रिश्तों के नाम हिन्दी और इंग्लिश में | Family Relationship Names in Hindi

Relationship Names in Hindi

इस आर्टिकल में हम relation name in hindi के लिस्ट को विस्तार से देखेंगे। यहा पर हम आपके साथ जितने भी पारिवारिक संबंधों के नाम को शेयर करेंगे उनकी सहयता से आप अपने शब्दावली यानी की vocabulary को बेहतर कर सकेंगे। अंग्रेजी बोलने या समझने के लिये शब्दावली का अच्छा होना बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। इसलिये आप अपने vocabulary को बेहतर बनाये जिससे की आपको अंग्रेजी बोलने या समझने में परेशनी ना हो। और आपकी शब्दावली को बेहतर बनाने के लिये इस आर्टिकल में हमने 60 से भी अधिक रिश्तों के नाम अंग्रेजी में शेयर किया है। आप यहा पर दिये सभी Family Relationship Names in Hindi को पढ़ कर अपने vocabulary को बेहतर बना सकते है।

इसके अलावा अगर आप छोटे वर्ग के कक्षा के स्टूडेंट है तो आपके लिये यहा पर दिये गए relation name in hindi काफी सहायक है, क्योकी अधिकतर छोटे कक्षा के स्टूडेंट्स को उनके टीचर द्वारा 50 relation Name in hindi, 10 रिश्तेदारों के नाम या 20 रिलेशन नेम, घर से लिख कर लाने को दिया जाता है। अगर आप भी उन्हीं स्टूडेंट्स में से है जिन्हे उनके स्कूल से relation name in hindi and english लिख कर लाने का होम वर्क दिया गया है तो, आप इस आर्टिकल की सहायता से अपना होम वर्क बड़े ही आसानी से पुरा कर सकते है, क्योकी यहा पर हमने 60 से अधिक रिश्तों के नाम अंग्रेजी में शेयर किया है। तो चलिये अब हम relation name in hindi के लिस्ट को विस्तार से देखे।


पारिवारिक संबंधों के नाम और अंग्रेजी में (Relation Names in Hindi)

S.no Relation Names in English उच्चारण Relation Names in Hindi
1). Adopted daughter एडॉप्टिड डॉटर दत्तक पुत्री
2). Ancestors ऐनसेस्टर्स पूर्वज
3). Bride ब्राइड दुल्हन
4). Brother ब्रदर सगा भाई
5). Brother-in-law ब्रदर-इन-लॉ देवर, जेठ
6). Class-fellow क्लास-फैलो सहपाठी
7). Student स्टूडेंट विद्यार्थी
8). Customer कस्टमर ग्राहक
9). Daughter-in-law डॉटर-इन-लॉ पुत्र-वधू
10). Father फादर पिता
11). Father-in-law फादर-इन-लॉ ससुर
12). Friend फ्रेंड मित्र
13). Grandfather ग्रांड-फादर दादा
14). Grandson ग्रांड सन पोता
15). Heir हेअर वारिस
16). Lover लवर प्रेमी
17). Maternal uncle मैटर्नल अंकल मामा
18). Uncle अंकल चाचा, मौसा
19). Mamma मम्मा अम्मा
20). Mother-in-law मदर-इन-लॉ सास
21). Maid-servant मेड-सर्वेन्ट नौकरानी
22). Neighbour नेबर पड़ोसी
23). Parents पैरेन्ट्स माता-पिता
24). Paramour पैरामर यार
25). Stepbrother स्टेप-ब्रादर सौतेला भाई
26). Stepfather स्टेप-फादर सौतेला पिता
27). Stepson स्टेप-सन सौतेला पुत्र
28). Sister सिस्टर बहन
29). Son सन बेटा
30). Wife वाइफ पत्नी
31). Maternal grandmother मैटर्नल ग्रांडमदर नानी
32). Adopted son एडॉप्डिट सन दत्तक पुत्र
33). Aunt ऑन्ट मौसी, चाची
34). Bridegroom ब्राइड-ग्रू दूल्हा
35). Brethren ब्रदरान भाई-बन्धु
36). Concubine कॉन्क्युबिन रखैल
37). Co-wife को-वाइफ उप-पत्नी
38). Client क्लाइंट मोवक्किल
39). Daughter डॉटर पुत्री
40). Disciple डिसाइपल शिष्य
41). Fellow फेलो संगी, साथी
42). Foe फो शत्रु
43). Granddaughter ग्रांड-डॉटर पोती
44). Grandmother ग्रांड-मदर दादी
45). Guest गेस्ट अतिथि
46). Husband हस्बैंड पति
47). Maternal aunt मैटर्नल आंट मामी
48). Teacher टीचर अध्यापक
49). Maternal sister मैटर्नल सिस्टर मौसी
50). Mother मदर माँ
51). Master मास्टर स्वामी
52). Nephew नेफ्यू भाँजा, भतीजा
53). Niece नीस भाँजी, भतीजी
54). Posterity पॉसटेरिटी वंशज
55). Relative रिलेटिव नाती सम्बन्धी
56). Stepdaughter स्टेपडॉटर सौतेली बहन
57). Stepmother स्टेपमदर सौतेली माँ
58). Servant सर्वेन्ट नौकर
59). Sister-in-law सिस्टर-इन-लॉ भाभी, ननद
60). Son-in-law सन-इन-लॉ दामाद, जमाता
61). Cousin कजिन चचेरा भाई/बहन
62). Maternal grandfather मैटर्नल ग्रांडफादर नाना

यहा पर हमने relation name in hindi यानि की पारिवारिक संबंधों के नाम के लिस्ट को विस्तार से देखा। हमने यहा पर जितने भी Family Relationship Names in Hindi के लिस्ट को आपके साथ शेयर किया है उनकी सहायता से आप अपने शब्दावली को बेहतर कर सकते है जिससे की आपको अंग्रेजी बोलने में  आसानी हो सके और आप बेहिचक अंग्रेजी बोल सके। साथ ही अगर आप कक्षा 1 से 5 तक के स्टूडेंट है तो, आपको कभी न कभी आपके स्कूल से 10 रिलेशन नेम या 20 रिलेशन नेम लिख कर लाने का होम वर्क जरुर मिला होगा, अगर मिला है तो आप इस आर्टिकल की सहायता लेकर अपना होम वर्क आसानी से पुरा कर सकते है।

हमे आशा है की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा और हम उमीद करते है की इस आर्टिकल में हमने जितने भी relation name in hindi के लिस्ट को आपके साथ शेयर किया है उससे आपको काफी मदद मिली होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो, आप हमे नीचे कमेंट करके पुछ सकते है और इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे।

0 Response to "रिश्तों के नाम हिन्दी और इंग्लिश में | Family Relationship Names in Hindi"

Post a Comment