Tense In Hindi | Definition | Types & Examples
Tense in hindi मे सबसे पहले हम यह देख लेते है की tense कहते किसे है tense की परिभाषा क्या होती है और यह कितने प्रकार के होते है।
वाक्य का सबसे आवश्यक अंग verb क्रिया होता है। इसके बिना वाक्य का कोई अर्थ नही निकलता। verb किसी वाक्य मे किसी कार्य के होने या करने का बोध कराता है। verb के जिस रुप से समय का बोध होता है उसे Tense कहते है ।
Tense ke prakar (Types of Tense)
Tense की paribhasa जानने के बाद अब हम बात करते है की tense के कितने प्रकार होते है मुख्य रुप से tense तिन प्रकार के होते है।
tense (काल) के तीन भेद होते हैं ।
1.Present tense - वर्तमान काल (समय जो चल रहा है)
2.Past tense - भूत काल (समय जो बीत चुका है)
3.Future tense - भविष्य काल (समय जो आयेगा)
प्रत्येक tense (काल) के चार रुप होते हैं
1. Indefinite or simple
2. Continuous
3. Perfect
4. Perfect Continuous
Present Tense In Hindi (वर्तमान काल)
(1). Present Indefinite tense
(2). Present Continuous tense
(3). Present Perfect tense
(4). Present Perfect Continuous tense
(2). Present Continuous tense
(3). Present Perfect tense
(4). Present Perfect Continuous tense
Present Indefinite Tense (अनिश्चित वर्तमान काल)
Present Indefinite tense मे कार्य का वर्तमान काल मे होना पाया जाता है। वाक्य के अन्त मे ता है, ती है , ते है, ता हूँ इत्यादि मे से कोई होता है।
Example
मे काम करता हूँ ।
I work.
वह पुस्तक पढ़ता है ।
He reads a book.
सीता गाना गाती है ।
Sita sings a song.
बच्चे खिलौने तोडते है ।
The children break the toys.
बनाने कि विधि
1. He , she , it और एकवचन noun कर्ता के साथ verb की first form मे s या es लगाते है ।
2. I , you , we , they और बहुवचन noun कर्ता के साथ verb की first form मे s या es लगाते है ।
Formula
Affirmative ---
( sub + v1 e/es + obj + . )
Negative ---
( sub + do/does + not + v1 + obj + . )
Interrogative ---
(do/does + sub + v1 + obj + ? )
Interrogative Negative ---
(do/does + sub + not + v1 + obj + ? )
Present Continuous Tense (अपूर्ण वर्तमान काल)
Present Continuous tense मे कार्य का वर्तमान में चलना या जारी रहना पाया जाता है। वाक्य के अन्त मे रहा है, रही है, रहे है, रहा हूँ इत्यादि मे से कोई होता है ।
Example
माली बीज बो रहा है ।
The gardener is sowing the seed.
गीता एक गीत गा रही है ।
Gita is signing a song.
पक्षी उड़ रहे है ।
The birds are flying.
में एक कहानी लिख रहा हूँ ।
I am writing a story.
बनाने कि विधि
1. He , she , it और एकवचन संज्ञा कर्ता के साथ is का प्रयोग करते है । और verb की ' ing ' form लगाते है ।
2. We , you , they और बहुवचन कर्ता के साथ ' are ' लगाकर verb की ' ing ' form लगाते है ।
3. I के साथ am का प्रयोग करते है ।
Formula
Affirmative --
( Sub + is/am/are + v1 ing + obj + . )
Negative --
( Sub + is/am/are + not + v1 ing + obj + . )
Interrogative --
( is/am/are + sub + v1 ing + obj + . )
Interrogative Negative --
( is/am/are + sub + not + v1 ing + obj + . )
Present Perfect Tense (पूर्ण वर्तमान काल)
Present Perfect tense इस काल मे कार्य का वर्तमान काल मे समाप्त होना पाया जाता है । वाक्य के अन्त मे चुका है, चुकी है, चुके है , चुका हूँ, किया है , दिया है, इत्यादि मे से कोई होता है ।
Example
मे खाना खा चुका हूँ ।
I have taken my meals.
वह पाठ याद कर चुकी है ।
She has learnt her lesson.
सुर्य उदय हो चुका है ।
The sun has risen.
