वृक्षों के नाम संस्कृत में | Trees Name In Sanskrit [ PDF ]

Trees Name In Sanskrit

इस लेख में हम आपके साथ वृक्षों के नाम संस्कृत में एकदम विस्तार से शेयर करेंगे। यह लेख उन सभी के लिये काफी उपयोगी है, जो संस्कृत भाषा में रुची रखते है और जिन्हे संस्कृत के नये नये शब्द सिखने में मजा आता है। क्योकी इस लेख में हमने लगभग 70 वृक्षों के नाम संस्कृत में शेयर किया है, जिसे पढ़ कर आप संस्कृत के बहुत से नये शब्द सीख सकते हैं और साथ ही अपनी संस्कृत शब्दावली को बेहतर बना सकते है।

इस लेख में जितने भी पेड़ों के नाम संस्कृत में शेयर किये गए है यह सभी उन छात्रों के लिये काफी महत्वपुर्ण है, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। ऐसा इसलिए क्योकी बहुत से प्रतियोगी परीक्षाओं में वृक्षों के संस्कृत नाम से सम्बंधित काफी प्रश्न पुछे जाते है, जैसे की पीपल के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं या बरगद के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं आदि। इस प्रकार के पेड़ों के संस्कृत नाम से जुड़े बहुत से प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पुछे जा सकते है। इसलिए अगर इस प्रकार के किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो आप इस लेख को पूरा अन्त तक जरुर पढ़े।

और आपको बता दे की यहा पर दिये गए Trees Name In Sanskrit केवल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये ही नही महत्त्वपूर्ण है। बल्की यह उन सभी विद्यार्थियों के लिये भी काफी महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है, जो छोटे वर्ग के कक्षाओं में पढ़ रहे है और जिनके विद्यालय में संस्कृत पढ़ाया जाता है। क्योकी छोटे कक्षा के विद्यार्थियों को उनके स्कूल से होम वर्क के रुप में 10 पेड़ों के नाम संस्कृत में या 20 पेड़ों के नाम संस्कृत में लिख कर लाने को दे दिया जाता है। ऐसे में यदि आप भी उन स्टूडेंट्स में से है, जिनको इस प्रकार का होम वर्क मिला है। तो आप इस लेख में दिये गए संस्कृत में वृक्षों के नाम की सहायता से अपना होम वर्क बहुत ही असानी से पूरा कर सकते है। तो आइये अब हम वृक्षों के संस्कृत नाम को एकदम विस्तार से देखें।


पेड़ों के नाम संस्कृत में (Pedo Ke Naam Sanskrit Me)

