं वस्तुओं के लिये selection/choice के लिये सामान्यतया किया जाता है। जैसे : 
(a) Which is your umbrella ? 
(b) Which book is yours ?

Distributive Pronoun

Each, Everyone, Either एवं Neither ; Distributive Pronouns हैं। ये Pronouns एक व्यक्ति/वस्तु (one at a time) को व्यक्त करते हैं। अत : ये Singular होते हैं एवं इनके साथ हमेशा Singular Verb का प्रयोग होता है।

(a) Each of the students gets a prize.
(b) Each got his turn.
(c) Either of the two will win the race.
(d) Neither of those two students can secure first position.
(e) Everyone of the students was happy.
(f) Each of the two students received a medal.
☞ Note
(1) Everyone का प्रयोग हमेशा दो से अधिक के सन्दर्भ में होता है। जबकि Each का प्रयोग दो या दो से अधिक के लिये हो सकता है। दो के लिये Everyone का प्रयोग कभी नहीं किया जाता है।

(2) Either एवं Neither का प्रयोग सामान्यतया दो के सन्दर्भ में किया जाता है। दो से अधिक के लिये Any, No one, None का प्रयोग करना चाहिये।

(3) Distributive Pronouns के साथ Third Person, Singular Pronoun, Masculine Gender (he, his, him) का प्रयोग किया जाता है। जैसे: 
(a) Everyone should obey his parents.
(b) Neither of these two students has received his prize.

Relative Pronoun

Relative Pronouns (who / which / that / what / whose / whom) इंगित करते हैं एवं इस Noun को उस Relative Pronoun का Antecedent (which comes before) कहा जाता है। जैसे:

(a) I know Sarla who has just gone out.
(b) I have found the bag which I lost yesterday.
(c) This is the magazine that she gave me.

उपयुक्त वाक्यों में who, which, that, relative Pronouns एवं Sarla, bag, magazine इनके Antecedents हैं।

Relative Pronoun Rules In Hindi

Rule 1) : Relative Pronouns, Who एवं Whom का प्रयोग निर्जीव वस्तु के लिये नहीं किया जाता है। जैसे : 
(a) I like the boy who helps the poor.
(b) This is the girl whom all admires.

Rule 2) : Whose का Possessive case में प्रयोग सामान्यतया व्यक्ति एवं जानवर के लिये किया जाता है। कई स्थितियों में Whose का प्रयोग Non-living, Nouns हेतु भी किया जाता है। जैसे : 
(a) This is the boy whose parents have died.
(b) A girl whose hair is curly looks beautiful.
(c) The sun whose rays give us light is adored like a God.
(d) The dog whose colour is white has become mad.

Rule 3) : Which का प्रयोग Non-living nouns एवं Animals हेतु किया जाता है। जैसे : 
(a) The book which I purchased yesterday is useless.
(b) The dog which was caught by the municipality has died.

Rule 4) : Use of 'That'

(A) That का प्रयोग living एवं Non-living, Nouns के लिये, Singular एवं Plural दोनों Nouns के साथ होता है। जैसे:
(a) I have lost the book that you gave me.
(b) I haven't read the magazine that the teacher suggested to me.
(c) He that is content is happy.
(d) Uneasy lies the head that wears a crown.

(B) That से पूर्व कोई Preposition नहीं लगाया जाता है। यदि Preposition लगाने की आवश्यकता हो तो वह व के अन्त में लगता है। जैसे : 
(a) We know the hotel that she lives in.
(b) This is the lady that I told you about.
(c) I understand the point that you are hinting at.
(d) This is the house that I told you about.

Superlative Degree के बाद that का प्रयोग who या which की अपेक्षा अधिक उचित माना जाता है। जैसे:
(a) He is the most eloquent speaker that I have ever heard.
(b) Patel was the greatest man that India produced.

(C) निम्न शब्दों के साथ 'that' का प्रयोग किया जाता है। जैसे : All, any, anybody, anything, much, nothing, little, somebody, no one, none,

The same + Noun, The Only + Noun etc.

(a) All that glitters is not gold.
(b) There was none that didn't support the cause.
(c) It is for nothing that I have been trying to find.
(d) There is much that he needs.
(e) There was not any that could be followed.
(f) There was somebody that raised the matter.
(g) This is the same girl that we met yesterday.
(h) This is the only girl that secured more than 90% marks.

(D) Interrogative pronoun - 'Who' एवं 'What' के बाद 'That' का ही प्रयोग किया जाता है। जैसे : 
(a) What is it that you can't solve.
(b) What is there that I can't see.
(c) Who am I that you should care for.
(d) Who was there that you were talking with.

(E) Same एवं such के बाद as या that का ही प्रयोग होता है। Who या Which का प्रयोग नहीं करना चाहिये। जैसे : 
(a) This is the same fellow that came yesterday also.
(b) My books are same as yours.
(c) His reply was such as we never expected from him.

Exclamatory Pronoun

A pronoun used as an exclamation is called an exclamatory pronoun. (जिस pronoun का प्रयोग विस्मयादिबोधक के रूप में किया जाता है, उसे Exclamatory Pronoun कहते हैं।)

(a) What ! You don't know Sonia Gandhi ?
(b) What ! You lost the chain ?

उक्त वाक्यों में What Exclamatory Pronoun हैं।

Pronoun In Hindi Pdf

यहा पर इंग्लिश ग्रामर के (Pronoun) का पीडीएफ फ़ाईल भी शेयर किया गया है, जिसे आप नीचे दिये गए लिंक से बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते हैं। और इस पीडीएफ की सहायता से आप कभी भी जब चाहे प्रोनाउन की स्टडी बिना इंटरनेट के कर सकते है। Pronoun Pdf Download करने के लिये नीचे दिये गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे, और पीडीएफ को सरलतापूर्वक डाउनलोड करें।

FAQ:- प्रोनाउन से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- Pronoun का मतलब क्या होता है?
उत्तर -- Pronoun का मतलब (सर्वनाम) होता है।

प्रश्न -- Pronoun कितने प्रकार की होती है?
उत्तर -- Pronoun 10 प्रकार की होती है।

प्रश्न -- उदाहरण सहित सर्वनाम क्या है?
उत्तर -- जो शब्द Noun की जगह प्रयुक्त होता है उसे Pronoun कहते हैं। उदाहरण -- Ramu did not come as he was ill. इस वाक्य में Ramu के लिए he का प्रयोग हुआ है। ये he pronoun अर्थात् सर्वनाम हैं।

Conclusion

यहा पर हमनें Parts Of Speech के दुसरे भाग, यानी (Pronoun) के बारे मे विस्तार से समझा। इंग्लिश ग्रामर मे Pronoun काफी महत्त्वपूर्ण Topic में से एक है। जिसे आपको अच्छे से समझा काफी जरूरी है, और आप इस लेख की मदद से प्रोनाउन को बिल्कुल अच्छे से समझ सकते है। 

यहा पर शेयर किये गए प्रोनाउन की सम्पूर्ण जानकारी आपको कैसी लगी, कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हमे पुर्ण रुप से विश्वास है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस आर्टिकल की सहायता से Pronoun In Hindi को समझने में आपको काफी मदद मिली होगी। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या सुझव है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने सभी मित्रों के साथ शेयर भी जरुर करे।

1 Response to "(सवर्नाम) Pronoun In Hindi | Definition, Examples & Kind Of Pronoun [ PDF ]"

विज्ञापन