आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2023 | IPL All Team Owners Name List In Hindi


यहा पर इस लेख में हम जानने वाले है, आईपीएल की सभी टीमों के मालिक के नाम। अगर आप IPL यानी की इंडियन प्रीमियर लीग देखते है, तो आपके मन में कभी न कभी यह सवाल तो जरुर आया होगा की आईपीएल की सभी टीमों के मालिक कौन है

अगर आपके मन में भी इस प्रकार का सवाल है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। क्योकी इस लेख में हमने आईपीएल के सभी टीमों के मालिक के नाम की लिस्ट को एकदम विस्तार से शेयर किया है।

आपको बता दे की आईपीएल की शुरुआत 13 सितंबर 2007 को BCCI के वाइस प्रेसिडेंट ललित मोदी ने की थी। और आईपीएल की शुरुआत के समय इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेती थीं, जिसे 2022 से बढ़ाकर 10 कर दिया गया, जिसमें दो नई टीमें शामिल हुई। 

यहा पर हम उन सभी 10 टीमों के मालिक कौन है इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। तो अगर आप उन लोगो में से है, जिन्हे आईपीएल देखना बहुत पसंद है और जो जानना चाहते है की 2023 में आईपीएल के सभी टीमों के मालिक कौन है, तो उसके लिये आप इस लेख को पुरे ध्यानपूर्वक से अथवा अन्त तक जरुर पढ़े। 

यदि आप इस लेख को पुरा अन्त तक अच्छे से पढ़ लेते है, तो आप सभी आईपीएल टीमों के मालिक कौन है बिल्कुल अच्छे से जान जायेगें।

आईपीएल की सभी टीमों के मालिक के नाम (IPL All Team Owners Name List In Hindi)

क्रम संख्या

टीम का नाम

टीम के मालिक का नाम

(1). मुंबई इंडियंस इंडियाविन स्पोर्ट्स
(2). चेन्नई सुपर किंग्स एन श्रीनिवासन
(3). दिल्ली कैपिटल्स GMR group और JSW group
(4). रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यूनाइटेड स्पिरिट्स
(5). कोलकाता नाइट राइडर्स रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (55%), मेहता ग्रुप (45%)
(6). किंग्स इलेवन पंजाब मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा, करण पॉल
(7). राजस्थान रॉयल्स अमीषा हाथीरामनी (44.2%), मनोज बडाले (32.4%), लाचलान कीथ मर्डोक (11.7%), रयान टकलसेविक (8.7%), शेन वार्न (3%)
(8). सनराइजर्स हैदराबाद सन टीवी नेटवर्क
(9). गुजरात टाइटंस सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स
(10). लखनऊ सुपर जायंट्स आरपीएसजी समूह

आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2023 


(1). मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

टूर्नामेंट टाटा आईपीएल 2023
टीम का नाम MI (मुंबई इंडियंस)
स्थापित 24 जनवरी 2008
राज्य महाराष्ट्र (भारत)
शहर मुंबई
घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
टीम का कप्तान रोहित शर्मा
टीम का कोच मार्क बाउचर
टीम का मालिक इंडियाविन स्पोर्ट्स
वेबसाइट mumbaiindians.com
मुंबई इंडियंस टीम का मालिकाना हक इंडियाविन स्पोर्ट्स के पास है, जोकि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की कंपनी है। इस प्रकार से देखा जाये तो, मुंबई इंडियंस के मालिक का नाम मुकेश अंबानी और नीता अंबानी है, जो की Relaince Industries के चेयरमैन और CEO हैं।

(2). चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

टूर्नामेंट टाटा आईपीएल 2023
टीम का नाम CSK (चेन्नई सुपर किंग्स)
स्थापित 2008 (15 साल पहले)
राज्य तमिलनाडु (भारत)
शहर चेन्नई
घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
टीम का कोच स्टीफन फ्लेमिंग
टीम का मालिक एन श्रीनिवासन
आधिकारिक वेबसाइट chennaisuperkings.com
जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी, तब इंडिया सीमेंट कंपनी चेन्नई सुपर किंग्स की मालिक थी, लेकिन साल 2015 के बाद से एक अलग फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड ने चेन्नई की IPl टीम को खरीद लिया था और अब तक भी यही टीम इस कंपनी की मालिक है। साल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक का नाम चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड है। और चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (Chennai Super Kings Cricket Limited) कंपनी के मालिक का नाम N Shrinivasan है, यह इंडियन सीमेंट कंपनी के MD और CEO भी है। तो इस प्रकार से देखा जाये तो, चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक N Shrinivasan है।

(3). दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

टूर्नामेंट टाटा आईपीएल 2023
टीम का नाम DC (दिल्ली कैपिटल्स)
स्थापित 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के रूप में
शहर नयी दिल्ली
घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
टीम का कप्तान डेविड वार्नर
अध्यक्ष पार्थ जिंदल
प्रबंधक सिद्धार्थ भसीन
टीम का कोच रिकी पोंटिंग
टीम का बल्लेबाजी कोच प्रवीण आमरे
टीम का बॉलिंग कोच जेम्स होप्स
टीम का फेल्दींग कोच बीजू जॉर्ज
टीम का मालिक "GMR group" और "JSW group"
वेबसाइट delhicapitals.in
दिल्ली कैपिटल्स का मालिक JSW Group और GMR Group हैं। दिल्ली की इस टीम को आइपीएल के शुरू होने के साल 2008 में GMR Group ने 368 करोड़ की लागत लगाकर खरीदा था।

