What Is Sentence In Hindi | Definition, Types Of Sentence & Examples


इस आर्टिकल में हम इंग्लिश ग्रामर के (Sentence) को एकदम विस्तारपूर्वक से समझेंगे। यहा हम सेंटेंस से जुड़े लगभग सभी महत्त्वपूर्ण प्रश्नों को देखेंगे जैसे की- सेंटेंस किसे कहते हैं, सेंटेंस की परिभाषा क्या है, sentence definition in hindi, सेंटेंस कितने प्रकार के होते हैं, सेंटेंस के उदाहरण आदि। इस प्रकार के (Sentence) से सम्बंधित और भी बहुत से प्रश्नों के उत्तर आपको इस लेख में एकदम विस्तार से मिल जायेंगे। तो अगर आप बिल्कुल अच्छे से Sentence In Hindi को समझना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरा अन्त तक जरुर पढ़ें। 


सेंटेंस किसे कहते हैं (What Is Sentence In Hindi)

परिभाषाशब्दों का वह समूह जिससे पूर्ण भाव प्रकट होता है, उसे Sentence (वाक्य) कहते है। (A group of words, which makes complete sense, is called a sentence.) अथवा कुछ Word को मिलाकर लिखने या बोलने से Sentence (वाक्य) बनता है। किसी भी सेंटेंस में तीन गुण होते हैं।

(1). Order of Words (शब्द-क्रम)

यह आवश्यक है कि प्रत्येक Word अपने उचित स्थान पर सम्मिलित हो। उदाहरण के लिए --

▪︎ a metal iron costly not is

उपरोक्त Word अपने सही क्रम में नहीं लगे हैं जिनके कारण यह कोई अर्थ नहीं दे पा रहे हैं। इन्हें ठीक प्रकार से व्यवस्थित करने पर हम इनका अर्थ देखेंगे --

▪︎ Iron is not a costly metal.

आप देख सकते हैं कि इन Word को उचित क्रम में रखने पर वह सही अर्थ दे रहे हैं, अत: यह समूह अब सेंटेंस बन गया है। 

(2). Use of Proper Words (उचित शब्दों का प्रयोग)

सेंटेंस में सही Word का प्रयोग किया जाना चाहिए, उदाहरण के लिए --

▪︎ The lion is trumpeting in the forest.

आप देख सकते हैं कि सही Word का प्रयोग न होने के कारण यह सेंटेंस गलत है। इसे हम सही प्रकार से लिख सकते हैं --

▪︎ The lion is roaring in the forest.

इसी प्रकार से सेंटेंस में Word का प्रयोग व्याकरण के नियमों के अनुसार होना चाहिए। जिसकी चर्चा हम इस आर्टिकल में करेंगे। यदि इस उदाहरण में हम is के स्थान पर are का प्रयोग कर देते हैं, तो भी यह गलत हो जाएगा।

(3). Proper Facts (सही तथ्य)

सेंटेंस में तथ्यों को उनके सही स्थान पर ही लगाना चाहिए तभी वह सार्थक हो सकता है, उदाहरण के लिए-

▪︎ This building lives in Mr. Sharma.

आप देख सकते हैं कि व्याकरण के नियमों के अनुरूप होने के बाद भी इस समूह का कोई अर्थ नहीं। इसे हम निम्न प्रकार लिख सकते हैं --

▪︎ Mr. Sharma lives in this building.

