घर के अंदर खेले जाने वाले खेल | Indoor Games Name In Hindi

Indoor Games Name List In Hindi

इस लेख में हम घर में खेले जाने वाले खेलों के नाम की सूची को विस्तार से देखेंगे। अगर आप इंडोर गेम के नाम की सूची को अच्छे से देखना चाहते हैं, तो आप इस लेख को पुरे अन्त तक जरुर पढ़ें। छोटे वर्ग की कक्षा के छात्रों के लिए यह सूची काफी उपयोगी है, क्योंकि उन्हें अक्सर अनके स्कूल के होमवर्क में 10 या 20 indoor games name In Hindi लिखकर याद करने के लिए कहा जाता है। तो अगर आप छोटे वर्ग की कक्षा के छात्र हैं और आपको भी ऐसा होमवर्क मिला है, तो आप इस लेख में शेयर किये गए इंडोर गेम के नाम की सहायता से अपना होम वर्क बड़े ही असानी से पूरा कर सकते हैं।

इसके अलावा, बहुत सी प्रतियोगिताओं में इंडोर गेम्स के संबंध में प्रश्न पूछे जाते हैं। उदाहरण स्वरूप, आपसे पूछा जा सकता है, कि इंडोर गेम्स क्या होते हैं, किन-किन खेलों को कमरे में खेला जा सकता है, इंडोर गेम्स कितने प्रकार के होते हैं और उनके नाम क्या हैं, या फिर आपसे पांच इंडोर गेम्स के नाम पूछे जा सकते हैं। इस प्रकार के प्रश्न आमतौर पर परीक्षाओं में आते हैं, इसलिए अगर आप प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आप इस लेख में दिए गए सभी इंडोर गेम के नामों को ध्यान से पढ़े, क्योंकि यह आपकी परीक्षा में मदद कर सकता है। तो चलिए अब हम घर के अंदर खेले जाने वाले खेल के नाम की सूची को विस्तार से देखें।

इसे भी पढ़ें:- आउटडोर गेम के नाम

इनडोर गेम किसे कहते हैं (What Is Indoor Game)

इंडोर गेम के नाम की लिस्ट को देखने से पहले, हम यह समझ लेते है की इनडोर गेम क्या होता है। वे खेल जो हम अपने घर के अंदर खेलते हैं, उन्हें हम "इनडोर गेम" यानी (घर के अंदर खेले जाने वाले खेल) कहते हैं। इसके उदाहरण है- लूडो, शतरंज, साँप-सीढ़ी, कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस आदि। ये सभी खेल वे होते हैं जिन्हें हम अपने घर के अंदर आसानी से खेल सकते हैं।

इंडोर गेम कितने प्रकार के होते हैं

इनडोर गेम्स विभिन्न प्रकार के होते हैं। यहाँ पर कुछ इंडोर गेम्स के प्रमुख प्रकार दिये हैं-

▪︎ बोर्ड गेम्स (Board Games) --- इस गेम नें शतरंज, मोनोपोली, लुदो, स्क्रैबल आदि शामिल होते हैं।
▪︎ इंटेलेक्चुअल गेम्स (Intellectual Games) --- इसमें चेस, सुदोकु, क्रॉसवर्ड्स, पजल्स आदि आते हैं।
▪︎ कार्ड गेम्स (Card Games) --- इस गेम में यूनो, रम्मी, टीन पत्ती, सोलिटेयर आदि शामिल होते हैं।
▪︎ वीडियो गेम्स (Video Games) --- कंप्यूटर या गेम कंसोल पर खेले जाने वाले वीडियो गेम्स जैसे कि पजल्स, मारियो, कैंडी क्रश आदि होते हैं।
▪︎ स्पोर्ट्स सिमुलेशन (Sports Simulation) --- इनमें वीडियो गेम्स के रूप में क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस आदि के खेल शामिल होते हैं।

तो यह है कुछ प्रमुख इंडोर गेम्स के प्रकार, लेकिन इसके अलावा और इंडोर गेम्स के कई रूप हो सकते हैं। चलिए अब इंडोर गेम के नाम की लिस्ट को देखें।

इंडोर गेम के नाम (Indoor Games Name In English And Hindi)

क्रम संख्या इंडोर गेम के नाम हिन्दी में इंडोर गेम के नाम एग्लिश में
(1). लुकाछिपी Hide and Seek
(2). लूडो Ludo
(3). ताश Cards
(4). अंताक्षरी Antakshari
(5). शतरंज Chess
(6). कैरम Carrom
(7). टेबल टेनिस Table Tennis
(8). वीडियो गेम्स Video games
(9). सुडोकु Sudoku
(10). चिड़िया उड़ Chidiya ud
(11). पोशंपा Poshampa
(12). जीरो-काटा Zero-bit
(13). पंजा लड़ाना Arm wrestling
(14). खजाने की खोज Treasure Hunt
(15). संगीतमय चेयर्स Musical Chairs
(16). कभी नहीं Never Have I Ever
(17). पिक्चरी का खेल Pictionary
(18). टम्बोला Tambola
(19). डमशरस Dumbsharas
(20). सच या दूसरों के साथ Truth & Dare
(21). मोनोपोली Monopoly
(22). लेगो Lego
(23). जिग्सॉ पज़ल गेम Jigsaw Puzzle Game
(24). जेंगा Jenga
(25). चारेड्स Charades
(26). स्क्रैबल Scrabble
(27). सॉलिटेयर Solitaire
(28). फ्रीसेल FreeCell
(29). चाइनीज विस्पर्श Chinese Whisper
(30). रॉक, पेपर, सीझर्स Rock, Paper, Scissors
(31). ऊंच-नीच का पापड़ा Oonch-neech ka paapada
(32). राजा मंत्री चोर सिपाही Raaja mantree chor sipaahee