वे गाना गा चुके है ।
They have sung a song.
बनाने कि विधि
1. He , she , it और एकवचन कर्ता के साथ has लगाकर verb की third form लगाते है ।
2 . I , you , we , they और बहुवचन कर्ता के साथ have लगाकर verb की third form लिखते है ।
Formula
Affirmative --
( Sub + has/have + v3 + obj + . )
Negative --
( Sub + has/have + not + v3 + obj + . )
Interrogative --
( has/have + sub + v3 + obj + ? )
Interrogative Negative --
( has/have + sub + not + v3 + obj + ? )
Present Perfect Continuous Tense (पूर्ण-अपूर्ण वर्तमान काल)
Present Perfect Continuous tense मे कार्य का वर्तमान काल मे किसी समय से चलना पाया जाता है । समय अवश्य दिया होता है। वाक्य के अन्त मे रहा है, रही है, रहे है, रहा हूँ, इत्यादि मे से कोई होता है ।
Example
वह दो घण्टे से पड़ रही है ।
She has been reading for two hours.
मे प्रातः से काम कर रहा हूँ ।
I have been working since morning.
हम दो घण्टे से चल रहे है ।
We have been walking for two hours.
वह एक घण्टे से पत्र लिख रहा है ।
He has been writing a letter for an hour.
बनाने कि विधि
1. He , she , it और एकवचन कर्ता के साथ has been लगा कर verb की ing form लगाते है ।
2. I , you , we , they और plural subject के साथ have been लगा कर verb की ing form लगाते है ।
3. निश्चित समय दिखाने के लिये since और समय की अवधि के लिये for का प्रयोग करते है ।
Formula
Affirmative --
( sub + has/have + been + v1 ing + obj + since/ for + time + . )
Negative --
( sub + has/have + not + been + v1 ing + obj + since for + time + . )
Interrogative --
( has/have + sub + been + v1 ing + obj + since/ for + time + ? )
Interrogative Negative --
( has/have + sub + not + been + v1 ing + obj + since/ for + time + ? )
Past Tense In Hindi (भूतकाल)
Past Indefinite Tense (अनिश्चित भूतकाल)
Past Indefinite tense मे कार्य का भूतकाल मे होना पाया जाता है । वाक्य के अन्त मे आ/या/ई/ये /था/थी/थे इत्यादि मे से कुछ होता है।
Example
तुमने एक पत्र लिखा ।
You wrote a letter.
घड़ी ने बारह बजाये ।
The clock struck twelve
भारत 1947 मे स्वतंत्र हुआ ।
India became independent in 1947
मैने प्रश्न हल किया ।
I solved the question.
बनाने कि विधि
प्रत्येक कर्ता के साथ verb की second form लगाते है । Negative तथा Interrogative वाक्यो मे did का प्रयोग होता है तथा क्रिया की first form लगाते है ।
Formula
Affirmative --
( sub + v2 + obj + . )
Negative --
( sub + did not + v1 + obj + . )
Interrogative --
( did + sub + v1 + obj + ? )
Interrogative Negative --
( did + sub + not + v1 + obj + ? )
Past Continuous Tense (अपूर्ण भूतकाल)
Past Continuous tense मे कार्य का भूतकाल मे चलना पाया जाता है । वाक्य के अन्त मे रहा था / रही थी / रहे थे इत्यादि मे से कोई होता है ।
Example
मै अपने कमरे मे सो रहा था ।
I was sleeping in my room.
वह किताबे बेच रहा था ।
He was selling books.
वह चाय बना रही थी ।
She was preparing tea.
लडके नदी मे तैर रहे थे।
The boys were swimming in the river.
बनाने कि विधि
1. He , she , it , I और एकवचन कर्ता के साथ ' was ' लगाकर verb की ' ing ' form लगाते है ।
2. We , you , they और बहुवचन कर्ता के साथ ' were ' लगाकर verb की ' ing ' form लगाते है ।
Formula
Affirmative --
( sub + was/were + v1 ing + obj + . )
Negative --
( sub + was/were + not + v1 ing + obj + . )
Interrogative --
( was/were + sub + v1 ing + obj + ? )
Interrogative Negative --
( was/were + sub + not + v1 ing + obj + ? )
Past Perfect Tense (पूर्ण भूतकाल)
Past Perfect tense मे कार्य का भूतकाल मे समाप्त होना पाया जाता है । वाक्य के अन्त मे चुका था / चुकी थी / चुके थे / आ था / ई थी / ये थे इत्यादि मे से कोई होता है ।
Example
मै किताब पढ़ चुका था ।
I had read the book.