क्रम संख्या  पेड़ों के नाम हिन्दी एवं अंग्रेजी में पेड़ों के नाम संस्कृत में
(1). आम का पेड़ (Mango Tree) आमवृक्षः
(2). केला (Banana) कदली
(3). खजूर (Date Palm) खर्जूरम्
(4). अमरूद (Guava) बीजपूर: वृक्ष:
(5). अंगूर का पेड़ (Grape Tree) मृद्वीका वृक्ष:
(6). अखरोट (Walnut) अक्षोट:
(7). अर्जुन (Arjun) अर्जुन
(8). कनेर (Kaner) कर्णिकारः
(9). कल्पवृक्ष (Tree Of Heaven) कल्पवृक्ष:
(10). पपीता (Papaya) मधुकर्कटीवृक्ष:
(11). नेवारी (Newari) नवमालिक
(12). बेला (Fiddle) मल्लिका
(13). चाय (Tea) चायम्
(14). पारिजात (Parijat) पारिजात:
(15). बांस (Bamboo) वेतसः
(16). बरगद का पेड़ (Banyan Tree) वटः, पर्कटी
(17). देवदार (Cedar) देवदारुः, देववृक्ष:
(18). मोलसरी (Molsari) बकुलः
(19). पान (Paan) ताम्बूलम्
(20). आँवला (Amla) आमलकी, आमलक: वृक्ष:
(21). आक (Aak) अर्क
(22). अशोक (Ashoka) अशोक:
(23). बबूल (Acacia) कण्टकवृक्ष, कोकरः
(24). इमली (Tamarind) अम्लिका, तिंतिडी
(25). धतूरा (Datura) धत्तूरः
(26). चमेली (Jasmine) मालती
(27). चम्पा (Champa) चम्पकः
(28). लीची (Lychee) लीचिका
(29). बेल (Bell) बिल्वः
(30). महुआ (Mahua) मधूकः
(31). कुन्द (Blunt) कुन्दम्
(32). चिरचिरी (Chirchiri) अपामार्गः
(33). कदम्ब (Kadamba) कदम्बः
(34). तुलसी (Basil) तुलसिका
(35). शरीफा (Custard Apple) सीताफलवृक्ष:
(36). चीड़ (Pine) भद्रदारु
(37). नारियल (Coconut) नारिकेल:
(38). अनानास (Pineapple) अनानासम्
(39). मेहंदी (Mehndi) मेन्धिका
(40). आबनूस (Ebony) तमाल:
(41). संतरा (Orange) नारंगम्
(42). अनार (Pomegranate) दाडिमम्
(43). ताड़ (Palm) तालः, तालवृक्ष:
(44). जूही (Juhi) यूथिका
(45). गुलाब (Rose) पाटलम्
(46). नीम (Neem Tree) नीम्बः, निम्बवृक्ष:
(47). नींबू (Lemon) जम्बीरम्
(48). नासपाती (Pears) अमृतफलवृक्ष:
(49). हरसिंगार (Harsingar) शेफालिका
(50). पाकड़ (Pakad) पर्कटीवृक्षः
(51). कमीने सागौन (Bastard Teak) किंशुकः
(52). मदार (Madar) अर्कवृक्ष
(53). गूलर (Sycamore) उदुम्बरम्
(54). पीपल (Ficus Religiosa) अश्वत्थः
(55). अंजीर (Fig) अंजीर:
(56). शीशम (Rosewood) शिंशपा
(57). चंदन (Sandalwood) चंदनम्
(58). करौंदा (Karounda) करमर्दक:
(59). केवड़ा (Kevda) केतकी
(60). खजूर का पेड़ (Palm Tree) तालः
(61). रेड़ (Raid) एरण्ड:
(62). अलुवा (Aluva) मधुकः
(63). सेमर (Semar) शाल्मलि:
(64). रीठा (Reetha) फानिलः
(65). मुसम्मी (Monsoon) मातुलुंग:
(66). सेब (Apple) सेबम्
(67). जामुन (Jamun) जम्बुः
(68). साल का वृक्ष (Sal Tree) सालः
(69). कटहल (Jackfruit) पनसः

वृक्षों के नाम संस्कृत में pdf

यहा पर संस्कृत में वृक्षों के नाम का पीडीएफ फ़ाईल भी शेयर किया गया है, जिसे आप नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते है। और इस पीडीएफ की सहायता से आप कभी भी अपने समयानुसार वृक्षों के संस्कृत नाम को पढ़ सकते हैं। संस्कृत में वृक्षों के नाम का pdf download करने के लिये नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करें। और pdf फ़ाईल को असानी से डाउनलोड करें।


FAQ :- संस्कृत में वृक्षों के नाम से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- संस्कृत में वृक्ष कैसे लिखते हैं?
उत्तर -- संस्कृत में वृक्ष को (वृक्षः) लिखते हैं।

प्रश्न -- पेड़ का संस्कृत नाम क्या है?
उत्तर -- पेड़ का संस्कृत नाम वृक्षः होता है।

प्रश्न -- पीपल के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- संस्कृत में पीपल के पेड़ को अश्वत्थः कहा जाता है।

प्रश्न -- जामुन के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- जामुन के पेड़ को संस्कृत में जम्बुः कहते है।

प्रश्न -- नीम के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- संस्कृत में नीम के पेड़ को निम्बवृक्ष: कहा जाता है।

प्रश्न -- बरगद के पेड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?
उत्तर -- बरगद के पेड़ को संस्कृत में पर्कटी कहा जाता है।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने आपके साथ संस्कृत मे पेड़ों के नाम की लिस्ट को एकदम विस्तार से शेयर किया। यहा पर शेयर किये गए सभी वृक्षों के संस्कृत नाम परीक्षा की दृष्टीकोण से काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, छात्रों में से है। तो आप इस लेख को पूरे ध्यानपूर्वक से जरुर पढ़े। क्योकी इससे आपको परीक्षाओं में काफी सहायता मिल सकती है।

यहा पर दिये गए Trees Name In Sanskrit आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से आप आपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है, की इस लेख की मदद से वृक्षों के नाम संस्कृत में कैसे लिखे? आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस लेख को लेकर कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप आपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरुर करे।

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "वृक्षों के नाम संस्कृत में | Trees Name In Sanskrit [ PDF ]"

Post a Comment