M.A कोर्स क्या हैं? इसे कैसे करे पुरी जानकारी

Ma-kya-hai
M.A kya hai

स्वागत है आपका gyankibook पर आज के आर्टिकल मे हम बात करने वाले है ma kya hai और ma kaise kare 

जैसे ही हम BA यानी bachelor of Arts जो की 3 वर्ष का course होता है उसे हम पास कर लेते है तब हमारे मन मै ये सवाल जरुर आता होगा की अब हमे आगे कौन सा cousre करना चाहिए जिससे की हम आगे एक अच्छी सी नौकरी पा कर एक सफल जिन्दगी जी सके। तो ऐसे में हमारे सामने जो course आता है वो है M.A यानी master of art वैसे आप चाहे तो BA के बाद से ही किसी नौकरी के लिये तैयारी कर सकते है।

लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो आगे और भी पढ़ाई करना चाहते है । यदि आप भी उन लोगो मैं से है जिन्हे आगे की पढ़ाई करनी है । तो आज के आर्टिकल मे हम MA course के बारे मे विस्तार से जानेंगे, हम बात करेंगे की ma kya hai,  ma ka full form kya hai, ma kaise kare, तो इन्ह सभी सवालो के जवाब जानने के लिये पोस्ट तो आखिर तक पड़ते रहिए । तो चलिए अब जानते है की ma kya hai 

Ma kya hai (what is ma in hindi)

M.A का पुरा नाम Master of Art होता है ये एक post graduate degree course है जिसे आप under graduation course के बाद कर सकते है इस cousre को करने मे आपको 2 वर्ष का समय लगता है। और इस syllabus को आम तौर पर 4 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है।

MA course को केवल वही छात्र कर सकते है जिनके पास under graduation की degree होती है जैसे की B.A ये एक under graduation degree है और आप इसे करने के बाद ma course को कर सकते है। M.A course को सबसे पुरानी Postgraduate योग्यता में से एक माना जाता है। Ma एक Special course है जिसमे छात्रो द्वारा चुने गये विषय मे उन्हे सिखाया जाता है की वो चुने गए विशेष विषय मे master कैसे बने।

ma ka full form kya hai 

Ma का फुल फॉर्म Master of Arts होता है । जिसे हम कला मे स्नातकोत्तर कहते है । 
M.A -- कला मे स्नातकोत्तर
M.A -- Master of Art 

हमने जान लिया ma kya hai और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है अब हम जानते है इसमे admission लेने के लिए हमरी योग्यता क्या होनी चाहिए ।

ma ke liye qualification (m.a मे admission के लिये योग्यता)

अब हम बात करते है ma course मे admission लेने के लिये आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए । इस course में प्रवेश लेने वाले छात्रो को प्रवेश के लिये आवेदन करने से पहले आपको इसकी प्रवेश की eligibility criteria को समझ लेना जरुरी है । जो छात्र इस course के लिये अयोग्य हैं उन्हें प्रवेश प्रक्रिया के किसी भी समय खारिज कर दिया जाएगा ।

Ma मे प्रवेश पाने के लिये आपके पास 10+2 और कोई 3 या 4 वर्ष का under graduation degree होनी चाहिए जैसे की BA आपने अगर ba course किया है तब आप ma मे आसानी से प्रवेश पा सकते है ।


आपको आपने under graduation की degree मे minimum 50-55% मार्क होने चाहिए ।

Ma मे आवेदन करने से पहले Three-Year Degree का अध्ययन करने वाले उम्मीदवारों को 1 से 4 वें Semester तक सभी विषयों को पास करने की आवश्यकता होगी । और Four-year course को पास करने वाले आवेदकों को 1 से 6 वें Semester तक सभी विषयों में पास होना जरुरी है।

MA में प्रवेश पाने के लिए कॉलेजों या विश्वविद्यालयों द्वारा कुछ प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, और आपको उस प्रवेश परीक्षा को पास करके ma मे admission लेनी होती है । हालांकि बहुत से कॉलेज या विश्वविद्यालय आपको ma ने direct admission दे देते है । अगर आपने 50-55% से under graduate paas किया हो तो । लेकिन अधिक्तर कॉलेज या विश्वविद्यालय ma मे admission देने से पहले प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती है ।

