एलएलबी कोर्स क्या है? LLB की पढाई कैसे करे | LLB Course Details In Hindi

एलएलबी कोर्स क्या है

ऐसे कई छात्र हैं जो इंजीनियर, डॉक्टर, या आर्किटेक्चर आदि बनने का सपना देखते हैं, लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो कानून (Law) की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं, अगर आप उनमें से एक हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कानून की दुनिया में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। यहा पर इस लेख में हम बात करेंगे कानून के एक ऐसे कोर्स की, जिसे पूरा करने के बाद आप लॉ में एक अच्छा करियर बना पाएंगे। हम जिस लॉ कोर्स की हम बात करने जा रहे हैं उसका नाम (LLB) है। 

यहा पर आपको इस (एलएलबी) कोर्स से जुड़े उन सभी सवालो के जवाब एकदम विस्तार से मिल जायेंगे, जो इस कोर्स को करने से पहले आपको पता होने चाहिए जैसे की- LLB क्या होता है, एलएलबी में क्या पढ़ाया जाता है, LLB कितने साल का होता है, एलएलबी का एडमिशन कब होता है, एलएलबी करने से क्या फायदे होते हैं, एलएलबी में कितने सब्जेक्ट होते हैं, एलएलबी की फीस कितनी है, एलएलबी के बाद क्या करें आदि। इस प्रकार के एलएलबी कोर्स से सम्बंधित और भी बहुत से सवालो के जवाब यहा पर आपको विस्तार से मिल जायेंगे, ताकी यह कोर्स आप करे या नही इसका सही निर्णय ले सके। तो अगर आप उन छात्रों में से जिन्हे Law के क्षेत्र में अपना करियर बनाना है, तो आप इस लेख में शेयर किये गए LLB course details in hindi को पुरा अन्त तक जरुर पढ़े। 


एलएलबी कोर्स क्या है (LLB Kya Hai)

कोर्स का नाम L.L.B (एलएलबी)
फुल फॉर्म बैचलर ऑफ लॉ
डिग्री स्नातक
कोर्स स्ट्रीम Law (लॉ)
कोर्स की अवधि 3 या 5 साल
न्युनतम आयु न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष
योग्यता 12वीं कक्षा में 45-50% या प्रासंगिक स्नातक की डिग्री में 45%
प्रवेश प्रक्रिया योग्यता आधारित या प्रवेश परीक्षा आधारित
एलएलबी प्रवेश परीक्षा CLAT, AILET, LSAT, AIBE
परीक्षा प्रकार सेमेस्टर वाइस
औसत फीस 10 हजार से 5 लाख प्रति वर्ष
औसत वेतन 2 लाख से 7 लाख प्रति वर्ष
रोजगार भूमिकाएं वकील, कानूनी सलाहकार, कानूनी प्रबंधक, अटार्नी, सामान्य परामर्शदाता, मानव संसाधन प्रबंधक आदि।
LLB का पुरा नाम (Bachelor Of Legislative Law) बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ होता है, और इसे Bachelor Of Law के नाम से भी जाना जाता है, हिन्दी मे इस कोर्स को (कानून मे स्नातक) कहते है। यह (UG) यानी अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, जिसे आप कक्षा 12वीं पास करने के बाद से कर सकते हैं इस कोर्स में आपको कानून से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की जाती है। इस कोर्स को पुरा करने मे 3 साल का समय लगता है, जिसमें आपको 6 सेमेस्टर देखने को मिलता है। अगर आप लॉ या वकालत के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो एलएलबी कोर्स आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।

एलएलबी कौन कर सकता है (LLB Kon Kar Sakta Hai)

जब हम कोई भी कोर्स को करने के बारे में सोचते है, तो हमे सबसे पहले यह जान लेना ज्यादा जरूरी होता है, की क्या हम उस कोर्स को करने के योग्य है, क्या हमारी कौशल उस कोर्स से मिलती है,या नहीं इसका पता हमे तभी चलेगा जब हम उस कोर्स से जुड़े उन जरूरी कौशल के बारे में जानेंगे, LLB से जुड़ी कुछ जरूरी स्किल के नाम नीचे दिए गए है, जो इस कोर्स को करने के लिए आपके पास होने चाहिए।

▪︎ Business Maintaining 
▪︎ Awareness Case Time Management
▪︎ Communications Skills 
▪︎ Academic Capability 
▪︎ Legal Research and Analysis
▪︎ Confidence and Residence 
▪︎ Patience

एलएलबी कितने साल का होता है (LLB Kitne Saal Ka Hota Hai)

