Use Of (Is, Am, Are) In Hindi with Rules & Examples
Use of is am are in hindi |
इस आर्टिकल मे हम use of is am are in hindi को अच्छे से समझेंगे। अगर आपको is am are ka prayog अच्छे से
समझना है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहिए क्योकी हमने इस पोस्ट मे is am are sentences in hindi, is am are meaning in hindi को बड़े ही विस्तार मे बताया है । तो चलिये जानते है use of is am are in hindi
Use of is, am, are in hindi (is, am, are का प्रयोग)
सबसे पहले हम is am are को use करने वाले Rules के बारे मे जानेंगे तो चलिये जानते है is am are के प्रयोग करने वाले Rules के बारे मे ।
Rule (1) -- is, am, are ये शब्द वर्तमान काल में प्रयोग होते है।
Rule (2) -- जब कर्ता he, she, it, this, that अथवा कोई एकवचन हो तो , 'is' का प्रयोग होता है ।
He is..........
She is.........
It is.........
Rama is.......
This is.........
That is.......... etc.
She is.........
It is.........
Rama is.......
This is.........
That is.......... etc.
Rule (3) -- कर्ता के रुप में सिर्फ 'I' के साथ 'am' का प्रयोग होता है ।
I am......
Rule (4) -- जब कर्ता you, we, they, या कोई बहुवचन हो तो 'are' का प्रयोग करते है।
We are...........
You are..........
They are..........
Teachers..........
You are..........
They are..........
Teachers..........
Use of is, am, are ( है, हूँ, हैं का प्रयोग )Affirmative Sentence ( सकारात्मक वाक्य )
(1). जब 'is' , 'am' , 'are' के बाद कोई संज्ञा हो तो Article a या an का प्रयोग होता है ।
Example --
(1). मैं (एक प्रकाशक) हूँ ।
I am (a publisher).
(2). वह (एक मुद्रक) है ।
He is (a printer).
(3). वह स्त्री (एक अध्यापिका) है ।
She is (a teacher).
(4). वह (एक लेखक) है ।
He is (an author).
(5). आप (एक पुस्तक विक्रेता) हो ।
You are (a book-seller).
(2). जब 'is' , 'am' , 'are' के बाद कोई विशेषण हो तो Article a या an का प्रयोग नही होता है ।
Example --
(1). आप (ईमानदार) हो ।
You are (honest).
(2). वह (वीर) है ।
He is (brave).
(3). वह लड़की (सुन्दर) है ।
She is (beautiful).
(4). मैं (व्यस्त) हूँ ।
I am (busy).
(5). तुम (चुस्त) हो ।
You are (smart).
(3). अगर 'is' , 'am' , 'are' के बाद विशेषण-संज्ञा है तो Article a या an का प्रयोग होता है ।
Example --
(1). वह (एक होनहार बालक) है ।
He is (a promising boy).
He is (a promising boy).
(2). तुम (एक चतुर विद्यार्थी) हो ।
You are (a clever student).
(3). वह (एक निपुण नर्तकी) है ।
She is (an expert dancer).
(4). यह (एक आकर्षक दृश्य) ।
It is (an attractive sight).
(5). वह (एक उड़ने वाला जीव) है ।
That is (a flying creature).
(4). 'is' , 'am' , 'are' के बाद किसी preposition का प्रयोग देखें जिसके साथ विधेय-विभाग के अन्य शब्द भी होते है ।
Example --
(1). मेरी किताबें (अलमारी में) है ।
My books are (in the almirah)
My books are (in the almirah)
(2). धन मेरी (जेब में) है ।
Money is (in my pocket).
(3). प्यार (दिल में) है ।
Love is (in heart).
(4). मैं (जमीन पर) हूँ ।
I am (on land).
(5). वह (जमीन से ऊपर) है ।
He is (above land)
Use of is, am, are ( है, हूँ, हैं का प्रयोग )Negative Sentence ( नकारात्मक वाक्य )
हमे 'is' , 'am' , 'are' को अच्छे से समझ लिया है। नकारात्मक वाक्य मे, हमे 'is' , 'am' , 'are' के बाद 'not' का प्रयोग करना होता है।
......is not.......
......am not.......
.......are not.......
Example --
(A) ---
(1). मैं (हलवाई) नहीं हूँ ।
I am not (a confectioner).
I am not (a confectioner).
(2). मैं (देशद्रोही) नहीं हूँ ।
I am not (a traitor).
(3). तुम (मंत्री) नहीं हो ।
You are not (a minister).
(4). वह स्त्री (निरीक्षक) नहीं है ।
She is not (an inspector).
(5). मेरा भाई (चपरासी) नहीं है ।
My brother is not ( a peon )
(B) ---
(6). हरिया (ईमानदार) नहीं है ।
Haria is not (honest).
(7). सरिता ( स्वस्थ ) नहीं है ।
Sarita is not ( healthy ) .
(8). वह (लोभी) नहीं है ।
He is not (greedy).
(9). वह (मोटी) नहीं है ।
She is not (fat).
(10). कमरा (गन्दा) नहीं है ।
The room is not (dirty) .
(C) ---
(11). मेहरा (एक अच्छी औरत) नहीं है ।
Mehra is not (a good lady) .
(11). मेहरा (एक अच्छी औरत) नहीं है ।
Mehra is not (a good lady) .
(12). यह (पका आम) नहीं है ।
This is not (a ripe mango) .
(13). यह उसका (पहला भाषण) नहीं है ।
This is not his (maiden speech) .
(14). तुम (एक अच्छे सवार) नहीं हो ।
You are not (an expert rider) .
