Present Perfect Continuous Tense In Hindi | Definition | Examples And Exercises

present perfect continuous tense in hindi

आज के इस आर्टिकल मे हम present perfect continuous tense in hindi  के बारे मे बड़े ही विस्तार से जानेंगे हम इस आर्टिकल मे जानेंगे की present perfect continuous tense किसे कहते है।

इसके वाक्य को पहचानते कैसे है और इसके rules के बारे मे भी हम बात करेंगे तो अगर आपको present perfect continuous tense in hindi को अच्छे से समझना है तो आप यह आर्टिकल पड़ते रहिए।

इससे पहले हमने present Indefinite tense , present Continuous tense , present Perfect tense पर भी बड़े विस्तार मे आर्टिकल लिखा है अगर आपने अभी उसे नही पढ़ा तो आप उसे भी पढ़ सकते है।

Present Perfect Continuous Tense In Hindi (पूर्ण-अपूर्ण वर्तमान काल)

परिभाषा --- इस काल मे ज्ञात होता है कि कार्य बीते हुए समय (भूतकाल) में किसी निश्चित समय पर प्ररम्भ हुआ था और वर्तमान समय मे भी जारी है। और इस निश्चित समय को दर्शाने के लिए for या since का प्रयोग किया जाता है।
या दुसरे शब्दो में कहे तो, इस काल के वाक्यों में यह प्रकट होता है की कार्य भूतकाल में प्रारम्भ हुआ लेकिन वर्तमान काल मे जारी है।

इसके वाक्यों की क्रियाओं के अन्त मे Continuous tense के वाक्यो की तरह  'रहा है' 'रही है' 'रहा हूँ' 'रहे हो' 'रहे है' आते है, लेकिन इसमे समय दिया होता है की कार्य कब शुरु हुआ ।

जैसे -- मैं एक घण्टे से आपकी प्रतीक्षा कर रहा हूँ। एक घंटा समय दिया गया है, यदि समय को हटा लिया जए तो यह present continuous tense का बन जाता है।

पूर्ण-अपूर्ण वर्तमान काल बनाने की विधि

I we you they और plural number बहुवचन के साथ have been तथा he she it और singular number एक वचन के साथ has been लगाकर verb की first form के साथ ing लगाई जाती है।

इस काल मे काम के आरम्भ होने का समय दिया होता है। आरम्भ होने का निश्चित दिया गया हो तो since और यदि निश्चित समय न हो तो for का प्रयोग किया जाता है।
जैसे -- सोमवार मे since Monday,  एक सप्ताह से for a week

Present Perfect Continuous Tense के प्रकार

(A) Affirmative Sentence
(B) Negative Sentence
(C) Interrogative Sentence
(D) Interrogative Negative Sentence

(A) Affirmative Sentence

जब कर्ता I , we , you , they या कोई बहुवचन होता है तो have been + I form of Main Verb + ing लगाते है।

जब कर्ता he , she , it या कोई एकवचन होता है तो has been + I form of Main Verb + ing लगाते है।

Structure --
( sub + has/have + been + v1 + ing + obj + since/for + time + . )

(1) आज शाम से बादल गरज रहा हैं।
The clouds have been thundering since this evening.

(2) नल दो घण्टे से चल रहा है।
The tap has been running for two hours.

(3) वह सुबह से माला फेर रहा है।
He has been counting beads since morning.

(4) मै 20 मिनट से आपकी प्रतीक्षा कर रहा हूँ।
I have been waiting for you for twenty minutes.

(5) हम तीन वर्ष से यहा रह रहे हैं।
We have been living here for three years.

(B) Negative Sentence

Negative Sentence मे हम has been और have been के बीच मे not का प्रयोग करते है।

Structure --
( sub + has/have + not + been + v1 + ing + obj + since/for + time + . )

(1) हम सुबह से नही खेल रहे।
We have not been playing since morning.

(2) वह पाँच दिन से नही नहा रही है।
He has not been taking bath for five days.

(3) वह दो घण्टे से नही पढ़ रहा है।
He has not been reading for two hours.

