SRH टीम का मालिक कौन है 2023 | SRH Team Ka Malik Kaun Hai

SRH Team Ka Malik Kaun Hai

यहा पर इस लेख में हम इंडियन प्रीमियर लीग जिसे (IPL) के नाम से पूरे विश्व में जाना जाता है, उसमे खेल रहे 10 टीमों में से एक बहुत ही लोकप्रिय फ्रेंचाइजी टीम के बारे में बात करने वाले है, जिसका नाम SRH है। अगर आप भी हर भारतीय की तरह IPL देखने और उसके बारे में रोचक जानकारी प्राप्त करने के शौकीन है, तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

अगर आप उन लोगो में से है, जिनका IPL में पसंदीदा टीम सनराइजर्स हैदराबाद है तो आपको यह लेख जरुर पसंद आयेगा। क्योकी इस लेख में हम आईपीएल की SRH टीम से जड़े उन सभी सवालों के जवाब जानेंगे, जो ज्यादातर लोगो के मन में रहता है जैसे की- SRH टीम का मालिक कौन है, SRH टीम का कप्तान कौन है, SRH टीम का कोच कौन है, SRH टीम के खिलाडी, SRH टीम की स्थापना कब हुई थी, SRH कितनी बार चैंपियन बना है और SRH टीम का इतिहास आदि। ऐसे ही इस टीम से सम्बंधित और भी बहुत से प्रश्नों को हम इस लेख में एकदम विस्तार से देखेंगे। तो अगर आप जानना चाहते है की SRH Team Ka Malik Kaun Hai तो इस लेख को आप पूरे ध्यानपूर्वक से एवं अन्त तक जरुर पढ़े।

SRH का फुल फॉर्म क्या है

सबसे पहले हम इस टीम का पूरा नाम जान लेते है, SRH का फुल फॉर्म "Sunrisers Hyderabad" होता है, जिसे हिंदी में हम सनराइजर्स हैदराबाद कहते है।

S --- Sun
R --- Risers
H --- Hyderabad

SRH टीम क्या है

टूर्नामेंटटाटा आईपीएल 2023
टीम का नामSRH (सनराइजर्स हैदराबाद)
स्थापित2012 में; 11 साल पहले
राज्यतेलंगाना (भारत)
शहरहैदराबाद
टीम का कप्तानऐडन मार्करम
टीम का कोचब्रायन लारा
घरेलू मैदानराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद (क्षमता 55,000)
टीम का मालिकसन टीवी नेटवर्क
वेबसाइटsunrisershyderabad.in
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भारत में स्थित हैदराबाद तेलंगाना को प्रतिनिधित्व करने वाली एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलती है। फ्रैंचाइज़ी का मालिकाना हक सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन के पास है, इसकी स्थापना 2012 में की गई थी, इसके पहले इस हैदराबाद की टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स था जिसे 2012 के बाद निलंबित कर दिया गया था।

सनराइजर्स हैदराबाद ने 2013 सीज़न में अपने IPL की शुरुआत की, उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के 20 खिलाड़ियों को वापस अपनी टीम में रखा जिससे 13 खिलाड़ियों में आठ भारतीय, पांच विदेशी थे। इनमें से छह में थिसारा परेरा, डैरेन सैमी, सुदीप त्यागी, नाथन मैकुलम, क्विंटन डी कॉक और क्लिंट मैके शामिल थे। कुमार संगकारा ने नौ मैचों के लिए SRH की कप्तानी की और शेष सात मैचों के लिए कैमरून व्हाइट कप्तान थे, अपने उद्घाटन सत्र में, टीम प्लेऑफ़ में पहुंची लेकिन 22 मई 2013 को दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 विकेट से हारने के बाद बाहर हो गई। टीम ने अपने सभी घरेलू खेल हैदराबाद में खेले। सनराइजर्स टीम का घरेलू मैदान (RGI) राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद तेलंगाना है, जिसकी क्षमता 55 हजार है।

आईपीएल 2023 में एसआरएच का मालिक कौन है

सनराइजर्स हैदराबाद का मालिकाना हक (Sun TV network) के मालिक के पास है, जिनका नाम कलानिधि मारन है, अर्थात कलानिधि मारन ही SRH के मालिक है, और उनकी बेटी काव्या मारन को-ओनर है। 

