Future Perfect Continuous Tense In Hindi | Definition | Examples & Exercises


आज के आर्टिकल में हम Future Perfect Continuous Tense in Hindi के बारे मे विस्तार से पढ़ेंगे। जो की Future Tense के चार उपभागो का चौथा उपभाग हैं। इससे पहले हमने फ्यूचर टेंस के तीन उपभागो के ऊपर विस्तारपूर्वक आर्टिकल लिखें हैं।
Future IndefiniteFuture Continuous और Future Perfect यदि आपने अभी इन्हें नहीं पढ़ा तो आप इन्हें भी पढ़े ताकी आपको इस टेंस को समझने में आसानी हो। और फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस को विस्तारपूर्वक समझने के लिए इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ते रहिए।

इस आर्टिकल में हम Future Perfect Continuous Tense जिसे हिन्दी मे (पूर्ण-अपूर्ण भविष्य काल) कहते हैं। इस टेंस से सम्बंधीत सभी Topic को हम अच्छे से पढ़ेंगे जैसे की फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस क्या हैं, फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस की पहचान, फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के उदाहरण और इस टेंस के वाक्य को बनाने के नियम क्या होते है।

हमने Present Tense और Past Tense के सभी उपभगो पर भी विस्तारपूर्वक आर्टिकल लिखे है। अगर आपने अभी उन्हे नही पढ़ा है, तो हमारा आपसे निवेदन है की आप उन्हे भी पढ़े। ताकी आपको सम्पूर्ण टेंस की जानकारी हो सके। और आप अंग्रेजी अच्छे से सीख सके।



Future Perfect Continuous Tense in Hindi (पूर्ण-अपूर्ण भविष्य काल) 

इस Tense के वाक्य से ज्ञात होता है कि भविष्य में कार्य कुछ समय तक चलता रहेगा किन्तु पुरा नहीं होगा।
या
फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस में कार्य का भविष्य काल में किसी समय पर चलना पाया जाता है। और समय दिया होता है। वाक्य के अन्त में रहा होगा/ रही होगी/ रहे होंगे इत्यादि में से कोई होता है। जैसे -- लड़के दो घण्टे से मैच खेल रहे होंगे।

पहचान --- रहा होगा | रही होगी | रहे होंगे

Future Perfect Continuous Tense (पूर्ण-अपूर्ण भविष्य काल के वाक्यों को बनाने कि विधि)

I और We के साथ shall have been तथा बाकी सभी के साथ अर्थात्  you, they, he, she, it, एकवचन या बहुवचन सभी के साथ will have been लगाकर क्रिया की पहली अवस्था (First form of verb) के साथ 'ing' लगाई जाती है। अनिश्चित समय के लिए Since का प्रयोग किया जाता है। और यदि निश्चित time हो तो for का प्रयोग किया जाता हैं।

नाकारात्मक वाक्यों में shall not have been या will not have been लगाया जाता है। और प्रश्नवाचक वाक्यों में Will या Shall को सब्जेक्ट के पहलें लगाया जाता है।

Future Perfect Continuous Tense के प्रकार

(A) Affirmative Sentence
(B) Negative Sentence
(C) Interrogative Sentence
(D) Interrogative Negative Sentence


(A) Affirmative Sentence

Affirmative Sentence में shall या will के साथ have been लगाकर क्रिया की प्रथम अवस्था के साथ 'ing' लगाते हैं। और object के बाद since या for का प्रयोग करते हैं। और अन्त मे time का प्रयोग होता हैं।

Structure --
(Sub + will/shall + have been + v1 ing + obj + since/for + time + .)

मैं प्रातः से ही पौधों को पानी दे रहा हूंगा।
I + shall + have been + watering + the plants + since + morning + .

I shall have been watering the plants since morning.

उपर्युक्त वाक्य में I के साथ shall have been लगाने के बाद क्रिया की प्रथम अवस्था के साथ 'ing' लगाया गया है। फिर object के बाद since का प्रयोग किया गया है क्योकी समय (अनिश्चित) हैं। और फिर अन्त मे time को लगाया गया हैं। अब कुछ और उदारहण देख लेते हैं।

1). शिमला में कल रात से बर्फ पड़ रही होगी।
It will have been snowing in Shimla since last night.

2). मैं ये किताब तीन दिन से लिख रहा हूंगा।
I shall have been writing this book for three days.

3). मैं दो घंटे से एक चित्र बना रहा हूंगा।
I shall have been drawing a picture for two hours.

4). वह सुबह से एक कविता लिख रही होगी।
She will have been composing a poem since morning.

5). मेरा भाई एक घंटे से व्यायाम कर रहा होगा।
My brother will have been talking exercise for an hour.

(B) Negative Sentence

Negative Sentence में shall या will के बाद not लगा देते हैं। और बकी सभी तरीके वही रहते हैं।

Structure --
(Sub + will/shall + not + have been + v1 ing + obj + since/for + time + .)

मैं प्रातः से ही पौधों को पानी नहीं दे रहा हूंगा।
I + shall + not + have + been + watering + the plants + since + morning + .

