Preposition In Hindi | Definition | Types & Examples

आज इस आर्टिकल मे हम पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के एक भाग के बारे मे जानेंगे जिसका नाम है (Preposition) जिसे की हिन्दी में (पूर्वसर्ग) कहा जाता है, और इस पोस्ट में हम Preposition In Hindi से जुड़ी सभी Topic को विस्तारपूर्वक समझेंगे। जैसे की Preposition Definition In Hindi , Preposition Types In Hindi और Preposition के उदाहरण। इससे पहले हमने पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के अन्य भागों पर अच्छे से आर्टिकल लिखे है, यदि आपने उन्हें अभी नहीं पढ़ा तो आप उन्हें भी एक बार जरुर पढें जिससे की आपको पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के सभी भाग अच्छे से समझ में आ जाए। Noun Pronoun Adjective Adverb

Preposition In Hindi

What Is Preposition In Hindi (Preposition किसे कहते हैं)

Preposition किसी Noun या Pronoun से पहले प्रयोग होकर उसका सम्बन्ध वाक्य के किसी अन्य Noun या Pronoun से प्रकट करता है, जैसे --
1). The cat runs after the rat.
2). I am going to Mumbai.
3). She is sitting in the room.

उपर्युक्त वाक्यों में after, to, in शब्द Prepositions है और rat, Mumbai, room संज्ञाओं के साथ प्रयोग होकर इनका सम्बन्ध वाक्य के अन्य Nouns के साथ प्रकट कर रहे है।
Preposition Definition --- A Preposition is a word placed before a Noun or a Pronoun to show in what relation the person or thing denoted by it stands in regard to something else.

Notes :-

1). Preposition एक Noun को दुसरे से जोड़ता है, जैसे --
There is a cow in the field.
यहाँ in द्वारा cow और field का सम्बन्ध बताया गया है।

2). Preposition Noun को Adjective से जोड़ता है, जैसे --
He is fond of ice-cream.
यहाँ fond और ice-cream का सम्बन्ध of द्वारा बताया गया है।

3). Preposition Noun को Verb से जोड़ता है, जैसे --
The cat jumped off the chair.
यहा cat का सम्बन्ध jumped से off द्वारा बताया गया है।

4). Preposition के दो या दो से अधिक Object हो सकते है, जैसे --
The road runs over hill and plain.

5). Preposition अधिकतर Object से पहले और कभी-कभी उसके बाद भी आता है, जैसे --
(¡) Here is the watch that you asked for.
(¡¡) what are you looking at?

Types of Preposition In Hindi

अबतक हमने Preposition की Definition और कुछ उदाहरणों को देखा अब हम बात करते है की Preposition कितने प्रकार के होते है यानी की kind of Preposition तो Preposition निम्नलिखित प्रकार के होते है।

(A). Simple Preposition

Simple Preposition में At, by, for, from, in, of, off, on, out, through, till, to, up, with, after, under, over, since, down, upto आदि होते है। अब इनके कुछ Examples को देख लेते है।

Examples --
1). The book is on the table.
2). I came from Mumbai.
3). You are in the room.
4). Come to me.
5). She is going to Delhi by the train.

(B). Double or Compound Preposition

ये वे Preposition हैं जो Noun, Adjective या Adverb के आगे prefix जोड़ने पर बनते हैं।
जैसे -- (usually a = an or be = by)
about, above, across, along, amidst, among, amongst, around, before, behind etc.

(C). Phrase Preposition

यह शब्दों के दो समूह हैं जिनका single Preposition की तरह प्रयोग किया जाता है, जैसे -- according to, along with, because of, by means of, by reason of, by virtue of, by way of, for the sake of, in addition to, in (on) behalf of, in comparison of, in course of, in favour of, in front of, in order to, in place of, in regard to, inspite of, instead of, on account of, with a view to, with reference to, with regard to, due to आदि।
जैसे --
1). In course of time, he saw his mistake.
2). He participated on behalf of his country. 
3). In order to avoid the dispute, he accepted Rs. 300
4). In case of need phone to no. 100
5). On account of negligence, the company suffered a heavy loss.

(D). Participle Preposition

Barring, considering, concerning, during, excepting, excluding, including, notwithstanding, pending, saving, respecting, touching, regarding आदि।
जैसे --
1). Barring accidents, the mail will arrive tomorrow.
2). Concerning yesterday's fire, there are many rumours in the bazaar.
3). Considering the quality, the price is not high.
4). Pending further orders, Mr. Desai will act as Headquarter.