सेंटेंस कितने प्रकार के होते हैं (Kinds Of Sentence In Hindi)

अब हम बात करते है की सेंटेंस कितने प्रकार के होते है यानी Types of Sentence. विभिन्न आवश्यकताओं के अनुसार हम भिन्न-भिन्न प्रकार के सेंटेंस का प्रयोग करते है। और सेंटेंस 5 प्रकार के होते हैं, जोकि निम्न है।

(1). Assertive Sentence विधिसूचक वाक्य
(2). Interrogative Sentence प्रश्नवाचक वाक्य
(3). Imperative Sentence आज्ञासूचक वाक्य
(4). Exclamatory Sentence विस्मयसूचक वाक्य
(5). Optative Sentence row5 col 3

(1). Assertive Sentences (विधिसूचक वाक्य)

वे वाक्य जो कथन करते है या सूचना देते हैं साधारण वाक्य कहे जाते है। (A sentence that makes a statement is call an Assertive sentence.) अथवा इस प्रकार के Sentence से सूचना या घटना का ज्ञान होता है। जैसे --

▪︎ Suman is tidying her room.
▪︎ Rajni is not obeying her mother.

Assertive Sentence दो प्रकार के होते हैं

(a). Affirmative या Positive Sentences (सकारात्मक वाक्य) --- इस प्रकार के Sentence से किसी कार्य के होने की सूचना मिलती है; जैसे --

▪︎ Abhishek rang up Aishwarya.
▪︎ Sunita ran to the railway station.
▪︎ They cannot read French.
▪︎ It is very hot in Delhi.

(b) Negative Sentences (नकारात्मक या निषेधात्मक वाक्य) --- इस प्रकार के Sentence से नकारात्मक सूचना मिलती है; जैसे --

▪︎ She does not come on time.
▪︎ I do not know about Raman.
▪︎ He is not intelligent.
▪︎ You should not come late.

नोट -- Assertive Sentence के अंत में Full Stop ( . ) (पूर्ण विराम) का प्रयोग किया जाता है।

(2). Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

वे वाक्य जो प्रश्न करते हैं उन्हें प्रश्नवाचक वाक्य कहते है। (A sentence that asks question is called an Interrogative sentence.) अथवा इस प्रकार के Sentence का प्रयोग Question (प्रश्न) पूछने के लिए किया जाता है; जैसे -- 

▪︎ How do you do ?
▪︎ Where has he gone ?
▪︎ Are the days long in summer ?
▪︎ Does she walk on the pavement ?

Interrogative Sentence दो प्रकार के होते हैं जो इनसे प्राप्त होने वाले उत्तरों पर आधारित होते हैं।

(a) Wh-questions --- इस प्रकार के प्रश्न वह होते हैं जो Interrogative Word (प्रश्नवाचक शब्द) से आरंभ होते हैं तथा जिनके उत्तर में किसी तथ्य को देना आवश्यक होता है; जैसे --

▪︎ When did you go to London ?

इस प्रश्न के उत्तर के लिए किसी तथ्य की आवश्यकता होगी; जैसे --

▪︎ I went to London in June.

(b) Yes/No Questions --- इस प्रकार के प्रश्नों का उत्तर केवल 'हाँ' या 'नहीं' में दिया जा सकता है ; जैसे --
Are you rich ?

इस प्रश्न का उत्तर 'हाँ' या 'नहीं' में दिया जा सकता है। जैसे --
▪︎ Yes , I am rich. 
▪︎ No , I am not rich.

नोट -- Interrogative Sentence के अन्त में Mark of Interrogation (?) प्रश्नवाचक चिन्ह लगाया जाता है।

(3). Imperative Sentence (आज्ञासूचक वाक्य)

वे वाक्य जो आदेश देते हैं उन्हें आदेशसूचक वाक्य कहते हैं (A sentence that expresses command is called an Imperative sentence.) अथवा इस प्रकार के Sentence से निषेध, आज्ञा, विनय तथा परामर्श आदि का ज्ञान होता है। जैसे --

▪︎ Come on time. --- (Order : आज्ञा)
▪︎ Do not make a noise. --- (Prohibition : निषेध)
▪︎ Please give me your pen. --- (Request : विनय)
▪︎ You should go for higher studies. --- (Advice : परामर्श)

नोट -- Imperative Sentence के अन्त में Full Stop ( . ) (पूर्ण विराम) लगाया जाता है। इस प्रकार के वाक्यों में मुख्य क्रिया पहले प्रयोग की जाती है तथा you शब्द छिपा रहता है।

