राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है 2023 | RR Team Ka Malik Kaun Hai

RR Team Ka Malik Kaun Hai

यह लेख उन लोगो को बहुत ही पसंद आने वाला है, जो आईपीएल फ्रेंचाइजी में खेल रहे राजस्थान रॉयल्स टीम के फैन है, क्योकी इस लेख में Rajasthan Royals टीम के बारे में सम्पुर्ण जानकारी शेयर करी गई है। यहा पर हम इस टीम से सम्बंधित उन सभी सवालों के जवाब जानेंगे, जो ज्यादातर लोगो के मन में रहता है। जैसे की- राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है, आरआर कप्तान 2023 कौन है, राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी, राजस्थान रॉयल्स के कोच और राजस्थान रॉयल्स का इतिहास आदि। ऐसे ही आरआर टीम से जुड़े और भी बहुत से सवालों के जवाब इस लेख में एकदम विस्तार से शेयर किये गए है। तो अगर आप आरआर टीम के फैन है और जानना चाहते है की आरआर का मालिक कौन है तो इस लेख को पूरा अन्त तक जरुर पढ़ें।

RR टीम क्या है

टूर्नामेंटटाटा आईपीएल 2023
टीम का नामRR (राजस्थान रॉयल्स)
स्थापित2008 (15 साल पहले)
राज्यराजस्थान (भारत)
शहरजयपुर
घरेलू मैदानसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
टीम का कप्तानसंजू सैमसन
टीम का कोचकुमार संगकारा
टीम का अध्यक्षरंजीत बारठाकुर
टीम का मुख्य कार्यकारीजेक लश मैकक्रम
टीम के मालिकअमीषा हाथीरामनी (44.2%)मनोज बडाले (32.4%)लाचलान कीथ मर्डोक (11.7%)रयान टकलसेविक (8.7%)शेन वार्न (3%)
वेबसाइटrajasthanroyals.com

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सितंबर 2007 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के स्थापना का घोषणा किया, की एक 20-20 प्रतियोगिता 2008 में शुरू की जाएगी। राजस्थान रॉयल्स 2008 में आईपीएल के उद्घाटन सत्र में मूल आठ टीमों में से एक थी। Emerging मीडिया ने 67 मिलियन डॉलर की बोली के साथ जयपुर स्थित फ्रेंचाइजी टीम की मलकियत हासिल कर ली, जिससे यह लीग आईपीएल की सबसे कम खर्चीली टीम बन गई। राजस्थान रॉयल्स विवाद का स्रोत बन गया जब बीसीसीआई के मानदंडों का उल्लंघन करते हुए अनुचित और काल्पनिक बोली का जुर्माना उस पर लगाया गया। 2015 में, लोढ़ा समिति की जांच के बाद टीम को दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।

राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है (Rajasthan Royals Ka Malik Kaun Hai)

राजस्थान रॉयल्स टीम का कोई अकेला मालिक नहीं है, बल्कि RR टीम के 5 मालिक रहे है, जिनके नाम और उनकी टीम में हिस्सेदारी नीचे बखूबी दी गई है।

▪︎ अमीषा हाथीरामनी (44.2%) हिस्सेदारी

वर्तमान समय से राजस्थान रॉयल्स की टीम का स्वामित्व की सबसे ज्यादा इन्ही के पास है, इनके पास RR टीम का 44.2% शेयर है।

▪︎ मनोज बडाले (32.4%) हिस्सेदारी

मनोज बडाले जिनका जन्म (31 दिसंबर 1967) को हुआ था, वह एक भारतीय व्यवसायी और बहुत बड़े उद्योगपति हैं। वह "Venture Capital" फर्म (Blenheim Chalcot) के सह-संस्थापक और प्रबल भागीदार भी हैं, वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के मालिक हैं, जिसको उन्होंने 2008 में अपने पार्टनर Lachlan Murdoch के साथ मिलकर खरीदा था। तब उनके पास इस टीम के कुल 65% शेयर थे, लेकिन अब उनके पास RR टीम की 32.4% शेयर है।

▪︎ लाचलान कीथ मर्डोक (11.7%) हिस्सेदारी

लाचलान कीथ मर्डोक जिनका जन्म (8 सितंबर 1971) को हुआ था, वह एक ब्रिटिश-ऑस्ट्रेलियाई व्यवसायी और मास मीडिया कंपनी के उत्तराधिकारी हैं। वह नोवा एंटरटेनमेंट के कार्यकारी अध्यक्ष, न्यूज कॉर्प के सह-अध्यक्ष, फॉक्स कॉर्पोरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष और सीईओ भी है। और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई निवेश कंपनी इलिरिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी, और साल 2008 में मनोज बादले के साथ मिलकर उन्होंने राजस्थान रॉयल्स टीम को ख़रीदा था, तब उनके पास इस टीम के कुल 35% शेयर थे, लेकिन अब, लचलान मर्डोक के पास राजस्थान टीम का 11.7% शेयर ही हैं।

▪︎ रयान टकलसेविक (8.7%) हिस्सेदारी

ये भी राजस्थान रॉयल्स के मालिको में 4 पायदान पर आते है, इनके पास टीम का कुल 8.7% की शेयर है। 

▪︎ शेन वार्न (3%) हिस्सेदारी

शेन वॉर्न जो की एक ऑटरेलियन खिलाड़ी है, और उनकी उम्र 54 साल है, वो RR फ्रेंचाइजी के प्रथम कप्तान भी थे उनके पास इस टीम का कुल 3% शेयर है।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी 2023 (Rajasthan Royals Players 2023 in Hindi)

