केकेआर का मालिक कौन है 2023 | KKR Team Ka Malik Kaun Hai

KKR Team Ka Malik Kaun Hai

KKR इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), में खेल रही कोलकाता शहर का नेतृत्व करने वाली एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है, जो आईपीएल के शुरू होने के साल से ही खेल रही है। दोस्तों आप लोग IPL अवश्य देखते होंगे और उसमे आपको रुचि भी होगी और आप लोगो में से बहुत से ऐसे लोग भी होंगे, जिनका पसंदीदा टीम KKR होगा। अगर आप भी केकेआर टीम के फैन है तो यह लेख आपको जरुर पसंद आयेगा, क्योकी इस लेख में आपके पसंदीदा टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बारे में वो सभी बाते शेयर करी गई है, जो शायद ही आप जानते होंगे। 

इस लेख में हम केकेआर टीम से जुड़े उन सभी सवालों के जवाब जानेंगे, जो इस टीम को खास बनानी है। जैसे की- केकेआर के मालिक कितने हैं, केकेआर का मतलब क्या होता है, केकेआर का कप्तान कौन है, केकेआर की स्थापना कब हुई थी, केकेआर कितनी बार चैंपियन बना है और केकेआर का इतिहास आदि। इस प्रकार के केकेआर टीम से सम्बंधित और भी बहुत से सवालो के जवाब यहा पर हम एकदम विस्तार से देखेंगे। तो अगर आप जनाना चाहते है की, कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का मालिक कौन है तो इस लेख को पूरा अन्त तक जरुर पढ़े।


KKR क्या है

टूर्नामेंट टाटा आईपीएल 2023
टीम का नाम KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स)
स्थापित 24 जनवरी 2008
राज्य पश्चिम बंगाल (भारत)
शहर कोलकाता
घरेलू मैदान ईडन गार्डन, कोलकाता
टीम का कप्तान नितीश राणा
टीम का कोच चंद्रकांत पंडित
आईपीएल जीता 2012 और 2014 में
टीम के मालिक रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (55%), मेहता ग्रुप (45%)
वेबसाइट kkr.in
Kolkata Knight Riders (KKR) एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है, जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा गठित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता शहर का प्रतिनिधित्व करती है। Kolkata Knight Riders को शॉर्ट में हम KKR के नाम से बुलाते हैं, कोलकाता नाइट राइडर्स का उपनाम 'केकेआर' हैं। 2008 में स्थापित कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड "Eden Gardens" है, जो कोलकाता में स्थित है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन है (KKR Ka Owner Kaun Hai 2023)

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान की कंपनी "Red Chillies" और बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता की कंपनी मेहता ग्रुप है। अर्थात KKR के मालिक शाहरूख खान और जूही चावला है। 

▪︎ शाहरुख खान (Red Chillies Intertainmnet) 55% के हिस्सेदार।

▪︎ जूही चावला और जय मेहता (Mehta Group) 45% के हिस्सेदार।

केकेआर की स्थापना कब हुई

कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थापना 2008 में हुई थी, तब से लेकर आज तक यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम आईपीएल की शानदार टीमों में से एक है।

केकेआर का कप्तान कौन है

कोलकाता नाइट राइडर्स के वर्तमान कप्तान का नाम नीतीश राणा है, जो पहले इस टीम का हिस्सा थे। और इस टीम के पूर्व कप्तान श्रेयस आइयर थे, जो फिल हाल चोटिल होने के कारण गेम से बाहर है।

केकेआर टीम के सभी खिलाड़ी (Kolkata Knight Riders Players 2023 In Hindi)

