चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है 2023 | CSK Team Ka Malik Kaun Hai

CSK Ka Malik Kaun Hai

इस आर्टिकल में हम बात कर रहे है, IPL के इतिहास के सबसे बड़ी और काबिल टीम के बारे में, ऐसा नहीं है की इसके अतिरिक्त और कोई टीम काबिल नही है। लेकिन जिस टीम की हम बात कर रहे है, उस टीम के कैप्टन उसे कुछ ज्यादा ही खास बनाते है। दोस्तों IPL 2008 से चलन में है, आप और हम मिलके इसे हर साल और भी ज्यादा उमदा बनाते जा रहे है। यही कारण है को आज के समय में हम लोग इसे भारत का त्योहार भी कहते है। चलिए यह तो बात हुई IPL की लेकिन भूलिए नहीं की हम बात कर रहे है, IPL के एक फ्रेंचाइजी टीम CSK के बारे में। 

अगर आप भी CSK टीम के फैन है तो यह लेख आपको जरुर पसंद आयेगा। क्योकी इस लेख चेन्नई सुपर किंग्स से सम्बंधित उन सभी सवालों के जवाब दिये गए हैं, जो ज्यादातर लोगो के मन में रहता है जैसे की- चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है, चेन्नई सुपर किंग्स खिलाड़ी, चेन्नई सुपर किंग कितनी बार चैंपियन बने, चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है और CSK के कितने फैन हैं आदि। इस प्रकार से CSK टीम से जुड़े और भी बहुत से प्रश्नों के उत्तर आपको इस लेख में विस्तार से मिल जायेंगे। तो अगर आप बिल्कुल विस्तार से जानना चाहते है की csk ka malik kaun hai तो इस लेख को पूरा अन्त तक जरुर पढ़ें।


CSK क्या है

टूर्नामेंट टाटा आईपीएल 2023
टीम का नाम CSK (चेन्नई सुपर किंग्स)
स्थापित 2008 (15 साल पहले)
राज्य तमिलनाडु (भारत)
शहर चेन्नई
घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
टीम का कोच स्टीफन फ्लेमिंग
टीम का मालिक एन श्रीनिवासन
आधिकारिक वेबसाइट    chennaisuperkings.com
जैसा की अपने उपर देखा CSK, IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट का एक हिस्सा है, एक टीम है। जबसे आईपीएल की शुरुआत हुई तबसे आज तक यह टीम आईपीएल का हिस्सा रही है, बीते सालों के बीच इस टीम को कुछ दिकत्तो का सामना करना पड़ा था जब इसे दो साल के लिए बेन कर दिया गया था। फिर इस टीम के साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई और फिर इस टीम ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा अभितक इसने अपने पूरे करियर में 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी को जीता है। जिसके बारे में हम नीचे बात करेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स अपने नाम के जैसे ही काम भी करती है, इस टीम में लगभग टीम इंडिया के अधिकतम खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। IPL में जितने भी टीमें हिस्सा लेती है, उसमे सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाली टीम CSK ही है, यहां तक की यह मेरी भी पसंदीदा टीम है। 

CSK का मालिक कौन है 2023 (CSK Ka Malik Kaun Hai)

दोस्तों जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी, तब India Cement Company चेन्नई सुपर किंग्स की मालिक थी, लेकिन साल 2015 के बाद से एक अलग फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड ने चेन्नई की IPl टीम को खरीद लिया था और अब तक भी यही टीम इस कंपनी की मालिक है। साल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक का नाम चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड है। और चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (Chennai Super Kings Cricket Limited) कंपनी के मालिक का नाम N Shrinivasan है, यह इंडियन सीमेंट कंपनी के MD और CEO भी है। तो इस प्रकार से देखा जाये तो, चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक N Shrinivasan है।

CSK की स्थापना कब हुई

चेन्नई सुपर किंग्स की स्थापना 2008 में हुई थी और यह चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में स्थित है। टीम का घरेलू मैदान चेन्नई में M A चिदंबरम स्टेडियम है। स्टेडियम का नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष M A चिदंबरम के नाम पर रखा गया था, इस स्टेडियम को पहले मद्रास क्रिकेट क्लब ग्राउंड के नाम से जाना जाता था।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम का इतिहास

जब सितंबर 2007 में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग के स्थापना की घोषणा की, जो 2008 में शुरू होने वाली एक टी-20  प्रतियोगिता थी। ठीक उसी समय में चेन्नई फ़्रैंचाइज़ी को इंडिया सीमेंट्स से $91 मिलियन में बेचा गया, जिससे यह IPL की लीग में मुंबई, बैंगलोर और हैदराबाद के बाद चौथी सबसे महंगी टीम बन गई। इसके बाद India Cement ने 10 साल के लिए फ्रेंचाइजी को खरीद लिया। ICC के पूर्व अध्यक्ष N Shrinivasan इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी स्थिति के माध्यम से चेन्नई सुपर किंग्स के वास्तविक मालिक थे। 

जनवरी 2008 में आयोजित आईपीएल के उद्घाटन सत्र के लिए पहली खिलाड़ी नीलामी के दौरान, चेन्नई फ्रेंचाइजी ने महेंद्र सिंह धोनी, मैथ्यू हेडन, स्टीफन फ्लेमिंग, मुथैया मुरलीधरन और माइकल हसी के रूप में जैसे कई स्टार क्रिकेटरों को खरीदा। धोनी नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, क्योंकि चेन्नई ने उन्हें $1.5 मिलियन में खरीदा था। 