5 घर के अंदर खेले जाने वाले खेल के नाम (5 Indoor Games Name in Hindi)

अब हम घर के अंदर खेले जाने वाले 5 लोकप्रिय खेल के नाम और उनके बारे कुछ जानकारी चित्र सहित साझा कर रहे है। 

(1). लूडो

लूडो
लूडो घर में खेले जाने वाले सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। इसे हर कोई खेलना पसंद करता है, चाहे बच्चे हों, जवान हों या बुज़ुर्ग। इस गेम को दो, तीन या चार खिलाड़ी एक साथ खेल सकते हैं। लूडो गेम को आप घर बैठे अपने दोस्त, भाई-बहन या परिवार के किसी सदस्य के साथ आसानी से खेल सकते हैं।

(2). कैरम

कैरम

छोटे बच्चे से लेकर बड़े बच्चे, सभी कैरम खेलना पसंद करते है, यह एक इनडोर गेम है इसे आप अपने घर पर बैठ कर दो, तीन या चार खिलाड़ी के साथ खेल सकते हैं। इस गेम को खेलने के लिए आपके पास एक कैरम बोर्ड और नौ-नौ काली और पीली गोटियाँ तथा एक लाल या गुलाबी रंग की रानी गोटी होनी चाहिए और एक स्ट्राइकर भी, जिससे मारकर आप गोटियों को कैरम बोर्ड के चारों कोनों पर बने छिद्रों में से किसी एक में धकेल सके। इस गेम के अन्त में जिसके पास ज्यादा गोटियाँ होती है वही विजेता बनता है।

(3). शतरंज

शतरंज

Chess जिसे हिन्दी में शतरंज कहा जाता है, एक इनडोर गेम है। इस गेम को खेलने के लिये आपको इसके नियम पता होने चाहिए। इस खेल में दो खिलाड़ी आपस में खेलते है। इस खेल का मुख्य उद्देश्य विरोधी के राजा को "शह मात" देना होता है।

(4). चिड़िया उड़

चिड़िया उड़

"चिड़िया उड़" खेल एक मजेदार इंडोर गेम है, जिसे बच्चे अक्सर स्कूल के क्लास रुम में या घर पर दोस्तों के साथ खेलते हैं। इस खेल में आपको उंगलियों का इस्तेमाल करना होता है। इसमें कुछ पक्षियों, जानवरों या वस्तुओं का नाम लिया जाता हैं, और फिर नाम के हिसाब से उंगलियों को ऊपर या नीचे रखना होता है। उदाहरण के लिए, जो चीजें उड़ सकती हैं उनके नाम पर उंगली ऊपर उठानी होती है और जो चीजें उड़ नहीं सकती, उनके नाम पर उंगली को नीचे ही रखना होता है।

(5). लुकाछिपी

लुकाछिपी

छिपन-छिपाई या लुकाछिपी जिसे अंग्रेजी में "Hide and Seek" कहा जाता है, बच्चों के बीच बहुत पॉपुलर खेल है। बच्चे इस खेल को बहुत पसंद करते हैं। इस खेल में एक बच्चा कुछ समय के लिए अपनी आँखें बंद करके खड़ा हो जाता है, जबकि बाकी सभी बच्चे छुपते हैं। फिर जिस बच्चे ने अपनी आँखें बन्द करी थी, वो अपनी आँखें खोलकर बाकी बच्चों को ढूंढने की कोशिश करता है।

FAQ:- इनडोर गेम से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- इनडोर गेम क्या है?
उत्तर -- वह खेल जो हम अपने घर के अंदर खेलते हैं, उन्हें "इनडोर गेम" कहा जाता हैं।

प्रश्न -- Indoor Game कौन कौन se hain?
उत्तर -- लूडो, साप-सीडी, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस आदि सभी Indoor Game है। इंडोर गेम की पुरी लिस्ट ऊपर इस लेख में विस्तार से दी गई है।

प्रश्न -- कौन कौन से खेल बंद जगह कमरे में खेले जाते हैं?
उत्तर -- लूडो, शतरंज, कैरम, ताश आदि जैसे बहुत से खेल बंद जगह कमरे में खेले जाते हैं।

प्रश्न -- इंडोर गेम कितने प्रकार के होते हैं उनके नाम बताइए?
उत्तर -- इनडोर गेम्स विभिन्न प्रकार के होते हैं , जैसे-
▪︎ बोर्ड गेम्स
▪︎ इंटेलेक्चुअल गेम्स
▪︎ कार्ड गेम्स
▪︎ वीडियो गेम्स
▪︎ स्पोर्ट्स सिमुलेशन


निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने इनडोर गेम किसे कहते हैं और इनडोर गेम के नाम की लिस्ट को बिल्कुल विस्तार से देखा। यहा पर दिये गए ghar ke andar khelne wale khel ke naam छोटे कक्षा के छात्रों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिये काफी उपयोगी है। यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से आपको समझ में आ गया होगा कि इंडोर गेम्स क्या होते हैं और उनके नाम क्या हैं। अगर आपके पास इस लेख से संबंधित कोई सवाल है, तो कृपया कमेंट के माध्यम से पूछें और इन इंडोर गेम्स के नामों को आप अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करें।

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "घर के अंदर खेले जाने वाले खेल | Indoor Games Name In Hindi"

Post a Comment

विज्ञापन