[ 2024 ] M.A कोर्स क्या है? योग्यता, ऐडमिशन, फीस | M.A Course Details In Hindi
यहा पर इस लेख में हम M.A कोर्स के बारे में एकदम विस्तार से समझेंगे। जैसे ही हम बीए यानी बैचलर ऑफ आर्ट्स जोकि 3 साल का कोर्स होता है उसे पास कर लेते हैं, तो हमारे मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि अब आगे हम कौन सा कोर्स करें, जिससे हमें भविष्य में अच्छी नौकरी मिल सके। तो ऐसे में हमारे सामने जो कोर्स आता है, वो है (M.A) यानी मास्टर ऑफ आर्ट
वैसे आप चाहे तो B.A के बाद से ही नौकरी की तैयारी कर सकते हैं, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते है, जो आगे और भी उच्च स्तर की पढ़ाई करना चाहते है। यदि आप भी उन्हीं लोगो में से है, जो बीए के बाद आगे एमए की पढ़ाई करना चाहते है। तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक से एवं पुरा अन्त तक जरुर पढ़े, क्योकी इस लेख में M.A कोर्स के बारे में सम्पुर्ण जानकारी शेयर किया गया है।
यहा पर हम M.A कोर्स से जुड़े उन सभी सवालों के जवाब जानेंगे, जो आपको इस कोर्स को करने से पहले पता होने चाहिए जैसे की- m.a. क्या होता है, एमए के लिए योग्यता, एमए कैसे करे, Ma में एडमिशन कैसे होता है, m.a. की फीस कितनी है, m.a. में कितने विषय होते हैं, m.a. में कितने सेमेस्टर होते हैं, MA करने के लिए कितने परसेंट चाहिए, MA करने का फायदा क्या है, MA के बाद क्या करे और MA के बाद जॉब आदि।
इस प्रकार के M.A कोर्स से सम्बंधित और भी बहुत से प्रश्नों के उत्तर हम यहा पर एकदम विस्तारपूर्वक से समझेंगे। ताकी आपको M.A कोर्स करना चाहिए या नही आप इसका सही निर्णय ले सके। तो अगर आप बिल्कुल अच्छे से एम.ए कोर्स क्या होता है समझना चाहते है, तो आप इस लेख को अन्त तक अच्छे से पढ़े।
एमए क्या है (M.A Kya Hai)
कोर्स का नाम | M.A (एम.ए) |
पूरा नाम | मास्टर ऑफ आर्ट्स |
डिग्री | मास्टर्स |
कोर्स की अवधि | 2 वर्ष |
कोर्स करने की आयु | कोई आयु सीमा नहीं |
कोर्स करने की योग्यता | न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री |
प्रवेश प्रक्रिया | मेरिट एवं प्रवेश परीक्षा आधारित |
प्रवेश परीक्षाएं | DUET, TISSNET, JNUEE, IPU CET etc |
परीक्षा का प्रकार | सेमेस्टर-वार |
औसत फीस | 5 से 50 हजार प्रति वर्ष |
औसत वेतन | 3 से 5 लाख प्रति वर्ष |
रोजगार भूमिकाएं | प्राइमरी स्कूल टीचर, हाई स्कूल टीचर, सेकेंडरी स्कूल टीचर, एचआर मैनेजर, कॉपी एडिटर, कंटेंट राइटर, एडिटर, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट आदि। |
M.A का पूरा नाम मास्टर ऑफ आर्ट है, यह एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है, जिसे आप अंडर ग्रेजुएशन कोर्स के बाद से कर सकते हैं। इस कोर्स को करने में आपको 2 साल का समय लगता है, और इसके सिलेबस को आम तौर पर 4 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है।
MA कोर्स को केवल वही छात्र कर सकते हैं जिनके पास स्नातक की डिग्री होती है जैसे (B.A) यह एक स्नातक की डिग्री है, और इसे करने के बाद आप MA का कोर्स कर सकते हैं। आपको बता दे की एमए कोर्स को सबसे पुरानी स्नातकोत्तर योग्यता में से एक माना जाता है, MA एक विशेष कोर्स है जिसमें छात्रों को यह सिखाया जाता है कि छात्रों द्वारा चुने गए विषय में वह मास्टर कैसे बनें।
एमए के लिए योग्यता क्या है
अब हम बात करते हैं कि एमए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपकी क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए। इस कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले, इसके प्रवेश पात्रता मानदंड को अवश्य समझ लेना चाहिए। क्योकी इस पाठ्यक्रम के लिए अपात्र छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया के किसी भी बिंदु पर खारिज कर दिया जाता है।
एमए में प्रवेश लेने के लिए आपके पास 10+2 पास होना चाहिए और कोई भी 3 या 4 साल की ग्रेजुएशन डिग्री जैसे (बी.ए) अगर आपने बीए कोर्स किया है, तो आप आसानी से एमए में एडमिशन ले सकते हैं।
