पंजाब किंग्स का मालिक कौन है 2023 | Punjab Kings Ka Malik Kaun Hai


इस लेख में हम आपके साथ इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाली एक शानदार टीम PBKS के मालिक के बारे में बताएंगे। क्या आप इंडियन प्रीमियर लीग देखने के शौकीन है, और क्या आपको पता है आईपीएल के इस बड़े प्रतियोगिता में कुल 10 टीम खेलती है, जिसमे से एक टीम PBKS यानी पंजाब की है। अगर आपको PBKS के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप इस लेख को पूरा अंत तक पढें, इसमें आपको IPL में खेल रही PBKS टीम के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी, जैसे की - पंजाब किंग्स के कितने मालिक हैं, पंजाब का मालिक का नाम क्या है, पंजाब किंग्स के खिलाड़ी, पंजाब ने कितनी बार आईपीएल जीता और पंजाब किंग्स का इतिहास आदि। ऐसे ही PBKS टीम से जुड़े और भी बहुत से सवालो के जवाब इस लेख में हम एकदम विस्तार से समझेंगे, तो अगर आप जानना चाहते है की पंजाब किंग्स का मालिक कौन है तो इसके लिये आप इस लेख को पूरा अन्त तक जरुर पढ़े।


Panjab Kings क्या है

टूर्नामेंट टाटा आईपीएल 2023
टीम का नाम PBKS (पंजाब किंग्स)
स्थापित 2008 किंग्स इलेवन पंजाब के रूप में
राज्य पंजाब (भारत)
शहर मोहाली
टीम का कप्तान शिखर धवन
टीम का कोच ट्रेवर बेलिस
घरेलू मैदान इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली (क्षमता: 26,000), हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (क्षमता: 25,000)
टीम के मालिक मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा, करण पॉल
वेबसाइट punjabkingsipl.in
पंजाब किंग्स BCCI द्वारा गठित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब शहर को प्रतिनिधित्व करने वाली एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है। इस टीम को 2008 में "King X1 Panjab" के नाम से जाना जाता था, जिसे साल 2021 में बदलकर "Panjab Kings" कर दिया गया। पहले इस टीम के कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और केएल राहुल रह चुके हैं तथा ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली भी कप्तानी कर चुके है। 

इसके अलावा इस टीम के पहले कोच ब्रैड हॉज रह चुके है। पंजाब किंग्स का घरेलू स्टेडियम "Indrajeet Singh Bindra" स्टेडियम है, जो पंजाब के मोहाली शहर में स्थित है। लेकिन 2010 के बाद पंजाब अपने कुछ मैच धर्मशाला के (HPCA) Himanchal Pradesh Crciket Association Stadium में भी खेलता है। टीम का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2014 में रहा था, जिसमें पंजाब किंग्स आईपीएल (IPL) के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन दुर्भाग्यवश उसे KKR के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

पंजाब किंग्स का मालिक कौन है (PBKS Team Ka Malik Kaun Hai)

Panjab Kings के वर्तमान मालिक बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री प्रीति जिंटा, वाडिया ग्रुप के नेस वाडिया, डाबर कंपनी के मोहित वर्मन और अपिजय सुरेंद्र ग्रुप के मालिक करण पॉल है।

टीम के मालिक का नाम टीम में हिस्सेदारी
मोहित वर्मन (Douber Company) 46%
नेस वाडिया (Vadiya Group) 23%
प्रीति जिंटा (Bollywod Actress) 23%
करण पॉल (Apeejay Surendra Group) 8%

पंजाब किंग्स की स्थापना कब हुई थी

पंजाब किंग्स IPL के जाने माने टीमों का एक हिस्सा है, जिसकी स्थापना 2008 में की गई थी, तब से यह टीम आईपीएल में लगातार खेल रही है।

पंजाब किंग्स का कप्तान कौन है

पंजाब किंग्स के वर्तमान कप्तान का नाम शिखर धवन है, जो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके है। इसके पहले पंजाब के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल थे, जो अब इस टीम का हिस्सा नहीं है।

पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों का नाम

आप इस टीम के खिलाड़ियों के नाम जानने से पहले यह अवश्य जान ले की, बीसीसीआई (BCCI) ने इस सीजन कुछ खेल के नियम बदल दिए है, जैसे की अब जब टीम अपने 11 प्लेयर्स के साथ मैदान पर उतरेगी तब उसमे कुछ substitute खिलाड़ियों को भी चयन किया जाएगा, ऐसा इसलिए ताकि चोटिल हुए खिलाड़ी की जगह वो ले सके। इसके अतिरिक्त बाकी बचे हुए खिलाड़ी बेंच में रहेंगे, जिनका चयन अगले मैच में किया जाएगा।

पंजाब किंग्स के खिलाड़ी 2023 ( Panjab Kings Players 2023 In Hindi)

खिलाड़ी का नाम भूमिका नीलामी मूल्य
शिखर धवन (c) बल्लेबाज 8.25 करोड़
अर्शदीप सिंह गेंदबाज 4 करोड़
कगिसो रबाडा गेंदबाज 9.25 करोड़
सैम कुरेन ऑलराउंडर 18.5 करोड़
लियाम लिविंगस्टोन ऑलराउंडर 11.5 करोड़
मैथ्यू शॉर्ट ऑलराउंडर 20 लाख
हरप्रीत बराड़ बल्लेबाज 3.8 करोड़
प्रभसिमरन सिंह बल्लेबाज/विकेटकीपर 60 लाख
जितेश शर्मा बल्लेबाज/विकेटकीपर 20 लाख
शाहरुख खान ऑलराउंडर 9 करोड़
राहुल चाहर गेंदबाज 5.25 करोड़
गुरनूर सिंह ऑलराउंडर 20 लाख
ऋषि धवन ऑलराउंडर 55 लाख
बलतेज ढांडा ऑलराउंडर 20 लाख
नाथन एलिस गेंदबाज 75 लाख
अथर्व तैदे ऑलराउंडर 20 लाख
भानुका राजपक्षे बल्लेबाज 50 लाख
सिकंदर रजा ऑलराउंडर 50 लाख
हरप्रीत भाटिया बल्लेबाज 40 लाख
विदथ कावेरप्पा गेंदबाज 20 लाख
मोहित राठे ऑलराउंडर 20 लाख
शिवम सिंह ऑलराउंडर 20 लाख

पंजाब किंग्स के कोच कौन है

पंजाब किंग्स के जितने भी कोच है उनके नाम नीचे अंकित है।

▪︎ PBKS के हेड कोच --- पंजाब किंग्स के हेड कोच का नाम ट्रेवोर बायलिस "Trevor Byliss" हैं, जिनकी उम्र 60 वर्ष है और वो ऑस्ट्रेलिया के निवासी है।

▪︎ PBKS के बैटिंग कोच --- पंजाब किंग्स के बैटिंग कोच का नाम वसीम जफर "Wasim Jaffer" हैं, जिनकी उम्र 45 वर्ष है और वो भारत के निवासी है।

▪︎ PBKS के बोलिंग कोच --- पंजाब किंग्स के बोलिंग कोच का नाम चार्ल लैंगवेल्ट "Charl Langeveldt" हैं, जिनकी उम्र 48 वर्ष है और वो साउथ अफ्रीका के निवासी है।

▪︎ PBKS के एसिस्टेंट कोच --- पंजाब के एसिस्टेंट कोच का नाम ब्रैड हैडिन "Brad Haddin" हैं, जिनकी उम्र 45 वर्ष है, और वो ऑस्ट्रेलिया के निवासी है।

पंजाब ने कितनी बार आईपीएल जीता

पंजाब किंग्स दुर्भाग्यवश अभी तक एक बार भी चैंपियन ट्राफी का खिताब अपने नाम नही कर पाया है, पंजाब 2014 के फाइनल में पहुंचा तो, लेकिन उसे KKR की टीम से शिकस्त मिली थी।

