सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में | Vegetables Name In Hindi And English

Vegetables Name In Hindi

इस आर्टिकल में हम vegetables name in hindi के लिस्ट को विस्तार से देखने वाले है। यहा पर हम लगभग 40 sabjiyon ke naam hindi और english में देखेंगे। ये आर्टिकल छोटे कक्षा में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिये काफी मददगार है क्योकी अकसर छोटे कक्षा में पढ़ रहे छात्रों को उनके विद्यालय से सब्जियों के नाम लिख कर लाने का होम वर्क दिया जाता है या फिर 20 sabjiyon ke naam याद कर के आने को कहा जाता है।

लेकिन अधिक्तर स्टूडेंट्स को कुछ ही Sabjiyon ke naam Hindi और English mein याद होते है। और अगर आप भी उन्ह छात्रों में से है जिन्हें उनके स्कूल से names of vegetables in hindi and english लिख कर लाने का होम वर्क मिला है तो, आप इस आर्टिकल की सहायता से अपना होम वर्क बड़े ही आसानी से पुरा कर सकते है क्योकी हमने यहा पर आपके साथ 40 सब्जियों के नाम हिन्दी और अंग्रेजी में शेयर किया है। तो चलिए अब vegetables name in hindi के लिस्ट को विस्तार से देखें।

सब्जियों के नाम इंग्लिश और हिंदी में (Sabjiyon Ke Naam In Hindi And English)

No. Vegetables Name
In English
(उच्चारण) Vegetables Name
In Hindi
1). Amaranthus एमरान्थस चौलाई
2). Bean बीन सेम
3). Brinjal ब्रिजल बैंगन
4). Carrot कैरट गाजर
5). Charantis चारनटिस करेला
6). Citron सिट्रान गलगल
7). Cariander कोरिअंडर धनिया
8). Cucumber क्युकुम्बर ककडी
9). Garlic गार्लिक लहसुन
10). Gourd गर्ड घीया, कद्दू
11). Jack-fruit जैकफ्रूट कटहल
12). Lettuce लेट्यूस सलाद
13). Luffa लुफ्फा घीया, तोरी
14). Mushroom मशरूम कुकुरमुत्ता
15). Pea पी मटर
16). Pumpkin पम्पकिन लोकी
17). Red Pumpkin रैड पम्पकिन सीताफल, पेठा
18). Spinach स्पाइनक पालक
19). Tamarind टैमारिड इमली
20). Turnip टर्निप शलजम
21). Arum ऐरम अरबी
22). Bitter gourd बिटर गर्ड करेला
23). Cabbage कैबेज बन्द गोभी
24). Cauliflower कॉलीफ्लावर फूलगोभी
25). Chilli चिल्ली मिर्च
26). Clocasia क्लोकासिया कचालू
27). Cow-pea काऊ-पी लोबिया
28). Fenugreek फेनग्रीक मैथी
29). Ginger जिंजर अदरक
30). Greens ग्रीन्स साग
31). Lady finger लेडी फिंगर भिंडी
32). Lime लाइम खट्टा
33). Mint मिंट पौदीना
34). Onion ओनियन प्याज
35). Potato पौटेटो आलू
36). Radish रेडिश मूली
37). Snake Gourd स्नेक गर्ड चिचड़ा
38). Sweet Potato स्वीट पौटेटो शकरकन्दी
39). Tomato टोमैटो टमाटर
40). Yam याम कचालू

यहा पर हमने लगभग 40 sabjiyon ke naam in hindi and english में देखा। आप इन सभी सब्जियों के नाम को अच्छे से पढ़ें एवं याद करे और अगर आपको आपके स्कूल से 10 सब्जियों के नाम या 20 सब्जियों के नाम लिख कर लाने का होम वर्क दिया गया है तो, आप इस आर्टिकल में दिये गए Sabjiyon ke naam की सहायता से अपना होम वर्क कम्पलीट कर सकते है।

हमे आशा है की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा और हम उमीद करते है की इस आर्टिकल में हमने जितने भी Vegetables Name In Hindi को आपके साथ शेयर किया है उससे आपको काफी मदद मिली होगी। यदि आपका कोई सवाल हो तो, आप हमे नीचे कमेंट करके पुछ सकते है और इस आर्टिकल को आप अपने मित्रों के साथ शेयर जरुर करे।

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में | Vegetables Name In Hindi And English"

Post a Comment

विज्ञापन