(4). Exclamatory Sentence (विस्मयसूचक वाक्य)

वे वाक्य जो हृदय के गम्भीर भाव व्यक्त करते हैं उन्हें विस्मयसूचक वाक्य कहते हैं। (A sentence that expresses strong feelings is called an Exclamatory sentence.) अथवा इस प्रकार के Sentence से आश्चर्य, शोक, हर्ष आदि भावनाएँ प्रकट होती है। जैसे --

▪︎ Bravo! We have won the match.
▪︎ Hello! When did you return?
▪︎ Alas! I ' ve lost the money.
▪︎ Ah! What a loss.

नोट -- इस प्रकार के वाक्यों की पहचान यह है कि इनके अन्त में या मध्य में विस्मयसूचक चिन्ह Mark of Exclamation ( ! ) का प्रयोग किया जाता है। एक, दो शब्द या बिना क्रिया के भी वाक्य बन जाता है।
उदाहरण -- (i) Nonsense!  (ii) What an idea!

(5). Optative Sentence (इच्छासूचक वाक्य)

इस प्रकार के Sentence का प्रयोग इच्छा, श्राप या प्रार्थना आदि के लिये किया जाता है। जैसे -- 

▪︎ May you live long!
▪︎ May god help you!
▪︎ May god bless you!
▪︎ May he succeed!

Sentence In Hindi PDF

यहा पर इंग्लिश ग्रामर के (Sentence) का पीडीएफ फ़ाईल भी शेयर किया गया है, जिसे आप बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते हैं। और इस पीडीएफ की सहायता से आप कभी भी जब चाहे अंग्रेजी ग्रामर के Sentence को पढ़ सकते हैं। Sentence In Hindi Pdf Download करने के लिये नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करे, और सरलतापूर्वक पीडीएफ फ़ाईल को डाउनलोड करें।


FAQ:- सेंटेंस से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- सेंटेंस किसे कहते हैं और कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर -- शब्दों का वह समूह जिससे पूर्ण भाव प्रकट होता है, उसे सेंटेंस कहा जाता है, यह 5 प्रकार के होते हैं।

प्रश्न -- सेंटेंस का हिंदी मीनिंग क्या है?
उत्तर -- सेंटेंस का हिंदी मीनिंग (वाक्य) होता है।

प्रश्न -- सेंटेंस कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर -- सेंटेंस 5 प्रकार के होते हैं, जोकि निम्न है-
(1). Assertive Sentence
(2). Interrogative Sentence
(3). Imperative Sentence
(4). Exclamatory Sentence
(5). Optative Sentence

Conclusion

यहा इस आर्टिकल में हमने इंग्लिश ग्रामर के sentence in hindi को एकदम अच्छे से समझा। यह लेख उन सभी छात्रों के लिये काफी उपयोगी रहा होगा, जो किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। ऐसा इसलिए क्योकी प्रतियोगी परीक्षाओं में इंग्लिश ग्रामर के सेंटेंस से सम्बंधित बहुत से प्रश्नों पुछे जाते है, और इस लेख में उन सभी प्रश्नो को अच्छे से समझाया गया है। इसलिए अगर आप भी उन्हीं छात्रों में से है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आप इस लेख को अच्छे से जरुर पढ़ें, क्योकी इससे आपको परीक्षा में काफी सहायता मिल सकती है।

यहा पर शेयर किये गए (सेंटेंस) की सम्पुर्ण जानकारी आपको कैसी लगी, कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हमें पुर्ण रुप से विश्वास है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप हमे नीचे कमेंट करके पुछ सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने सभी मित्रों के साथ शेयर भी जरुर करे।


इसे भी पढ़े:-

▪︎ Noun  
▪︎ Pronoun
▪︎ Adjective
▪︎ Verb
▪︎ Adverb

0 Response to "What Is Sentence In Hindi | Definition, Types Of Sentence & Examples"

Post a Comment

विज्ञापन