Future Perfect Tense In Hindi | Rules | Examples & Exercises

 Future Perfect Tense in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम Future Perfect Tense in Hindi के बारें मे विस्तार से जानेंगे। Future Tense के चार उपभगो का ये तीसरा भाग है। इससे पहले हमने दो उपभोगो को पढ़ लिया है Future Indefinite और Future Continuous  अगर आपने अभी तक इन्हें नही पढ़ा तो आपसे निवेदन है की आप इन्हे भी पढ़े। और Future Perfect Tense को विस्तार से समझने के लिए इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़े।

इस आर्टिकल में हम Future Perfect Tense जिसे हिन्दी में (पूर्ण भविष्य काल) कहते है। इस टेंस से सम्बन्धित सभी Topic को विस्तारपूर्वक समझेंगे। जैसे Future Perfect Tense का definition क्या है, फ्यूचर परफेक्ट टेंस का पहचान क्या होता है, इस टेंस के वाक्य को बनाने का तरीका, Future Perfect Tense के Rules और Examples

हमने Present tense (वर्तमान काल) और Past tense (भूतकाल) के सभी उपभगो पर भी विस्तारपूर्वक आर्टिकल लिखे है। अगर आपने अभी उन्हे नही पढ़ा है, तो हमारा आपसे निवेदन है की आप उन्हे भी पढ़े। ताकी आपको सम्पूर्ण टेंस की जानकारी हो सके।



Future Perfect Tense in Hindi (पूर्ण भविष्य काल)

इस Tense के वाक्यों से ज्ञात होता है की कार्य भविष्य काल में शुरू होकर भविष्य काल में ही पूरा हो जायेगा।  या
पूर्ण भविष्य काल में कार्य का भविष्य काल में समाप्त होना पाया जाता है। वाक्य के अन्त में चुका होगा / चुकी  होगी / चुके होंगे / चुका हूंगा आदि पाया जाता है।
जैसे -- मैं काम कर चुका हूंगा, नेहा भोजन बना चुकी होगी।

पहचान --- चुका होगा | चुकी  होगी | चुके होंगे | चुका हूंगा 

Future Perfect Tense (पूर्ण भविष्य काल के वाक्यों को बनाने की विधि)

I और We के साथ Shall have तथा बाकी सभी जैसे you, they, he, she, it एकवचन या बहुवचन के साथ will have लगाकर क्रिया की तीसरी अवस्था (Third Form of Verb) लगाई जाती है।

नाकारात्मक वाक्यों में Shall या Will के बाद not और फिर have लगाया जाता है।
प्रश्नवाचक वाक्यों में Shall या Will को सब्जेक्ट के पहले लगाया जाता है।

Future Perfect Tense के प्रकार

(A) Affirmative Sentence
(B) Negative Sentence
(C) Interrogative Sentence
(D) Interrogative Negative Sentence

(A) Affirmative Sentence

Affirmative Sentence में I और We के साथ Shall have तथा अन्य सब्जेक्ट के साथ will have लगा कर verb का third form लगाया जाता है।

Structure --
(Sub + will/shall + have + V3 + obj + .)

मैं पत्र लिख चुका हूंगा।
I + shall have + written + a letter + .
I shall have written a letter.

उपर्युक्त वाक्य में I के साथ shall have लगाया गया है।  फिर क्रिया की तीसरी अवस्था और अंत मे object अब हम कुछ और उदारहण देख लेते है।

1). हम परीक्षा दे चुके होंगे।
We shall have taken the examination.

2). वह मकान को ताला लगा चुका होगा।
He will have locked the house.

3). चपरासी घंटी बजा चुका होगा।
The peon will have rung the bell.

4). मैं उसे ठुकरा चुका हूगा।
I shall have kicked him.

5). वे पत्र लिख चुके होंगे।
They will have written a letter.

(B) Negative Sentence

Negative Sentence में shall have या will have के मध्य not लगा देते है मतलब बीच में । या इसे तरह समझिए नाकारात्मक वाक्य मे shall या will के बाद not लगाकर फिर have लगा दिया जाता है।

Structure --
(Sub + will/shall + not + have + V3 + obj + .)

मैं पत्र नहीं लिख चुका हूंगा।
I + shall + not + have + written + a letter + .
I shall not have written a letter.

उपर्युक्त वाक्य में shall के बाद not का प्रयोग किया गया है और फिर have का और फिर क्रिया की तीसरी अवस्था के बाद object का । अब नाकारात्मक वाक्य के कुछ उदाहरण और देख लेते है।

1). घंटी नहीं  बज चुकी होगी।
The bell will not have gone.