फ्रेंचाइजी ने धोनी को टीम का कप्तान नियुक्त किया और केपलर वेसल्स को मुख्य कोच नियुक्त किया। उन्होंने अपना पहला मैच 19 अप्रैल 2008 को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेला। CSK ने 20 ओवरों में 240/5 रन करने के बाद 33 रनों से गेम जीत लिया, जो टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर था।

CSK टीम का कप्तान कौन है

Channai Super King के कप्तान का नाम है, महेंद्र सिंह धोनी हैं जो की धर्मशाला, छत्तीसगढ के रहने वाले है, इन्हें माही और थाला भी कहाँ जाता है। इन्होंने भारतीय क्रिकेट में अपना अहम योगदान दिया है, जिसके कारण इन्हें आज भी कैप्टन कूल कहा जाता है उनकी गिनती लेजेंड खिलाड़ियों में जाती है।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी 2023

खिलाड़ी का नाम भूमिका नीलामी मूल्य
एमएस धोनी (C) बल्लेबाज/विकेट-कीपर 12 करोड़
डेवोन कॉनवे गेंदबाज 1 करोड़
रुतुराज गायकवाड़ बल्लेबाज 6 करोड़
अंबाती रायुडू बल्लेबाज/विकेट-कीपर 6.75 करोड़
सुभ्रांशु सेनापति बल्लेबाज 20 लाख
मोइन अली ऑलराउंडर 8 करोड़
शिवम दूबे ऑलराउंडर 4 करोड़
राजवर्धन हैंगरगेकर गेंदबाज 1.5 करोड़
ड्वेन प्रिटोरियस ऑलराउंडर 50 लाख
मिचेल सेंटनर गेंदबाज 1.9 करोड़
रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर 16 करोड़
तुषार देशपांडे गेंदबाज 20 लाख
आकाश सिंह गेंदबाज 20 लाख
मथीशा पथिराना गेंदबाज 20 लाख
सिमरजीत सिंह गेंदबाज 20 लाख
दीपक चाहर गेंदबाज 14 करोड़
प्रशांत सोलंकी गेंदबाज 1.2 करोड़
महेश तीक्शाना गेंदबाज 70 लाख
अजिंक्य रहाणे बल्लेबाज 50 लाख
बेन स्टोक्स ऑलराउंडर 16.25 करोड़
शेख रशीद गेंदबाज 20 लाख
निशांत सिंधु ऑलराउंडर 60 लाख
सिसंडा मगला गेंदबाज 50 लाख
अजय मंडल ऑलराउंडर 20 लाख
भगत वर्मा ऑलराउंडर 20 लाख

CSK का कोच कौन है

▪︎ CSK का हेड कोच --- चेन्नई सुपर किंग्स के कोच या हेड कोच का नाम स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) हैं। जिनकी उम्र 50 साल है, और वो न्यूज़ीलैंड के निवासी है।

▪︎ CSK के बैटिंग कोच --- चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच का नाम माइकल हसी (Michael Hussey) हैं, जिनकी उम्र 47 साल है और वो ऑस्ट्रेलिया के निवासी है।

▪︎ CSK के बोलिंग कोच --- चेन्नई सुपर किंग्स के बोलिंग कोच नाम ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) हैं, जिनकी उम्र 39 साल है और यह वेस्ट इंडीज के निवासी है और यह CSK के बालर भी रह चुके है।

▪︎ CSK के फील्डिंग कोच --- चेन्नई सुपर किंग्स के फील्डिंग कोच का नाम राजीव कुमार (Rajeev Kumar) हैं, जिनकी उम्र 46 साल है और यह भारत के निवासी है।

FAQ:- CSK टीम से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- CSK का पुरा नाम क्या है?
उत्तर -- CSK का पूरा नाम यानी उसका फुल फॉर्म है Channai Super king जो की IPL की एक फ्रेंचाइजी टीम है।

प्रश्न -- चेन्नई सुपर किंग कितनी बार चैंपियन बने?
उत्तर -- चेन्नई सुपर किंग्स अब तक चार बार Champion बन चुकी है, साल 2010 में पहली बार, 2011 में दूसरी बार, 2018 में तीसरी बार और 2021 में चौथी बार चेन्नई सुपर किंग्स Champions रही है।

प्रश्न -- चेन्नई सुपर किंग्स का कोच कौन है?
उत्तर -- चेन्नई सुपर किंग्स का कोच स्टीफन फ्लेमिंग है।

प्रश्न -- चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है?
उत्तर -- महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स का बाप माना जाता है।

प्रश्न -- CSK के कितने फैन हैं?
उत्तर -- CSK के बहुत सारे फैन है, यह बात आप CSK के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स से समझ सकते है, चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम पर पूरे 11 मिलियन फॉलोवर्स है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने CSK जैसी एक अच्छी फ्रेंचाइजी टीम के बारे में लगभग सब कुछ जाना, हमने यहा देखा की CSK का मालिक कौन है, CSK की स्थापना कब हुई और CSK टीम का इतिहास आदि। ऐसे ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम से जुड़े और भी बहुत से प्रश्नों के उत्तर हमने यहा बिल्कुल विस्तार से देखा। यहा पर शेयर किये गए CSK टीम की जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करें। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमें उमीद है की इस लेख की सहायता से csk ka malik kaun hai आप एकदम अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस टीम से सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है 2023 | CSK Team Ka Malik Kaun Hai"

Post a Comment

विज्ञापन