(4) वह एक घण्टे से व्यायाम नहीं कर रहा है।
He has not been taking exercises for an hour.

(5) वे कुछ देर से नहीं लड़ रहे हैं।
They have not been fighting for some time.

(C) Interrogative Sentence

Interrogative Sentence मे कर्ता(subject) से पहले has या have लगाते है। और वाक्य के अन्त मे question-mark (?) का चीन लगाते है।

Structure --
( Has/Have + sub + been + v1 + ing + obj + since/for + time + ? )

(1) क्या वह दो दिन से लिख रहा है ?
Has he been writing for two days?

(2) क्या वह पांच बजे से सो रही है?
Has she been sleeping since five O'clock?

(3) क्या अध्यापक दो घण्टे से पढ़ा रहा है?
Has the teacher been teaching for two hours?

(4) क्या वह एक वर्ष से आपके पास रह रहा है?
Has he been living with you for a year?

(5) क्या बच्चे चार बजे से खेल रहे है?
Have the children been playing since four O'clock?

(D) Interrogative Negative Sentence 

Interro-negative sentence के वाक्य को बिल्कुल Interrogative sentence की तरह ही बनाया जाता है लेकिन इसमे कर्ता से बाद not लगा देते है।

Structure --
( Has/Have + sub + not + been + v1 + ing + obj + since/for + time + ? )

(1) क्या कल से वर्षा नहीं हो रही है?
Has it not been raining since yesterday?

(2) क्या वह गत दो साल से फेल नहीं हो रहा है?
Has he not been failing for the last two years?

(3) क्या मैं इस पुस्तक को एक घण्टे से नहीं पढ़ रहा हूँ?
Have I not been reading this book for an hour?

(4) क्या तुम इस पुस्तक को एक घण्टे से नहीं पढ़ रहा हूँ?
Have you not been reading this book for an hour?

(5) क्या विजय इस पुस्तक को एक घण्टे से नहीं पढ़ रहा हूँ?
Has Vijay not been reading this book for an hour?

कुछ सुझाव

दोस्तो अब तक हमने वर्तमान काल के चारो उपभागो पर विस्तारपूर्वक आर्टिकल लिख दिए है। और हमे उमीद है की आपने उन्हे पढ़ भी लिया होगा। अब आपसे हमारा अनुरोध है की आप इन सभी वाक्यो को ध्यान मे रख कर  ऐसे ही अन्य वाक्यों का स्वयं निर्माण करें। ऐसा करना आपके लिए अत्यन्त लाभदायक तो होगा ही साथ-साथ आपको वाक्य रचना भी आ जाएगी। और आप नीचे दिए गए वर्तमान काल के अभ्यास को भी पुरा करे। जिससे की आपको अनुभव हो जाए की वाक्य को कैसे बनाया जाता है।
• अगर आपने वर्तमान काल के अन्य आर्टिकल अभी नहीं पढे है तो आप यहा से उन्हे भी जरुर पढे --


Present Perfect Continuous Tense Examples In Hindi (पूर्ण-अपूर्ण वर्तमान काल उदाहरण)

1). मैं सुबह से आपकी प्रतीक्षा कर रहा हूँ।
I have been waiting for you since morning. 

2). हम इस विद्यालय में कई वर्षों से पढ़ रहे हैं।
We have been reading in this school for many years.

3). मेरे पिताजी 1995 से इस दफ्तर में काम कर रहे हैं।
My father has been working in this office since 1995.

4). दो बजे से मूसलाधार वर्षा हो रही है।
It has been raining heavily since two O'clock .

5). वह सोमवार से बीमार है।
He has been ill since Monday.

6). पुरोहित जी प्रातः चार बजे से माला फेर रहे हैं।
The priest has been counting beads since 4 a.m. 

7). वह दस दिन से स्कूल नहीं आ रहा है।
He has not been attending the school for ten days.

8). वह पाँच साल से मेरे पास नहीं रह रहा है।
He has not been living with me for five years.

9). चौकीदार बारह बजे से पहरा नहीं दे रहा है।
The watchman has not been keeping a watch since 12 O'clock.

