स्टेशनरी आइटम्स की लिस्ट हिंदी में | Stationery Name List In Hindi

Stationery Name List In Hindi

इस आर्टिकल में हम Stationery Name List In Hindi के लिस्ट को विस्तार से देखेंगे। यहा पर हम आपके साथ लगभग 40 से अधिक स्टेशनरी आइटम्स के नाम के लिस्ट को शेयर करेंगे जिनकी सहायता से आप अपने शब्दावली को बेहतर कर सकेंगे। जैसा की आप सभी जानते है की बेहिचक अंग्रेजी बोलने के लिये शब्दावली का बेहतर होना बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होता है, और आपकी शब्दावली को बेहतर करने के लिये हमने यहा पर 40 से अधिक stationery name in hindi and english को शेयर किया है, आप इन सभी को अच्छे से पढ़े और याद करे।

और अगर आप 1 से 5 तक के किसी कक्षा के स्टूडेंट है तो, आपके लिये यहा पर दिये गए Stationery Name In Hindi काफी मददगार साबित हो सकता है। क्योकी अकसर छोटे वर्ग के कक्षा के छात्रों को उनके स्कूल से होम वर्क के रुप में 10 Stationery name in hindi या 20 Stationery name in hindi लिखने या फिर याद करके आने को कहा जाता है। और अगर आपको भी आपके विद्यालय से कुछ इस प्रकार का होम वर्क मिला है तो, आप इस आर्टिकल में दिये गए स्कूल स्टेशनरी आइटम्स लिस्ट की मदद से अपना होम वर्क बड़े ही असानी से पुरा कर सकते है। तो चलिये अब हम Stationery Name list in Hindi को विस्तार से देखे।


स्टेशनरी आइटम्स लिस्ट इन हिंदी (Stationery Name List In Hindi)

हमने यहा पर स्टेशनरी आइटम्स के नाम को हिन्दी और अंग्रेजी दोनो में शेयर किया है साथ ही इन सभी का pronunciation यानी की उच्चारण को भी हमने यहा पर शेयर किया है जिससे की आपको पढ़ने और समझने में असानी हो सके, आप इन सभी स्टेशनरी आइटम्स लिस्ट इन हिन्दी को अच्छे से पढ़े तथा याद करे।

S.no Stationery Items Name In English उच्चारण Stationery Items Name In Hindi
1). Pen पैन कलम
2). Card कार्ड कार्ड
3). Black ink ब्लैक इंक काली स्याही
4). Gum गम गौंद
5). Punching machine पंचिंग मशीन छिद्रण पत्र
6). Bodkin बाडकिन छेद करने का सुआ
7). Perch पर्च अड्डा
8). Newspaper न्यूज़ पेपर अखबार
9). Counterfoil काउंटरफायल आधी रसीद
10). Pin पिन पिन
11). Pin-cushion पिन कुशन आलपिन लगाने की गद्दी
12). Paper पेपर कागज़
13). Nib निब निब
14). Postage stamp पोस्टेज स्टैम्प टिकट
15). Revenue stamp रेवेन्यू स्टैम्प रसीदी टिकट
16). Tag टैग डोरी
17). Inkpot इंकपॉट दवात
18). Carbon paper कार्बन पेपर नकल करने का कागज़
19). Blue ink ब्ल्यू इंक नीली स्याही
20). Pencil पैन्सिल पैंसिल
21). File फाईल फाईल
22). Tape टेप फीता
23). Visiting card विजिटिंग कार्ड भेंट कार्ड
24). Tracing cloth ट्रेसिंग क्लोथ मोमी कपड़ा
25). Monthly magazine मन्थली मैग्ज़ीन मासिक पत्रिका
26). Seal सील मोहर
27). Ruler रूलर रूलर
28). Receipt book रिसीट बुक रसीद बही
29). Rubber stamp रबड़ स्टैम्प रबर की मोहर
30). Eraser इरेज़र रबर
31). Waste-paper-basket वेस्ट-पेपर-बास्केट रद्दी की टोकरी
32). Blotting paper ब्लौटिंग पेपर सोखता कागज
33). Blank paper बलैंक पेपर सादा कागज़
34). Ledger लेजर लेखा बही
35). Glue गलू सरेस
36). Envelope इन्वैल्प लिफाफा
37). Sealing wax सीलिंग वैक्स लाख मुहर लगाने की
38). Writing pad राईटिंग पैड लिखने की पट्टी
39). Packing paper पैकिंग पेपर लपेटने का कागज़
40). Inkpad इंकपैड रोशनाई का गट्टा
41). Holder होल्डर होल्डर

यहा पर हमने Stationery Name List In Hindi को विस्तार से देखा। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को स्टेशनरी आइटम्स के नाम को हिन्दी तथा अंग्रेजी में जानना काफी इम्पोर्टेन्ट होता है। क्योकी अगर आप अपने किसी दोस्त से या किसी से भी कुछ स्टेशनरी के आइटम्स जैसे कलम या पेपर मांगते है और आपको इनका अंग्रेजी नाम नही पता हो तो, आपको अंग्रेजी बोलने में काफी परेसानी होगी इसलिये आप इन सभी स्टेशनरी आइटम्स के नाम की अंग्रेजी को अच्छे से याद कर ले जिससे की आपको क्लास में अंग्रेजी बोलने में परेसनी ना हो। हमने यहा पर लगभग उन सभी stationery name in hindi and english को शेयर किया है जो किसी स्कूल के छात्रों के काम आती है।

हमे आशा है की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा और हम उमीद करते है की इस आर्टिकल में हमने जितने भी Stationery Name List In Hindi को आपके साथ शेयर किया है उनसे आपको जरुर मदद मिली होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो, आप हमे नीचे कमेंट करके पुछ सकते है और इस आर्टिकल को आप आपने मित्रों के साथ शेयर जरुर करे।

0 Response to "स्टेशनरी आइटम्स की लिस्ट हिंदी में | Stationery Name List In Hindi"

Post a Comment