118 तत्वों के नाम हिंदी में | 118 Elements Name List In Hindi [ PDF DOWNLOAD ]


अगर आप कक्षा 11वीं या 12वीं के छात्र है और आपका विषय विज्ञान है, तो आज का यह लेख आपके लिये काफी उपयोगी साबित हो सकता है। क्योकी इस लेख में हम 118 तत्वों के नाम (Elements Name In Hindi) को विस्तार से देखने वाले है। कक्षा 11वीं या 12वीं के केमेस्ट्री विषय में आवर्त सारणी के 118 तत्वों के नाम से सम्बंधित प्रश्न परीक्षाओ में पुछे जाते है। इसलिए इनके नाम, परमाणु क्रमांक और प्रतीक चिन्ह का ज्ञान आपको होना चाहिए, ताकी आप अपने केमेस्ट्री विषय की परीक्षा में अच्छे मार्क्स प्राप्त कर सके। और इस लेख में 118 तत्वों के नाम और प्रतीक एकदम विस्तार से दिये गए है, जिसे आप पढ़ सकते हैं।

आपको बता दे की, आवर्त सारणी के 118 तत्वों के नाम केवल 11वीं या 12वी कक्षा के परीक्षा के लिये ही नही, बल्की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये भी काफी महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है। इसलिए अगर आप Competitive  Exams की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों में से है, तो आप इस लेख में दिये गए 118 Elements Name In Hindi को बिल्कुल अच्छे से जरुर पढ़ें। तो चलिए अब हम 118 तत्वों के नाम और प्रतीक और परमाणु द्रव्यमान इन सभी को विस्तार से देखें।

तत्त्व क्या हैं (What is Elements In Hindi)

118 तत्वों के नाम और उनके प्रतीक को देखने से पहले आइये यह समझते है की, तत्त्व क्या होता हैं इसकी परिभाषा क्या है। रसायन विज्ञान में, तत्व पदार्थ का मतलब है कि "यह मूल रूप से ऐसे होते हैं जिन्हें रासायनिक प्रक्रियाओं से और छोटे भागों में विभाजित नहीं किया जा सकता।" इसका मतलब है कि ये पदार्थ एक ही प्रकार के अणुओं से मिलकर बनते हैं, और उनके रासायनिक गुण समान होते हैं क्योंकि वे समान प्रकार के अणुओं से बने होते हैं।

आवर्त सारणी के तत्वों के नाम की इमेज

आवर्त सारणी के तत्वों के नाम

118 तत्वों के नाम (118 Elements Name In Hindi)

नीचे तालिका में 118 तत्वों के नाम उनके परमाणु क्रमांक, प्रतीक चिन्ह और परमाणु द्रव्यमान विस्तार से दिये गए है।