2). सुर्य उग नहीं चुका होगा।
The sun will not have risen.

3). जहाज डूब नहीं चुका होगा।
The ship will not have sunk.

4). हम पत्र नहीं लिख चुके होंगे।
We shall not have written a letter.

5). वे सो नहीं चुके होंगे।
They will not have slept.

(C) Interrogative Sentence

Interrogative Sentence में हम shall या will को सब्जेक्ट के पहले ही लगा देते है। और सब्जेक्ट के बाद have लगाते है। और फिर verb के third form के बाद object और इस वाक्य के अन्त मे प्रश्नवाचक (?) चिन्ह लगाते है।

Structure --
(will/shall + sub + have + V3 + obj + ?)

क्या मैं पत्र लिख चुका हूंगा?
Shall + I + have + written + a letter + ?
Shall I have written a letter?

उपर्युक्त वाक्य में shall का प्रयोग सब्जेक्ट से पहले किया गया है। और सब्जेक्ट के बाद have का, फिर verb की third form के बाद object का। और वाक्य के अन्त मे (?) चिन्ह लगाया गया हैं अब सकारात्मक वाक्य के कुछ उदाहरण देख लेते है।

1). क्या मुमताज मर गई होगी?
Will Mumtaz have died?

2). क्या रात खत्म हो गई होगी?
Will the night have ended?

3). क्या वहां स्कूल खुल गये होंगे?
Will the schools have opened there?

4). क्या हम पत्र लिख चुके होंगे?
Shall we have written a letter?

5). क्या कल तक मैं उससे मिल लिया हूंगा?
Shall I have met him till tomorrow?

(D) Interrogative Negative Sentence

Interrogative Negative Sentence में भी shall/will को सब्जेक्ट से पहले लगाते है लेकिन इसमे सब्जेक्ट के बाद not लगा देते है और फिर have का प्रयोग करते है फिर verb की third form के बाद object लगा देते हैं। और वाक्य अन्त मे (?) चिन्ह भी लगाते हैं।

Structure --
(will/shall + sub + not + have + V3 + obj + ?)

क्या मैं पत्र नहीं लिख चुका हूंगा?
Shall + I + not + have + written + a letter + ?
Shall I not have written a letter ?

उपर्युक्त वाक्य में आप देख सकतें हैं की shall सब्जेक्ट के पहले लगाया गया है और सब्जेक्ट के बाद not का प्रयोग किया गया हैं। उसके बाद have और फिर verb की third form के बाद object का प्रयोग किया गया है और अन्त मे (?) चिन्ह का भी प्रयोग किया गया हैं। अब प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य के कुछ उदाहरण देख लेते हैं।

1). क्या रोहन अब तक आ नहीं गया होगा?
Will Rohan not have arrived by now?

2). क्या तुम पत्र नहीं लिख चुके होंगे?
Will you not have written a letter?

3). क्या हम पत्र नहीं लिख चुके होंगे?
Shall we not have written a letter?

4). क्या वे पत्र नहीं लिख चुके होंगे?
Will they not have written a letter?

5). क्या रमेश पत्र नहीं लिख चुका होगा?
Will Ramesh not have written a letter?

Future Perfect Tense Examples in Hindi (पूर्ण भविष्य काल के उदहारण)

(1). वह इस समय तक भोजन पका चुकी होगी।
She will have cooked the food by this time.

(2). परसों इस समय तक मैं परीक्षा दे चुका हूंगा।
I shall have taken the examination by this time the day after tomorrow.

(3). तब तक मैं नहा चुका हूंगा।
I shall have taken my bath by then.

(4). रमेश अब तक लिखने से मुक्त हो गया होगा।
Ramesh will have become free from writing by now.

(5). राम नैनीताल से वापिस आ गया होगा।
Ram will have come back from Nainital.

(6). उसे एक घण्टे बाद मेरा तार मिल चुका होगा।
He will have received my telegram after an hour.

(7). दर्जी ने मेरा कोट नहीं सिला होगा।
The tailor will not have stitched my coat.

(8). वे एक सप्ताह में सारे मकान की सफेदी नहीं कर चुके होंगे।
They will not have white-washed the whole house within one week.

(9). उसके वापिस आने से पहले हम सारे प्रश्न नहीं निकाल चुके होंगे।
We shall not have solved all the questions before he returns.

(10). तुम्हें पता लगाने से पहले वह समाचार सारे नगर में नहीं फैला चुका होगा।
That news will not have spread all over the city before you come to know of it.