यह भी ध्यान रखे की आपकी स्नातक की डिग्री में न्यूनतम 50-55% अंक होने चाहिए।
एमए में प्रवेश पाने के लिए कॉलेजों या विश्वविद्यालयों द्वारा कुछ प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, और आपको उस प्रवेश परीक्षा को पास करके एमए में प्रवेश लेना होता है। हालांकि अगर आप 50-55% के साथ स्नातक उत्तीर्ण हैं, तो कई कॉलेज या यूनिवर्सिटी आपको सीधे एमए में एडमिशन देते हैं। लेकिन ज्यादातर कॉलेज या विश्वविद्यालय एमए में प्रवेश देने से पहले प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं।
एमए में एडमिशन कैसे होता है
अब बात करते हैं की आप एमए कोर्स में एडमिशन कैसे ले सकते है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया, कि एमए में एडमिशन लेने से पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना जरूरी होता है। जिस विश्वविद्यालय या कॉलेज में आप प्रवेश लेना चाहते हैं, आपको उस कॉलेज या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा और फिर उस प्रवेश परीक्षा को सफलतापूर्वक पूरा करना होगा और अंकों/रैंक के आधार पर उम्मीदवार अगले दौर में जा सकते हैं।
जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते हैं, और शॉर्टलिस्ट में आपका नाम आ जाता है तो आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जाकर एडमिशन ले सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र के लिए आवेदन करने के लिए आप उस कॉलेज या विश्वविद्यालय की ऑफिशिअल वेबसाइट पर जा सकते हैं, या फिर ऑफलाइन उस विश्वविद्यालय के प्रवेश कार्यालय में जाकर भी आवेदन कर सकते है।
कई ऐसे लोकप्रिय कॉलेज या यूनिवर्सिटी भी है, जो।आपको बिना एंट्रेंस एग्जाम के एडमिशन दे देते हैं। यदि आपके पास स्नातक की डिग्री है और उसमें आपके 55% या उससे अधिक अंक हैं, तो आप सीधे जाकर उस कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं जो प्रवेश परीक्षा के बिना एमए कोर्स में ऐडमिशन देती है।
एमए में कितने कोर्स होते हैं
जब आप एमए में प्रवेश लेने जाते हैं तो आपको वहां एक कोर्स का चयन करना होता है। और अब हम बात करते हैं कि एमए में कौन-कौन से कोर्स होते हैं, आप अपनी रुचि के अनुसार कोई भी कोर्स चुन सकते हैं।
▪︎ एमए हिन्दी
▪︎ एमए इतिहास
▪︎ एमए अंग्रेजी
▪︎ एमए अंग्रेजी साहित्य
▪︎ एमए गणित
▪︎ एमए समाजशास्त्र
▪︎ एमए भूगोल
▪︎ एमए मनोविज्ञान
▪︎ एमए विकास अध्ययन
▪︎ एमए संगीत
▪︎ एमए अर्थशास्त्र
▪︎ एमए दर्शनशास्त्र
▪︎ एमए राजनीति विज्ञान
▪︎ एमए लोक प्रशासन
▪︎ एमए ग्रामीण विकास
▪︎ एमए संस्कृत
▪︎ एमए मराठी
▪︎ एमए तमिल
▪︎ एमए मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म
▪︎ एमए अंतरराष्ट्रीय संबंध
▪︎ एमए सामाजिक कार्य
▪︎ एमए पत्रकारिता
तो यह थी कुछ एमए कोर्स की लिस्ट जिसमें से आप अपनी रुचि के अनुसार कोई भी कोर्स चुन सकते हैं और एमए कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा एमए में और भी बहुत से कोर्स होते है, लेकिन यह कुछ लोकप्रिय कोर्सेस है जो ज्यादातर छात्रों द्वारा चुने जाते है।
एमए की फीस कितनी है
चलिये अब हम बात करते है एमए कोर्स में लगने वाली फीस की। अगर इस कोर्स की फीस की बात करें तो 1 साल की आपकी औसत फीस 4000 से 8000 तक हो सकती है। और यह आपके द्वारा चुने गए कॉलेज या विश्वविद्यालय पर भी निर्भर करता है, यदि आप निजी कॉलेज चुनते हैं तो आपकी फीस किसी भी सरकारी विश्वविद्यालय से अधिक हो सकती है।
इसलिए अगर आप कम लागत में एमए कोर्स करना चाहते है, तो हो सके तो आप किसी अच्छे सरकारी विश्वविद्यालय से इस कोर्स को करे। और आपको बता दे की ऐसी बात नही है की अगर आप इस कोर्स को किसी सरकारी यूनिवर्सिटी से न करके प्राइवेट कॉलेज से करेंगे, तो आपके बहुत ज्यादा फीस लगेंगे, लेकिन हा थोड़ा बहुत तो फीस का अंतर होता है। अब यह तो आप पर निर्भर करता है की आप कहा से इस कोर्स को करेंगे।
एमए कोर्स करने के लिये बेस्ट कॉलेज
