Interrogative Sentence In Hindi | Definition, Rules And Examples [ PDF ]
इस लेख में हम इंग्लिश ग्रामर के (Interrogative Sentence) को विस्तार से समझेंगे। यहाँ पर हम इंटेरोगेटिव सेंटेंस से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को बहुत ही आसान भाषा में समझेंगे, जिससे आपको इसे समझने में आसानी हो। Interrogative Sentence को हिन्दी में (प्रश्नवाचक वाक्य) कहा जाता है। और इसे Conversations (बातचीत) में अपने शब्दों में किस तरह व्यक्त किया जाता है, इससे सम्बंधित सभी नियम को हम यहा पर इस लेख में बिल्कुल अच्छे से समझेंगे। तो अगर आप Interrogative Sentence In Hindi को एकदम अच्छे से समझना चाहते है तो, इस लेख को पुरा अन्त तक ध्यानपूर्वक से पढ़े।
Interrogative Sentence In Hindi
सबसे पहले हम समझते हैं कि इंटेरोगेटिव सेंटेंस किसे कहते हैं, इसके बाद हम समझेंगे कि Interrogative Sentence कितने प्रकार के होते हैं। अतः जिन वाक्यों में प्रश्न का बोध होता है, उन्हें प्रश्नवाचक वाक्य यानी Interrogative Sentence कहते हैं। और ऐसे वाक्य हमेशा एक प्रश्नवाचक चिह्न के साथ समाप्त होते हैं।
Types Of Interrogative Sentence In Hindi
Interrogative Sentences को सामान्य रूप से दो भागों में विभाजित किया जा सकता है।
(1). Yes/No Answer Type Sentences
(2). Wh Type Sentences
1). Yes/No Answer Type Sentences
यह ऐसे प्रश्न होते है जिनका Answer – Yes या No में दिया जा सकता है। ये प्रश्नवाचक वाक्य Helping Verb सहायक क्रिया is, am, are, was, were, shall, will, have, has, do, does, did, may, can, should आदि से प्रारम्भ होते है।
जैसे --
(i) Are you a boy?
(ii) do you know me?
(iii) do you want to sleep?
2). W-h Type Sentences
यह ऐसे प्रश्न है जिनका Answer – Yes या No में नहीं दिया जा सकता। These are also called ‘Wh-questions'. Wh-questions ऐसे प्रश्न होते हैं जिनका Answer, Yes या No में नहीं दिया जा सकता है। ऐसे प्रश्नों की कुछ जान कारी चाही गई होती है। इस तरह के प्रश्न, Wh - words, जैसे -- What, Where, Which, Who, How, etc. से शुरू होते हैं।
जैसे --
(i) Where do you live ?
(ii) What is your name ?
(iii) How are you ?
Interrogative Sentences Rules In Hindi
▪︎ Rule 1 -- प्रथम प्रकार के Interrogative Sentence जो Auxiliary Verb से शुरू होते हैं, जिनका Answer, Yes/No में दिया जा सकता है, उनको Indirect में परिवर्तन करते समय 'That' की जगह If या Whether का प्रयोग किया जाता है।
▪︎Rule 2 -- Indirect Speech में Interrogative Sentences को Assertive Sentence में बदला जाता है अर्थात् Indirect Speech में परिवर्तन होने के बाद, वाक्य, एक प्रश्न के रूप में नहीं रहता है। वाक्य का Tense एवं Pronoun पूर्व में बताए गए नियमानुसार बदले जाते हैं।
▪︎ Rule 3 -- Reporting Verb; say, says, said की जगह ask, asks, asked प्रयोग किया जाता है। कई बार Ask की जगह Inquire या Enquire of का प्रयोग किया जाता है। Enquire of का प्रयोग तब किया जात है जबकि इसके बाद Object (जैसे : He enquired of me) लगता है।
निम्नलिखित हल किए गए उदाहरणों को देखें
(1) She said to me, “Are you going to college ?” -- Direct
उसने मुझसे कहा, “क्या आप कॉलेज जा रहे हैं ?"