उपर्युक्त वाक्यों में bold वाले शब्द वास्तव में Present Participle हैं; किन्तु यहाँ इनका प्रयोग स्वतंत्र रुप से है। जब इनका प्रयोग स्वतंत्र रुप से होता है तो ये Participle Preposition बन जाते हैं। इसके अतिरिक्त in, on, after, before आदि कुछ ऐसे शब्द हैं जिनका प्रयोग Adverb और Preposition दोनों तरह होता है। ये शब्द Adverb की तरह प्रायः वाक्य के अन्त में और Preposition की तरह वाक्यों के बीच में आते हैं, जैसे--

As AdverbAs Preposition
(¡) He has come in.(¡) He is in the room.
(¡¡) He came soon after.(¡¡) He ran after a dog.
(¡¡¡) He did it before.(¡¡¡) This is before you.
अब हमे निम्नलिखित उदाहरणों द्वारा यह भी देखना होगा कि एक Preposition का प्रयोग भिन्न-भिन्न अवस्थाओं में किस प्रकार होता है। केवल प्रयोग को देखकर Preposition का प्रयोग किसी विशेष स्थान पर  किस प्रकार हुआ है।

(A) -- (i) The sun is shining in the sky.
(ii) The poen stood before the office gate.
(iii) She came from the town.
(iv) He went towards the river.
(v) They climbed up the tree.

उपर्युक्त उदाहरणों में प्रयुक्त Preposition relationship in space प्रकट कर रहे हैं।

(B) -- (i) He came here at 10.
(ii) There are twelve months in a year.
(iii) He will begin the work from 1st June.
(iv) I shall send your books within a month.
(v) She was careless throughout the year.

उपर्युक्त उदाहरण Prepositions के प्रयोग द्वारा relationship in time स्पष्ट करते हैं।

(C) निम्नलिखित उदाहरणों में agency या instrumentality प्रदर्शित की गई है, जैसे --
(i) He went to Kolkata by train.
(ii) Neha cut her finger with a knife.
(iii) The house was destroyed by fire.
(iv) He sold his house at Rampur.

(D) इन उदाहरणों में relationship showing manners प्रदर्शित हैं, जैसे --
(i) He has learnt his lesson by heart.
(ii) The soldier fought with courage.
(iii) The team has won with ease.
(iv) They solved the sums without any difficulty.

(E) Relationship showing purpose as:
Examples --
(i) He laboured for the good of humanity.
(ii) Mohan died of fever.
(iii) He shivers with fever.
(iv) Mahatma Gandhi did everything for us good.

(F) possession as:
Examples --
(i) There was no money by him.
(ii) The boy with red hair is my cousin.

(G) Relationship showing measure, rate, standard, value, as:
Examples --
(i) He charges interest at nine percent.
(ii) Cloth is sold by the yard.
(iii) I am taller than you by two inches.
(iv) It was one by the tower clock.

Correct Use Of Preposition In Hindi

अब हम correct use of preposition के बारे में जानेंगे क्योकिं कुछ prepositions अर्थ में एक से होते हैं किन्तु उनके प्रयोग में अन्तर होता है। ऐसे preposition निम्नलिखित हैं --

1). At तथा In -- At छोटे स्थानों या बड़े स्थानों के एक भाग के लिए प्रयोग होते हैं तथा in बड़े स्थानों और देशों के लिए प्रयोग होगा।
जैसे --
(i) Suresh lives in Kolkata.
(ii) I was born at Delhi.

2). In and At और into का प्रयोग स्थायी वस्तुओं के लिए (things at rest) किया जाता है जबकी at का प्रयोग direction और into का प्रयोग गतिशील चीजों (things at motion) के लिए किया जाता है।
जैसे --
(i) He is in bed. He is at the top of the class.
(ii) He is in the room. He will sleep at 10 O'clock
(iii) They boy fell into the well.

3). In and after -- In भविष्य काल की अवधि बताता है या काम कुछ समय में होगा तथा after द्वारा यह मालूम होता है कि कार्य कितने समय बाद होगा।
जैसे --
(i) I shall go after two hours.
(ii) Rohan will be coming in a couple of hours.

4). On and Upon का प्रयोग स्थायी चीजों के लिए होता है (things at rest) जबकी upon का प्रयोग गतिशील चीजों के लिए होता है।
जैसे --
He sat on a chair. The cat sprang upon the table.

5). Behind तथा after में behind स्थान (place) की ओर संकेत करता है और after 'समय' (time) की ओर, जैसे --
(i) The shop is behind the wall.
(ii) Rajesh will come home after two hours.