परमाणु क्रमांक तत्त्व का नाम प्रतीक चिन्ह परमाणु द्रव्यमान
1 हाइड्रोजन (Hydrogen) H 1.008
2 हेलियम (Helium) He 4.0026
3 लिथियम (Lithium) Li 6.94
4 बेरिलियम (Beryllium) Be 9.0122
5 बोरोन (Boron) B 10.81
6 कार्बन (Carbon) C 12.011
7 नाइट्रोजन (Nitrogen) N 14.007
8 ऑक्सीजन (Oxygen) O 15.999
9 फ्लोरीन (Fluorine) F 18.998
10 नियोबियम (Neon) Ne 20.180
11 नाट्रियम (Sodium) Na 22.990
12 मैग्नीशियम (Magnesium) Mg 24.305
13 आल्युमिनियम (Aluminum) Al 26.982
14 सिलिकॉन (Silicon) Si 28.085
15 फ़ॉस्फ़ोरस (Phosphorus) P 30.974
16 सल्फर (Sulfur) S 32.06
17 क्लोरीन (Chlorine) Cl 35.45
18 आर्गन (Argon) Ar 39.948
19 पोटैशियम (Potassium) K 39.098
20 कैल्शियम (Calcium) Ca 40.078
21 स्कैंडियम (Scandium) Sc 44.956
22 टितानियम (Titanium) Ti 47.867
23 वैनेडियम (Vanadium) V 50.942
24 क्रोमियम (Chromium) Cr 52.00
25 मैंगनीज़ (Manganese) Mn 54.938
26 आयरन (Iron) Fe 55.845
27 कोबाल्ट (Cobalt) Co 58.933
28 निकेल (Nickel) Ni 58.693
29 कॉपर (Copper) Cu 63.546
30 जिंक (Zinc) Zn 65.38
31 गैलियम (Gallium) Ga 69.723
32 जर्मेनियम (Germanium) Ge 72.630
33 आर्सेनिक (Arsenic) As 74.922
34 सेलेनियम (Selenium) Se 78.96
35 ब्रोमिन (Bromine) Br 79.904
36 क्रिप्टॉन (Krypton) Kr 83.798
37 रूबिडियम (Rubidium) Rb 85.468
38 स्ट्रॉंशियम (Strontium) Sr 87.62
39 इट्रियम (Yttrium) Y 88.906
40 जिर्कोनियम (Zirconium) Zr 91.224
41 नियोबियम (Niobium) Nb 92.906
42 मोलीब्डिनम (Molybdenum) Mo 95.95
43 टेक्नेशियम (Technetium) Tc 98.00
44 रुथेनियम (Ruthenium) Ru 101.07
45 रोडियम (Rhodium) Rh 102.906
46 पलेडियम (Palladium) Pd 106.42
47 सिल्वर (Silver) Ag 107.868
48 कैडमियम (Cadmium) Cd 112.414
49 इंडियम (Indium) In 114.818
50 टिन (Tin) Sn 118.710
51 एंटीमोनी (Antimony) Sb 121.760
52 टेलुरियम (Tellurium) Te 127.60
53 आयोडीन (Iodine) I 126.904
54 जिंक (Xenon) Xe 131.293
55 सेसियम (Cesium) Cs 132.905
56 बारियम (Barium) Ba 137.327
57 लैन्थनम (Lanthanum) La 138.905
58 सेरियम (Cerium) Ce 140.116
59 प्रैसिडियम (Praseodymium) Pr 140.907
60 नेडियम (Neodymium) Nd 144.242
61 प्रोमेथियम (Promethium) Pm 145.00
62 समरियम (Samarium) Sm 150.36
63 यूरोपियम (Europium) Eu 151.964
64 गैडोलिनियम (Gadolinium) Gd 157.25
65 तेर्बियम (Terbium) Tb 158.925
66 डिस्प्रोसियम (Dysprosium) Dy 162.500
67 होल्मियम (Holmium) Ho 164.930
68 एर्बियम (Erbium) Er 167.259
69 थुलियम (Thulium) Tm 168.934
70 य्टबियम (Ytterbium) Yb 173.045
71 लुटेसियम (Lutetium) Lu 174.966
72 हफनियम (Hafnium) Hf 178.49
73 टांटलम (Tantalum) Ta 180.948
74 वोल्फ्रेम (Tungsten) W 183.84
75 रेनियम (Rhenium) Re 186.207
76 ओस्मियम (Osmium) Os 190.23
77 इरीडियम (Iridium) Ir 192.217
78 प्लैटिनम (Platinum) Pt 195.084
79 गोल्ड (Gold) Au 196.966
80 मर्क्यूरी (Mercury) Hg 200.592
81 थैलियम (Thallium) Tl 204.383
82 लीड (Lead) Pb 207.2
83 बिस्मथ (Bismuth) Bi 208.980
84 पोलोनियम (Polonium) Po 209.00
85 एस्टाटिन (Astatine) At 210.00
86 रेडन (Radon) Rn 222.00
87 फ्रांसियम (Francium) Fr 223.00
88 रेडियम (Radium) Ra 226.00
89 एक्टिनियम (Actinium) Ac 227.00
90 थोरियम (Thorium) Th 232.038
91 प्रोटैक्टिनियम (Protactinium) Pa 231.036
92 यूरेनियम (Uranium) U 238.029
93 नेपच्यूनियम (Neptunium) Np 237.00
94 प्लूटोनियम (Plutonium) Pu 244.00
95 एमरिशियम (Americium) Am 243.00
96 क्यूरियम (Curium) Cm 247.00
97 बर्केलियम (Berkelium) Bk row97 col 4
98 कैलिफोर्नियम (Californium) Cf 251.00
99 आइन्स्टाइनियम (Einsteinium) Es 252.00
100 फर्मियम (Fermium) Fm 257.00
101 मेंडेलेवियम (Mendelevium) Md 258.00
102 नोबेलियम (Nobelium) No 259.00
103 लोरेनसियम (Lawrencium) Lr 266.00
104 रुथरफोर्डियम (Rutherfordium) Rf 267.00
105 डब्नियम (Dubnium) Db 268.00
106 सीबोर्गियम (Seaborgium) Sg 269.00
107 बोरियम (Bohrium) Bh 270.00
108 हसियम (Hassium) Hs 277.00
109 माईट्नरियम (Meitnerium) Mt 278.00
110 डार्म्स्टेडियम (Darmstadtium) Ds 281.00
111 रूंटेनियम (Roentgenium) Rg 282.00
112 कॉपरनीसियम (Copernicium) Cn 285.00
113 निहोनियम (Nihonium) Nh 286.00
114 फ्लेरोवियम (Flerovium) Fl 289.00
115 मोस्कोवियम (Moscovium) Mc 290.00
116 लिवरमोरियम (Livermorium) Lv 293.00
117 टेनेसियम (Tennessine) Ts 294.00
118 ओगनेसन (Oganesson) Og 294.00