LLB मे हमे 2 प्रकार के कोर्स देखने को मिलते है, जैसे की अगर आप LLB सिधे कक्षा 12 पास होने के बाद करते है, तो आपको इस कोर्स को करने मे पाँच साल का समय लगता है और यदि आप इसे Graduation करने के बाद करते है, तो आपको इसे करने मे 3 साल का समय लगता है। तो चलिये अब हम जानते है की LLB करने के लिये हमारी शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए।

एलएलबी के लिए योग्यता (LLB Ke Liye Qualification)

अगर हम एलएलबी कोर्स को करने के लिये शैक्षिक योग्यता की बात करे, तो एलएलबी कोर्स के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में न्यूनतम 45% के साथ अपनी स्नातक की डिग्री सफलतापूर्वक पूरी करने की आवश्यकता होती है, जो 3 साल के एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए है। और वही अगर आप 5 साल का एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं, तो 5 साल के एलएलबी कोर्स के लिए, उम्मीदवारों को कुल मिलाकर कम से कम 45% अंकों के साथ अपनी कक्षा 12 पूरी करनी होगी। तभी जाकर आप एलएलबी मे ऐडमिशन लेने के योग्य माने जायेंगे, इसके अतिरिक्त एलएलबी में छात्रों को प्रवेश के लिए आवश्यक प्रवेश परीक्षा भी उत्तीर्ण करने की आवश्यकता होती है।

एलएलबी में एडमिशन कैसे ले (LLB Me Admission Kaise Le)

एलएलबी का एडमिशन कब और कैसे होता है इसके बारे में बात करे, तो भारत में एलएलबी कोर्स में प्रवेश पाने का तरीका और इसके लिए आवश्यकताएं प्रत्येक कॉलेज के लिए अलग-अलग होता हैं। आप इस कोर्स में प्रवेश परीक्षा में अपने अंकों के आधार पर प्रवेश प्राप्त कर सकते है, या फिर आप मेरिट के आधार पर भी इस कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

बैचलर ऑफ लॉ (एलएलबी) कार्यक्रम में दाखिला लेने के लिए, उम्मीदवारों को आमतौर पर एक प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने की आवश्यकता होती है। हालांकि, भारत में कुछ ऐसे कॉलेज भी है, जहां पर आप मेरिट के आधार पर ऐडमिशन प्राप्त कर सकते हैं, जैसे- एसआरएम विश्वविद्यालय आदि।

एलएलबी प्रवेश परीक्षा 2023

इस कोर्स के बारे में जानने के साथ ही आपका यह जान लेना काफी ज्यादा जरूरी है, की उनके द्वारा कराए जाने वाली प्रवेश परीक्षा कौन कौन सी है। उनके नाम कुछ इस तरह से है

▪︎ CLAT
▪︎ AILET
▪︎ LSAT
▪︎ DU Entrance 
▪︎ AIBE
▪︎ ILSAT
▪︎ ILI CAT

इन परीक्षा को पूरा करके उनके द्वारा बनाए गए कट ऑफ के अंदर आने के बाद आपको इसमें प्रवेश दिया जाता है।

LLB के लिए Specialization

अगर आप इस कोर्स को करना चाहते है, तो आपको इस कोर्स से जुड़ी Specialization जान लेना बहुत जरूरी होता है, ताकि आपको आगे पढ़ाई करने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। निचे कुछ LLB की विशेषज्ञता दी गई है। जिनके नाम कुछ इस तरह से है_

▪︎ Law of Taxation
▪︎ Banking Law
▪︎ Crime
▪︎ Legal Writing
▪︎ Human Rights and International Law
▪︎ Environmental Law
▪︎ Family Law
▪︎ Administrative Law
▪︎ Political Science
▪︎ Legal Methods
▪︎ Jurisprudence
▪︎ Contracts
▪︎ Law of Evidence
▪︎ Intellectual Property

एलएलबी में कितने सब्जेक्ट होते हैं (LLB Me Kitne Subject Hote Hai)

वैसे तो आपको एलएलबी में बहुत सारे सब्जेक्ट पढ़ने को मिलते है, लेकिन यहा कुछ कॉमन सब्जेक्ट है जो आपको किसी भी स्ट्रीम मे पढ़ने को मिल जाता है। ज्यादा करके आपको सब्जेक्ट आपके द्वारा चुने किये गये स्ट्रीम पर निर्भर करता है। इस कोर्स मे आपको कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने को मिलते है, चाहिए उसके बारे में जानते है।

▪︎ Contracts 
▪︎ Jurisprudence
▪︎ Legal Method
▪︎ Litigation Advocacy
▪︎ Political Science