कलानिधि मारन जिनका जन्म 24 जुलाई 1965 चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था, और उन्होंने सन ग्रुप की स्थापना साल 1992 में की थी और 2013 में यह टीम आईपीएल में उतरी और इसके साथ ही  कलानिधि मारन एक बेहतरीन और प्रसिद्ध बिजनेस मैन है, जो पूरे एशिया में विख्यात है, यह केवल (SRH) के ऑनर नही बल्कि वह टेलीविजन चैनलों, समाचार पत्रों, साप्ताहिकों, एफएम रेडियो स्टेशनों, डीटीएच सेवाओं, और एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के भी मालिक हैं। उन्होंने 2010 से 2015 तक भारतीय एयरलाइन स्पाइस जेट में एक प्रमुख हिस्सेदारी भी रखी है।

सनराइजर्स हैदराबाद की स्थापना कब हुई थी

सनराइजर्स हैदराबाद की स्थापना 2012 में हुई थी। लेकिन इस फ्रेंचाइजी टीम ने अपना पहला सीजन 2013 में खेला, इस टीम को ओन करने वाला शहर हैदराबाद है, जो पहले डेक्कन चार्जर्स को ओन करता था, लेकिन बाद में उसे बदल दिया गया।

SRH टीम का कप्तान कौन है

इस टीम के कप्तान का नाम एडेन मार्क्रम "Aiden Markram" है, जो साउथ अफ्रीका के रहले वाले है। इसके पहले SRH के कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी "Kane Williamson" थे, जो अब GT टीम से खेल रहे है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी 2023 (Sunrisers Hyderabad Players 2023 In Hindi)

वैसे तो यह सब जानते है, की जब टीम अपना मैच खेलती है तो उनमें खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या 11 होती है, लेकिन हर टीम के पास 11 से ज्यादा खिलाड़ी है, जिनके नाम नीचे विस्तार रूप से दिया गया है, इनमे कुछ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है।

खिलाड़ी का नामभूमिकानीलामी मूल्य
एडन मार्करम (C)(बल्लेबाज)2.6 करोड़
हेनरिक क्लासेन(बल्लेबाज/विकेटकीपर)5.25 करोड़
उमरान मलिक(गेंदबाज)4 करोड़
डब्ल्यू सुंदर(ऑल-राउंडर)8.75 करोड़
हैरी ब्रूक(बल्लेबाज)13.25 करोड़
राहुल त्रिपाठी(बल्लेबाज)8.5 करोड़
ए शर्मा(ऑल-राउंडर)6.5 करोड़
मयंक अग्रवाल(बल्लेबाज)8.25 करोड़
कार्तिक त्यागी(गेंदबाज)4 करोड़
टी नटराजन(गेंदबाज)4 करोड़
बी कुमार(गेंदबाज)4.2 करोड़
मार्को जानसन(गेंदबाज)4.2 करोड़
ग्लेन फिलिप्स(बल्लेबाज/विकेटकीपर)1.5 करोड़
फजलहक फारूकी(गेंदबाज)50 लाख
अब्दुल समद(बल्लेबाज)4 करोड़
आदिल राशिद(गेंदबाज)2 करोड़
मयंक मारकंडे(गेंदबाज)50 लाख
विवरांत शर्मा(ऑल-राउंडर)2.6 करोड़
समर्थ व्यास(ऑल-राउंडर)20 लाख
संवीर सिंह(ऑल-राउंडर)20 लाख
उपेंद्र सिंह यादव(विकेटकीपर)25 लाख
मयंक डागर(गेंदबाज)1.8 करोड़
नीतीश कुमार रेड्डी(ऑल-राउंडर)20 लाख
अकील होसेन(गेंदबाज)1 करोड़
अनमोलप्रीत सिंह(बल्लेबाज)20 लाख

SRH टीम का कोच कौन है

▪︎ SRH टीम का हेड कोच -- सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच का नाम "Brian Lara" ब्रायन लारा है, जिनकी उम्र 53 वर्ष है और वो वेस्टइंडीज के निवासी है।

▪︎ SRH टीम का बोलिंग कोच -- सनराइजर्स हैदराबाद के बोलिंग कोच का नाम "Dale Steyn" डेल स्टेन है, जिनकी उम्र 39 वर्ष है और वो साउथ अफ्रीका के निवासी है।

▪︎ SRH टीम का बैटिंग कोच -- सनराइजर्स हैदराबाद के बैटिंग कोच का नाम "Hemang Badani" हेमांग बदानी है, जिनकी उम्र 46 वर्ष है और वो भारत के निवासी है।

