B.A कोर्स क्या है? 2024 में B.A की पढ़ाई कैसे करें | B.A Course Details In Hindi

Ba kya hai

जब आप कक्षा 12वीं पास कर लेते है, तब आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा की अब आगे कौन सा कोर्स करना चाहिए, जिससे की हमें एक अच्छा सा जॉब मिल जाये और हम अपना भविष्य सुरक्षित कर पाये। और इस लेख में हम ऐसे ही एक कोर्स के बारे में बात करेंगे, जिसे की आप कक्षा 12वीं के बाद अराम से कर सकते है और अपना करियर बना सकते हैं, जिस कोर्स की हम बात कर रहे है, उस कोर्स का नाम है (B.A) आप 12वीं के बाद B.A कोर्स कर सकते है। 

Bachelor Of Arts यानी B.A एक Graduate कोर्स है, जो मानव/कला के अनुशासन के Under आता है। आपको B.A कोर्स करने में 3 साल का समय लगता है। B.A के पाठ्यक्रम (Syllabus) को 6 Semester में समान रूप से विभाजित किया गया है। आपके पास किसी भी Stream से 10+2 की डिग्री है, तो आप इस कोर्स को आसानी से कर सकते हो। B.A कोर्स के छात्रों के लिए कई सारे कॉलेज उपलब्ध हैं, जो B.A एजुकेशन प्रदान करते हैं। 

B.A कोर्स का स्कोप बहुत है, B.A कोर्स करने के बाद आप चाहे तो जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते है  या फिर आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं और साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते हैं। Bachelor Of Arts Graduate के लिए विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं, जैसे की ग्राफिक्स और प्रिंटिंग उद्योग, विज्ञापन, कानून, सार्वजनिक नियोजन, पत्रकारिता और कई अन्य।

तो अगर आप उन विद्यार्थियों में से जिसने कक्षा 12वीं पास कर लिया है, और अब आगे B.A कोर्स करना चाहते हैं। तो आपके लिये यह आर्टिकल काफी उपयोगी है, क्योकी इस आर्टिकल में B.A कोर्स से जुड़े उन सभी प्रश्नों के उत्तर दिये गए है जो इस कोर्स को करने से पहले आपको पता होने चाहिए, जैसे की- b.a. क्या है, b.a. की पढ़ाई कैसे करें, b.a. करने से क्या होता है, BA में कौन कौन से कोर्स होते हैं, बीए की फीस कितनी है, b.a. में कितने सब्जेक्ट लेने पड़ते हैं, BA कितने साल का कोर्स होता है, क्या बीए 4 साल का होने वाला है, BA करने के बाद नौकरी और BA में सैलरी कितनी होती है आदि। BA कोर्स को करने से पहले इस प्रकार के प्रश्न अधिकांश विद्यार्थियों के मन में रहता है, और इस लेख में इन सभी प्रश्नों के उत्तर एकदम विस्तार से शेयर किये गए है। इसलिए अगर आप BA कोर्स करना चाहते हैं और जानना चाहते है की BA कोर्स क्या है, तो इस आर्टिकल को पूरा अन्त तक जरुर पढ़े।


बीए कोर्स क्या है (B.A Kya Hai)