तो यह सारे कॉमन सब्जेक्ट आपको लगभग हर स्ट्रीम मे पढ़ने को मिल जाते है, साथ मे आपको कुछ ब्रांच के बारे मे भी हम बताते है जिसे आप अपने अनुसार चयन कर सकते है।

▪︎ Civil Law
▪︎ Criminal Law
▪︎ Labour Law
▪︎ Tax Law
▪︎ Patent Law
▪︎ Corporation Law

इसके बाद हम इस कोर्स के कुल सेमेस्टर के बारे में जान लेते है।

एलएलबी के पाठ्यक्रम (LLB Syllabus In Hindi)

जैसा की आपको पहले ही पता है, कि LLB 3 साल का कोर्स होता है, जिसके अंततः आपको 6 सेमेस्टर पूरे करने होते है, उन सभी सेमेस्टर के नाम नीचे दिए गए है।

सेमेस्टर 1 सेमेस्टर 2
Law of Crimes Constitutional Law II
Law of Contract 1 Election Law (Elective)
Constitutional Law I Law and Media (Elective)
Family Law I Law of Contract II
RTI and PIL (Elective) Family Law II
Criminology and Penology (Elective) Healthcare Law (Elective)
Women and Law (Elective) Professional Ethics, Bar Bench Relations and Accountancy for Lawyers
सेमेस्टर 3 सेमेस्टर 4
Comparative Laws (Elective) Company Law
Law of Evidence Administrative Law
Conflict Laws (Elective) Taxation Law
Human Rights and International Law Interpretation of Statutes
Legal Language Jurisprudence
Arbitration, Conciliation, and Alternate Dispute Resolution System Drafting, Pleading and Conveyancing
Tort and Consumer Protection Act,Motor Vehicle Act
सेमेस्टर 5 सेमेस्टर 6
Property Laws Land Laws
Banking Laws Labor Laws
Insurance Laws Practical Training and Moot Courts
IPR Practical Environmental Law
Code of Criminal Procedure Limitation Act Code of Criminal Procedure, Juvenile Justice Act, and Probation Offenders Act

एलएलबी कोर्स करने के लिये कॉलेज (LLB Ke Liye Best College)

वैसे तो यह कोर्स आप चाहे तो पूरे विश्व में कही से कर सकते है, लेकिन अगर आप इसे अपने देश के बेहतरी विश्वविद्यालय व कॉलेज से करना चाहते है। तो आपके लिये नीचे कुछ बेहतरी यूनिवर्सिटी के नाम दिये गये है, उनमें से आप अपने पसंद का कोई भी कॉलेज का चयन करके वहा से यह कोर्स आसानी से कर सकते है।

▪︎ National Law University, Delhi.
▪︎ Nalsar University of Law. 
▪︎ Chandigarh University.
▪︎ Army Institutes of Law.
▪︎ Amity University, Noida.
▪︎ Faculty of Law BHU, Varanasi.
▪︎ Gujrat National Law University, Gandhi Nagar.
▪︎ National Law University, Jodhpur.
▪︎ Government Law College,Mumbai.

एलएलबी की फीस कितनी है (LLB Ki Fees Kitni Hai)

जब आप किसी भी कोर्स को करने के बारे में सोचते है, तो सबसे पहले आप यह पता लगा ले की उस कोर्स को करने में आपको कुल कितना पैसा चुकाना पड़ सकता है, यदि हम बात करे LLB कोर्स में लगने वाले फीस की, तो इस कोर्स को करने के लिए आपको लगभग 1 लाख से लेकर 3 लाख तक की सालाना फीस चुकानी पड़ सकती है। लेकिन ज्यादातर यह बात आपके द्वारा चयन किए गए कॉलेज या यूनिवर्सिटी पर निर्भर करती है, की वहा की फीस कितनी है। यह दायरा कम या ज्यादा भी हो सकता है।

एलएलबी के बाद नौकरी (LLB Ke baad Konsi Job Milti Hai)

LLB कोर्स करने के बाद आपको बहुत सारे रोजगार क्षेत्र मिल जाते है। जहाँ आप एक अच्छी जॉब प्रोफाइल बना सकते है, मतलब आप वाह पर एक अच्छी जॉब कर सकते है उनके नाम कुछ इस प्रकार है।