नीता गाना गा चुकी थी ।
Nita had sung a song.
हम अपना पाठ समाप्त कर चुके थे ।
We had finished our lesson.
वह एक बार पहले भी यहा आया था ।
He had come here once before.
बनाने कि विधि
1. साधरण वाक्यो मे जिनमे एक ही क्रिया हो उनमें सबके साथ had लगाकर verb की third form लगाते है ।
2. जिन वाक्यो मे भूतकाल में दो कामों का होना पाया जाय तो जो काम पहले समाप्त हो उसको past perfect मे तथा जो बाद में हुआ है उसको simple past मे लिखते है ।
Formula
Affirmative --
( sub + had + v3 + obj + . )
Negative --
( sub + had + not + v3 + obj + . )
Interrogative --
( had + sub + v3 + obj + ? )
Interrogative Negative --
( had + sub + not + v3 + obj + ? )
Past Perfect Continuous Tense (पूर्ण-अपूर्ण भूतकाल)
Past Perfect Continuous tense मे कार्य का भूतकाल में किसी समय से चलना पाया जाता है । समय दिया होता है वाक्य के अन्त मे रहा था / रही थी / रहे थे इत्यादि मे से कुछ होता है ।
Example
लड़की दस मिनट से नाच रही थी ।
The girl had been dancing for ten minutes.
बच्चा दो घण्टे से सो रहा था।
The child had been sleeping for two hours.
वह एक बजे से मेरी प्रतीक्षा कर रहा था ।
He had been waiting for me since one O'clock.
अध्यापक साहब हमे दो घण्टे से पढ़ा रहे थे।
The teacher had been teaching us for two hours.
बनाने कि विधि
1. प्रत्येक कर्ता के साथ had been लगाकर verb की ' ing ' form लगाते है ।
2. समय प्रकट करने के लिए for या since का प्रयोग करते है।
Formula
Affirmative --
( sub + had been + v1 ing + obj + since/for + time + . )
Negative --
( sub + had + not been + v1 ing + obj + since/for + time + . )
Interrogative --
( had + sub + been + v1 ing + obj + since/for + time + ? )
Interrogative Negative --
( had + sub + not + been + v1 ing + obj + since/for + time + ? )
Future Tense In Hindi (भविष्य काल)
(1). Future Indefinite tense
(2). Future Continuous tense
(3). Future Perfect tense
(4). Future Perfect Continuous tense
(2). Future Continuous tense
(3). Future Perfect tense
(4). Future Perfect Continuous tense
Future Indefinite tense -- (अनिश्चित भविष्य काल)
Future Indefinite tense मे कार्य का भविष्य काल मे होना पाया जाता है । वाक्य के अन्त मे गा / गी / गे होता है।
Example
मै एक शानदार मकान खरिदूगा ।
I shall buy a grand house.
वह एक डॉक्टर बनेगा ।
He will become a doctor.
माँ बच्चे को प्यार करेगी।
Mother will love her child.
हम बाग से फुल तोडेगे ।
We shall pluck flowers from the garden.
बनाने कि विधि
1. I और We के साथ shall लगाकर verb की first form लगाते है।
2. और अन्य सबके साथ will लगाकर verb की first form लगाते है।
Formula.
Affirmative --
( sub + will/shall + v1 + obj + . )
Negative --
( sub + will/shall + not + v1 + obj + . )
Interrogative --
( will/shall + sub + v1 + obj + ? )
Interrogative Negative --
( will/shall + sub + not + v1 + obj + ? )
Future Continuous tense -- (अपूर्ण भविष्य काल)
Future Continuous tense मे कार्य का भविष्य काल मे चलना पाया जाता है । वाक्य के अन्त मे रहा होगा / रही होगी / रहे होंगे / रहा हूंगा इत्यादि मे से कोई होता है ।
Example
वह अंग्रेजी सीख रहा होगा ।
He will be learning English.
