आविष्कार और आविष्कारक के नाम | Invention And Inventor Name List In Hindi [ PDF ]

Invention And Inventor Name In Hindi

यहा पर हम आविष्कार और आविष्कारक के नाम की लिस्ट को एकदम विस्तारपूर्वक से देखेंगे। यह लेख छोटे वर्ग के कक्षा से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये उपयोगी है, क्योकी छोटे वर्ग के कक्षा के स्टूडेंट्स को उनकी सामान्य ज्ञान को बेहतर बनाने के लिये उन्हें, उनके स्कूलों में Invent And Inventor Name पढ़ाया जाता है और कई बार उन्हें होमवर्क के रुप में 10 या 20 आविष्कार और आविष्कारक के नाम लिख कर एवं याद करके आने को कहा जाता है। ऐसे में यदि आप भी उन्हीं छात्रों में है, जिन्हें इस प्रकार का होम वर्क उनके विद्यालय से मिला हुआ है, तो आप इस लेख में शेयर किये गए List of all inventions and inventors name in hindi की सहायता से अपना होम वर्क बहुत ही आसानी से पुरा कर सकते है।

इसके अलावा इस लेख में दिये गए आविष्कार और आविष्कारक के नाम की लिस्ट, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिये भी काफी महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है। ऐसा इसलिए क्योकी बहुत से कंपीटीटिव एग्जाम में Invent and inventor name से सम्बंधित प्रश्न पुछे जाते है, जैसे की- मोबाइल के आविष्कारक का नाम क्या है, ट्रेन के आविष्कारक का नाम क्या है, घड़ी के आविष्कारक कौन है, पीडीएफ के आविष्कारक कौन थे आदि।

इस प्रकार के प्रश्न अधिकांश कंपीटीटिव एग्जाम में आते रहते है, इसलिए अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर है, तो आपके लिये बेहतर है की आप यहा पर दिये गए Invention And Inventor Name In Hindi को बिल्कुल अच्छे से जरुर पढ़ें, क्योकी इससे आपको परीक्षाओं में काफी मदद मिल सकती है। तो चलिए अब हम आविष्कार और आविष्कारक के नाम की सूची को एकदम विस्तारपूर्वक से देखे।

नोट -- इस लेख के अन्त में यहा पर शेयर किये गए सभी आविष्कार और आविष्कारक के नाम की सूची का PDF फाईल भी शेयर किया गया है, जिसे आप असानी से डाउनलोड कर सकते हैं। List of Inventions and Inventors PDF free download करने के लिये इस लेख को पूरा अन्त तक जरुर पढ़े।


आविष्कार और आविष्कारक की सूची (Invent And Inventor Name In Hindi)

किसी वस्‍तु को प्रथम बार बनाने या डिज़ाइन करने का कार्य या प्रक्रिया, आविष्‍कार कहलाता है, और इस कार्य या प्रक्रिया को करने वाले को आविष्कारक कहा जाता है। निचे तालिका में लगभग 50 से ज्यादा आविष्कार और उनके आविष्कारक के नाम की सूची दी गई है, साथ ही आविष्कारक की राष्ट्रीयता और उसने किस वर्ष में उस आविष्कार को किया यह भी शेयर किया गया है।