She asked me whether I was going to college. -- Indirect
(2) She said to Shyam, “Have you an extra copy ?” -- Direct
उसने श्याम से कहा, "क्या आपके पास एक अतिरिक्त कॉपी है ?"
She asked Shyam if he had an extra copy. -- Indirect
(3) He said, “Am I looking smart ? -- Direct
"उसने कहा, “क्या में स्मार्ट दीख रहा हूँ ?”
He asked if he was looking smart. -- Indirect
महत्वपूर्ण --- Interrogative वाक्य को Direct से Indirect में बदलते समय इसे Assertive वाक्य बनाना आवश्यक है।
नोट --- एक Interrogative वाक्य में Verb हमेशा Subject के पहले आती है। जैसा उक्त वाक्यों में हो रहा है:(a) Are you going ?(b) Have you an extra copy ?(c) Am I looking smart ?इन वाक्यों को Assertive बनाने के लिये Verb को Subject (नये pronoun) के बाद रखना होता है एवं वाक्य का Tense, Reporting Verb यदि Past Tense में है, तो पीछे बताये नियमानुसार बदलना होता है। अत: Are you going को I was going में बदलना होगा।इसी प्रकार से Have you an extra copy को He had an extra copy तथा Am I looking smart को He was looking smart में बदलना होगा। Pronoun का परिवर्तन पूर्व में बताए गये नियमानुसार होगा तथा Tense में भी परिवर्तन पूर्व में बताएं नियमानुसार होगा।
▪︎ Rule 4 -- ऐसे Interrogative Sentences जो Wh-Words से शुरू होते है। (जिनका Answer Yes/No में दिया जा सकता) ऐसे वाक्यों को जब Indirect में परिवर्तित करते हैं, तो Conjunction; that/if/whether नहीं लगता है। बल्कि Wh-Word ही Conjunction का कार्य करते हैं। जैसा हमने पूर्व में बताया है Indirect Speech में वाक्य Interrogative में नही रहता है, उसे Assertive बनाना आवश्यक है। वाक्य में आये Pronoun एवं Tense में परिवर्तन पूर्व में बताये गये नियमानुसार ही होता है।
निम्नलिखित हल किए गए उदाहरणों को देखें
(1) He said to her, "What do you want?" -- Direct
उसने उससे कहा, "आप क्या चाहती हैं ?"
He asked her what she wanted. -- Indirect
(2) He said to me, “Why are you happy ?” -- Direct
उसने मुझसे कहा, "आप क्यों खुश हैं ?"
He asked me why I was happy. -- Indirect
(3) Ram said to Hari, “Where do you live ?” -- Direct
राम ने हरी से कहा, "आप कहाँ रहते हैं ?"
Ram asked Hari where he lived. -- Indirect
नोट --- ध्यान रखें Interrogative Sentences में प्रश्न करके कुछ पूछा जाता है अतः said to को Indirect speech में asked (पूछा) या enquired (जानकारी की) में बदला जाता है।Conversation में Indirect Narration का बहुत प्रयोग होता है अतः आप सभी छात्रों को इस तरह के वाक्यों को स्वयं भी बनाकर, बार-बार बोलकर, लिखकर, अभ्यास करना आवश्यक है। नियमों की जानकारी होने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, आपमें एक उत्साह जागृत होता है, लेकिन आप नियमों को रटें नहीं बल्कि नियमों के अनुसार, अभ्यास करें।
Interrogative Sentence Examples In Hindi
Use of who, whose, whom, which, what
कौन है ? | Who is there ? |
कौन तुम्हारी सहायता करता है ? | Who helps you ? |
कौन दरवाजा खटखटा रहा है ? | Who is knocking at the door ? |
इस काम को कौन कर सकता है ? | Who can do this work ? |
तुम से कौन प्यार करता है ? | Who loves you ? |
यह किसकी कलम है ? | Whose pen is this ? |
तुमने किसका काम किया ? | Whose work did you do ? |
वह किसका लड़का है ? | Whose son is he ? |
तुम किनके नौकर हो ? | Whose servant are you ? |
आप यहां किसके गुण पसंद करती हैं ? | Whose qualities do you like here ? |
आप किसको प्यार करते हैं ? | Whom do you love ? |
