Adjective In Hindi | Types | Rules | Examples & Exercises

Adjective in hindi

आज के इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले है। पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के तीसरे भाग Adjective के बारे में। इस आर्टिकल मे हम Adjective in hindi को विस्तारपूर्वक समझेंगे। अगर आपको अच्छे से इंग्लिश शिखनी है तो इन सभी topic को अच्छे से समझना आपके लिये महत्वपूर्ण है। और आज के आर्टिकल मे adjective के सभी topic को हम अच्छे से समझेंगे जैसे की -- एडजेक्टिव किसे कहते हैं, adjective ki definition, adjective ke types, और Adjective की परिभाषा in english

इससे पहले हमने पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के दो भागों noun और pronoun के बारे मे विस्तार में आर्टिकल लिखें है। यदि आपने अभी उन्हे नहीं पढ़ा है तो हमारा आपसे निवेदन है की आप उन आर्टिकल को भी पढ़े।

Adjective in hindi (Adjective किसे कहते हैं)

परिभाषा --- जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताए उसे हम विशेषण या adjective के नाम से जानते हैं।
जैसे -- fat man - मोटा आदमी। आदमी कैसा -- मोटा दुसरे शब्दों में 'मोटा' शब्द आदमी (संज्ञा) की विशेषता बताता है इसलिए इसे हम विशेषण कहेंगे।

साधारण भाषा मे कहे तो, विशेषण वे शब्द हैं जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं।

Definition --- An adjective is a word which qualities or describes a noun or pronoun.
जैसे --
You are a good student.
He is a brave boy.
She is a beautiful girl.

इन वाक्यों मे good, brave और beautiful, Adjective हैं क्योंकि ये क्रमशः student, boy तथा girl की विशेषता बता रहे है।

Adjective कितने प्रकार के होते हैं (kind of Adjective in hindi)

Adjective ki Definition और उदारहण जानने के बाद अब हम इसके प्रकार के बारे मे जानते है। विशेषण (Adjective) के निम्नलिखित प्रकार हैं।

(A). Adjective of Quality

ये किसी व्यक्ति या वस्तु के प्रकार तथा उसके गुण को दर्शाते हैं।
जैसे --
(i)  Ram is an honest boy.
(ii) Kolkata is a big city.
Kolkata का वर्णन 'big' और ram का वर्णन honest  कर रहा है। अतः ये Adjective of Quality हैं।

(B). Adjective of Quantity

इस प्रकार के adjective से वस्तु की मात्रा का बोध होता है।
जैसे --
(i) He showed much patience.
(ii) You have no sense.

Adjective of Quantity का प्रयोग दो प्रकार से किया जाता है।

(i) Attributive का प्रयोग --- इस प्रकार के Adjective का प्रयोग noun के पहले होता है। जैसे --
She is a beautiful girl.
Yor are a good boy.

(ii) Predicative का प्रयोग --- इस प्रकार के Adjective का प्रयोग Linking Verb के बाद में होता है। जैसे -- 
This girl is beautiful.
This boy is intelligent.

(C). Adjective of number or Numeral Adjective

ये विशेषण बताते हैं कि कितने व्यक्ति और कितनी वस्तुएँ हैं। और इन्हे Numeral Adjective भी कहा जाता हैं। जैसे --
(i)  I have two books.
(ii) The hand has five fingers.

Adjective of number तीन प्रकार के होते हैं।

(1) Definite Numeral Adjective --- इस प्रकार के Adjective निश्चित संख्या का बोध कराते हैं। जैसे --
(i) One, two, three, आदि       (इन्हे Cordinal कहते हैं)
(ii) First, second, third आदि (इन्हे Ordinals कहते हैं) Examples --
She has two houses.
He passed in first division.

(2) Indefinite Numeral Adjective --- इस प्रकार के Adjective से स्पष्ट संख्या का बोध नहीं होता है। जैसे --
There are some boys in the field.
All men must die.

(3) Distributive Numeral Adjective --- इस प्रकार के Adjective का प्रयोग noun से पहले होता है।
जैसे -- either, every, each आदि।
Examples --
Either girl can come here.
Each boy is intelligent.

Note -- कुछ Adjective ऐसे हैं जो प्रयोग के आधार पर Adjective of Quantity या Adjective of Number हो जाते हैं। जैसे --
Adjective of Quantity
Here is some rice.
He lost his all wealth.

Adjective of Number
Here are some ripe mangoes.
All men must die.

(D). Distributive Adjective

ये विशेषण Singular Number के noun या pronoun को describe करते हैं। जैसे --
Every word of it is false.
Each boy must take his turn.

(E). Demonstrative Adjective

ये विशेषण किसी विशिष्ट व्यक्ति या वस्तु की ओर इशारा करते हैं। जैसे --
This man is taller than Ram.
That boy is lazy.

Note -- Demonstrative pronoun - This, that, these, those के बाद यदि noun शब्द का प्रयोग हुआ है तो वह Demonstrative Adjective हो जाता है।
Examples -- 
Demonstrative pronoun
That is a boy.
Those are books.

Demonstrative Adjective
That boy is reading a book.
Those books are costly.

(F). Interrogative Adjective

इनमें जब what, which, whose, who आदि words जब noun से प्रश्न पूछते हैं तो Interrogative Adjective कहलाते हैं। जैसे -- 
Which pen do you like most?
Whose book is this?

Note -- Interrogative pronoun (which, whose आदि) के बाद noun के प्रयोग से Interrogative Adjective बन जाता है।

Conclusion 

आज के आर्टिकल मे हमने adjective के बारे मे जाना जो की पार्ट्स ऑफ़ स्पीच का तीसरा भाग है। हमने इस आर्टिकल मे adjective से सम्बन्धित सभी topic को अच्छे से समझा। adjective की परिभाषा, adjective किसे कहते हैं, adjective कितने प्रकार के होते है आदि।

हमे उमीद है इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से आपको adjective in hindi को समझने मे काफी मदद मिली होगी। अगर आपके मन मे इस आर्टिकल से सम्बंधीत या कोई अन्य सवाल हो, तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से पुछ सकते है। और ये आर्टिकल आपको कैसा लगा अपना राय हमारे साथ प्लीज साझा करे। और अपने मित्रो के साथ इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे।

इन्हे भी पढे:-
▪︎ Noun
▪︎ Pronoun
▪︎ Verb
▪︎ Adverb
▪︎ Preposition
▪︎ Conjunction
▪︎ Interjection

0 Response to "Adjective In Hindi | Types | Rules | Examples & Exercises"

Post a Comment

विज्ञापन