कोर्स का नाम B.A (बी.ए)
डिग्री स्नातक
फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स
कोर्स की अवधि 3 वर्ष
आयु न्यूनतम 17 वर्ष
प्रवेश मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधारित पर
योग्यता 12वीं कक्षा में 40-50%
आवश्यक विषय कोई भी स्ट्रीम से 10+2
औसत फीस INR 5,000 - 65,000 प्रति वर्ष
कला स्नातक पाठ्यक्रम बीए हिंदी, बीए अंग्रेजी, बीए इतिहास, बीए अर्थशास्त्र, बीए समाजशास्त्र आदि।
औसत वेतन Payscale के अनुसार INR 3.5 लाख प्रति वर्ष
रोजगार प्राथमिक विद्यालय शिक्षक, मानव संसाधन प्रबंधक, कार्यकारी सहायक, सामग्री लेखक, संचालन प्रबंधक, ग्राफिक डिजाइनर, विपणन प्रबंधक, आदि।
BA का फुल फॉर्म Bachelor Of Arts होता है, यह एक Undergraduate Arts Degree Course है जिसे आप class 12th के बाद से कर सकते है। इस कोर्स को करने में आपको पुरे 3 से 4 साल तक का समय लगता है। और आपको बता दे की Bachelor Of Arts की डिग्री को दुनिया में सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय डिग्री में से एक भी माना जाता है। B.A कई सारी सब्जेक्ट का मिश्रण है, जो उम्मीदवारों को Employer की बदलती मांगों के अनुकूल बनाने और उनकी जरूरतों को पूरा करने की Permission देता है। B.A कोर्स का पाठ्यक्रम छात्रों को संचार, अनुसंधान और विश्लेषणात्मक को बढ़ाने में उनकी मदद करता है। B.A Syllabus के Under कुछ मुख्य B.A Subjects शामिल हैं

▪︎ Psychology (मनोविज्ञान)
▪︎ English (अंग्रेज़ी)
▪︎ History (इतिहास)
▪︎ French (फ्रेंच)
▪︎ Sociology (समाज शास्त्र)
▪︎ Philosophy (दर्शन)
▪︎ Religious Studies (धार्मिक अध्ययन)
▪︎ Journalism & Mass Communication (पत्रकारिता और जनसंचार)

B.A कोर्स के Graduates के लिए सबसे पसन्दीदा नौकरी टीचर बनना होता हैं। B.A कोर्स से स्नातक के लिए जॉब का स्कोप बड़ी संख्या में होता है। ba kya hai यह जानने के बाद हम बात करते है की, आखिर आपको B.A कोर्स क्यों करना चाहिए।

बी.ए. कितने साल की होती है (BA Kitne Saal Ka Hota Hai 2023)

अगर आप 2023-2024 में बी.ए. कोर्स करना चाहते है। और इस कोर्स को करने से पहले आप जानना चाहते है की, बी.ए. कितने साल की होती है यानी की अगर आप B.A कोर्स में ऐडमिशन लेते है, तो आपको इस कोर्स को पूरा करने में कितने वर्ष लग जायेंगे। तो आपको बता दे की, B.A कोर्स की औसत अवधि Regular और Distance दोनों पाठ्यक्रमों के लिए 3 वर्ष का होता है। मतलब की अगर आप B.A में ऐडमिशन लेते है, तो आपको इस कोर्स को पूरा करने में 3 वर्ष का समय लगेगा।


B.A कोर्स क्यो चुनना चाहिए

अब हम बात करते की आपको B.A कोर्स क्यों चुनना  चाहिए, B.A कोर्स को चुनने करने का सबसे बड़ा फायदा यह है, की इस कोर्स के लिए आपको कक्षा 12वीं में गणित या विज्ञान विषय से होना अनिवार्य नहीं है। आप चाहे कला से हो या फिर commerce से, आप B.A में ऐडमिशन ले सकते है और इस कोर्स को विज्ञान और इंजीनियरिंग स्ट्रीम की तुलना में बहुत आसान भी माना जाता है। क्योंकि B.A कोर्स से Graduate होने के लिए स्टूडेंट्स को विज्ञान सब्जेक्ट का कोई डर नहीं होता, अगर आपने विज्ञान चुनें नहीं किया हो तो। 

और रोजगार की बात करे तो, किसी अन्य कोर्स की तुलना में B.A कोर्स में ज्यादा रोजगार है। इसलिए अगर आप B.A करते है तो आपको आगे करियर बनाने के बहुत से विकल्प मिलते है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इंजीनियरिंग और विज्ञान स्ट्रीम वाले छात्र अपने विशिष्ट क्षेत्र में काम करने के लिए सीमित हैं। जबकि B.A कोर्स करने वाले विद्यार्थी अपने विशिष्ट क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं, जिसके परिणामस्वरूप B.A कोर्स करने वाले व्यक्ति को जॉब काफी असानी से मिल सकती है।