I shall not have been watering the plants since morning.

उपर्युक्त वाक्य में shall के बाद not लगाया गया हैं। और बाकी सभी तरीके वहि है। अब हम नाकारात्मक वाक्य के कुछ उदाहरण देख लेते हैं।

1). हम चार बजे से क्रिकेट नहीं खेल रहे होंगे।
We shall not have been playing hockey since four O' clock.

2). वह दोपहर से स्वैटर नहीं बुन रही होगी।
She will not have been knitting a sweater since noon.

3). नेहा दो दिन से यात्रा नहीं कर रही होगी।
Neha will not have been journeying for two days.

4). वह तीन दिन से स्कूल नहीं जा रही होगी।
She will not have been going to school for three days.

5). वे सुबह से गप्पे नहीं लगा रहे होंगे।
They will not have been gossiping since morning.

(C) Interrogative Sentence

Interrogative Sentence में shall या will को Subject से पहले लगता जाता हैं। और फिर Subject के बाद have been लगाते हैं। और वाक्य के अन्त में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाते हैं।

Structure --
(will/shall + sub + have been + v1 ing + obj + since/for + time + ?)

क्या मैं प्रातः से ही पौधों को पानी दे रहा हूंगा?
Shall + I + have been + watering + the plants + since + morning?

Shall I have been watering the plants since morning?

उपर्युक्त वाक्य में shall का प्रयोग Subject से पहले किया गया है और सब्जेक्ट के बाद have been का , और वाक्य के अन्त में (?) चिन्ह लगाया गया है। अब हम प्रश्नवाचक वाक्यों के कुछ उदाहरण देख लेते हैं।

1). क्या आप बहुत देर से उनका इंतजार कर रहे होंगे?
Will you have been waiting for them since long?

2). क्या लांड्री वाला दो बजे से मेरे कपड़ो को इस्त्री कर रहा होगा?
Will the launderer have been ironing my clothes since two O'clock?

3). क्या हम अपनी किताबें पिछले हफ्ते से दोहरा रहे होंगे?
Shall we have been revising our books since last week?

4). क्या राजा दोपहर से जंगल में शिकार कर रहा होगा?
Will the king have been hunting in this forest since afternoon?

5). क्या वह पिछले वर्ष से आसानी से आजीविका कमा रहा होगा?
Will he have been earning his living easily since last year?

(D) Interrogative Negative Sentence

Interrogative Negative Sentence में भी will या shall को Subject से पहले लगाया जाता है। लेकिन Subject के बाद not लगा देते हैं। और तब have been का प्रयोग करते हैं। और अन्त में (?) चिन्ह लगाते हैं।

Structure --
(will/shall + sub + not + have been + v1 ing + obj + since/for + time + ?)

क्या मैं प्रातः से ही पौधों को पानी नहीं दे रहा हूंगा?
Shall + I + not + have been + watering + the plants + since + morning?

Shall I not have been watering the plants since morning?

उपर्युक्त वाक्य में भी shall को सब्जेक्ट से पहले लगाया गया है Interrogative Sentence की तरह, लेकिन इसमें सब्जेक्ट के बाद not का प्रयोग किया गया हैं। और उसके बाद have been को लगाया गया हैं। अब प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य के कुछ उदाहरण देख लेते हैं।

1). क्या हम दो वर्ष से उनके साथ व्यापार नहीं कर रहे होंगे?
Shall we not have been dealing with them for two years?

2). क्या तुम प्रातः से ही पौधों को पानी नहीं दे रहे होंगे?
Will you not have been watering the plants since morning?

3). क्या तुम चार दिन से नहीं पढ़ रहे होंगे?
Will you not have been reading for four days?

कुछ सुझाव

इस आर्टिकल के साथ हमने फ्यूचर टेंस के चारो उपभागो को विस्तारपूर्वक पढ़ लिया। और अब तक हमने तीनों टेंस का भली भांति अध्यन किया तथा उनके चार-चार उपभागो का भी। हमने चारों प्रकार के वाक्य जैसे साधारण वाक्य, नहीं वाले वाक्य, क्या वाले वाक्य तथा क्या के साथ नहीं वाले वाक्यों को हल किया। अब आपको तिनों टेंस के वाक्यों को बनाने का अभ्यास करते रहना हैं। क्योकी अभ्यास ही आपको अंग्रेजी सिखने तथा बोलने में सफलता देगी। इसलिए आप अभ्यास करते रहिए।

Future Perfect Continuous Tense Examples in Hindi

(1). वह सुबह से एक चित्र रंग रही होगी।
She will have been colouring a picture since morning.

(2). कल रात से ओले पड़ रहे होंगे।
It will have been hailing since yesterday night.

(3). मैं आपको कई दिन से बुला रहा हूंगा।
I shall have been calling you for many days.

(4). वह दस बजे से कपड़े सी रही होगी।
She will have been sewing clothes since 10 O'clock.

(5). वह दो घण्टे से रो रही होगी।
She will have been weeping for two hours.

