वाहनों के नाम हिंदी एवं अंग्रेजी में | Vehicles Name List In Hindi & English

Vehicles Name In Hindi

इस लेख में हम वाहनों के नाम की लिस्ट को हिंदी और अंग्रेजी में एकदम विस्तारपूर्वक से देखेंगे। वाहनों के इंग्लिश एवं हिन्दी नाम छोटे कक्षाओं के विद्यार्थियो के लिये काफी महत्वपुर्ण होता है। क्योकी छोटे कक्षा के छात्रों के G.K या इंग्लिश ग्रामर के एग्ज़ाम में वाहनों के नाम लिखने के प्रश्न जरुर सामिल होते है। ऐसे में यदि आप भी छोटे कक्षा के छात्र है, या फिर आपके घर में कोई ऐसा बच्चा है, जो कक्षा 1, 2, 3, 4, 5 या 6 में पढ़  रहा है। तो आपके लिये इस लेख में शेयर किये गए Vehicles Name In Hindi काफी महत्वपुर्ण एवं उपयोगी है, इसलिए आप इस लेख को पूरे ध्यानपूर्वक से जरुर पढ़े।

इसके साथ ही कई बार छोटे कक्षाओं के विद्यार्थियो को उनके विद्यालय से होम वर्क के रुप में 10 वाहनों के नाम हिंदी में, 15 वाहनों के नाम हिंदी में या 20 वाहनों के नाम हिंदी में लिख कर या फिर याद करके आने को कहा जाता है, ऐसे में यदि आप भी उन्हीं छात्रों में से है, जिन्हें उनके स्कूल से इस प्रकार का होम वर्क पूरा करने को मिला है, तो आप इस लेख में दिये गए सभी vahano ke naam की सहायता से अपना होम वर्क बहुत ही असानी से पूरा कर सकते हैं। तो चलिए अब हम सभी गाड़ियो के नाम को एकदम विस्तार से देखें।


वाहनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Vahano Ke Naam)

क्रम संख्या

वाहनों के नाम अंग्रेजी में

वाहनों के नाम हिंदी में

(1). Car कार
(2). Bus बस
(3). Minibus छोटी बस
(4). Double Decker Bus डबल डेकर बस
(5). Bicycle साइकिल
(6). Motorcycle मोटर साइकिल
(7). Scooter स्कूटर
(8). Scooty स्कूटी
(9). Truck ट्रक
(10). Tractor ट्रैक्टर
(11). Jeep जीप
(12). Tanga तांगा
(13). Bullock Cart बैलगाड़ी
(14). Horse carriage घोड़ागाड़ी
(15). Cab/Taxi टैक्सी/कैब
(16). Auto Rickshaw ऑटो रिक्शा
(17). E-Rickshaw ई-रिक्शा
(18). Pedal Rickshaw पेडल रिक्शा
(19). Delivery Van डिलीवरी वैन
(20). Boat नाव
(21). Ship समुद्री जहाज 
(22). Submarine पनडुब्बी
(23). Yacht यॉट/नौका
(24). Sailboat पाल नाव
(25). Concrete Mixer Truck कंक्रीट मिक्सर ट्रक
(26). Pickup Truck पिकअप ट्रक
(27). Ambulance रोगी वाहन
(28). Pokland Machine पोक्लेन मशीन
(29). Aeroplane हवाई जहाज
(30). Helicopter हेलीकॉप्टर
(31). Train ट्रेन
(32). Metro Train मेट्रो ट्रेन
(33). Bullet Train बुलेट ट्रेन
(34). Recycling Truck  रीसाइक्लिंग ट्रक
(35). Bulldozer  बुलडोजर
(36). Front Loader फ्रंट लोडर
(37). Police Car पुलिस कार
(38). Fire Truck दमकल
(39). Fuel Truck ईंधन ट्रक
(40). Crane भारोत्तोलन
(41). Crane Truck क्रेन ट्रक
(42). Road Roller  रोड रोलर
(43). Dumper Truck डंपर ट्रक
(44). Fighter Jet लड़ाकू विमान
(45). Hot Air Balloon हॉट एयर बैलून
(46). Parachute पैराशूट
(47). Airship एयरशिप
(48). Ropeway रस्सी मार्ग
(49). Tram/Street Car ट्रैम्‌ / स्ट्रीटकार
(50). Baby Carriage बच्चा गाड़ी