कई विशिष्टताओं के साथ, B.A All-Round कोर्स है, B.A मुख्य रूप से Full Time डिग्री कोर्स है, लेकिन इसे कई कालेजों और विश्वविद्यालयों से Distance Education के माध्यम से भी किया जा सकता है। B.A कोर्स के Graduates की नौकरियां और वेतन उनके द्वारा चुने गए विशेषज्ञता और शिक्षा शरीर के आधार पर भिन्न हो सकते हैं, जिसमें उन्होंने अपने B.A Syllabus से Study किया है। 

आप चाहे तो B.A कोर्स के बाद एक Interested Higher Education के रूप में MA (Master Of Arts) भी कर सकते है। हमने M.A कोर्स के बारे में भी विस्तार से आर्टिकल लिखा है, यदि आप B.A के बाद M.A कोर्स करना चाहते है तो उस लेख को जरुर पढ़े।


बीए करने के लिए योग्यता (B.A Ke Liye Qualification)

अब हम बात करते हैं, कि बीए कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए, बीए कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपके पास किसी भी विषय से (10+2) का सर्टिफिकेट होना चाहिए। और साथ ही 12वीं कक्षा में आपके कम से कम 40 से 50% मार्क्स होना चाहिए।

यदि आपके 12वीं कक्षा में 50% या अधिक अंक हैं तो आप बी.ए. में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। और आपने 12वीं किसी भी विषय से पास की हो आप बी.ए. में प्रवेश ले सकते हैं। चाहे आप आर्ट्स से हों या कॉमर्स से, आप B.A कोर्स के फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हैं, कुछ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में B.A कोर्स में प्रवेश देने से पहले आपकी प्रवेश परीक्षा ली जाती है।

आप जिस कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, आपको उस कॉलेज की प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी, प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद आप कॉलेज का चयन कर सकते हैं और बी.ए. में प्रवेश ले सकते हैं। कई ऐसे कॉलेज भी हैं, जहां आप बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए भी बड़ी आसानी से बी.ए. एडमिशन ले सकते हैं।

BA में एडमिशन कैसे होता है

आप बी.ए. कोर्स में ऐडमिशन, प्रवेश परीक्षा और मेरिट-आधारित दोनों के माध्यम से ले सकते है। कई सारी विश्वविद्यालय B.A में सीधे प्रवेश और प्रवेश परीक्षा आधारित प्रवेश दोनों ही प्रदान करते हैं। 

उम्मीदवार जो Bachelor Of Arts कार्यक्रम के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास प्रवेश परीक्षा देने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे 12वीं कक्षा का परिणाम और आईडी सत्यापन होना चाहिए। आप बीए कोर्स के लिए या तो विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन या विश्वविद्यालय के प्रवेश कार्यालय में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। और एंट्रेंस एग्जाम पास करके आप बी.ए. में एडमिशन ले सकते हैं।

BA में कितने विषय होते हैं

बी.ए कोर्स करने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत सारे विषय उपलब्ध हैं, उम्मीदवार अपनी दिलचस्पी के अनुसार अपने लिए विषय चुन सकते हैं और उस विषय से ग्रेजुएट हो सकता हैं।

▪︎ English (अंग्रेजी)
▪︎ Hindi (हिंदी)
▪︎ History (इतिहास)
▪︎ Geography (भूगोल)
▪︎ Education (शिक्षा)
▪︎ Economics (अर्थशास्त्र)
▪︎ Sociology (समाजशास्त्र)
▪︎ Psychology (मनोविज्ञान)
▪︎ Political Science (राजनीति विज्ञान)
▪︎ Mathematics (गणित)
▪︎ Sanskrit (संस्कृत)
▪︎ Literature (साहित्य)
▪︎ Anthropology (मनुष्य जाति का विज्ञान)
▪︎ Archaeology (पुरातत्व)
▪︎ Library Science (पुस्तकालय विज्ञान)
▪︎ Philosophy (दर्शन)
▪︎ Public Administration (लोक प्रशासन)