6). Till and to -- 'Till' का प्रयोग समय और 'to' का प्रयोग स्थान के लिए होता है।
जैसे --
(i) My sister slept till 7 O'clock.
(ii) I walked to the end of the street.

7). By and with -- By का कार्य करने वाले अर्थात् कर्ता से पहले प्रयोग होता है और with का प्रयोग किसी यंत्र अर्थात् 'tool' के लिए होता है।
जैसे --
(i) A letter was written by Neha.
(ii) Karan killed the snake with a sword.

8). Beside तथा besides में, Beside निकट के लिए आता है तथा besides अतिरिक्त के लिए प्रयोग होता है, जैसे --
(i) My house is beside yours.
(ii) Besides tea, he drank coffee.

9). Between and Among -- Between दो तथा Among दो से अधिक के लिए प्रयोग होता है।
जैसे --
(i) Distribute sweets between kartik and Aditya
(ii) Distribute sweets among Saroj, Aryan and Varun.

10). Below and Under -- Below किसी स्थिति का ज्ञान कराता है तथा under किसी नीचे की वस्तु (स्थान) का ज्ञान कराता है।
जैसे --
(i) He was hit below the knees.
(ii) Don't put your shoes under the table.

11). Since, For and From -- Since निश्चित समय  अवधि (Certain point of time), for सिर्फ समय अवधि बताने के लिए Perfect और Perfect Continuous Tense में प्रयोग होता हैं। From किसी समय के बिन्दु को बताता है और किसी भी Tense में प्रयोग हो सकता है।
जैसे --
(i) He has been reading magazine since morning.
(ii) He has been reading magazine for three hours.
(iii) He will begin his business from June 5

Position In Preposition In Hindi

Preposition किसी Noun/Pronoun से पहले आते हैं और उनके बीच सम्बन्ध स्थापित करते हैं। पुरानी परिभाषा की दृष्टि से Preposition का स्थान Noun/Pronoun से पहले रहता है। अब ये सवाल है की क्यों? इसलिए कि 'pre' का अर्थ होता है 'पहले' और Preposition का अर्थ होता है 'स्थान'। पर Modern English में निम्नलिखित अवस्थाओं में Preposition का स्थान Noun/Pronoun के बाद रहता हैं --

1). Interrogative Pronoun के साथ; जैसे --
(a) Who are you thinking 'about'?
(b) Who are you speaking 'to'?
(c) What are you looking 'at'?

2). Relative Pronoun (object) के लोप होने पर; जैसे --
(a) This is the book I told you about.
(b) The boy, you are looking at, is my brother.

3). निम्नलिखित क्रियाओं के बाद Preposition का प्रयोग नहीं किया जाता है; जैसे --
(a) The cat entered the room.
(b) He reached the station.
(c) She attacked me violently.
(d) Please, answer my question.
(e) He resembles his brother.

Special Prepositions In Hindi

1). Than -- यह वैसे तो Conjunction है लेकिन Preposition का कार्य भी करता है; जैसे --
I cannot accept less than three rupees for this bag.

2). But -- यह भी Conjunction है लेकिन Preposition की तरह प्रयोग करने पर except अर्थात् 'with the exception of' के अर्थ में प्रयोग होता है, जैसे --
(i) None but the brave deserves the fair.
(ii) All is lost but not honour.

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के Preposition In Hindi को विस्तारपूर्वक समझा। हमने यहा Preposition से जुड़े सभी प्रश्नो को विस्तारपूर्वक पढ़ा, जैसे की Preposition kya hai, Preposition definition in hindi, types of Preposition in hindi और इसके Examples.

एक बार और आपको याद दिला दे की इससे पहले हमने पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के और भी अन्य भागों पर अच्छे और विस्तारपूर्वक आर्टिकल लिखे है। यदि आपने उन सभी को अभी नहीं पढ़ा, तो आप उन सभी को भी पढ़े जिससे की आपको पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के सभी भाग अच्छे से समझ आ जाए।

▪︎ Noun
▪︎ Pronoun
▪︎ Adjective
▪︎ Verb
▪︎ Adverb

हमे उमीद है आपको इस आर्टिकल की सहायता से Preposition In Hindi को अच्छे से समझने में काफी हद तक मदद मिली होगी। यदि आपके मन में कोई संदेह या सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से पुछ सकते है। और यह आर्टिकल आपको कैसा लगा अपना सुझाव भी हमारे साथ जरुर साझा करे। इस आर्टिकल को आप अपने भाई, बहन और मित्रों के साथ शेयर जरुर करे।

0 Response to "Preposition In Hindi | Definition | Types & Examples"

Post a Comment

विज्ञापन