खिलाड़ी का नाम भूमिका नीलामी मूल्य
नीतीश राणा (C) बल्लेबाज 8 करोड़
श्रेयस अय्यर (Ruled Out) बल्लेबाज 12.25 करोड़
वेंकटेश अय्यर ऑलराउंडर 8 करोड़
आंद्रे रसेल ऑलराउंडर 12 करोड़
शार्दुल ठाकुर गेंदबाज 10.75 करोड़
सुनील नारायण ऑलराउंडर 6 करोड़
जेसन रॉय बल्लेबाज 2.8 करोड़
लॉकी फर्ग्यूसन गेंदबाज 10 करोड़
उमेश यादव गेंदबाज 2 करोड़
टिम साउथी गेंदबाज 1.5 करोड़
हर्षित राणा गेंदबाज 20 लाख
वरुण चक्रवर्ती गेंदबाज 8 करोड़
अनुकूल रॉय ऑलराउंडर 20 लाख
रिंकू सिंह बल्लेबाज 55 लाख
सुयश शर्मा बल्लेबाज 20 लाख
डेविड विसे ऑलराउंडर 1 करोड़
कुलवंत खेजरोलिया गेंदबाज 20 लाख
एन जगदीसन बल्लेबाज 90 लाख
वैभव अरोड़ा गेंदबाज 60 लाख
रहमानुल्लाह गुरबाज बल्लेबाज/विकेट-कीपर 50 लाख
लिटन दास विकेटकीपर 50 लाख
मनदीप सिंह बल्लेबाज 50 लाख

केकेआर टीम के खिलाड़ियों के नाम

दोस्तों KKR के खिलाड़ियों के नाम बताने से पहले मैं आपको एक बात बता देना चाहता हुँ की, मैं आपको इस टीम में खेल रहे सभी खिलाड़ियों के नाम बता रहा हुं। जिसमे की केवल 11 खिलाड़ी ही खेलते है, और कुछ खिलाड़ियों को Substitute में रखा जाता है और कुछ को Bench में। दोस्तो आप लोगो में से बहुत से ऐसे लोग भी होंगे जिन्हे Substitute और बेंच के बारे में पता नही होगा की यह क्या होते है। तो चलिए यह क्या होता है इसके बारे में हम आपको बताते है।

दोस्तों substitute खिलाड़ी वो होते है, जिनका चयन प्लेइंग 11 में ही होता है, और वो चल रहे गेम का हिस्सा होते है, जैसे की गेम के दौरान आगर कोई प्लेयर चोटिल हो गया तो वो प्लेयर जिसे substitute में रखा गया है, वो उसकी जगह ले सकता है, और बेंच में बैठे खिलाड़ी का चयन केवल अगले मैच में ही किया जा सकता है, वो वर्तमान में चल रहे गेम का हिस्सा नहीं बन सकते है।

केकेआर टीम के मुख्य खिलाड़ियों के नाम

1).  गुरबाज
2).  नितीश राणा
3).  रिंकू सिंह
4).  वेंकटेश अय्यर
5).  सुनील नरेन
6).  शार्दुल ठाकुर
7).  आंद्रे रसेल
8).  उमेश यादव
9).  वरुण चक्रवर्ती
10).  लॉक फर्ग्यूसन
11). सुयश शर्मा

केकेआर टीम के substitute खिलाड़ियों के नाम

1). अनुकुल राय
2). वैभव अरोरा
3). विसे
4). मनदीप सिंह
5). एन जगदीसन

केकेआर के बेंच खिलाडियों के नाम

1). जेसन रॉय
2). कुलवंत खेजरोलिया
3). हर्षित राणा
4). टिम साउथी

हर मैच के दौरान यह प्लेयर नीचे उपर होते रहते है, जैसा की मैने उपर बताया है।

केकेआर टीम का कोच कौन है

▪︎ KKR के हेड कोच  ---  कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच का नाम चंद्रकांत पंडित "Chnadrakant Pandit" है, जिनकी उम्र 61 वर्ष है और वो भारत के निवासी है।

▪︎ KKR के बैटिंग कोच  ---  कोलकाता नाइट राइडर्स के बैटिंग कोच का नाम जेम्स फोस्टर "James Foster" हैं, जिनकी उम्र 43 वर्ष है और वो इंग्लैंड के निवासी है।

▪︎ KKR के बॉलिंग कोच  ---  कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग कोच का नाम भरत अरुण "Bharat Arun" हैं, जिनकी उम्र 60 वर्ष है और वो भारत की निवासी है।

▪︎ KKR के फील्डिंग कोच  ---  कोलकाता नाइट राइडर्स के फील्डिंग कोच का रयान टेन डोर्सचेट "Ryan Ten Doeschate" हैं, जिनकी उम्र 42 वर्ष है और वो नीदरलैंड के निवासी है।

