गुजरात टाइटंस का मालिक कौन है 2023 | GT Team Ka Malik Kaun Hai


दोस्तों इंडियन प्रीमियर लीग जिसकी घोषणा 2008 में हुई थी उस समय इस लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही थी। लेकिन समय के साथ इसमें बदलाव आया और साल 2022 से इसमें 2 नई टीमों को शामिल कर इसे पूरी 10 टीम का लीग बना दिया गया। और आज के इस लेख में हम उन दो नई टीमों में से एक टीम के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसका नाम GT यानी गुजरात टाइटन्स है। इस टीम को 25 अक्टूबर 2021 में स्थापित किया गया और इस टीम ने अपना पहला सीज़न 2022 में खेला और विजेता भी बना। 

यदि आप उन लोगो में से है, जिन्हे आईपीएल देखना पसंद है और जिनकी पसंदीदा टीम GT यानी गुजरात टाइटन्स है, तो आपको यह लेख जरुर पसंद आयेगा। क्योकी इस लेख में हम गुजरात टाइटन्स टीम से जुड़े उन सभी सवालो के जवाब को देखने, जो अकसर लोगो के मन मे रहता है जैसे की- GT टीम क्या है, गुजरात टाइटंस का मालिक कौन है, गुजरात टाइटंस की स्थापना कब हुई, गुजरात टाइटंस का इतिहास, गुजरात टाइटंस कितनी बार चैंपियन बनी और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों के नाम आदि। इस टीम से सम्बंधित इस प्रकार के और भी बहुत से प्रश्नों के उत्तर यहा पर इस लेख में हम एकदम विस्तार से देखेंगे। तो अगर आप जानना चाहते है की GT Team Ka Malik Kaun Hai तो इस लेख को ध्यानपूर्वक से एवं पूरा अन्त तक अवश्य पढ़े।


GT टीम क्या है

टूर्नामेंट टाटा आईपीएल 2023
टीम का नाम GT (गुजरात टाइटंस)
स्थापित 25 अक्टूबर 2021
राज्य गुजरात (भारत)
शहर अहमदाबाद
टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या
टीम का कोच आशीष नेहरा
घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद (क्षमता 132,000)
टीम का मालिक सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स
वेबसाइट gujarattitansipl.com
गुजरात टाइटन्स अहमदाबाद गुजरात (भारत) में स्थित एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है। गुजरात टाइटन्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में प्रतिस्पर्धा करते हैं। 2021 में स्थापित, गुजरात टाइटन्स का घरेलू मैदान मोटेरा में नरेंद्र मोदी स्टेडियम है। IPL की गवर्निंग काउंसिल ने अगस्त 2021 में दो नए पक्षों के लिए निविदा आमंत्रण जारी किया। कुल 22 कंपनियों ने रुचि की घोषणा की, लेकिन नई टीमों के लिए उच्च आधार मूल्य के साथ, छह गंभीर बोलीदाताओं से अधिक नहीं थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाने के लिए तीन कंपनियों या व्यक्तियों के एक संघ को अनुमति दी।  CVC Capital Partners, British Private Equity और Investment Advisory Firm, ने ₹5,625 करोड़ की बोली के साथ अहमदाबाद फ़्रैंचाइज़ी संचालित करने के अधिकार को हासिल कर लिया।

गुजरात टाइटन्स 2023 का मालिक कौन है (Gujarat Titans Ka Malik Kaun Hai)

गुजरात टाइटन्स टीम के मालिक ‘CVC Capital Partners‘ हैं। CVC Capital Partners के मालिक का नाम John Clark हैं और इसकी सहायक कंपनियां जैसे – ज़ाब्का पोल्स्का, सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स सिकाव-एफआईएस एसए, आदि शामिल है। सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स एक लक्समबर्ग-आधारित फ्रेंज है, जो निजी इक्विटी और निवेश सलाहकार का फर्म है, जिसके प्रबंधन के तहत लगभग 133 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है, जो मार्केट में निवासको का पैसा लगती है।

CVC Capital ने कुल 5625 करोड़ की बोली लगाकर अहमदाबाद फ्रेंचाइजी यानी Gujarat Titans टीम के सभी खिलाड़ी को खरीदा है।

गुजरात टाइटन्स टीम का इतिहास

गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग में एक फ्रेंचाइजी टीम है, जिसका गठन 2021 में हुआ। ये टीम एक नई टीम है। यह गुजरात, भारत में बने अपने होम स्टेडियम जिसका नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम है, जो मोटेरा में है, वहा से खेलती है। गुजरात टाइटंस पिछले साल की विजेता टीम बनी जिसने राजस्थान को उस पिच पर 130 पर रोककर फाइनल जीता, जिस पर उन्हें पहले गेंदबाजी करने के लिए कहा गया था। और 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा करते हुए, जिसमें शुभमन गिल ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का मारकर मैच को अपना नाम कर लिया और गुजरात अपने पहले सीजन में ही चैंपियन बन गई।

गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी (Gujarat Titans Players 2023 In Hindi)

खिलाड़ी का नाम एवं देश भूमिका नीलामी मूल्य
हार्दिक पांड्या(C) (भारत) ऑलराउंडर 15 करोड़
शुभमन गिल (भारत) बल्लेबाज 8 करोड़
मोहम्मद शमी (भारत) गेंदबाज 6.25 करोड़
मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया) WK-बल्लेबाज 2.40 करोड़
रिद्धिमान साहा (भारत) WK-बल्लेबाज 1.90 करोड़
राशिद खान (अफगानिस्तान) गेंदबाज 15 करोड़
दर्शन नालकंडे (भारत) गेंदबाज 20 लाख
साईं सुदर्शन (भारत) बल्लेबाज 20 लाख
अभिनव सदरंगानी (भारत) बल्लेबाज 2.60 करोड़
डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका) बल्लेबाज 3 करोड़
यश दयाल (भारत) गेंदबाज 3.20 करोड़
प्रदीप सांगवान (भारत) गेंदबाज 20 लाख
अल्जारी जोसेफ (वेस्ट इंडीज) गेंदबाज 2.40 करोड़
आर साई किशोर (भारत) गेंदबाज 3 करोड़
नूर अहमद (अफगानिस्तान) गेंदबाज 30 लाख
शिवम मावी (भारत) गेंदबाज 6 करोड़
उर्विल पटेल (भारत) बल्लेबाज 20 लाख
जोश लिटिल (आयरलैंड) गेंदबाज 4.4 करोड़
मोहित शर्मा (भारत) गेंदबाज 50 लाख
विजय शंकर (भारत) ऑलराउंडर 1.40 करोड़
जयंत यादव (भारत) ऑलराउंडर 1.70 करोड़
राहुल तेवतिया (भारत) ऑलराउंडर 9 करोड़
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) बल्लेबाज 2 करोड़
ओडियन स्मिथ (वेस्ट इंडीज) ऑलराउंडर 50 लाख
केएस भारत (इंडिया) विकेटकीपर 1.2 करोड़

गुजरात टाइटन्स के कोच कौन है

▪︎ GT टीम का मुख्य कोच -- गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच का नाम आशीष नेहरा है, जिनकी उम्र 43 वर्ष है। और उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में अपना अहम योगदान भी दिया है, वो भारत के निवासी है।

▪︎ GT टीम का बैटिंग कोच -- गुजरात टाइटंस के बैटिंग कोच का नाम गैरी किर्स्टन हैं, जिनकी उम्र 55 वर्ष है। और ये 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच थे, जिनकी मौजूदगी में भारत ने 28 वर्ष के बाद 2 वर्ल्ड कप जीता था, ये साउथ अफ्रीका के निवासी है।

▪︎ GT टीम का बोलिंग कोच -- गुजरात टाइटंस के बोलिंग कोच का नाम आशीष कपूर है, जिनकी उम्र 52 वर्ष है। और ये भारत के निवासी है।

गुजरात टाइटन्स कितनी बार चैंपियन बनी है

गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम को हराकर आइपीएल की खिताब अपने नाम किया, इस जीत का मतलब था कि गुजरात अपने पहले सीज़न में आईपीएल जीतने वाली दूसरी टीम बन गई। पहली उनकी अंतिम प्रतिद्वंद्वी राजस्थान रॉयल्स थी। फिर भी, गुजरात उन टीमों के खिलाफ आईपीएल में पहली टीम बन गई जो पहले ही मैच में खिताब जीतने के लिए 2008 से खेल रही है। 

FAQ :- GT टीम से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- GT का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर -- GT का फुल फॉर्म (Gujarat Titans) हैं, जिसे हिंदी में "गुजरात टाइटंस" कहते है।

प्रश्न -- GT टीम का कैप्टन कौन है?
उत्तर -- गुजरात टाइटंस आईपीएल में खेल रही एक नई फ्रेंचाइजी टीम है, जिसके कप्तान हार्दिक पांड्या है और वो भारतीय क्रिकेट टीम का भी हिस्सा है, इनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपना पहला खिताब जीता।

प्रश्न -- GT टीम की स्थापना कब हुई?
उत्तर -- गुजरात टाइटंस आईपीएल में जुड़ी एक नई टीम है, जिसकी घोषणा 25 अक्टूबर 2021 में की गई और इस टीम ने अपना पहला सीज़न 2022 में खेला।

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने पहले ही सीजन में जितने वाली आईपीएल की दूसरी टीम गुजरात टाइटंस के बारे में विस्तार से जाना। अगर आप उन लोगो में से है जो GT टीम के फैन है, तो आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा। यहा पर शेयर किये गए गुजरात टाइटंस की जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से GT Team Ka Malik Kaun Hai आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस टीम को लेकर कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने उन सभी दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे जो GT टीम के फैन है।

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "गुजरात टाइटंस का मालिक कौन है 2023 | GT Team Ka Malik Kaun Hai"

Post a Comment

विज्ञापन