आप किसको पढ़ा रहे हो ? | Whom are you teaching ? |
आप किसको बुला रहे हो ? | Whom are you calling ? |
आप किस पर विश्वास कर सकते हैं ? | Whom can you trust upon ? |
मैं किनका कहना मानूँ ? | Whom shall I obey ? |
तुम्हें कौन सी टोपी पसंद है ? | Which cap do you like ? |
उसका घर कौन-सा है ? | Which is his house ? |
आप कौन-सा कपड़ा खरीदोगे ? | Which cloth will you buy ? |
आपने कौन सी लड़की चुनी है ? | Which girl have you selected ? |
तुम्हारा नाम क्या है ? | What is your name ? |
आप क्या चाहते हैं ? | What do you want ? |
उसने फिर क्या कहा ? | What did she say then ? |
तुम वहां क्या कर रहे हो ? | What are you doing there ? |
आप क्या लिख रहे थे ? | What were you writing ? |
Use of when, where, why, how
तुम कब पैदा हुए थे ? | When were you born ? |
तुम स्कूल कब जाते हो ? | When do you go to school ? |
उसकी दादी कब मरी ? | When did his grandmother die ? |
तुम घर कब आ रहे हो ? | When are you coming home ? |
आपकी शादी कब होगी ? | When will your marriage take place ? |
आपका दफ्तर कहाँ है ? | Where is your office ? |
आप कहाँ रहते हैं ? | Where do you live ? |
तुम्हारा वस्ता कहाँ है ? | Where is your bag ? |
वह अब कहां खेल रहा है ? | Where is he playing now ? |
भारत दुनिया में कहाँ हैं ? | Where is India in the world ? |
आप देर से क्यों आये हैं ? | Why are you late ? |
आप वहां क्यों जा रहे हैं ? | Why are you going there ? |
आप उससे क्यों नहीं मिले ? | Why did you not see him ? |
वह यहां क्यों लेटा हुआ है ? | Why is he lying here ? |
बच्चे शोर क्यों मचा रहे हैं ? | Why are the children making a noise ? |
आप कसरत कैसे करते हैं ? | How do you take exercise ? |
आपका मिजाज कैसा है ? | How do you do ? |
आप कुर्सी कैसे बनाते हैं ? | How do you make a chair ? |
वह कैसे चल रही है ? | How is she walking ? |
उसने आपको कैसे हराया ? | How did he defeat you ? |
Interrogative Sentence In Hindi Pdf
यहा पर इंटेरोगेटिव सेंटेंस का पीडीएफ फ़ाईल भी शेयर किया गया है, जिसे आप बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते हैं। और इस पीडीएफ की सहायता से आप कभी भी जब चाहे इंग्लिश ग्रामर के (इंटेरोगेटिव सेंटेंस) का स्टडी कर सकते हैं। Interrogative Sentence Pdf download करने के लिये नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करे, और पीडीएफ को असानी से डाउनलोड करे।
Conclusion
यहा पर इस लेख में हमने Interrogative Sentence In Hindi को एकदम विस्तारपूर्वक से समझा। हमने इस लेख में इंटेरोगेटिव सेंटेंस से सम्बन्धित कई सारे प्रश्नों को बिल्कुल विस्तार से देखा, जैसे की- इंटेरोगेटिव सेंटेंस की परिभाषा, इंटेरोगेटिव सेंटेंस कितने प्रकार के होते है और साथ ही Interrogative Sentence Examples In Hindi को भी हमने यहा अच्छे से देखा।
यहा पर शेयर किये गए Interrogative Sentence In Hindi आपको कैसा लगा कमेंट जरिए, आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हमें पुर्ण रुप से विश्वास है, की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस आर्टिकल की सहायता से इंटेरोगेटिव सेंटेंस इन हिन्दी को समझने में आपको काफी मदद मिली होगी। यदि आपके मन में इस लेख को लेकर कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते है। और साथ ही इस लेख को आप अपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरुर करे।
0 Response to "Interrogative Sentence In Hindi | Definition, Rules And Examples [ PDF ]"
Post a Comment