तो यह है बी.ए कोर्स के कुछ लोकप्रिय विषय, इन सभी विषयों में से आप अपने रुचि के अनुसार कोई भी विषय चुन सकते हैं। और उस विषय से बी.ए कोर्स कर सकते हैं।

बीए की फीस कितनी है (BA Ki Fees Kitni Hai)

बीए कोर्स की फीस अलग-अलग हो सकती है, यह आपके कॉलेज पर निर्भर करता है जिस कॉलेज से आप बीए कर रहे हैं। सरकारी यूनिवर्सिटी की फीस प्राइवेट कॉलेज से अपेक्षा कम हो सकती है।

बी.ए कोर्स की औसत फीस INR 6000 से 65000 प्रति वर्ष हो सकती है। अगर आप सरकारी यूनिवर्सिटी से बी.ए करना चाहते हैं, तो आपकी फीस थोड़ी कम हो सकती है। लेकिन वही अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से बीए करेंगे, तो वहां आपकी फीस थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

बी.ए. के परीक्षा की तैयारी कैसे करे

Read And Practice (पढ़ें और अभ्यास करें)
आपके लिए हर दिन सिलेबस से अपडेट रहना बहुत ही जरूरी है, अधिक अभ्यास और पढ़ने से छात्र सिलेबस से अच्छी तरह वाकिफ हो जाता है। जिससे की उसे परीक्षा में अच्छा करने में मदद मिलता है, इसलिए आपको अभ्यास करते रहना चाहिए।
Improve Vocabulary (शब्दावली में सुधार करें)
अपनी शब्दावली में सुधार करना आपके लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि बीए पाठ्यक्रम Writing और Reading की गतिविधियों से संबंधित होता है है। इसलिए बीए कोर्स करने वाले छात्रों के लिए Excellent Communication और Writing Skills आवश्यक है।
Revise Methodically (विधिवत संशोधन करें)
अंतिम परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए समय-समय पर रिवीजन करना बहुत ही जरूरी होता है। आपको नियमित रूप से रिवीजन करते रहना चाहिए और विषय को ठीक से समझना चाहिए। अच्छे रिवीजन से आप काफी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
Prepare Timetable (एक समय सारिणी तैयार करें)
ठीक से अध्ययन करने के लिए एक टाइम टेबल तैयार करें ताकि आप समय-समय पर सभी विषयों का अध्ययन कर सकें और जो विषय आपको थोड़ा कठिन लगे, उसे ज्यादा से ज्यादा समय दें। इस तरह आप टाइम टेबल के साथ तैयारी करें। सभी विषयों को अच्छे से समझने और अच्छे अंक प्राप्त करने में टाइम टेबल आपकी काफी मदद करता है।


b.a. करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है

बीए करने के बाद आपके पास नौकरी के बहुत सारे अवसर होते हैं। नीचे बीए स्नातकों को दी जाने वाली सर्वश्रेष्ठ नौकरियों की सूची दी गई है।

▪︎ Marketing Manager (विपणन प्रबंधक)
▪︎ Operations Manager (संचालन प्रबंधक)
▪︎ Content Writer (कंटेंट लेखक)
▪︎ Executive Assistant (कार्यकारी सहेयक)
▪︎ Graphic Designer (ग्राफिक डिजाइनर)
▪︎ Operations Team Leader (संचालन टीम लीडर)
▪︎ Business Development Manager (व्यवसाय विकास प्रबंधक)
▪︎ Human Resources Manager (मानव संसाधन प्रबंधक)

इस प्रकार के और भी बहुत से जॉब उप्लब्ध होते है, जिसे आप बीए कोर्स करने के बाद से कर सकते हैं।
 

