Verb In Hindi - Definition | Types & Examples

Verb In Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम पढ़ने वाले है पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के चौथे भाग (Verb) के बारे में। Verb को हिन्दी में (क्रिया) कहते हैं। यहाँ हम Verb In Hindi से सम्बंधित सभी प्रश्नों को विस्तारपूर्वक समझेंगे। जैसे की verb in hindi definition, verb types in hindi और verb के examples आदि। इसलिए verb को अच्छे से समझने के लिये इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़े।

जैसा की आपको पता होगा कि पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के आठ भाग होते है जिनमें से ये (Verb) भी एक भाग हैं। जिसे हम इस आर्टिकल में अच्छे से पढ़ने वाले हैं। लेकिन यदि आप पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के अन्य भागों के बारे में भी पढ़ना चाहते है, तो हमनें उन सभी पर भी विस्तारपूर्वक आर्टिकल लिखें है आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद उन सभी को भी एक बार जरुर पढ़े।


What is Verb in hindi (verb किसे कहते हैं)

Verb अर्थात् 'क्रिया' वह शब्द है जो किसी व्यक्ति, स्थान या वस्तु के सम्बन्ध में कुछ बताते हुए काम के करने या होने का भाव प्रकट करता है।
अथवा
ऐसे शब्द जिनसे किसी कार्य का करना या होना पाया जाये, क्रिया (Verb) कहलाते हैं। ये शब्द किसी व्यक्ति अथवा वस्तु के बारे में कुछ कहते हैं। 

Examples --
(i)  I gave him a book.
(ii) Grass grows everywhere.
(iii) The stars shine in the night.

इन सभी examples मे प्रथम वाक्य में किताब देने का, दुसरे वाक्य में घास के उगने का और तीसरे वाक्य में तारों के चमकने का कार्य (action) हो रहा है। अतः gave, grows तथा shine -- Verb (क्रिया) हैं।

Verb definition -- A verb is a word used to say something about some person, place or thing.


Types of verb In Hindi (Verb कितने प्रकार के होते है)

Verb की परिभाषा और उदाहरण को समझने के बाद अब हम इसके प्रकार के बारे में समझते है, की ये कितने प्रकार के होते है। Verb चार प्रकार के होते है।

1). Transitive verb    2). Intransitive verb
3). Linking verb        4). Auxiliary verb

और Object (कर्म) के अधार पर क्रिया के दो भेद होते हैं। और वो है  Transitive verb और Intransitive verb तो चलिये इन दोनों के बारे में अच्छे से समझते है।

(1). Transitive Verb (सकर्मक क्रिया) 

जिस क्रिया का कर्म होता है उसे Transitive Verb कहते हैं,
जैसे --
Ram reads a book.
Sita cooks food.

उपर्युक्त वाक्यों में reads तथा cooks दोनों Transitive Verb हैं क्योंकि reads का Object है book तथा cooks का Object है food. प्रकार Transitive Verb का प्रभाव अपने कर्ता पर ही समाप्त न होकर किसी अन्य व्यक्ति या वस्तु पर पड़ता है जिसका प्रयोग Object के रुप में रहता है।

(2). Intransitive Verb (अकर्मक क्रिया)

जिस क्रिया का कर्म नही होता उसे Intransitive Verb  कहते हैं, जैसे --
(i)  Ram is sleeping there.
(ii) The boys runs.
(iii) She laughs.

उपर्युक्त वाक्यों में sleeping, runs तथा laughs Intransitive Verb हैं।

Notes -- कुछ सकर्मक क्रियाएँ ऐसी होती हैं, जिनके साथ दो कर्म (Objects) आते हैं; जैसे --
Ram gave Mohan a book. (राम ने मोहन को एक पुस्तक दी।)  -- अब इस वाक्य में दो प्रश्न है।

प्रश्न 1. राम ने क्या दिया?
उत्तर -- एक पुस्तक।   अतः A book -- Object है।

प्रश्न 2. राम ने किसको दिया?
उत्तर -- मोहन को।   अतः Mohan -- Object है।

विशेष -- क्रिया से 'क्या' का प्रश्न करने पर उसके उत्तर में Direct Object तथा किसको का प्रश्न करने पर उसके उत्तर में Indirect Object आता है। 
Note -- जब क्रिया के साथ दो objects हों, तो व्यक्ति प्रकट करने वाले Object को Indirect Object कहते हैं और वस्तु प्रकट करने वाले Object को Direct Object कहते हैं।
संकेत -- वाक्य में Indirect Object पहले आता है और Direct Object बाद में आता है।

नोट -- अधिकांश क्रियाएँ Transitive व Intransitive दोनों में होती हैं निम्नलिखित उदाहरणों को देखिए --

Transitive                               
(i) I packed my luggage.
(ii) He lighted the candle
(iii) The cat caught a rat.

Intransitive
(i) People packed in the hall.
(ii) The fire lighted.
(iii) His kite caught in the tree.

Linking Verb In Hindi

कुछ ऐसे Intransitive Verb होते हैं जिनके भाव को पुरा करने के लिए complement रखना पड़ता है। इन Verbs को Intransitive Verb of Incomplete Prediction या Linking Verb कहते हैं; जैसे --
(i) He is a student.
(ii) You are a doctor.
(iii) The baby became happy.

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने Verb In Hindi के बारे में विस्तार से जाना। जैसे की Verb की परिभाषा, Verb के प्रकार और Verb के उदाहरण इन सभी को हमने बारी-बारी से समझा। 

हमे उमीद है इस आर्टिकल में Verb के बारे में दी गई जानकारी से Verb In Hindi को समझने में आपको काफी मदद मिली होगी। यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे नीचे कमेंट में पुछ सकते है। और इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले।

0 Response to "Verb In Hindi - Definition | Types & Examples"

Post a Comment