Ma मे admission process (m.a me admission kaise le)

अब हम बात करते है आप ma course me admission kaise le जैसा की मैने पहले ही आपको बताया की ma मे प्रवेश लेने से पहले आपको entrance exam clear करने की जरूरत होती है। आप जिस college या university मे admission लेना चाहते है आपको उस college या university द्वारा आयोजित कराई गई entrance exam के लिये apply करना है और फिर उस प्रवेश परीक्षा को सफलतापूर्वक पूरा करना है और अंकों / रैंक के आधार पर उम्मीदवार अगले दौर में जा सकते हैं। जैसे ही आप प्रवेश परीक्षा पास कर लेते है और आपका नाम shortlist मे आ जाता है फिर आप आपनी important documents के साथ उस collage या university मे जाकर admission ले सकते है । आप entrance exam के application form के apply के लिए उस college या university के वेबसाइट पर visit कर सकते है ।

बहुत सी collage या university आपको बीना प्रवेश परीक्षा के admission देती है। अगर आपके पास under graduation की degree है और आपके उसमे 50-55% मार्क है तो आप जो collage या university बीना प्रवेश परीक्षा के admission दे रही है आप उस collage मे जाकर direct admission ले सकते है ।

Ma course की lists 

जब आप ma मे admission लेने जाते है तब आपको वहा कोई course select करना होता है और अब हम बात करते है की ma मे कौन कौन से course होते है । आप अपने रूचि के हिसाब से कोई भी course चुन सकते है ।

  • MA Hindi
  • MA History
  • MA English
  • MA English Literature
  • MA Mathematics  
  • MA Sociology
  • MA Geography
  • MA Psychology
  • MA Development Studies
  • MA Music
  • MA Economics
  • MA Philosophy 
  • MA Political Science
  • MA Public Administration
  • MA Rural Development
  • MA Sanskrit
  • MA Marathi
  • MA Tamil
  • MA Mass Communication And Journalism
  • MA International Relations
  • MA Social Work
  • MA Journalism

तो ये है कुछ ma course के लिस्ट जिसमे से आप अपने रूचि के मुताबिक कोई भी course चुन सकते है और ma course कर सकते है ।

MA Course Fee details in hindi (Ma मे फीस कितनी लगती है)

अब हम बात करते है ma course मे लगाने वाली फीस के बारे मे। आपको ma karne मे कितना फीस लग सकता है । इस course के फीस की बात करे तो आपकी औसत फीस 1 साल की 4000 से 8000 तक हो सकती है । और ये आपके चुने गए college या university पर निर्भर करता है यदि आप private college चुनते है तब आपकी फीस किसी government university से आपेक्षा ज्यादा हो सकती है ।

Ma course placement in hindi 

Ma course को करने के बाद वो कौन-कौन सी ऐसी कंपनीया है जहा आपकी placement हो सकती है । मतलब आप कौन कौन सी company मे जॉब कर सकते है --

  • Wipro Technologies Ltd
  • Kotak Mahindra Bank
  • Accenture
  • VIBGYOR High
  • International Justice Mission
  • American Express Co. (AMEX)
  • HSBC
  • The Goldman Sachs Group
  • Crisil
  • EY (Ernst & Young)

तो ये है कुछ कंपनीया जहा आप ma course को करने बाद जॉब पा सकते है।

Ma कोर्स करने के बाद जॉब

अब हम बात करते है की आप ma के बाद कौन-सी जॉब कर सकते है यानी आपको ma course करने के बाद किस प्रकार की जॉब मिल सकती है ।

  • High School Teacher
  • Educational Counsellor
  • Primary School Teacher
  • Secondary School Teacher
  • Social Worker
  • HR Manager
  • Content Writer
  • Labour Management Specialist
  • Psychologist
  • Public Relation Manager
  • Data Analyst
  • Copy Editor
  • Assistant Editor
  • Executive Assistant
  • School Counselor