(6). मदारी चार बजे से अपने करतब दिखा रहा होगा।
The juggler will have been showing his feats since 4 O'clock.

(7). यह गाय दो महिने से दुध नहीं दे रही होगी।
This cow will not have been giving milk for two months.

(8). धोबीन दोपहर से कपड़ो पर इस्त्री नहीं कर रही होगी।
The washer-woman will not have been ironing the clothes since noon.

(9). मेला तीन घंटों से न लग रहा होगा।
The fair will not have been taking place for three hours.

(10). क्या मोमबत्ती एक घंटे से जल रही होगी?
Will the candle have been burning for an hour?

(11). क्या वे दो घन्टे से काम कर रहे होंगे?
Will they have been working for two hours.

(12). क्या हम एक घन्टे से बातचीत कर रहे होंगे?
Shall we have been talking for an hour?

Future Perfect Continuous Tense Exercises in Hindi

Affirmative Sentence

  • वह दो वर्षों से इस विद्यालय में पढ़ रहा होगा।
  • वह प्रात:काल से समाचार पढ़ रहा होगा।
  • मेरे मित्र आधा घन्टे से मेरी प्रतीक्षा कर रहे होंगे।
  • वे दोपहर से क्रिकेट खेल रहे होंगे।
  • नल सुबह तीन बजे से बह रहा होगा।
  • मालो दो घंटे से पौधों को पानी दे रहा होगा।
  • वह चार घन्टे से मछलियां पकड़ रहा होगा।
  • मोमबत्ती आधा घंटे से पिघल रही होगी।
  • हम मई से गर्मी की छुट्टियां मना रहे होंगे।
  • गाय दोपहर से जंगल में चर रही होगी।

Negative Sentence

  • नेहा कई दिनों से उसकी मदद नहीं कर रही होगी।
  • सलमान एक घंटे से उन पर नहीं हस रहा होगा।
  • मैं तीन वर्षों से उनके यहाँ नहीं जा रहा हूंगा।
  • वह चार घन्टे से कुछ नहीं कर रहा होगा।
  • हम दो महिने से संगीत नहीं सीख रहे होंगे।
  • प्रिया चार बजे से नहीं खेलती रही होगी।
  • वह कुछ दिनो से चोरियाँ नहीं कर रहा होगा।
  • मुझे एक महिने से कोई सूचना नहीं मिल रही होगी।
  • काजल एक महिने से कहीं नहीं जा रही होगी।
  • नीलम चार दिन से कुछ नहीं छू रही होगी।

Interrogative Sentence

  • क्या चांद दो दिन से बढ़ रहा होगा?
  • क्या बच्चा एक घंटे से रो रहा होगा?
  • क्या मैं एक घन्टे से इस बारे में सोच रहा हूँगा?
  • क्या वे 24 घंटे से रामायण पढ़ रहे होंगे?
  • क्या वह दो महिने से इंग्लैंड का दौरा कर रहा होगा?
  • क्या लड़के सुबह से गप्पें लगा रहे होंगे?
  • क्या किसान वर्षा से पहले फसलें काट रहे होंगे?
  • वे तब से कहाँ अपना जीवन जी रहे होंगे?
  • क्या चौकीदार दो घंटे से सो रहा होगा?
  • क्या वह मुझे घंटो से गाली दे रहा होगा?

Interrogative Negative Sentence

  • क्या वे मंगल से परीक्षा नहीं दे रहे होंगे?
  • क्या मैं दस वर्षों से इस नगर नहीं रह रहा हूंगा?
  • क्या वह दस बजे से बोल नहीं रहा होगा?
  • क्या तुम बारह बजे से तमाशा नहीं देख रहे होंगे?
  • क्या वे एक घण्टे से आपकी प्रतीक्षा नहीं कर रहे होंगे?
  • क्या मदारी बहुत देर से अपने करतब नहीं दिखा रहा होगा?
  • क्या हम अपने अधिकारों के लिए दस वर्षों से नहीं लड़ रहे होंगे?
  • क्या रोहन एक घण्टे से आपकी प्रतीक्षा नहीं कर रहा होगा?

Conclusion 

इस आर्टिकल मे हमने Future Perfect Continuous Tense in Hindi का गहन अध्यन किया। ये फ्यूचर टेंस का चौथा और अन्तिम भाग था। इस आर्टिकल में हमने फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के सभी Topic को अच्छे से समझा जैसे फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस क्या हैं, फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस की पहचान, फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस का फ़ॉर्मूला, नियम, उदाहरण, और भी बहुत कुछ और साथ ही में हमने आपको अभ्यास करने के लिये कुछ वाक्य भी दिए हैं जिन्हे आप स्वयम बनाने का प्रयास करे।

हमे उमीद है आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से Future Perfect Continuous Tense in Hindi को अच्छे से समझने में काफी मदद मिली होगी। अगर आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बन्धित या कोई अन्य सवाल हो तो आप हमे नीचे कमेंट में पुछ सकते है। और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे।

0 Response to "Future Perfect Continuous Tense In Hindi | Definition | Examples & Exercises"

Post a Comment