पंजाब किंग्स का इतिहास

पंजाब किंग्स का इतिहास कुछ 16 वर्ष पुराना है, और अपने इस पूरे 16 वर्ष के करियर में पंजाब ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक भी खिताब अपने नाम नही किया है, इसके अलावा शुरुआत में पंजाब किंग के नाम से जानी वाली टीम का नाम पहले किंग्स इलेवन पंजाब था, जिसे 2021 में बदल दिया गया। पंजाब किंग्स के मालिकों ने इस फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए कुल 76$ मिलियन का भुक्तान किया था। इस टीम का अबतक का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2014 में रहा था, जिसमे की यह टीम फाइनल में पहुंची थी, परंतु उसे KKR के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

पंजाब किंग्स से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

▪︎ पंजाब किंग्स से जुड़ी जानकारियां नीचे दी गई है।
▪︎ पंजाब किंग के सबसे ज्यादा शेयर के मालिक डाबर कंपनी के मालिक मोहित वर्मन है।
▪︎ पंजाब किंग्स के टीम का नाम पहले किंग्स इलेवन पंजाब "Kings X1 Panjab" था।
▪︎ पंजाब किंग्स के सबसे पहले कप्तान युवराज सिंह थे।
▪︎ पंजाब किंग 2014 में फाइनल में पहुंची थी।
▪︎ पंजाब किंग्स का घरेलू मैदान "Indrajeet Singh Bindra" स्टेडियम है, जो मोहाली पंजाब में है।

FAQ:- पंजाब किंग्स टीम से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- PBKS का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर -- PBKS का फुल फॉर्म "Panjab Kings"होता हैं, जिसे हिंदी में पंजाब किंग्स कहते है, पहले इसका नाम किंग्स इलेवन पंजाब "Kings X1Panjab" था, जिसे साल 2021 में बदल दिया गया।

PB -- Panjab 
KS -- Kings

प्रश्न -- पंजाब किंग्स के कितने मालिक हैं?
उत्तर -- पंजाब किंग्स के 4 मालिक हैं, जिनके नाम निम्न है- (1) मोहित वर्मन (2) नेस वाडिया (3) प्रीति जिंटा (4) करण पॉल

प्रश्न -- पंजाब किंग्स के वर्तमान कप्तान कौन है?
उत्तर -- शिखर धवन (Shikher dhawan) पंजाब किंग्स के वर्तमान कप्तान है।

प्रश्न -- पंजाब किंग्स के हेड कोच का नाम क्या है?
उत्तर -- पंजाब किंग्स के हेड कोच का नाम ट्रेवोर बायलिस (Trevor Byliss) हैं।

प्रश्न -- पंजाब किंग्स के घरेलू मैदान की क्षमता कितनी है?
उत्तर -- पंजाब किंग्स के घरेलू मैदान की क्षमता 26000 है।

प्रश्न -- पंजाब किंग्स की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर -- पंजाब किंग्स की स्थापना, 2008 में किंग इलेवन पंजाब के नाम से हुई थी।

प्रश्न -- पंजाब किंग्स की official website क्या है?
उत्तर -- पंजाब किंग्स की official website punjabkingsipl.in है।

प्रश्न -- पंजाब किंग्स को कितने पैसे में खरीदा गया था?
उत्तर -- 76$ मिलियन डॉलर में, पंजाब किंग्स टीम को  खरीदा गया था।

निष्कर्ष

यहा इस लेख में हमने विस्तार से जाना कि पंजाब किंग्स टीम का मालिक कौन है, यदि आप उन लोगों में से हैं जो आईपीएल देखना पसंद करते हैं और आपकी पसंदीदा टीम पंजाब किंग्स है, तो आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा। यहा पर शेयर किये गए PBKS टीम की जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करें। हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से Punjab Kings Ka Malik Kaun Hai आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस टीम से सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने उन सभी दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें, जो आईपीएल देखते है और जो पंजाब किंग्स टीम के फैन है।

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "पंजाब किंग्स का मालिक कौन है 2023 | Punjab Kings Ka Malik Kaun Hai"

Post a Comment

विज्ञापन