▪︎ KKR के मेंटर  ---  कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर का नाम डेविड हसी "Devid Hussey" हैं, उनकी उम्र 45 वर्ष है और वो ऑस्ट्रेलिया के निवासी है।

▪︎ KKR के एसिस्टेंट कोच  ---  कोलकाता नाइट राइडर्स के एसिस्टेंट कोच नाम अभिषेक नायर "Abhishek Nayar" हैं, जिनकी उम्र 39 वर्ष है और वो भारत के निवासी है।

कोलकाता नाइट राइडर्स कितनी बार चैंपियन बना है

कोलकाता नाइट राइडर्स अबतक के पूरे अपने IPL के करियर में 2 बार ही चैंपियन बन पाया है।

▪︎ 2012 (IPL) के पांचवे चरण में KKR ने अपना  पहला खिताब मेजबान टीम CSK को 5 विकेट से हराकर हासिल किया था, उस समय KKR के कप्तान गौतम गंभीर थे।

▪︎ 2014 (IPL) के सातवें चरण में KKR ने दूसरी बार जीत हासिल की थी, गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता ने 3 विकेट से किंग इलेवन पंजाब को हराया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स का इतिहास

कोलकाता नाइट राइडर्स 2008 में (BCCI) द्वारा स्थापित (IPL) में कोलकाता शहर का नेतृत्व करने वाली एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है। जिनसे अबतक IPL के खिताब को दो बार अपने नाम किया है। टीम का नाम 1980 के दशक में से लोकप्रिय अमेरिकी टेलीविजन श्रृंखला "Knight Riders" से लिया गया था। कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम किसी एक मैच में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन देने का रिकॉर्ड भी है। 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ कोलकाता ने 28 रन एक्स्ट्रा दिए थे, इनमें 15 वाइड, 4 बाइ, 8 लेग बाइ और एक नो-बॉल शामिल थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

▪︎ कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा है।
▪︎ कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच का नाम "James Foster" है।
▪︎ कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान और जूही चावला है।
▪︎ कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना पहला खिताब 2012 में जीता था।
▪︎ कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थापना 2008 में हुआ था।

FAQ:- कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- KKR का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर -- KKR का फुल फॉर्म "Kolkata Knight Riders" होता है, जिसको हिंदी में "कोलकाता नाइट राइडर्स" कहते है। कोलकाता का यह नाम 1980s के समय की एक पॉपुलर अमेरिकन टेलीविजन सीरीज "Knight Riders" से लिया गया था।

प्रश्न -- कोलकाता नाइट राइडर्स के पहले कप्तान कौन थे?
उत्तर -- कोलकाता नाइट राइडर्स के पहले कप्तान सौरव गांगुली " saurav ganguly" थे।

प्रश्न -- कोलकाता नाइट राइडर्स का घरेलू मैदान कौन है?
उत्तर -- कोलकाता नाइट राइडर्स का घरेलू मैदान "Eden Gardens" ईडन गार्डन कोलकाता है।

प्रश्न -- कोलकाता नाइट राइडर्स ने अबतक कितनी बार जीत हासिल की है?
उत्तर -- कोलकाता नाइट राइडर्स ने अबतक 2 बार जीत हासिल की है, वर्ष 2012 और 2014 में।

प्रश्न -- कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान थे?
उत्तर -- कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान श्रेयस ईयर "Shreyas Iyer" थे।

प्रश्न -- कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी पहली जीत किसके कप्तानी में हासिल की थी, और कब तथा किसको हराकर?
उत्तर -- कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी पहली जीत 2012 में चेन्नई को हराकर हासिल की थी, उस समय के कप्तान गौतम गंभीर थे।

निष्कर्ष 

यहा पर इस लेख में हमने कोलकाता नाइट राइडर्स जो IPL की बहुत ही अच्छी टीम है, उसके बारे में लगभग सब कुछ जाना। यहा पर शेयर किये गए KKR टीम की जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमें उमीद है की इस लेख की सहायता से KKR team ka malik kaun hai आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस टीम से सम्बंधित कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने उन सभी साथियों के साथ शेयर जरुर करें जो IPL देखते है और जिनकी पसंदीदा टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है।

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "केकेआर का मालिक कौन है 2023 | KKR Team Ka Malik Kaun Hai"

Post a Comment

विज्ञापन