संस्कृत में रोगों के नाम | Names Of Diseases In Sanskrit

Names Of Diseases In Sanskrit

पीलिया को अंग्रेजी में Jaundice कहा जाता है, यह तो लगभग सभी लोग जानते होंगे। लेकिन इसी पीलिया रोग को संस्कृत में क्या कहते है? क्या आप जानते है। इस लेख में हम ऐसे ही बहुत से रोगों के संस्कृत नाम को एकदम विस्तार से देखेंगे। यह लेख उन सभी लोगो को काफी पसंद आयेगा, जिन्हे संस्कृत भाषा में रुची है और जिन्हे संस्कृत के नये नये शब्द सिखना अच्छा लगता है। तो अगर आप भी उन्हीं लोगो में से है जिन्हे संस्कृत भाषा में रुची है, तो आप इस लेख को पूरा अन्त तक अवश्य पढ़े। क्योकी इस लेख में Diseases Ke Naam Sanskrit Me बिल्कुल विस्तार से शेयर किये गए है।

संस्कृत में बिमारियों के नाम (Sanskrit Me Bimariyo Ke Naam)

रोगों के नाम हिन्दी एवं इंग्लिश में रोगों के नाम संस्कृत में
कैंसर (Cancer) विद्रधि:
निमोनिया (Pneumonia) प्रलापकज्वर:
टाइफाइड (Typhoid) मन्थरज्वर:
खांसी (Cough) कासः
जुखाम (Cold) प्रतिश्याय:
मलेरिया बुखार (Malarial Fever) विषमज्वर:
पीलिया (Jaundice) पाण्डु:
कब्ज (Constipation) अजीर्णम्
ब्लेडप्रेशर (Blood Pressure) रक्तचाप
बवासीर (Hemorrhoid) अर्श:
चेचक (Chicken Pox) शीतला
फुंसी (Pimple) पिटिका
पेचिश, संग्रहणी (Dysentery) प्रवाहिका
हैजा (Cholera) विषूचिका
दस्त (Diarrhea) अतिसारः
लकवा (Paralysis) पक्षाघातः
फोड़ा (Abscess) पिटक:
टी० बी० (Tb) राजयक्ष्मा
फ़्लू, इन्फ्लूएंजा (Flu, Influenza) शीतज्वर:

संस्कृत में रोगों के नाम pdf

संस्कृत में रोगों के नाम का पीडीएफ फ़ाईल डाउनलोड करने के लिये नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करे, और पीडीएफ को असानी से डाउनलोड करें।

FAQ: संस्कृत में रोगों के नाम से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- टाइफाइड को संस्कृत में क्या कहा जाता है?
उत्तर -- टाइफाइड को संस्कृत में (मन्थरज्वर:) कहते है।

प्रश्न -- खांसी को संस्कृत में क्या कहा जाता है?
उत्तर -- खांसी को संस्कृत में (कासः) में कहते है।

प्रश्न -- मलेरिया बुखार को संस्कृत में क्या कहा जाता है?
उत्तर -- मलेरिया बुखार को संस्कृत में (विषमज्वर:) कहा जाता है।

प्रश्न -- पीलिया को संस्कृत में क्या कहा जाता है?
उत्तर -- पीलिया को संस्कृत में (पाण्डु:) कहते है।

प्रश्न -- ब्लेडप्रेशर को संस्कृत में क्या कहा जाता है?
उत्तर -- ब्लेडप्रेशर को संस्कृत में (रक्तचाप) कहा जाता है।

प्रश्न -- बवासीर को संस्कृत में क्या कहा जाता है?
उत्तर -- बवासीर को संस्कृत में (अर्श:) कहते है।
 
प्रश्न -- चेचक को संस्कृत में क्या कहा जाता है?
उत्तर -- चेचक को संस्कृत में (शीतला) कहा जाता है।

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने संस्कृत में रोगों के नाम की लिस्ट को विस्तार से देखा। इस लेख में शेयर किये गए Names Of Diseases In Sanskrit आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से संस्कृत में बीमारी को क्या कहते हैं? आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस लेख लेकर कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने उन सभी मित्रों के साथ शेयर भी जरुर करे जिन्हे संस्कृत में रुची है।

इन्हे भी पढ़े:-

0 Response to "संस्कृत में रोगों के नाम | Names Of Diseases In Sanskrit"

Post a Comment