10). वह एक घन्टे से कुछ नहीं कर रही है।
She has been doing nothing for an hour.

11). क्या तुम दो वर्षों से यहाँ रह रहे हो? 
Have you been living here for two years?

12). क्या वह लड़की दो घन्टे से सितार बजा रही है?
Has that girl been playing on guitar for two hours?

13). आप यहाँ कब से रह रहे हो?
Since when have you been living here?

14). बच्चे 10 बजे से कहाँ खेल रहे हैं?
Where have the children been playing since 10 O'clock?

15). दरवाजा 10 मिनट से कौन खटखटा रहा है ?
Who has been knocking at the door for ten minutes?

Present Perfect Continuous Tense Exercise In Hindi (पूर्ण-अपूर्ण वर्तमान काल अभ्यास)

Affirmative Sentence

  • तम बहुत देर से बातें कर रहे हो।
  • वे सुबह से खेल रहे है।
  • वह आधे घण्टे से नहा रहा है।
  • आज शाम से बिजली चमक रही है।
  • वे चार बजे से तालाब में नहा रहे हैं।
  • पक्षी एक घण्टे से चहचहा रहे है।
  • मैं पिछले वर्ष से इस मकान मे रह रहा हूँ।
  • वह दो घण्टे से खेतों को पानी दे रहा है।
  • तम कल से अपने भाई की सहायता कर रहे हो।
  • वह एक घण्टे से भोजन खा रहा है।

Negative Sentence

  • वह पिछले जून से वहाँ नहीं रह रहा है।
  • वह कई दिन से यहाँ नहीं आ रहा है।
  • वे एक वर्ष से मिलकर काम नहीं कर रहे।
  • वह दो दिन से कुछ नहीं कर रही है।
  • सुरेन्द्र बुधवार से दफ्तर नहीं जा रहा है।
  • वह तीन दिन से कुछ नहीं खा रही है।
  • वह दो घण्टे से परचा नहीं लिख रहा है।
  • वे एक वर्ष से दौड़ नही रहे हैं।
  • वह आठ दिन से स्कूल नहीं आ रही है।
  • लड़किया एक घण्टे से नही झूल रही हैं।

Interrogative Sentence

  • क्या कमला एक घण्टे से रो रही है?
  • क्या वह दोपहर से सो रहा है?
  • क्या वह तीन घंटे से यहाँ लेता हुआ है?
  • क्या तम तब से मेरी परीक्षा ले रहे हो?
  • क्या हम मंगलवार से परीक्षा दे रहे हैं?
  • क्या यह नदी बहुत समय से बह रही है?
  • क्या सुर्य कुछ मिनट से निकल रहा है?

Interrogative Negative Sentence

  • क्या पंखा चार घण्टे से नही चल रहा है?
  • क्या वह तीन वर्ष से परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहा है?
  • क्या वे कुछ देर से एक दुसरे से नहीं लड़ रहे हैं?
  • क्या मीना सुबह से नहीं गा रही है?
  • क्या मैं इस पुस्तक को एक घण्टे से नहीं पढ़ रहा हूँ?
  • क्या तूम इस पुस्तक को एक घण्टे से नहीं पढ़ रहे हो?
  • क्या वे एक सप्ताह से सैर करने नहीं जा रहे हैं?

Conclusion

आज के आर्टिकल मे हमने present perfect continuous tense in hindi के बारे मे समझा। हमने इस पोस्ट मे हमने देखा की present perfect continuous tense किसे कहते है। इसके वाक्य के अन्त मे क्या आता है। इसके फॉर्मूला और examples इन सभी topic को हमने विस्तारपूर्वक पढ़ा।

उमीद करते है की आज के इस आर्टिकल से आपको present perfect continuous tense in hindi को समझने मे काफी मदद मिली होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो हमे कमेंट करके जरुर बताए। अगर आपके मन मैं कोई सवाल हो तो भी आप हमे कमेंट के माध्यम से जरुर पूछें और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे।

Present Tense (वर्तमान काल)

0 Response to "Present Perfect Continuous Tense In Hindi | Definition | Examples And Exercises"

Post a Comment