(15). मेरी घोड़ी (साधारण जीव) नहीं है ।
My mare is not (an ordinary creature).
(D) ---
(16). टोपी (उसके सिर पर) नहीं है ।
The cap is not (on his head).
(17). बच्चे (बाग में) नहीं हैं ।
Children are not (in the park).
(18). सब्जी (मेरे बैग में) नहीं है ।
Vegetables are not (in my bag) .
(19). वे (बस - अड्डे पर) नहीं हैं ।
They are not (atthe bus terminus).
(20). उसका घर (मेरे घर के पास) नहीं है ।
Her house is not (near mine).
Use of is, am, are (है, हूँ, हैं का प्रयोग)Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
प्रश्नवाचक वाक्यों मे, हमे 'is' , 'am' , 'are' को कर्ता से पहले रखना होता है और वाक्य के अन्त मे प्रश्नवाचक-चिन्ह (?) लगाना होता है ।
Am I.........
Is she........
Are you........
Example --
(A) ---
(1). क्या मैं एक (आदमी) हूँ ?
Am I a (man) ?
(1). क्या मैं एक (आदमी) हूँ ?
Am I a (man) ?
(2). क्या आप एक (अफसर) हैं ?
Are you an (officer) ?
(3). क्या वह एक (मजदूर) है ?
Is he a (labourer) ?
(4). क्या वे (राजगीर) हैं ?
Are they (masons) ?
(5). क्या हम (नेता) है ?
Are we (leaders) ?
(B)---
(6). क्या ओमी (बेईमान) है ?
Is Omi (dishonest) ?
(7). क्या हम (दुखी) हैं ?
Are we (sad) ?
(8). क्या नीलम (काली कलूटी) है ?
Is Neelam (dark - skinned) ?
(9). क्या उसकी माँ (गोरी) है ?
Is her mother (fair - skinned) ?
(10). क्या तुम (सुरक्षित) हो ?
Are you (safe) ?
(C) ---
(11). क्या वह एक (महान) नारी है ?
Is she a (great) woman ?
(12). क्या घनश्याम एक (अमीर) आदमी है ?
Is Ghanshyam a ( rich ) man ?
(13). क्या वे (नटखट) बालक हैं ?
Are they ( naughty ) children ?
(14). क्या ये (बेकार) अखबार हैं ?
Are these (useless) newspapers ?
(15). क्या मैं तुम्हारा (मित्र) हूँ ?
Am I your (friend) ?
(D)---
(16). क्या तुम्हारी मम्मी (रसोई में) हैं ?
Is your mother (in the kitchen) ?
(16). क्या तुम्हारी मम्मी (रसोई में) हैं ?
Is your mother (in the kitchen) ?
(17). क्या मेरे जूते (मेज के नीचे) हैं ?
Are my shoes (under the table) ?
(18). क्या रेणू कक्षा में (सर्वोपरि) है ?
Is Renu (above all) in the class ?
(19). क्या तुम्हारा मकान (थाने के पीछे) ?
Is your house (behind the police station) ?
(20). क्या (लाल किला) दिल्ली में है ?
Is (the Red Fort) in Delhi ?
is, am, are exercise in hindi Affirmative Sentence --
- मैं एक राजकुमार हूँ ।
- वह एक अध्यापक है ।
- तुम योग्य हो ।
- हरी पागल है ।
- वे खुश है ।
- रानी एक मेहनती लड़की है ।
- वह एक सफल कलाकार है ।
- यह एक ऊँचा मकान है ।
- कपड़े बक्से में है ।
- आसमान हमारे ऊपर है ।
Prince, Teacher, noble, mad, happy, an industrious girl, a successful artist, a high house, clothes in the box, sky above us.
is, am, are exercise in hindi Negative Sentence --
- मैं लड़की नही हूँ ।
- वह वैद्य नही है ।
- वह भिखारीन नही है ।
- वह लुहार नही है ।
- यह अलमारी नही है ।
- ये संतरे नही है ।
- तुम लम्बे नही हो ।
- वे जवान नही है ।
- हम मूर्ख नही है ।
- तुम बुध्दिमान नही हो ।
Girl, physician, beggar, blacksmith, almirah, oranges, tall, young, fools, wise
is, am, are exercise in hindi Interrogative Sentence --
- क्या वह इन्जीनियर है ?
- क्या मैं अखबार वाला हूँ ?
- क्या तुम सिपाही हो ?
- क्या ये पैंसिले है ?
- क्या ये कुर्सियाँ है ?
- क्या वह आठवी कक्षा की छात्रा है ?
- क्या लड़के भूखे है ?
- क्या मुझे देर हो गई है ?
- क्या हवा तेज है ?
- क्या यह संदूख भारी है ?
Engineer, news-agent, soldier, pencils, chairs, student of eighth class, hungry, late, wind strong, heavy .
Conclusion
आज के इस आर्टिकल मे हमने use of is am are in hindi को बड़े विस्तार मे समझा। साथ ही मे हमने इस आर्टिकल मे is am are ka prayog भी जाना। अगर आप is am are का प्रयोग करना अच्छे से सिखना चाहते है तो आपको इस पोस्ट से काफी मदद मिली होगीहमे उमीद है आपको इस आर्टिकल की मदद से use of is am are in hindi को समझने मे मदद मिली होगी अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट करके पुछ सकते है। और ये आर्टिकल आपको कैस लगा ये भी हमे कमेंट करके जरुर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर भी करे।
0 Response to "Use Of (Is, Am, Are) In Hindi with Rules & Examples"
Post a Comment