(4). रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)

टूर्नामेंट टाटा आईपीएल 2023
टीम का नाम RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर)
स्थापित 2008 में (15 साल पहले)
राज्य कर्नाटक, (भारत)
शहर बैंगलोर
घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
टीम कप्तान फाफ डु प्लेसिस
टीम कोच संजय बांगड़
टीम मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स
आधिकारिक वेबसाइट royalchallengers.com
वर्तमान समय में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के मालिक का नाम United Spirits Limited (यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड) है, इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है। यह भारत की सबसे बड़ी मादक पेय कंपनी है और मात्रा के हिसाब से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड डियाजियो की एक सहायक कंपनी है जो ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय पेय अल्कोहल कंपनी है, जिसका मुख्यालय लंदन, यूनाइटेड किंगडम में है।

(5). कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

टूर्नामेंट टाटा आईपीएल 2023
टीम का नाम KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स)
स्थापित 24 जनवरी 2008
राज्य पश्चिम बंगाल (भारत)
शहर कोलकाता
घरेलू मैदान ईडन गार्डन, कोलकाता
टीम का कप्तान नितीश राणा
टीम का कोच चंद्रकांत पंडित
आईपीएल जीता 2012 और 2014 में
टीम के मालिक रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (55%), मेहता ग्रुप (45%)
वेबसाइट kkr.in
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान की कंपनी "Red Chillies" और बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता की कंपनी मेहता ग्रुप है। अर्थात KKR के मालिक शाहरूख खान और जूही चावला है।

(6). किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab)

टूर्नामेंट टाटा आईपीएल 2023
टीम का नाम PBKS (पंजाब किंग्स)
स्थापित 2008 किंग्स इलेवन पंजाब के रूप में
राज्य पंजाब (भारत)
शहर मोहाली
टीम का कप्तान शिखर धवन
टीम का कोच ट्रेवर बेलिस
घरेलू मैदान इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली (क्षमता: 26,000), हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (क्षमता: 25,000)
टीम के मालिक मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा, करण पॉल
वेबसाइट punjabkingsipl.in
Panjab Kings के वर्तमान मालिक बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री प्रीति जिंटा, वाडिया ग्रुप के नेस वाडिया, डाबर कंपनी के मोहित वर्मन और अपिजय सुरेंद्र ग्रुप के मालिक करण पॉल है।

(7). राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

टूर्नामेंट टाटा आईपीएल 2023
टीम का नाम RR (राजस्थान रॉयल्स)
स्थापित 2008 (15 साल पहले)
राज्य राजस्थान (भारत)
शहर जयपुर
घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
टीम का कप्तान संजू सैमसन
टीम का कोच कुमार संगकारा
टीम का अध्यक्ष रंजीत बारठाकुर
टीम का मुख्य कार्यकारी जेक लश मैकक्रम
टीम के मालिक (मनोज बडाले), (लाचलान मर्डोक), (रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स), (शेन वॉर्न)
वेबसाइट rajasthanroyals.com
राजस्थान रॉयल्स टीम का कोई अकेला मालिक नहीं है, बल्कि RR टीम के 5 मालिक रहे है, जिनके नाम और उनकी टीम में हिस्सेदारी नीचे बखूबी दी गई है।

▪︎ अमीषा हाथीरामनी (44.2%) हिस्सेदारी
▪︎ मनोज बडाले (32.4%) हिस्सेदारी
▪︎ लाचलान कीथ मर्डोक (11.7%) हिस्सेदारी
▪︎ रयान टकलसेविक (8.7%) हिस्सेदारी
▪︎ शेन वार्न (3%) हिस्सेदारी

(8). सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

टूर्नामेंट टाटा आईपीएल 2023
टीम का नाम SRH (सनराइजर्स हैदराबाद)
स्थापित 2012 में; 11 साल पहले
राज्य तेलंगाना (भारत)
शहर हैदराबाद
टीम का कप्तान ऐडन मार्करम
टीम का कोच ब्रायन लारा
घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद (क्षमता 55,000)
टीम का मालिक सन टीवी नेटवर्क
वेबसाइट sunrisershyderabad.in
सनराइजर्स हैदराबाद का मालिकाना हक (Sun TV network) के मालिक के पास है, जिनका नाम कलानिधि मारन है, अर्थात कलानिधि मारन ही SRH के मालिक है, और उनकी बेटी काव्या मारन को-ओनर है।

(9). गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

टूर्नामेंट टाटा आईपीएल 2023
टीम का नाम GT (गुजरात टाइटंस)
स्थापित 25 अक्टूबर 2021
राज्य गुजरात (भारत)
शहर अहमदाबाद
टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या
टीम का कोच आशीष नेहरा
घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद (क्षमता 132,000)
टीम का मालिक सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स
वेबसाइट gujarattitansipl.com
गुजरात टाइटन्स टीम के मालिक ‘CVC Capital Partners‘ हैं, CVC Capital Partners के मालिक का नाम John Clark हैं।