तो ये कुछ ऐसे जॉब है जोकि आप ma course को करने के बाद कर सकते है ।

MA ke baad Salary  (ma करने से salary कितनी मिलती है) 

अब हम बात करते है की जब आप ma पास करके कोई भी job करते है तो आपको उस जॉब मे कितनी salary मिल सकती है मतलब आपको ma के बाद कितनी salary मिल सकती है। ma करने के बाद नौकरियों की औसत वेतन प्रति वर्ष 3.40 लाख रुपये तक हो सकती है हालांकि ये आपके experience और skill पर भी निर्भर करता है और ये कम या ज्यादा भी हो सकता है ।

Ma kaise kare (ma कैसे करे step by step)

तो चलिए अब हम आपको step by step बताते है की आप ma kaise kare 

1 -- सबसे पहले आपको 10+2 पास होने की जरुरत है जिसमे की आपनी 45 से 55% मार्क होने अनिवार्य है।

2 -- जैसे ही आप class 12 पास कर लेते है तब आपको under graduation करने की जरुत पड़ेगी जिसमे की आप BA कर सकते है ba का पुरा नाम bachelor of Arts  होता है और ये 3 साल का course होता है आपको ba 50 से 55%  मार्क से पास होना होगा 

3 -- जैसे ही आप ba पास कर लेते है फिर आपको ma के entrance exam के लिये apply कर देना होगा। और उस प्रवेश परीक्षा को clear करना होगा ।

4 -- आप जब प्रवेश परीक्षा को पास कर लेंगे तब आप जिस college या university को चुना है आप वहा जा कर ma मे admission ले सकते है ।

M.A FAQs

Q -- MA का फुल फॉर्म क्या होता है?
A -- MA का फुल फॉर्म Master of Art होता है

Q -- MA कितने साल का course है?
A -- Ma 2 वर्ष का course है 

Q -- 12 के बाद ma कर सकते है?
A -- नही ma करने के लिये आपको graduation के degree की जरुरत पडती है जैसे की B.A 

Q -- Ma के बाद टीचर बन सकते है?
A -- आप ma course करने के बाद टीचर नही बन सकते उसके लिये आपको BE.d करने की जरूरत होती है

Conclusion

आज के आर्टिकल मे हमने देखा ma kya hai, ma kaise kare, ma ka full form kya hai, ma ke liye qualification, ma course ke baad job और भी बहूत कुछ, दोस्तो ma course ba के बाद बहुत बेहतरीन cousre है जिसे आप कर सकते है ।
हमे उमीद है आपको इस पोस्ट से ma kya hai औए ma kaise kare को समझने मे काफी मदद मिली होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमे कमेंट करके जरुर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर भी करे ।

अन्य कोर्स

  • B.A (Bachelor Of Arts)
  • B.B.A (Bachelor Of Business Administration)
  • M.B.A (Master Of Business Administration)
  • L.L.B (Bachelor Of Legislative Law)
  • L.L.M (Latin Legum Magister)
  • B.C.A (Bachelor Of Computer Application)
  • M.C.A (Master Of Computer Application)
  • B.SC (Bachelor Of Science)
  • B.D.S (Bachelor Of Dental Surgery)
  • B.Tech (Bachelor Of Technology)
  • B.Com (Bachelor Of Commerce)
  • N.D.A (National Defense Academy)
  • IIT (India Institute Of Technology)
  • B.Arch (Bachlor Of Architecture)
  • P.G.D.M (Post Graduation Diploma In Management)
  • D.Pharma (Diploma In Pharmacy)



2 Responses to "M.A कोर्स क्या हैं? इसे कैसे करे पुरी जानकारी"

  1. Bahut achha baat bataye hai sir aap thanks 🙏🙏🙏 you are great sir

    ReplyDelete
    Replies
    1. हमे ये जानकर खुशी हुई की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा। आपका शुक्रिया इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए😊

      Delete