▪︎ SRH टीम का फील्डिंग कोच -- सनराइजर्स हैदराबाद के फील्डिंग कोच का नाम "Ryan Cook" रयान कुक है, जिनकी उम्र 50 वर्ष है और वो साउथ अफ्रीका के निवासी है।

▪︎ SRH टीम का स्पिन गेंदबाजी और रणनीति कोच -- सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन गेंदबाजी और रणनीति कोच का नाम "Muttiah Muralitharan" हैं, जिनकी उम्र 51 वर्ष है और वो श्रीलंका के निवासी है।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम कितनी बार चैंपियन बना है

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलनी वाली एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है, इस टीम ने अपना पहला खिताब 2016 के सीजन में (RCB) यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर जीता था। उस समय सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तानी की कमान डेविड वॉर्नर के और हेड कोच की कमान टॉम मूडी के हाथो में थी।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम का इतिहास

सनराइजर्स हैदराबाद का इतिहास कुछ 11 साल पुराना है, इसके पहले हैदराबाद की एक और टीम थी। सनराइजर्स हैदराबाद ने 2012 में डेक्कन चार्जर्स की जगह ली, और 2013 में इसकी शुरुआत की। डेक्कन चार्जर्स को ऑन करने वाली डेक्कन क्रॉनिकल के दिवालिया हो जाने के बाद सन टीवी नेटवर्क ने इस  फ्रैंचाइज़ी को अपने कब्जे में ले लिया। 

18 दिसंबर 2012 को चेन्नई में टीम की घोषणा की गई थी। टीम का मालिकाना हक सन टीवी नेटवर्क के पास है, जिसने पांच साल के सौदे के लिए ₹85.05 करोड़ (USD$ 11 मिलियन) प्रति वर्ष के साथ बोली जीती थी। तब से इस टीम के स्वामित्व Sun TV network के पास है। 8 मार्च 2013 में टीम की जर्सी का अनावरण किया गया था। और जीवी प्रकाश कुमार द्वारा रचित टीम एंथम 12 मार्च 2013 को जारी किया गया था।

SRH टीम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ी जानकारियां निम्नलिखित रूप से नीचे दी गई है।

☞ सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पहला सीज़न 2013 में खेला था।
☞ सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक Sun TV Network के ऑनर है।
☞ सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB को हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।
☞ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम है।
☞ अबतक आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ एक बार चैंपियन बन पाई है।

FAQ:- SRH टीम से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- हैदराबाद टीम का मालिक कौन है?
उत्तर -- सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मालिक का नाम कलानिधि मारन है।

प्रश्न -- सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच का नाम क्या है?
उत्तर -- सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच का नाम "Brian Lara" ब्रायन लारा है।

प्रश्न -- सनराइजर्स हैदराबाद अबतक कितनी बार फाइनल में पहुंची है?
उत्तर -- सनराइजर्स हैदराबाद अबतक केवल 2 बार फाइनल में पहुंची है।

प्रश्न -- किसकी कप्तानी में SRH ने अपना पहला खिताब जीता था?
उत्तर -- "Devid warner" डेविड वॉर्नर की कप्तानी में SRH ने अपना पहला खिताब जीता था।

प्रश्न -- सनराइजर्स हैदराबाद के वर्तमान कप्तान और पूर्व कप्तान कौन कौन है?
उत्तर -- SRH के वर्तमान कप्तान (एडेन मार्करम) और पूर्व कप्तान (केन विलियमसन) है।

निष्कर्ष 

यहा पर इस लेख में, हमने sunrisers hyderabad  ka malik kaun hai इसके बारे में विस्तार से जाना है।  यदि आप आईपीएल देखने में रुचि रखते हैं, और यदि आपकी पसंदीदा टीम SRH है, तो आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा। क्योंकि इस लेख में हमने SRH टीम से जुड़े कई सवालों के जवाब साझा किए हैं।

यहा पर शेयर किये गए SRH टीम की जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के माध्यम से आप आपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से आईपीएल 2023 में एसआरएच टीम का मालिक कौन है आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस टीम को लेकर कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने उन सभी मित्रों के साथ शेयर जरुर करे, जिनकी आईपीएल में पसंदीदा टीम SRH है।

इन्हें भी पढ़ें:-

1 Response to "SRH टीम का मालिक कौन है 2023 | SRH Team Ka Malik Kaun Hai"

विज्ञापन