(10). लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)

टूर्नामेंट टाटा आईपीएल 2023
टीम का नाम LSG (लखनऊ सुपर जाइंट्स)
स्थापित 25 अक्टूबर 2021
राज्य उत्तर प्रदेश, (भारत)
शहर लखनऊ
घरेलू मैदान बीआरएसएबीवी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
टीम कप्तान केएल राहुल
टीम कोच एंडी फूल
अध्यक्ष संजीव गोयनका
टीम मालिक आरपीएसजी समूह
मुख्य कार्यकारी विनोद बिष्ट
आधिकारिक वेबसाइट lucknowsupergiants.in
लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम का मालिक RPSG ग्रुप है। और इस ग्रुप के मालिक के नाम पर इस ग्रुप का नाम पड़ा है, जिसके मालिक है संजीव गोएंका RPSG समूह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है, जिसका मुख्यालय कोलकाता में है और इसकी स्थापना संजीव गोयनका के द्वारा की गयी है।

आईपीएल की विजेता टीमों के नाम की सूची

चलिये अब आईपीएल में अबतक जितनी भी टीम चैंपियन बनी है, उनके बारे में भी जानते है।

सीजन विजेता टीम द्वितीय विजेता
2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स
2009 डेक्कन चार्जर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस
2011 चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स
2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स किंग्स इलेवन पंजाब
2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017 मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपरजैंट
2018 चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद
2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल
2021 चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स
2022 गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स
2023


FAQ:- आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट से जुड़े प्रश्न

प्रश्न -- सभी आईपीएल टीमों के मालिक कौन है?
उत्तर -- आईपीएल के सभी टीमों के मालिक के नाम ऊपर तालिका विस्तार से दिया गया है।

प्रश्न -- चेन्नई सुपर किंग्स टीम का मालिक कौन है?
उत्तर -- आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मालिक का नाम एन श्रीनिवासन है।

प्रश्न -- लखनऊ आईपीएल टीम का मालिक कौन है?
उत्तर -- आईपीएल में लखनऊ टीम के मालिक का नाम आरपीएसजी समूह है।

प्रश्न -- आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का मालिक कौन है?
उत्तर -- मुंबई इंडियंस टीम के Owner इंडियाविन स्पोर्ट्स कंपनी है, जो मुकेश अंबानी और निता अंबानी की कंपनी है।

प्रश्न -- दिल्ली कैपिटल्स टीम का मालिक कौन है?
उत्तर -- आईपीएल में दिल्ली टीम के मालिक के नाम GMR Group और JSW Group है।

प्रश्न -- राजस्थान रॉयल्स टीम का मालिक कौन है?
उत्तर -- राजस्थान रॉयल्स टीम के 5 मालिक है, जिनके नाम निम्न है- अमीषा हाथीरामनी (44.2%), मनोज बडाले (32.4%), लाचलान कीथ मर्डोक (11.7%), रयान टकलसेविक (8.7%), शेन वार्न (3%)

प्रश्न -- गुजरात टाइटंस टीम का मालिक कौन है?
उत्तर -- गुजरात टाइटंस टीम के मलिक का नाम सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स है।

प्रश्न -- सनराइजर्स हैदराबाद टीम का मालिक कौन है?
उत्तर -- आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मालिक का नाम सन टीवी नेटवर्क है।

प्रश्न -- किंग्स इलेवन पंजाब टीम का मालिक कौन है?
उत्तर -- किंग्स इलेवन पंजाब टीम के 4 मालिक है, ये है उन चारो के नाम - मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा, करण पॉल

प्रश्न -- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का मालिक कौन है?
उत्तर -- आईपीएल में RCB टीम के मालिक का नाम यूनाइटेड स्पिरिट्स है।

प्रश्न -- कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन है
उत्तर -- KKR टीम के मालिक का नान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (55%) और मेहता ग्रुप (45%) है।

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में आईपीएल की सभी टीमों के मालिक के नाम की लिस्ट को एकदम विस्तार से शेयर किया गया है। देखा जाये तो यह लेख उन लोगो के लिये काफी सहायक है, जो किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे है। ऐसा इसलिये क्योकी बहुत से प्रतियोगी परीक्षाओं में आईपीएल की टीमों से सम्बंधित भी प्रश्न पुछे जाते है। ऐसे में यदी आप भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों में से है, तो आप इस लेख को पूरे ध्यानपूर्वक से जरुर पढ़े, क्योकी इससे आपको परीक्षा में काफी सहायता मिल सकती है। 

यहा पर शेयर किया गया IPL All Team Owners Name List In Hindi आपको कैसा लगा, कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा। और हमे उमीद है की इस लेख की मदद से आईपीएल की सभी टीमों के मालिक कौन है? आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस लेख को लेकर कोई सवाल या सुझाव है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने सभी आईपीएल प्रेमी दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे।

0 Response to "आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2023 | IPL All Team Owners Name List In Hindi"

Post a Comment

विज्ञापन