▪︎ Public Prosecutor (लोक अभियोजक)
▪︎ Attorney (अटार्नी)
▪︎ News Channel (न्यूज चैनल)
▪︎ Newspaper (अखबार)
▪︎ HR Manager (मानव संसाधन प्रबंधक)
▪︎ Banks (बैंक)
▪︎ Lawyer (वकील)
▪︎ Legal Officer (कानूनी अधिकारी)
▪︎ Legal Manager (कानूनी प्रबंधक)
▪︎ General Counselor (जनरल काउंसलर)
▪︎ Legal Advisor (कानूनी सलाहकार)
▪︎ Teaching (शिक्षण)
▪︎ Private Companies (निजी कंपनियां)
▪︎ Legal Consultant (कानूनी सलाहकार)
▪︎ Family Case Lawyer (फैमिली केस वकील)
▪︎ Legal Affairs Manager (कानूनी मामलों के प्रबंधक)

एलएलबी से क्या बन सकते हैं (LLB Se Kya Bante Hai)

एलएलबी कोर्स को पुरा करने के बाद आपको कौन कौन से स्थान पर जॉब ऑफर किया जा सकता है या यू कहे की एलएलबी करने के बाद आप क्या बन सकते हैं, उसके बारे में बात करते है।

▪︎ District and session judge (जिला एवं सत्र न्यायाधीश)
▪︎ Law Reporters (कानून पत्रकार)
▪︎ Attorney General (अटॉर्नी जनरल)
▪︎ Legal Advisors (कानूनी सलाहकार)
▪︎ Magistrate (मजिस्ट्रेट)
▪︎ Sub-Magistrate (सब मजिस्ट्रेट)
▪︎ Teacher (शिक्षक)
▪︎ Trustees (ट्रस्टी)
▪︎ Solicitors (सॉलिसिटर)
▪︎ Oath Commissioner (शपथ आयुक्त)
▪︎ Lawyer (वकील)
▪︎ Junior Lawyer (कनिष्ठ वकील)
▪︎ Private Practice (निजी प्रैक्टिस)
▪︎ Lecturer (व्याख्याता)
▪︎ Law Officer (विधि अधिकारी)

एलएलबी करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है (LLB Ke Baad Salary)

एलएलबी कोर्स करने के बाद आपको सैलरी कितनी मिल सकती है इसके बारे मे बात करे, तो आमतौर पर यह आपके द्वारा किए जाने वाले जॉब पर निर्भर करता है, भारत मे इस कोर्स को करने के बाद आपकी औसतन सैलरी 2 से 7 लाख प्रती वर्ष हो सकती है। और ये इससे ज्यादा या कम भी हो सकता है, यह आपके अनुभव पर भी निर्भर करता है।

एलएलबी के बाद क्या करें (LLB Ke Baad Kya Kare)

यह बात अब पुरानी हो चुकी है की यदि आपने LLB कोर्स किया है, तो आप केवल वकालत ही कर सकते है आज के समय में यदि कोई स्टूडेंट LLB कर चुका है और वो आगे कुछ और करना चाहता है, तो उसके पास और भी बहुत सारे विकल्प मौजूद है, जिसे पूरा करके वो आगे कुछ और भी कर सकता है। अगर आप के मन भी यही सवाल है की एलएलबी करने के बाद क्या करें? तो इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

▪︎ जूनियर वकील के रूप में काम करना

जैसे की मैने काफी देखा है की कचहरी में बहुत से बड़े बड़े वकीलों के साथ उनके कुछ जूनियर वकील भी होते है, वो उनके साथ काम करके अपने अनुभव को बड़ा करके एक अच्छा वकील के रूप में आगे बढ़ते है। इस प्रकार से आप भी एलएलबी के बाद जूनियर वकील के रूप में काम कर सकते हैं।

▪︎ प्राइवेट कंपनी और बैंक मे विधि सलाहकर के रूप मे कार्य करे

एलएलबी के बाद अगर आप चाहे तो किसी प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर सकते है, या किसी भी बैंक में विधि सलाहकार के रूप में भी कार्यरत हो सकते है।

▪︎ आप LLM भी कर सकते है

यदि आप अपनी एलएलबी की डिग्री को और बड़ा करना चाहते है, तो आप LLB के बाद LLM कोर्स भी कर सकते है।

एलएलबी करने के फायदे (LLB Karne Ke Fayde)

एलएलबी एक बहुत ही ज्यादा चर्चित कोर्सो में से एक है, जिसे करने के बाद आपके पास अनेकों फायदे हो सकते है, एलएलबी करने से क्या फायदे होते हैं उनके नाम नीचे विस्तार से दिए गए है।

☞ एलएलबी कोर्स करने के बाद आपको वकालत की दुनिया का अच्छा खासा ज्ञान हो जाता है।

☞ एलएलबी करने के बाद आप एक स्नातक कहलाने के योग्य हो जाते है।

☞ यह कोर्स करने के बाद आप किसी भी केस को न्यायालय के अधीन लड़ सकते है।

☞ एलएलबी करने के बाद आपको कानून की अच्छी खासी जानकारी हो जाता है, जो की आपके बहुत काम आती है।