भारत में ऐसे बहुत से कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी मौजूद है, जहा पर एमए कोर्स कराया जाता है। आप सरकारी विश्वविद्यालय से लेकर निजी कॉलेज कही से भी इस कोर्स को कर सकते है। नीचे कुछ भारत के लोकप्रिय कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी के नाम दिये गए है, जहां से आप इस कोर्स को असानी से कर सकते है। नीचे कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी के नाम के साथ साथ उसमें लगने वाले औसतन फीस के बारे में भी बताया गया है। आप अपने सुविधा के अनुसार कॉलेज चुन कर वहा से एमए कोर्स कर सकते है।
कॉलेज / यूनिवर्सिटी | फीस |
---|---|
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी (बैंगलोर) | 40 हजार से 2 लाख |
लोयोला कॉलेज (चेन्नई) | 45 से 96 हजार |
स्टेला मैरिस कॉलेज (चेन्नई) | 55 हजार से 1 लाख |
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (जालंधर) | 80 हजार से 2 लाख |
एमिटी यूनिवर्सिटी (नोएडा) | 84 हजार से 7 लाख |
मीठीबाई कॉलेज ऑफ आर्ट्स (मुंबई) | 90 हजार से 1 लाख |
थापर यूनिवर्सिटी (पटियाला) | 1 लाख |
सीएमआर यूनिवर्सिटी (बैंगलोर) | 2 लाख |
चाणक्य विश्वविद्यालय (बैंगलोर) | 2 लाख |
माउंट कार्मेल कॉलेज (बैंगलोर) | 2 लाख |
MA करने के बाद कहां नौकरी मिलती है
अब बात करते है की, एमए कोर्स को पूरा करने के बाद कौन सी कंपनियां हैं जहां आप नौकरी पा सकते हैं? यानी आप किस कंपनी में काम कर सकते हैं।
▪︎ विप्रो टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
▪︎ कोटक महिंद्रा बैंक
▪︎ एक्सेंचर
▪︎ विबग्योर हाई
▪︎ अंतर्राष्ट्रीय न्याय मिशन
▪︎ अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी (एएमईएक्स)
▪︎ एचएसबीसी
▪︎ क्रिसिल
इसके अलावा और भी कई कंपनियां हैं जहां इस कोर्स को करने के बाद आपको नौकरी मिल सकती है। लेकिन ये कुछ लोकप्रिय कंपनियां हैं जहां आप में से ज्यादातर लोगों को एमए कोर्स के बाद नौकरी मिल सकती है।
MA करने से कौन कौन सी नौकरी मिलती है
अब बात करते हैं कि आप एमए के बाद कौन सी नौकरी कर सकते हैं, यानी एमए कोर्स करने के बाद आपको किस तरह की नौकरी मिल सकती है या यू कहे की Ma करने के बाद क्या क्या बन सकते हैं।
▪︎ High School Teacher (हाई स्कूल शिक्षक)
▪︎ Social Worker (समाज सेवक)
▪︎ HR Manager (मानव संसाधन प्रबंधक)
▪︎ Content Writer (कंटेंट लेखक)
▪︎ Psychologist (मनोविज्ञानी)
▪︎ Data Analyst (डेटा विश्लेषक)
▪︎ Copy Editor (अनुकृति संपादक)
▪︎ Assistant Editor (सहायक संपादक)
▪︎ Executive Assistant (कार्यकारी सहेयक)
▪︎ School Counselor (विद्यालय परामर्शदाता)
▪︎ Public Relation Manager (जनसंपर्क प्रबंधक)
▪︎ Labour Management Specialist (श्रम प्रबंधन विशेषज्ञ)
▪︎ Educational Counsellor (शैक्षिक परामर्शदाता)
▪︎ Primary School Teacher (प्राथमिक स्कूल शिक्षक)
▪︎ Secondary School Teacher (माध्यमिक विद्यालय शिक्षक)
तो ये कुछ ऐसे नौकरियां हैं, जो आप एमए कोर्स करने के बाद से कर सकते हैं।
एमए की सैलरी कितनी होती है
अब बात करते हैं कि जब आप एमए पास करने के बाद कोई नौकरी करते हैं तो उस नौकरी में आपको कितनी सैलरी मिल सकती है। मतलब एमए के बाद आपको कितनी सैलरी मिलती है। एमए के बाद नौकरियों की औसत सैलरी 3.40 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकती है, हालांकि यह आपके अनुभव और कौशल पर भी निर्भर करता है और यह इससे कम या ज्यादा भी हो सकता है।
एमए कैसे करे
तो चलिए अब हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताते हैं कि आप एमए कोर्स कैसे कर सकते है।
चरण 1 --- सबसे पहले आपको 10+2 पास करना होगा, जिसमें आपके 45 से 55% अंक होने चाहिए।
चरण 2 --- जैसे ही आप 12वीं कक्षा पास कर लेते हैं, तो उसके बाद आपको अंडर ग्रेजुएशन कोर्स करना होगा, जिसमें आप बीए कर सकते हैं जिसका पूरा नाम bachelor of Arts है और यह 3 साल का कोर्स है। ध्यान रहे आपके बीए में कम से कम 50 से 55% अंक होने चाहिए।