उड़ने वाले वाहनों के नाम (Air Vehicles Name In Hindi)

Helicopter हेलीकॉप्टर
Airplane विमान
Jet जहाज़
Aircraft हवाई जहाज़
Hot Air Balloon हवाई बालून
Paragliding पैराग्लाइडिंग
Drone
नियंत्रण उड़ान
Jetpack जेटपैक
Rocket रॉकेट
Communication Aircraft दूरसंचार विमान

पानी के वाहनों के नाम (Water Vehicles Name In Hindi)

Boat नाव
Dinghy कश्ती
Ship जहाज़
Canoe नौका
Sailboat पतंगन
Yacht नाविक
Motorboat मोटरबोट
Waterplane वेवरनर
Ocean liner समुद्री जहाज़
Seaplane समुद्री हेलीकॉप्टर

इलेक्ट्रिक वाहनों के नाम (Electric Vehicle Name In Hindi)

Electric Bicycle इलेक्ट्रिक साइकिल
Electric Bus इलेक्ट्रिक बस
Electric Car इलेक्ट्रिक कार
Electric Truck इलेक्ट्रिक ट्रक
Hybrid Vehicle हाइब्रिड वाहन
Solar-Powered Vehicle सोलर वाहन
Electric Scooter इलेक्ट्रिक स्कूटर
Electric Auto-rickshaw इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा

Vehicles Name In Hindi Pdf

यहा पर वाहनों के नाम का पीडीएफ फ़ाईल भी दिया गया है, जिसे आप नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते हैं। और इस पीडीएफ की सहायता से आप कभी भी गाड़ियों के नाम को पढ़ सकते हैं। वाहनों के नाम pdf download करने के लिये नीचे दिये गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे और पीडीएफ फ़ाईल को असानी से डाउनलोड करें।

FAQ:- वाहनों के नाम से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- 10 वाहनों के नाम हिंदी में?
उत्तर -- हिंदी में 10 वाहनों के नाम निम्न है-
(1). कार 
(2). बस 
(3). साइकिल 
(4). मोटर साइकिल 
(5). स्कूटर 
(6). ट्रक 
(7). रेलगाड़ी
(8). ट्रैक्टर 
(9). जीप 
(10). ऑटो रिक्शा 

प्रश्न -- दो पहिए वाले वाहनों के नाम?
उत्तर -- दो पहिए वाले वाहनों के नाम निम्न है- साइकिल, मोटर साइकिल, स्कूटर, बैलगाड़ी।

प्रश्न -- तीन पहिए वाले वाहनों के नाम?
उत्तर -- तीन पहिए वाले वाहनों के नाम निम्न है- ट्राई साइकिल, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, पेडल रिक्शा।

प्रश्न -- चार पहिए वाले वाहनों के नाम?
उत्तर -- कार, जीप, ट्रैक्टर, टैक्सी, वेन, ये है कुछ चार पहिए वाले वाहनों के नाम।

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने सभी प्रकार के वाहनों के नाम हिन्दी एवं अन्ग्रेजी में एकदम विस्तार से देखा, जैसे की दो पहिए वाले वाहनों के नाम, तीन पहिए वाले वाहनों के नाम, चार पहिए वाले वाहनों के नाम, रोड पर चलने वाले वाहनों के नाम, हवा में उड़ने वाले वाहनों के नाम एवं पानी पर चलने वाले वाहनों के नाम आदि।

इन सभी प्रकार के गाड़ियो के नाम इस लेख में विस्तार से दिया गया है। यहा पर शेयर किये गए सभी Vahano Ke Naam आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से आप अपने विचार हमारे साथ साझा कर सकते हैं। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे पुर्ण रुप से विश्वास है की इस लेख में शेयर किये गए हिन्दी में वाहनों के नाम से आपको काफी मदद मिली होगी। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है। और साथ ही इस लेख को आप अपने क्लास के सभी दोस्ती के साथ शेयर जरुर करे।

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "वाहनों के नाम हिंदी एवं अंग्रेजी में | Vehicles Name List In Hindi & English"

Post a Comment