रंगों के नाम संस्कृत में | Rango Ke Naam Sanskrit Mein

Rango Ke Naam Sanskrit Mein

यहा पर इस लेख में हम रंगों के नाम संस्कृत में विस्तार से देखेंगे। हिन्दी और अंग्रेजी में रंगो के नाम तो लगभग सभी जानते है, क्योकी बचपन से हमे स्कूलों में अंग्रेजी शब्दावली को बेहतर बनाने के लिये रंगो के नाम इंग्लिश में पढ़ाया एवं बताया जाता है। और यही कारण है की अगर आपसे किसी रंग का नाम इंग्लिश में पुछा जाये, तो आप असानी से बता सकते है। लेकिन वहीं अगर आपसे किसी रंग का नाम संस्कृत में पुछा जाये तो, शायद ही आप बता पाये। लेकिन अगर आप इस लेख को अन्त तक अच्छे से पढ़ते है, तो आप 1, 2 नही बल्की 30 से भी अधिक रंगो के नाम संस्कृत में जान सकते है। क्योकी इस लेख में लगभग ३० रंगों के नाम संस्कृत में एकदम विस्तार से शेयर किया गया है।

आपको बता दे की यहा पर शेयर किये गए संस्कृत में रंगों के नाम उन सभी विद्यार्थियों के लिये काफी उपयोगी साबित हो सकता है, जो छोटे कक्षाओं में पढ़ रहे है और जिनके विद्यालय में संस्कृत पढ़ाया जाता है। ऐसा इसलिए क्योकी छोटे कक्षाओं के छात्रों को होम वर्क के रुप में कई बार 12 रंगों के नाम संस्कृत मे, 20 रंगों के नाम संस्कृत मे या 30 रंगों के नाम संस्कृत मे लिख कर या फिर याद करके आने को कहा जाता है। ऐसे में यदि आप भी उन्हीं छात्रों में से जिनको इस प्रकार का होम वर्क पुरा करने को मिला हुआ है। तो आप इस लेख की सहायता से अपना होम वर्क बहुत ही असानी से पूरा कर सकते हैं। तो चलिए अब हम rango ke naam sanskrit mein एकदम विस्तार से देखे।


संस्कृत में रंगों के नाम (Colors Name In Sanskrit)

संस्कृत में रंगों के नाम चित्र सहित

क्रम संख्या

रंगों के नाम हिन्दी एवं इंग्लिश में

रंगों के नाम संस्कृत में

(1). सफेद (White) शुक्लः, श्वेतः
(2). लाल (Red) लोहितः, रक्तवर्णः
(3). काला (Black) श्यामः, कालः, कालिमन् वर्ण:
(4). हरा (Green) हरितः, पलाश
(5). गुलाबी (Pink) श्वेतरक्तः
(6). नारंगी (Orange) कौसुम्भः, नारङगवर्णः
(7). नीला (Blue) नीलः
(8). पीला (Yellow) पीतः, हरिद्राभः
(9). बैंगनी (Purple) धूम्रवर्णः
(10). सियान (Cyan) इन्दीवर वर्ण:
(11). सुनहरा (Golden) सुवर्णः
(12). चूना (Lime) अम्लसार वर्णः
(13). खाकी रंग (Khaki) खाकी वर्ण:
(14). मूंगा (Coral) प्रवाल वर्ण:
(15). काफी का रंग (Coffee Colour) काफीवर्णः
(16). क्रिमसन (Crimson) शोणः
(17). आसमानी (Azure) आकाशवर्ण:
(18). मैजेंटा (Magenta) मैजेंटा वर्णः
(19). भूरा (Brown) श्यावः, कपिशः
(20). धूसर (Gray) धूसरः धूषरः
(21). हरिनील (Cyan) इन्दीवर वर्ण:
(22). ज़ैतून के रंग (Olive) जितवृक्षवर्णः
(23). अक्वामरीन (Aquamarine) अक्वामरीन
(24). पीतल (Bronze) कांस्य
(25). केसरिया (Saffron) पिण्याकः
(26). गहरा नीला (Navy Blue) अजनः
(27). करौंदिया (Maroon) असित लोहितः
(28). तांबा (Copper) ताम्रक
(29). मिट्टी जैसा रंग (Clay) मृत्तिका वर्णः
(30). लाल भूरे रंग (Reddish Brown) अरुणः
(31). नील (Indigo) अजनः
(32). हिमपात (Snow) हिमः
(33). गहरा लाल (Crimson) शोणः
(34). फ्यूशिया (Fuchsia) फ्यूशिया

FAQ:- संस्कृत में रंगों के नाम से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- 5 रंगों के नाम संस्कृत में?
उत्तर -- संस्कृत में 5 रंगों के नाम निम्न है-
(1). सफेद --- शुक्लः, श्वेतः 
(2). नीला --- नीलः 
(3). पीला --- पीतः, हरिद्राभः 
(4). लाल --- लोहितः, रक्तवर्णः 
(5). काला --- श्यामः, कालः, कालिमन् वर्ण: 

प्रश्न -- लाल रंग को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- संस्कृत में लाल रंग को लोहितः या रक्तवर्णः कहते है।

प्रश्न -- नीले रंग को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- नीले रंग को संस्कृत में नीलः कहा जाता है।

प्रश्न -- हरे रंग को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- संस्कृत में हरे रंग को हरितः या पलाश कहते हैं।

प्रश्न -- सफेद को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- संस्कृत में सफेद को शुक्लः या श्वेतः कहा जाता है।

प्रश्न -- गुलाबी को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- गुलाबी को संस्कृत में श्वेतरक्तः कहते है।

प्रश्न -- काला को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- संस्कृत में काला को श्यामः, कालः या फिर कालिमन् वर्ण: कहा जाता है।


निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपके साथ Sanskrit Me Rango Ke Naam की लिस्ट को एकदम विस्तार से शेयर किया। यदि आप उन लोगो में से है, जिन्हें संस्कृत भाषा में रुची है और जिन्हे संस्कृत के नये नये शब्द सिखना पसंद है, तो फिर आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा। क्योकी इस लेख के माध्यम से आप संस्कृत के नये नये शब्द सीख सकते हैं और साथ ही अपनी संस्कृत शब्दावली को बेहतर भी बना सकते है।

यहा पर शेयर किये गए Sanskrit Mein Rango Ke Naam आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा। और हमें उमीद है की इस लेख की सहायता से रंगों के नाम संस्कृत में कैसे लिखे? आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस लेख को लेकर कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने सभी संस्कृत प्रेमी मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "रंगों के नाम संस्कृत में | Rango Ke Naam Sanskrit Mein"

Post a Comment

विज्ञापन