FAQ:- तत्वों से सम्बंधित कुछ इम्पोर्टेन्ट प्रश्न

प्रश्न -- तत्व क्या होता है?
उत्तर -- तत्व पदार्थ का वह मूल रूप हैं जिन्हें रासायनिक प्रक्रियाओं से और छोटे भागों में विभाजित नहीं किया जा सकता।

प्रश्न -- आवर्त सारणी 2023 में कितने तत्व हैं?
उत्तर -- वर्तमान आवर्त सारणी में 118 ज्ञात तत्व शामिल हैं।

प्रश्न -- आवर्त सारणी का प्रथम तत्व कौन सा है?
उत्तर -- आवर्त सारणी का प्रथम तत्व हाइड्रोजन (Hydrogen) है।

प्रश्न -- आवर्त सारणी का अंतिम तत्व कौन सा है?
उत्तर -- आधुनिक आवर्त सारणी का अंतिम तत्व ओगनेसन (Oganesson) है, इसका परमाणु-क्रमांक  118 है, प्रतीक चिन्ह Og है और परमाणु द्रव्यमान 294.00 है।

प्रश्न -- आवर्त सारणी में सबसे हल्का तत्व कौन सा है?
उत्तर -- आवर्त सारणी में सभी तत्वों में सबसे हल्का तत्व हाइड्रोजन (Hydrogen) है।

प्रश्न -- आवर्त सारणी में सबसे भारी तत्व कौन सा है?
उत्तर -- आवर्त सारणी में सबसे भारी तत्व यूरेनियम (Uranium) है, इसका परमाणु-क्रमांक 92 है, प्रतीक चिन्ह U है और परमाणु द्रव्यमान 238.029 है।

118 तत्वों के नाम हिंदी में PDF

यहा पर Elements Name In Hindi का पीडीएफ फ़ाईल भी शेयर किया गया है, जिसे आप बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते हैं। और इस PDF की सहायता से आप कभी भी अपने समयानुसार तत्वों के नाम और उनके प्रतीक को पढ़ सकते हैं। 118 तत्वों की नाम PDF Download करने के लिये आप नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करें और पीडीएफ फ़ाईल को सरलतापूर्वक डाउनलोड करें।

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने तत्व किसे कहते हैं और 118 तत्वों के नाम Hindi में एकदम विस्तार से देखा। तत्वों के नाम के साथ साथ हमने उनके परमाणु-क्रमांक, प्रतीक चिन्ह और परमाणु द्रव्यमान को भी देखा। यह लेख विज्ञान विषय से पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिये काफी उपयोगी है, साथ ही जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है उनके लिये भी यहा पर दिये गए 118 एलिमेंट नेम महत्त्वपूर्ण है।

यहा पर शेयर किये गए 118 tatvon ke naam आपको कैसा लगा, कमेंट के माध्यम से आप अपना अनुभव हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से तत्व क्या है और सभी तत्वों के नाम आप अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस लेख को लेकर कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते हैं और साथ ही इस लेख को आप अपने सभी प्रिय मित्रों के साथ शेयर भी जरुर करे।

इन्हे भी पढें:-

0 Response to "118 तत्वों के नाम हिंदी में | 118 Elements Name List In Hindi [ PDF DOWNLOAD ]"

Post a Comment