सांपों के नाम हिन्दी एवं इंग्लिश में | Indian Snakes Name In Hindi [ PDF ]

Snakes Name In Hindi

इस लेख में हम सांपों के नाम हिन्दी और इंग्लिश में बिल्कुल विस्तार से देखेंगे। आपको बता दे की पूरे विश्व में साँपों की लगभग 2500-3000 प्रजातियाँ पाई जाती हैं। और इस लेख में हम भारत के कुछ प्रसिध्द सांपों के नाम हिन्दी में देखेंगे। सांपों के नाम बहुत से प्रतियोगी परीक्षा के लिये काफी महत्वपुर्ण होता है, क्योकी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सांपों से सम्बंधित बहुत से प्रश्न पुछे जाते है जैसे की- भारत के जहरीले सांपों के नाम, विश्व में कितने प्रकार के सांप पाए जाते हैं, कौन सा सांप सांपों का राजा है, सांप की उम्र क्या होती है आदि।

इस प्रकार के बहुत से ऐसे प्रश्न है जो कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पुछे जाते है, और यहा पर इस लेख में आपको इन सभी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर एकदम विस्तार से मिल जायेंगे। तो अगर आप भी उन्ह छात्रों में से है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आप इस लेख में दिये गए सभी Snakes Name In Hindi को अच्छे से पढ़े, क्योकी इससे आपको परीक्षा में काफी सहायता मिल सकती है। तो चलिए अब हम सांपों के नाम की लिस्ट को विस्तारपूर्वक से देखें।


भारत के सांपों के नाम (Sapo Ke Naam)

क्रम संख्या सांपों के नाम इंग्लिश में सांपों के नाम हिन्दी में
(1). King Cobra नागराज
(2). Indian Cobra गेंहुआ सांप/नाग
(3). Python अजगर
(4). Indian Cobra गेंहुआ सांप/नाग
(5). Anaconda महाअजगर
(6). Common Krait करैत
(7). Rat Snake धामन सांप
(8). Banded Krait अहिराज
(9). Red Sand Boa लाल रेत बोआ
(10). Queen Snake रानी सांप
(11). Russell’s Viper कोढ़िया सांप
(12). Indigo Snake नीला सांप
(13). Ringneck Snake रिंग नेक सांप
(14). Buff Striped Keelback पिरपिट्टी
(15). Bamboo Pit Viper गैटर सांप
(16). Common Kukri Snake कॉमन करैत
(17). Worm Snake तेलिया सांप
(18). Saw-Scaled Viper अपई सांप
(19). Bronzeback Tree Snake ब्रोंजबैक ट्री स्नेक
(20). Common Sand Boa दोमुंहा सांप
(21). Common Cat Snake मांजरा सांप

FAQ:- सांपों से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- कितने प्रकार के सांप पाए जाते हैं?
उत्तर -- विश्व में साँपों की लगभग 2500-3000 प्रजातियाँ पाई जाती हैं। और भारत में जहरीले सांपों की 69 प्रजातियां ज्ञात हैं, जिनमें से 29 समुद्री सांप और 40 स्थलीय सांप हैं।

प्रश्न -- कौन सा सांप सांपों का राजा है?
उत्तर -- किंग कोबरा सांपों का राजा कहा जाता है, यह एशिया के जहरीले एवं लंबे सांपों में से एक है, इसकी एक बाइट से एक बड़ा हाथी भी मर सकता है।

प्रश्न -- भारत में कौन कौन से सांप जहरीले होते हैं?
उत्तर -- भारत में चार सबसे जहरीले सांप हैं, जिन्हें बिग फोर के नाम से जाना जाता है। यह हैं उन चार सापों के नाम- इंडियन कोबरा, रसल्स वाइपर, कॉमन करैत और सॉ-स्केल्ड वाइपर।

प्रश्न -- सांप की उम्र क्या होती है?
उत्तर -- एक वयस्क साँप 20 से 30 साल तक जीवित रहते हैं।

प्रश्न -- कौन सा पौधा लगाने से सांप नहीं आता है?
उत्तर -- सर्पगंधा नामक पौधा लगाने से घरों में सांप नहीं आते।

Snakes Name List In Hindi Pdf

सांपों के नाम के पीडीएफ फ़ाईल को आप नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते हैं, और उस पीडीएफ की सहायता से आप कभी भी सांपों के नाम की लिस्ट को पढ़ सकते हैं। सांपों के नाम Pdf Download करने के लिये नीचे दिये गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे और सरलतापूर्वक पीडीएफ को डाउनलोड करें।

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने भारत के बहुत से सांपों के नाम हिन्दी और इंग्लिश में विस्तार से देखा। यहा पर शेयर किये गए sapo ke naam आपको कैसा लगा, कमेंट के माध्यम से आप अपने विचार हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे विश्वास है की इस लेख में दिये गए names of indian snakes in hindi की सहायता से आपको परीक्षाओं में काफी मदद मिलेंगी। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते है। और साथ ही इस snakes name को आप अपने सभी प्रिय मित्रों के साथ शेयर भी जरुर करे।

0 Response to "सांपों के नाम हिन्दी एवं इंग्लिश में | Indian Snakes Name In Hindi [ PDF ]"

Post a Comment

विज्ञापन