वाद्य यंत्रों के नाम संस्कृत में | Music Instruments Name In Sanskrit [ PDF ]

Music Instruments Name In Sanskrit

इस लेख में वाद्य यंत्रों के संस्कृत नाम की सूची एकदम विस्तार से शेयर की गई है। जिन्हें पढ़कर आप अपनी संस्कृत शब्दावली को काफी बेहतर कर सकते हैं। यदि आप उन लोगों में से हैं, जो संस्कृत भाषा में रुचि रखते हैं और जो संस्कृत के नए-नए शब्द सीखना पसंद करते हैं, तो यह लेख आपको जरुर से पसंद आएगा। क्योंकि इस लेख में संस्कृत में वाद्य यंत्रों के नाम साझा किए गए हैं, जिन्हें पढ़कर आप संस्कृत के बहुत से नए शब्द सीख सकते हैं।

आपको बता दे की किसी भी भाषा को सीखने के लिए सबसे जरूरी है उस भाषा के शब्दों को जानना। जिस प्रकार अंग्रेजी भाषा सीखते समय हम अंग्रेजी शब्द सीखते हैं, या आप कह सकते हैं कि अंग्रेजी शब्दावली (English Vocabulary) को बेहतर करते है, उसी प्रकार यदि आप संस्कृत भाषा सीखना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको संस्कृत शब्दावली में पकड़ बनानी होगी। क्योंकि अगर आपको नहीं पता है कि चीजों को संस्कृत में क्या कहते हैं, तो आप संस्कृत में बातचीत नहीं कर पाएंगे। और आपकी संस्कृत शब्दावली को बेहतर बनाने में यहां दिए गए संस्कृत में वाद्य यंत्रों के नाम आपकी बहुत मदद करेंगे। इसलिए आप इन सभी Music Instruments Name In Sanskrit को बिल्कुल अच्छे से जरुर पढ़े, चलिए अब हम सूची को विस्तार से देखे।


वाद्य यंत्रों के नाम संस्कृत में (Sanskrit Me Music Instruments Ke Naam)

क्र. स. वाद्ययंत्र के नाम हिन्दी एवं इंग्लिश में वाद्ययंत्र के नाम संस्कृत में
(1). शंख (Conch) शंखः
(2). वीणा (Veena) वीणा
(3). एकतारा (Ektara) एकतन्त्रिका
(4). डमरू (Damru) डमरूः
(5). ढोलक (Dholak) ढोलकः
(6). बॉँसुरी (Flute) मुरली
(7). खंजरी (Dagger) खञ्जरी
(8). गिटार (Guitar) तम्बूरम्
(9). घुँघरू (Anklet bells) घर्घरम्
(10). जलतरङ्ग (Water wave) जलतरङ्गः
(11). झाल (Welt) झल्लरी
(12). झाँझ (Cymbals) झर्झरी
(13). डुगडुगी (Dugdugi) नक्कारः
(14). ढाक (Dhak) ढक्कः
(15). ढिंढोरा (Drummer) डिण्डिमः
(16). ढोल (Drum) पटहः
(17). तबला (Tabor) मुरजः
(18). तानपुरा (Tanpura) तानपुरः
(19). तुरही/शहनाई (The clarinet) तूर्यम्
(20). नगाड़ा (Drum) दुन्दुभिः
(21). नर्तकी (Dancer) लयपुत्री
(22). नौरस (Naurus) नवरसाः
(23). भेरी (Bheri) आनकः
(24). पखावज (Pakhawaj) पक्षवाद्यं
(25). पियानो (Piano) तन्त्रीकवाद्यम्
(26). बाजा (Orchestra) वादित्रम्
(27). मृदङ्ग (Drum) मृदङ्गः
(28). मंजीरा (Manjira) मञ्जीरः
(29). सितार (Sitar) वीणा/परिवादिनी
(30). सारङ्गी (Sarangi) सारङ्गी
(31). गाना (Song) गीतम्
(32). आरकेस्ट्रा (Orchestra) आतोद्यम्
(33). हारमोनियम (Harmonium) मनोहारिवाद्यम्

संस्कृत में 10 वाद्ययंत्रों के नाम (10 Music Instruments Names In Sanskrit)

निचे कुछ 10 सबसे प्रचलित वाद्ययंत्रों के नाम संस्कृत में शेयर दिया गया है, संस्कृत नाम के साथ-साथ उस वाद्य यंत्र को अंग्रेजी में क्या कहते है उसे भी शेयर किया गया है।

(1). गिटार को संस्कृत में क्या कहते हैं?

गिटार को अंग्रेजी में भी (Guitar) ही कहते है, लेकिन इसको संस्कृत में "तम्बूरम्" कहा जाता है।

(2). ढोलक को संस्कृत में क्या कहते हैं?

ढोलक का नाम अंग्रेजी में (Dholak) होता है, और इसे संस्कृत में "ढोलकः" कहते है।

(3). सितार को संस्कृत में क्या कहते हैं?

सितार को संस्कृत में "परिवादिनी" कहते हैं।

(4). शहनाई को संस्कृत में क्या कहते हैं?

शहनाई को इंग्लिश में (Clarinet) कहते है और वही इसे संस्कृत में "तूर्यम्" कहा जाता है।

(5). हारमोनियम को संस्कृत में क्या कहते हैं?

हारमोनियम को अंग्रेजी में Harmonium ही कहा जाता है, और इसका संस्कृत नाम "मनोहारिवाद्यम्" होता है।

(6). संस्कृत में तबले को क्या कहते हैं?

संस्कृत में तबले को "मुरजः" कहते है और अंग्रेजी में इसे (Tabor) कहा जाता है।

(7). संगीत का संस्कृत नाम क्या है?

संगीत का इंग्लिश में (Music) कहते है, और इसका संस्कृत नाम "संगीतं" है।

(8). डमरू को संस्कृत में क्या कहते हैं?

डमरू को अंग्रेजी में (Damru) ही कहा जाता है, और संस्कृत में इसे "डमरूः" कहा जाता है।

(9). बांसुरी को संस्कृत में क्या कहते हैं?

बांसुरी को अंग्रेजी (Flute) कहा जाता है, और संस्कृत में इसे "मुरली" कहते है।

(10). शंख को संस्कृत में क्या कहते हैं?

शंख का अंग्रेजी नाम (Conch) होता है और इसे संस्कृत में "शंखः" कहते है।

संस्कृत में वाद्य यंत्रों के नाम PDF

यहा पर इन वाद्य यंत्रों के संस्कृत नाम का पीडीएफ फाईल भी दिया गया है, जिसे आप बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते है। और इस पीडीएफ की सहायता से आप कभी भी संस्कृत में वाद्य यंत्रों के नाम को पढ़ सकते है। Music Instruments Names In Sanskrit Pdf Download करने के लिये निचे दिये गए बटन पर क्लिक करे।

निष्कर्ष

यहा पर हमने आपके साथ Music Instruments Names In Sanskrit को एकदम विस्तार से शेयर किया, जिसे पढ़ कर आप अपनी संस्कृत शब्दावली को बेहतर बना सकते है। यहा पर शेयर किये गए वाद्य यंत्र के संस्कृत नाम आपको कैसे लगे कमेंट के माध्यम से आप अपने विचार हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से वाद्य यंत्र को संस्कृत में क्या कहते हैं? आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस लेख को लेकर कोई सवाल है, तो आप निचे कमेंट करके पुछ सकते है। और साथ ही इस लेख को आप अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर भी जरुर करें।

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "वाद्य यंत्रों के नाम संस्कृत में | Music Instruments Name In Sanskrit [ PDF ]"

Post a Comment