चरण 3 --- जैसे ही आप बीए पास करते हैं तो आपको एमए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा और उस प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा।
चरण 4 --- जब आप एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते हैं तो आपने जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी को चुना है, वहां जाकर आप एमए में एडमिशन ले सकते हैं।
FAQ:- M.A कोर्स से सम्बंधित कुछ प्रश्न
प्रश्न -- M.A का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर -- M.A का फुल फॉर्म Master Of Arts होता है, जिसे हिन्दी में (कला मे स्नातकोत्तर) कहते है।
प्रश्न -- Ma में एडमिशन कैसे होता है?
उत्तर -- Ma में एडमिशन दो तरीको से होता है, मेरिट के आधार पर और एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर।
प्रश्न -- एमए कितने साल का कोर्स है?
उत्तर -- एमए 2 वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है।
प्रश्न -- M.A के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
उत्तर -- अगर आप 10+2 पास है और आपके पास कोई भी 3 या 4 साल की ग्रेजुएशन की डिग्री है जैसे BA की, तो आप एमए के लिए योग्य है।
प्रश्न -- M.A करने के लिए कितने परसेंट चाहिए?
उत्तर -- एमए करने के लिये आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 50 से 55 परसेंट होने चाहिए।
प्रश्न -- क्या एमए के लिए एंट्रेंस एग्जाम जरूरी है?
उत्तर -- आप बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी एमए में ऐडमिशन ले सकते है, एमए के लिए एंट्रेंस एग्जाम जरूरी नही है। लेकिन अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से एमए करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिये एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ सकता है।
प्रश्न -- MA की फीस कितनी होती है?
उत्तर -- औसतन 5 से 10 हजार तक प्रति वर्ष एमए की फीस होती है, ये इससे कम या ज्यादा भी हो सकता है। यह आपके द्वारा चुने गए कॉलेज पर निर्भर करता है।
प्रश्न -- m.a. प्राइवेट की फीस कितनी है और MA की सरकारी फीस कितनी है?
उत्तर -- m.a. प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग 10, 15 या 20 हजार प्रति वर्ष या इससे भी अधिक हो सकती है, और वही अगर MA की सरकारी कॉलेज के फीस की बात करे, तो यह लगभग 5 से 10 हजार प्रति वर्ष तक हो सकती है।
प्रश्न -- एमए में कितने एग्जाम होते हैं अथवा m.a. में कितने पेपर होते हैं?
उत्तर -- एमए 2 वर्ष का कोर्स होता है, जिसमें 4 सेमेस्टर होते है और एमए में एग्जाम भी सेमेस्टर वाइस होते है यानी की एमए में 4 बार एग्जाम होता है।
प्रश्न -- क्या मैं 12वीं के बाद एमए कर सकता हूँ?
उत्तर -- नही, एमए करने के लिये आपको ग्रेजुएशन के डिग्री की जरुरत पड़ती है, जैसे की B.A
निष्कर्ष
यहा पर इस लेख में हमने एमए क्या होता है इसके बारे में एकदम विस्तार से समझा। यदि आप उन छात्रों में से है जिन्होनें अपना अंडर ग्रेजुएशन कम्पलीट कर लिया है, और अब वो आगे पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते है। तो यह लेख आपके लिये काफी उपयोगी रहा होगा। क्योकी इस लेख में एमए कोर्स की पूरी जानकारी शेयर करी गई है, जिसे आप अपने अंडर ग्रेजुएशन के बाद से कर सकते है।
यहा पर शेयर किया गया है MA Course Details In Hindi आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से MA Course Kya Hota Hai आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस कोर्स से सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते है। और साथ ही इस लेख को आप अपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरुर करे।
Bahut achha baat bataye hai sir aap thanks 🙏🙏🙏 you are great sir
ReplyDeleteहमे ये जानकर खुशी हुई की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा। आपका शुक्रिया इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए😊
Delete