BA में सैलरी कितनी होती है

कई छात्रों के मन में यह सवाल होता है कि B.A करने के बाद हमें कितनी सैलरी मिल सकती है। बीए कोर्स के एक उम्मीदवार का औसत वेतन INR 3.5 से 4.25 लाख प्रति वर्ष हो सकता है। और आपके अनुभव के साथ-साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती रहती है।


FAQ:- B.A कोर्स से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- B.A का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर -- B.A का फुल फॉर्म (Bachelor Of Arts) होता है।

प्रश्न -- BA कितने साल का कोर्स होता है?
उत्तर -- B.A कोर्स पूरे 3 का का होता है।

प्रश्न --  क्या मैं 12वीं आर्ट्स के बाद बीए कर सकता हूं?
उत्तर -- जी हाँ, 12वीं आर्ट्स के बाद आप बीए कोर्स कर सकते हैं।

प्रश्न -- BA के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
उत्तर -- BA कोर्स को करने के लिये आपकी न्युनतम आयु 17 वर्ष की होनी चाहिए।

प्रश्न -- बीए की फीस कितनी है?
उत्तर -- बीए कोर्स की औसत फीस 5 हजार से 65 हजार प्रति वर्ष तक होती है।

प्रश्न -- BA कितने साल में फाइनल होता है?
उत्तर -- BA कोर्स 3 साल में फाइनल होता है।

प्रश्न -- BA कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी होती है?
उत्तर -- बीए कोर्स पूरा करने के बाद औसत सैलरी 3.5 लाख रूपय प्रति वर्ष तक मिल सकती है।

प्रश्न -- 12वीं के बाद BA कितने साल का होता है?
उत्तर -- कक्षा 12वीं के बाद BA 3 साल का होता है।

प्रश्न -- B.A के बाद कौन सा कोर्स करे?
उत्तर -- बीए करने के बाद आप M.A कोर्स कर सकते है।


निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने 12वीं कक्षा के बाद सबसे ज्यादा किये जाने वाला स्नातक कोर्स (B.A) के बारे में विस्तार से जाना। यह आर्टिकल उन सभी छात्रों के लिये बहुत ही उपयोगी है, जिन्होंने कक्षा 12वीं पास कर लिया है और अब आगे B.A कोर्स करना चाहते है। यदि आप भी उन्हीं विद्यार्थियों में से है, तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक से एवं पूरा जरुर पढ़े। क्योकी इस लेख में B.A कोर्स से जुड़े लगभग उन सभी सवालों के जवाब दिये गये है, जो इस कोर्स को करने से पहले आपको पता होने चाहिए। और आपको बता दे की अगर आपने कक्षा 12वीं आर्ट्स विषय से पास कर किया है तो बीए आपके लिए सबसे अच्छा और बेहतरीन विकल्प है, आपको यह कोर्स जरुर करना चाहिए।

यहा पर शेयर किये गए BA Course Details In Hindi आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करें। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से BA Course Kya Hai आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस कोर्स से सम्बंधित कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने उन सभी दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे जो B.A कोर्स करना चाहते है।

4 Responses to "B.A कोर्स क्या है? 2024 में B.A की पढ़ाई कैसे करें | B.A Course Details In Hindi "

  1. Read More About B.A. https://hi.letsdiskuss.com/post/what-is-a-ba-course-ba-in-hindi

    ReplyDelete
  2. Ba me job pane ke bad konsi class me padana parta hai please request

    ReplyDelete
  3. Ba mai simple subject kon kon se hote hai our kitne hote hai please reply dina jo simple hai vo bta fins

    ReplyDelete
    Replies
    1. अगर आप b.a में simple विषय लेकर पढ़ना चाहते है तो, आप हिन्दी, इतिहास, भूगोल, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान जैसे विषयों का चयन कर सकते है।

      Delete

विज्ञापन