आविष्कार आविष्कारक राष्ट्रीयता वर्ष
विमान (Aeroplane) ऑरविल और विल्बर राइट U.S.A. 1903
बॉलपॉइंट कलम (Ball - Point Pen) जॉन जे. लाउड U.S.A 1888
बैरोमीटर (Barometer) इवांजेलिस्टा टोरिसेली Italy 1644
साइकिल (Bicycle) किर्कपैट्रिक मैकमिलन Britain 1839-40
बाइफोकल लेंस (Bifocal Lens) बेंजामिन फ्रैंकलिन U.S.A. 1780
कार (पेट्रोल) (Car - Petrol) कार्ल बेंज Germany 1888
सिलोलाइड (Celluloid) अलेक्जेंडर पार्क्स Britain 1861
सिनेमा (Cinema) निकोलस और जीन लुमिएरे France 1895
घड़ी (यांत्रिक) (Clock - mechanical) आई - ह्सिंग और लियांग लिंग - त्सान China 725
डीजल इंजन (Diesel Engine) रुडोल्फ डीजल Germany 1895
डाइनेमो (Dynamo) हाइपोलाइट पिक्सी France 1832
बिजली का लैंप (Electric Lamp) थॉमस अल्वा एडीसन U.S.A. 1879
इलेक्ट्रिक मोटर (डीसी) (Electric Motor - DC) ज़ेनोब ग्रैम Belgium 1873
इलेक्ट्रिक मोटर (एसी) (Electric Motor - AC) निकोला टेस्ला U.S.A. 1888
विद्युत चुंबक (Electro - magnet) विलियम स्टर्जन Britain 1824
इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर (Electronic Computer) डॉ. एलन एम. ट्यूरिंग Britain 1943
फ़िल्म (चलती रूपरेखा) (Film - moving outlines) लुईस प्रिंस France 1885
फ़िल्म (संगीतमय ध्वनि) (Film - musical sound) डॉ. वन U.S.A. 1923
फ़ाउंटेन पेन (Fountain Pen) लुईस ई. वॉटरमैन U.S.A. 1884
ग्रामोफ़ोन (Gramo phone) थॉमस अल्वा एडीसन U.S.A. 1878
हेलीकॉप्टर (Helicopter) एटिने ओहमिचेन France 1924
जेट इंजिन (Jet Engine) सर फ्रैंक व्हिटल Britain 1937
लेज़र (Laser) चार्ल्स एच. टाउन्स U.S.A. 1960
लिफ्ट (मैकेनिकल) (Lift - Mechanical) एलीशा जी ओटिस U.S.A. 1852
लोकोमोटिव (Locomotive) रिचर्ड ट्रेविथिक Britain 1804
मशीन गन (Machine Gun) जेम्स पुकले Britain 1718
माइक्रोफ़ोन (Microphone) एलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल U.S.A. 1876
माइक्रोस्कोप (Microscope) ज़ेड जानसेन Nether lands 1590
मोटर साइकिल (Motor Cycle) जी. डेमलर Germany 1885
फोटोग्राफी (फिल्म पर) (Photo graphy - on film) जॉन कार्बट U.S.A. 1888
छापाखाना (Printing Press) जोहान गुटेनबर्ग Germany c.1455
रेजर (सुरक्षा) (Razor - safety) किंग सी. जिलेट U.S.A. 1895
रेफ़्रिजरेटर (Refrigerator) जेम्स हैरिसन और अलेक्जेंडर कैटलिन U.S.A. 1850
सेफ्टी पिन (Safety Pin) वाल्टर हंट U.S.A. 1849
सिलाई मशीन (Sewing Machine) बार्थेलेमी थिम्मोनियर France 1829
जहाज (भाप) (Ship - Steam) जे. सी. पेरियर France 1775
जहाज (टरबाइन) (Ship - Turbine) माननीय. सर सी. पार्सन्स Britain 1894
गगनचुंबी इमारत (Skyscraper) डब्ल्यू ले बैरन जेनी U.S.A. 1882
स्लाइड नियम (Slide Rule) विलियम ऑउट्रेड Britain 1621
भाप इंजन (संघनित्र) (Steam Engine - Condenser) जेम्स वॉट Britain 1765
इस्पात उत्पादन (Steel Production) हेनरी बेसेमर Britain 1855
स्टेनलेस (स्टील) (Steel - Stainless) हैरी ब्रियरली Britain 1913
पनडुब्बी (Submarine) डेविड बुशनेल U.S.A. 1776
टैंक (Tank) सर अर्नेस्ट स्विंटन Britain 1914
तार (Telegraph) एम. लैमोंड France 1787
टेलीग्राफ कोड (Telegraph Code) सैमुअल एफ. बी. बकल U.S.A. 1837
टेलीफोन (परिपूर्ण) (Telephone - Perfected) एलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल U.S.A. 1876
टेलीविजन (मैकेनिकल) (Television - Mechanical) जॉन लॉजी बैरर्ड Britain 1926
टेलीविजन (इलेक्ट्रॉनिक) (Television - Electronic) पी. टी. फ़ार्नस्वर्थ U.S.A. 1927
थर्मामीटर (Thermo meter) गैलीलियो गैलीली Italy 1593
ट्रांसफार्मर (Transformer) माइकल फैराडे Britain 1831
ट्रांजिस्टर (Transistor) बार्डीन, शॉक्ले और ब्रैटन U.S.A. 1948
वॉशिंग मशीन (इलेक्ट्रिक) (Washing Machine - elec.) हर्ले मशीन कंपनी U.S.A. 1907
ज़िप बांधनेवाला पदार्थ (Zip - Fastener) डब्ल्यू. एल. जुडसन U.S.A. 1891

आविष्कार और आविष्कारक का नाम PDF

यहा पर इन सभी नामों का पीडीएफ फाईल भी दिया गया है, जिसे आप बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते हैं। और इस पीडीएफ की सहायता से आप कभी भी इन आविष्कार और आविष्कारक के नाम को पढ़ कर इसका रिवीजन कर सकते हैं। Invent and inventor name in hindi pdf download करने के लिये निचे दिये गए बटन पर क्लिक करे और पीडीएफ को असानी से डाउनलोड करे।



निष्कर्ष

यहा पर हमने Invention And Inventor Name In Hindi को एकदम विस्तारपूर्वक से देखा। यह सभी नाम सामान्य ज्ञान और प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टीकोण से काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए अगर आप अपनी जनरल नालेज को अच्छा करना चाहते है या फिर आप किसी competitive exams की तैयारी कर रहे है, दोनो ही स्थिति में आपको यहा पर दिये गए Invent and inventor in hindi name को विस्तार से जरुर पढ़ना चाहिए।

यहा पर शेयर किया गया List of Inventions and Inventors in Hindi आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से आप अपने विचार हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख में दिये गए आविष्कार और आविष्कारक के सूची की सहायता से आपको परीक्षाओं में जरुर मदद मिलेंगी। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप निचे कमेंट करके पुछ सकते है। और साथ ही इस लेख को आप आपके सभी दोस्तो के साथ शेयर भी जरुर करे।

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "आविष्कार और आविष्कारक के नाम | Invention And Inventor Name List In Hindi [ PDF ]"

Post a Comment