करण कारक किसे कहते हैं | परिभाषा एवं उदहारण | Karan Karak Kise Kahate Hain

Karan Karak Kise Kahate Hain
इस आर्टिकल में हम करण कारक किसे कहते हैं एकदम विस्तार से समझेंगे, यह कारक का तीसरा भाग है। यहा पर हम आपके साथ करण कारक की सम्पुर्ण जानकारी शेयर करेंगे, जिससे की आपको करण कारक क्या होता है बिल्कुल अच्छे से समझ में आ जायेगा। हम यहा करण कारक से सम्बंधित उन सभी प्रश्नों को अच्छे से पढ़ेंगे, जो अकसर परीक्षाओं में पुछे जाते है जैसे की- करण कारक की परिभाषा क्या होती है, करण कारक का क्या अर्थ है, करण कारक के चिन्ह कौन से हैं, करण कारक की पहचान कैसे करें, करण कारक का प्रयोग और करण कारक के उदहारण आदि। तो अगर आप वास्तव में karan karak kise kahate hain बिल्कुल अच्छे से समझना चाहते हैं तो, इस लेख को पुरा अन्त तक अवश्य पढ़े।

कारक के अन्य भाग:-

करण कारक किसे कहते हैं (Karan Karak Kise Kahate Hain)

परिभाषा -- संज्ञा का वह रूप जिससे किसी क्रिया के साधन का बोध हो, उसे करण कारक कहते हैं। दुसरे शब्दों में वह साधन जिससे क्रिया होती है, वह करण कारक कहलाता है। जैसे -- 

शिकारी ने शेर को बन्दूक से मारा।

इस वाक्य में बन्दूक द्वारा शेर मारने का उल्लेख है। अतएव बन्दूक करण कारक हुआ। इसका विभिक्ती चिन्ह है — 'से' , 'के' 'द्वारा' , 'के कारण' , 'के साथ' , 'के बिना' आदि।

करण कारक के प्रयोग

अभी हमने करण कारक की परिभाषा को समझा, अब हम बात करते है की, करण कारक का प्रयोग किन-किन स्थितियों में किया जाता है। तो, करण कारक का प्रयोग निम्नलिखित स्थितियों में होता है -

स्थिति 1 -- साधन के अर्थ में करण कारक का प्रयोग होता है; जैसे --
▪︎ मैंने गुरु जी से प्रश्न पूछा।
▪︎ उसने तलवार से शत्रु को मार डाला।
▪︎ गीता तूलिका से चित्र बनाती है।

स्थिति 2 -- साधक के अर्थ में भी करण कारक का प्रयोग होता है; जैसे --
▪︎ उससे कोई अपराध नहीं हुआ।
▪︎ मुझसे यह सहन नहीं होता।

स्थिति 3 -- भाववाचक संज्ञा से क्रिया विशेषण बनाते समय करण कारक का प्रयोग होता है; जैसे --
▪︎ नम्रता से बात करो।
▪︎ खुद से कहता हूँ।

स्थिति 4 -- मूल्य या भाव बताने के लिए करण कारक का प्रयोग होता है; जैसे --
▪︎ आजकल आलू किस भाव से बिक रहा है।

स्थिति 5 -- उत्पत्ति सूचक अर्थ में भी करण कारक का प्रयोग होता है; जैसे --
▪︎ कोयला खान से निकलता है।
▪︎ गन्ने के रस से चीनी बनाई जाती है।
▪︎ लोभ से क्षोभ उत्पन्न होता है।

स्थिति 6 -- प्यार, मैत्री, बैर होने पर करण कारक का प्रयोग होता है; जैसे --
▪︎ राम की रावण से शत्रुता थी।
▪︎ राम का विवाह सीता के साथ हुआ।

FAQ : करण कारक के प्रश्न उत्तर

प्रश्न -- करण कारक का क्या अर्थ है?

उत्तर -- करण का अर्थ होता है - साधन। 

प्रश्न -- करण कारक किसे कहते हैं उदाहरण सहित?

उत्तर -- वाक्य में कर्ता जिस साधन से क्रिया करता है, उसे हम करण कारक कहते है। उदहारण -- मोहनी कलम से लिखती है। इस वाक्य में हम देख सकते है की, मोहनी जो लिखने का कार्य कर रही है वे कलम से कर रही है अर्थात् कलम करण कारक हुआ।

प्रश्न -- करण कारक के चिन्ह कौन से हैं?

उत्तर -- करण कारक के चिह्न 'से' , 'के' 'द्वारा' , 'के कारण' , 'के साथ' , 'के बिना' आदि है।

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने कारक के तीसरे भाग, करण कारक के बारे में पढ़ा। कारक को बेहतर से समझने के लिये आप कारक के और भी अन्य भागों को जरुर पढ़े। यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से अपना अनुभव हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से आप, karan karak kise kahate hain एकदम अच्छे से समझ गये होंगे। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते हैं। साथ ही इस karan karak को आप अपने सभी मित्रों के साथ शेयर भी जरुर करे।

0 Response to "करण कारक किसे कहते हैं | परिभाषा एवं उदहारण | Karan Karak Kise Kahate Hain"

Post a Comment

विज्ञापन