खिलाड़ी का नामभूमिकानीलामी मूल्य
संजू सैमसन (C)बल्लेबाज/विकेट-कीपर14 करोड़
जोस बटलरबल्लेबाज10 करोड़
यशस्वी जायसवालबल्लेबाज4 करोड़
आर अश्विनगेंदबाज5 करोड़
ट्रेंट बोल्टगेंदबाज8 करोड़
जो रूटबल्लेबाज1 करोड़
शिमरोन हेटमायरबल्लेबाज8.5 करोड़
देवदत्त पडिक्कलबल्लेबाज7.75 करोड़
रियान परागऑलराउंडर3.8 करोड़
केसी करियप्पागेंदबाज30 लाख
संदीप शर्मागेंदबाज50 लाख
युजवेंद्र चहलगेंदबाज6.5 करोड़
एडम ज़म्पागेंदबाज1.5 करोड़
केएम आसिफगेंदबाज30 लाख
ध्रुव ज्यूरेलबल्लेबाज/विकेट-कीपर20 लाख
कुलदीप यादवगेंदबाज20 लाख
जेसन होल्डरऑलराउंडर5.75 करोड़
डोनोवन फरेराऑलराउंडर50 लाख
नवदीप सैनीगेंदबाज2.6 करोड़
ओबेड मैककॉयगेंदबाज75 लाख
कुलदीप सेनगेंदबाज20 लाख
कुणाल राठौड़विकेटकीपर20 लाख
मुरुगन अश्विनगेंदबाज20 लाख
आकाश वशिष्ठऑलराउंडर20 लाख
अब्दुल पीएऑलराउंडर20 लाख

राजस्थान रॉयल्स टीम का इतिहास

राजस्थान रॉयल्स जयपुर, राजस्थान में स्थित एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलती है। 2008 में शुरुआती आठ आईपीएल फ्रेंचाइजी में से एक के रूप में स्थापित, टीम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्थित है। रॉयल्स अस्पष्ट, उच्च संभावित प्रतिभा, और साथ ही कई विवादों और घोटालों में उनकी भागीदारी के लिए जाने जाते हैं।

जैसे की मीडिया और प्रशंसकों द्वारा ट्रॉफी के दावेदार के रूप में लिखे जाने के बावजूद टीम ने शेन वार्न की कप्तानी में आईपीएल का पहला संस्करण जीता। रॉयल्स राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 2013 चैंपियंस लीग टी-20 के उपविजेता भी थे।

14 जुलाई 2015 को, भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त एक पैनल द्वारा दिए गए फैसले ने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को 2013 के सट्टेबाजी घोटाले में दो साल के लिए निलंबित कर दिया, जिसका अर्थ है कि वे 2016 और 2017 के आईपीएल टूर्नामेंट दोनों में भाग नहीं ले सके।

राजस्थान रॉयल्स के कोच कौन है

▪︎ RR का हेड कोच -- राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा है, जिनकी उम्र 45 वर्ष है और वो श्रीलंका के निवासी है।

▪︎ RR बॉलिंग कोच -- राजस्थान रॉयल्स के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा है, जिनकी उम्र 39 साल है और वो श्रीलंका के निवासी है।

▪︎ RR के फील्डिंग कोच -- राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक है, जिनकी उम्र 39 साल है और वो भारत के निवासी है।

▪︎ RR के असिस्टेंट कोच -- राजस्थान रॉयल्स के असिस्टेंट कोच ट्रेवर पैनी है जिनकी उम्र 54 साल है, और वो इंग्लैंड के निवासी है।

FAQ:- राजस्थान रॉयल्स टीम से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- RR का पूरा नाम क्या है?
उत्तर -- RR का पूरा नाम Rajasthan Royals (राजस्थान रॉयल्स) है, जो राजस्थान के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम है।

प्रश्न -- आरआर कप्तान 2023 कौन है?
उत्तर -- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन है, जो वर्तमान के कप्तान है। लेकिन जब यह टीम बनी थी तब इस टीम के कप्तान शेन वॉर्न थे।

प्रश्न -- RR कितनी बार चैंपियन बनी है?
उत्तर -- राजस्थान रॉयल्स ने अबतक केवल 1 बार ही चैंपियन ट्राफी का खिताब अपने नाम किया है। जब राजस्थान रॉयल्स ने यह खिताब अपने नाम किया था, तब उस समय के कप्तान शेन वार्न थे, तब से लेकर आज तक RR ने फिर कभी कोई चैंपियन ट्राफी नही जीती।

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने आपके साथ आईपीएल की काफी मसहूर फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स के बारे में जानकारी शेयर किया, अगर आप राजस्थान रॉयल्स टीम के फैन है, तो आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा। यहा पर शेयर किये गए राजस्थान रॉयल्स टीम की जानकारी आपको कैसी लगी, कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करें। 

हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमें उमीद है, की इस लेख की सहायता से RR Team Ka Malik Kaun Hai आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस टीम से सम्बंधित कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते हैं। और साथ ही इस आर्टिकल को आप अपने उन सभी मित्रों के साथ शेयर जरुर करें, जो आईपीएल देखते है और RR टीम के फैन है।

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन है 2023 | RR Team Ka Malik Kaun Hai"

Post a Comment

विज्ञापन