(11). क्या तुम शाम तक यह पत्रिका पढ़ चुके होंगे?
Will you have read this magazine by the evening?

(12). क्या उसके आने से पुर्व अन्धेरा हो चुका होगा?
Will it have become dark before he comes?

(13). क्या कल उन्हें फांसी दी जा चुकी होगी?
Will they have been hanged tomorrow.

(14). बुराइयों का अन्त किसने किया होगा?
Who will have ended evils?

Future Perfect Tense Exercises in Hindi (पूर्ण भविष्य काल के अभ्यास)

Affirmative Sentence

  • अब तक वह नहा चुकी होगी।
  • उसकी माँ खाना बना चुकी होगी।
  • वह घर लौट आया होगा।
  • मैं एक घण्टे से आपकी प्रतीक्षा कर रहा हूंगा।
  • अब तक उसने गठरी बांध ली होगी।
  • हमने उसे माफ कर दिया होगा।
  • वे एक घण्टे से आपकी प्रतीक्षा कर रहे होंगे।
  • कल शाम तक उसकी नानी मर चुकी होगी।
  • वे सात बजे तक दुकान बन्द कर चुके होंगे।
  • तुम एक घण्टे से उसकी प्रतीक्षा कर रहे होंगे।

Negative Sentence

  • वह अभी भोजन नहीं बना चुकी होगी।
  • उसका पति अभी दफ्तर से नहीं आया होगा।
  • उसने अपना वचन पुरा नहीं किया होगा।
  • उसने फीस जमा नहीं कराई होगी।
  • पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार नहीं कर लिया होगा।
  • उसने कल तक मेरी कमीज नहीं सी होगी।
  • सोहन तब तक दिल्ली नहीं पहुंचा होगा।
  • डाकुओं ने दरवाजे नहीं तोड़ लिए होंगे।
  • उसने दो दिन से कुछ नहीं लिया होगा।
  • अध्यापक ने यह अध्याय नहीं पढ़ाया होगा।

Interrogative Sentence

  • क्या अध्यापक हाजरी ले चुके होंगे?
  • क्या बालक प्रार्थना कर चुके होंगे?
  • हम कल सुबह वहाँ पहुँच गये होंगे?
  • क्या घंटी बज चुकी होगी?
  • क्या सुर्य छिप चुका होगा?
  • क्या वह मर चुका होगा?
  • क्या वे अपना काम समाप्त कर चुके होंगे?
  • क्या वे रिपोर्ट लिख चुके होंगे?
  • क्या वह कहानी समाप्त कर चुका होगा?
  • क्या मैं आपका अपना काम समाप्त कर चुका हूंगा?

Interrogative Negative Sentence

  • मैंने किताब खत्म नहीं की होगी?
  • क्या गंगा सागर गंगानगर नहीं गया होगा?
  • हम अपना काम समाप्त नहीं कर चुके होंगे?
  • उस समय तक राम ने कसरत नहीं कर ली होगी?
  • क्या मैं अपना काम समाप्त नहीं कर चुका हूंगा?
  • क्या वह कहानी समाप्त नहीं कर चुका होगा?
  • क्या वे अपना काम समाप्त नहीं कर चुके होंगे?
  • मैं इस समय तक भोजन नहीं कर चुका हूंगा?
  • क्या वह दस बजे तक खाना तैयार नहीं कर चुकी होगी?
  • क्या रोहन अपना काम समाप्त नहीं कर चुका होगा?

Conclusion 

इस आर्टिकल मे हमनें Future Perfect Tense in Hindi का सविस्तार वर्णन किया। हमने इस आर्टिकल मे फ्यूचर परफेक्ट टेंस से सम्बंधित सभी Topic को विस्तारपूर्वक समझा जैसे फ्यूचर परफेक्ट टेंस क्या है, फ्यूचर परफेक्ट टेंस की पहचान, फ्यूचर परफेक्ट टेंस के उदाहरण और अभ्यास। अब आपको फ्यूचर परफेक्ट टेंस के वाक्यों को बनाने का अभ्यास करना चाहिए। ऐसा करने से आपको इस टेंस को और अच्छे से समझने में काफी मदद मिलेगी। 

उमीद है इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से आपको Future Perfect Tense in Hindi को अच्छे से समझेंगे में काफी मदद मिली होगी। ये आर्टिकल आपको कैसा लगा अपना सुझाव हमारे साथ जरुर साझा करें। और यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे नीचे कमेंट में पुछ सकते है। और इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी करे।

2 Responses to "Future Perfect Tense In Hindi | Rules | Examples & Exercises"

विज्ञापन