कीड़ों के नाम हिन्दी और अंग्रेजी में | Insects Names In Hindi And English
Insects and worms names in hindi (कीट पतंगों के नाम हिन्दी और अंग्रेजी में)
अजगर -- Boa (बोआ)
कछुआ -- Turtle (टर्टल)
काला सांप -- Cobra (कोबरा)
केंचुआ -- Earthworm (अर्थवार्म)
केकड़ा -- Crab (बग)
खटमल -- Bug (बग)
लीख -- Nit (निट)
शंख -- Conch (कोंच)
शार्क -- Shark (शार्क)
सांप -- Snake (स्नेक)
सर्पसीन -- Eel (ईल)
सीप -- Oyster (ओइस्टर)
गेहूवन सांप -- Adder (ऐडर)
गौवरैला -- Beetle (बीटल)
गिरगिट -- Chameleon (कमील्यन)
घोंघा -- Snail (स्नेल)
चींटी -- Ant (ऐन्ट)
चीलर -- Body-lice (बॉडी लाइस)
छछूंदर -- Mole (मोल)
छिपकली -- Lizard (लिजर्ड)
जहर के दांत -- Fangus (फैंग्स)
जोंक -- Leech (लीच)
जूं -- Lice (लाइस)
जुगनू -- Glow-worm (ग्लो वार्म)
जुगनू -- Firefly (फायर फलाई)
झींगुर -- Cricket (क्रिकेट)
टिड्डी -- Locust (लोकस्ट)
टिड्डा -- Grass-hopper (ग्रास-हापर)
ततैया -- Wasp (वास्प)
तितली -- Butter-fly (बटर-फ्लाई)
दीमक -- Termite (टर्माइट)
दरियाई घोड़ा -- Hippopotamus (हिप्पोपोटेमस)
नाग -- Cobra (कोबरा)
पिस्सू -- Flea (फली)
फ़न -- Hood (हुड)
बर -- Knaur (नाउर)
बिच्छू -- Scorpion (स्कारपिअन)
मगरमच्छ -- Crocodile (क्रोकोडाइल)
मधुमक्खी -- Bee (बी)
मेंढक का बच्चा -- Tadpole (टैडपोल)
महाचिंग अथवा झींगा मछली -- Lobster (लाबस्टर)
मूषक पिस्सू -- Rat Flea (रैट फली)
रेशम का कीड़ा -- Silk worm (सिल्क वार्म)
इस आर्टिकल में हमने Insects names in hindi कीड़ों के नाम के लिस्ट को विस्तार में देखा। यहा पर हमने जितने भी कीट पतंगों के नाम आपके साथ शेयर किया है उससे आप अपनी शब्दावली को बड़ा सकते है। और अगर आपको आपके स्कूल में आपके टीचर ने 10 kido ke naam, 20 kido ke naam या 10 Insects Name Hindi and English लिखने का होम वर्क दिया है और आपको 10 या 20 Insects Name नही पता है तो आप इस आर्टिकल की सहायता से Insects Name लिख कर अपना होम वर्क पुरा कर सकते है। हमे उमीद है इस आर्टिकल की सहायता से आपको Insects names in hindi को समझने में काफी मदद मिली होगी और आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे नीचे कमेंट में पुछ सकते है और इस आर्टिकल को आप अपने सहपाठी, मित्रो के साथ शेयर जरुर करे।
"""Research into new pest control technologies is ongoing.""" Pest Control near me
ReplyDelete