उसकी बहन एक निबन्ध लिख रही होगो ।
His sister will be writing an essay.
वे मुस्करा रहे होंगे ।
They will be smiling.
मैं कल विदेश जा रहा हूंगा ।
I shall be going abroad tomorrow.
बनाने कि विधि
1. I और We के साथ shall be लगाकर verb की ' ing ' form लगाते हैं ।
2. शेष सब कर्ताओ के साथ ' will be ' लगाकर verb की ' ing ' form लगाते है ।
Formula
Affirmative --
( sub + will/shall + be + v1 ing + obj + . )
Negative --
( sub + will/shall + not + be + v1 ing + obj + . )
Interrogative --
( will/shall + sub + be + v1 ing + obj + ? )
Interrogative Negative --
( will/shall + sub + not + be + v1 ing + obj + ? )
Future Perfect tense -- (पूर्ण भविष्य काल)
Future Perfect tense मे कार्य का भविष्य काल में समाप्त होना पाया जाता है । वाक्य के अन्त मे चुका होगा / चुकी होगी / चुके होंगे / चुका हूंगा / इत्यादि मे से कोई होता है ।
Example
वह रेडीयो की मरम्मत कर चुका होगा ।
He will have repaired the radio.
वह चाय बना चुकी होगी ।
She will have prepared tea.
वह परीक्षा दे चुके होंगे ।
We shall have taken the examination.
मे पत्र लिख चुका हूंगा ।
I shall have written a letter.
बनाने कि विधि
1.एक क्रिया वाले वाक्य में will have या shall have के साथ verb की third form लगाते हैं ।
2. दो कर्यो वाले वाक्यो में जो काम पहले समाप्त हो उसे future perfect में और दुसरे को simple present मे लिखते है।
Formula
Affirmative --
( sub + will/shall + have + v3 + obj + . )
Negative --
( sub + will/shall + not + have + v3 + obj + . )
Interrogative --
( will/shall + sub + have + v3 + obj + ? )
Interrogative Negative --
( will/shall + sub + not + have + v3 + obj + ? )
Future Perfect Continuous tense -- (पूर्ण - अपूर्ण भविष्य काल)
Future Perfect Continuous tense मे कार्य का भविष्य काल मे किसी समय से चलना पाया जाता है । वाक्य के अन्त मे रहा होगा / रही होगी / रहे होंगे इत्यादि मे से कोई होता है । समय दिया होता है ।
Example
वह दस साल से चुनाव लड़ रहा होगा ।
He will have been contesting elections for ten years.
सरकर काई वर्षो से कर बड़ा रही होगी ।
The Government will have been increasing taxes for many years.
तुम तिन घण्टे से परीक्षा दे रहे होंगे ।
We shall have been taking the examination for three hours.
बनाने कि विधि.
1. I और we के साथ shall have been लगाकर verb की ' ing ' form लगाते है ।
2. I और we को छोडकर शेष सबके साथ will have been लगाकर verb की ' ing ' form लगाते है ।
3. समय प्रकट करने के लिए for या since का प्रयोग करते है।
Formula
Affirmative --
( sub + will/shall + have been + v1 ing + obj + since/for + time + . )
Negative --
( sub + will/shall + not + have been + v1 ing + obj + since/for + time + . )
Interrogative --
( Will/shall + sub + have been + v1 ing + obj + since/for + time + ? )
Interrogative Negative --
( Will/shall + sub + not + have been + v1 ing + obj + since/for + time + ? )
Conclusion
आज के इस लेख मे हमने tense in hindi को बड़े ही विस्तार मे देखा और यह भी जाना की हमे अगर इंग्लिश सिखना है तो tense हमारे लिये कितना important है।
tense के बीना हम इंग्लिश नही सिख सकते । और इसलिए हमने आज के इस लेख मे tense in hindi , tense के प्रकार , tense की परिभाषा को आपको असान भाषा मे समझाने की कोशिश की है।
उमीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको इस लेख के माध्यम से tense in hindi को समझने मे मदद मिली होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हैं तो हमे अपना सुझाव comment जरुर बताये और इस लेख को अपने दोस्तो के साथ शेयर भी करे। धन्यवाद
0 Response to "Tense In Hindi | Definition | Types & Examples"
Post a Comment