☞ एलएलबी करने के पश्चात आपको वकालत की डिग्री प्राप्त हो जाती है।

☞ इस कोर्स को करने के बाद आप पत्रकार के छेत्र में भी कार्य कर सकते है, और एक journalist भी बन सकते है।


FAQ:- एलएलबी कोर्स से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- LLB कैसा कोर्स होता है?
उत्तर -- एलएलबी एक स्नातक कोर्स होता है जो वकालत की दुनिया से जुड़ा है, जिसे करने के बाद आप एक वकील के रूप में कार्य करने के योग्य माने जाते है।

प्रश्न -- LLB का फुल फॉर्म क्या होता है?
ऊत्तर -- LLB का फुल फॉर्म Bachelor Of Legislative Law होता है और इसे Bachelor Of Law के नाम से भी जाना जाता है। हिन्दी मे इसका मतलब (कानून मे स्नातक) होता है।

प्रश्न -- LLB कोर्स हमे क्यों करना चाहिए?
उत्तर -- एलएलबी कोर्स हमे वकालत को अच्छे से जानने तथा उसे समझने और उसके तहत कार्य करने के लिए करना चाहिए, इसके अतिरिक्त आप इसे एक अच्छे से अच्छे जॉब पाने के लिए भी कर सकते है।

प्रश्न -- LLB कितने साल का कोर्स होता है, और इसे करने में कुल कितने पैसे खर्च होते है?
उत्तर -- एलएलबी कोर्स को करने की दो सर्ते होती है, यदि कोई स्टूडेंट इस कोर्स को क्लास 12th के बाद करना चाहता है, तो उसे इस कोर्स को करने में 5 साल लगता है। और अगर कोई इसे अपना Graduation पूरा करने के बाद करना चाहता है, तो उसे इस कोर्स को करने में 3 साल का समय लगेगा। इसके साथ ही इस कोर्स को करने में आपका लगभग 1 लाख से लेकर 3 लाख तक का सलीना खर्चा लग सकता है।

प्रश्न -- LLB करने के 3 फायदे क्या हो सकते है?
उत्तर -- LLB करने के तीन फायदे कुछ इस तरह से है-
(1). LLB करने के बाद आप स्नातक कहलाते है।
(2). LLB करने के बाद आपको वकालत का अच्छा ज्ञान हो जाता है।
(3). इस कोर्स को करने के बाद आप न्यायलय से मुकदमा भी लड़ सकते है।

प्रश्न -- LLB में कुल कितने सेमेस्टर होते है?
उत्तर -- एलएलबी कोर्स में आपको कुल 6 सेमेस्टर पढ़ाए जाते है, जो आपके 3 या 5 साल में कवरअप किए जाते है।

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने आपके साथ एलएलबी कोर्स क्या होता है और एलएलबी कैसे करे इसके बारे में सम्पुर्ण जानकारी शेयर किया। अगर आप उन छात्रों में से है जिन्हें लॉ को पढ़ाई मे रूचि है, या जो आगे चलकर एक लॉयर बनना चाहता है, तो आपके लिये यह कोर्स सबसे बेहतरी कोर्स में से एक है। आप LLB कोर्स करने के बाद एक सफल लॉयर बन सकते है। और इस लेख में इस कोर्स की सम्पुर्ण जानकारी शेयर कि गई है, जिसे पढ़ कर एलएलबी क्या है आप बिल्कुल अच्छे से समझ सकते है और यह कोर्स आप करे या नही इसका सही निर्णय भी ले सकते हैं।

यहा पर शेयर किया गया LLB Course Details In Hindi आपको कैसा लगा, कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करें। हम आशा करते है की आपको यह लेख अवश्य पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से LLB Kya Hai आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस कोर्स या इस लेख में सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने उन सभी मित्रों के साथ शेयर जरुर करे, जो एलएलबी कोर्स करना चाहते है।

इन्हें भी पढ़ें:-



3 Responses to "एलएलबी कोर्स क्या है? LLB की पढाई कैसे करे | LLB Course Details In Hindi"

  1. Bhai aap to kamal ke ho mujhey viswas hi hai ho raha ki blogger par ki site itna aacha rank kar sakti hai aapka ek post to 0 par rank kar raha hai wo bhi itney kam backlinks pe

    ReplyDelete

  2. Saryoday Bharat
    Meri website hai ek bar aap uspey visit kariye

    ReplyDelete
  3. The fact of the matter is, a lawyer can indeed do a limited amount a lot.
    http://frouharlaw.com

    ReplyDelete

विज्ञापन