जंतु/फल/फूल/सब्जी/पक्षी/वृक्ष आदि के वैज्ञानिक नाम | Scientific Name List In Hindi [ PDF ]

Scientific Name In Hindi

इस लेख में हम आपके साथ जीव-जंतु, पक्षी, मछलियों, फल, फूल, सब्जी, वृक्ष, फसलों आदि के वैज्ञानिक नाम की सूची साझा करेंगे। इन सभी के वैज्ञानिक नाम उन छात्रों के लिये काफी उपयोगी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। क्योकी competitive exams में Scientific Name से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है।

इसलिए इस लेख में शेयर किये गए Scientific Name In Hindi उन सभी विद्यार्थियों के लिये महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है, जो किसी भी प्रतियोगीता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। इसके अलावा यह सभी वैज्ञानिक नाम List कक्षा 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिये भी महत्वपूर्ण है, इसलिए अगर आप कक्षा 6 से 12 तक के किसी क्लास के छात्र है तो आप इस यहा पर दिये गए सभी वैज्ञानिक नाम की लिस्ट को अच्छे से जरुर पढ़ें। तो चलिए अब हम सभी जीव-जंतु, पक्षी, फल, फूल, सब्जी, फसलों आदि के वैज्ञानिक नाम की सूची को विस्तारपूर्वक से देखे।
नोट -- इस लेख के अन्त में इन सभी प्रमुख वैज्ञानिक नामों की सूची का पीडीएफ फाईल भी शेयर किया गया है, जिसे आप काफी असानी से डाउनलोड कर सकते हैं। scientific name in hindi pdf download करने के लिये इस लेख को पूरा अन्त तक अवश्य पढ़े।

वैज्ञानिक नाम किसे कहते हैं (What Scientific Name In Hindi)

वैज्ञानिक नामों की सूची को देखने से पहले, हम यह समझ लेते है की, वैज्ञानिक या द्विपद नाम किसे कहा जाता है। द्विपद नामकरण एक ऐसी औपचारिक प्रक्रिया है जो एक प्रजाति के नामकरण के लिए व्यापक रूप से प्रयुक्त होती है। इस प्रक्रिया में दो नाम शामिल होते हैं, जो कि आमतौर पर लैटिन से लिए गए होते हैं, हालांकि यह नामकरण कुछ अन्य भाषाओं से भी लिया जा सकता है। इस प्रक्रिया को द्विपद नाम या वैज्ञानिक नाम के रूप में जाना जाता है। तो चलिए अब Botanical name list in hindi को हम एकदम विस्तारपूर्वक से देखे।

जानवरों/फल/फूल/सब्जी/पक्षी/फसल/वृक्ष आदि के वैज्ञानिक नाम की सूची

जानवरों के वैज्ञानिक नाम

क्र. स. जानवर वैज्ञानिक नाम
(1). शेर (Lion) Panthera leo
(2). गाय (Cow) Bos indicus
(3). भालू (Bear) Ursus arctos
(4). बाघ (Tiger) Panthera tigris
(5). मेंढ़क (Frog) Rana tigrina
(6). बिल्ली (Cat) Felis catus
(7). कछुवा (Turtle) Testudines
(8). हिरण (Deer) Cervus unicolor
(9). भेड़ (Lamb) Ovis orientalis
(10). घोड़ा (Horse) Equus ferus caballus

फलों के वैज्ञानिक नाम

क्र. स. फल वैज्ञानिक नाम
(1). आम (Mango) Mangifera indica
(2). केला (Banana) Musa spp.
(3). सेब (Apple) Malus domestica
(4). संतरा (Orange) Citrus sinensis
(5). अनार (Pomegranate) Punica granatum
(6). स्ट्रॉबेरी (Strawberry) Fragaria x ananassa
(7). अनानास (Pineapple) Ananas comosus
(8). अंगूर (Grapes) Vitis vinifera
(9). नींबू (Lemon) Citrus limon
(10). तरबूज (Watermelon) Equus ferus caballus

फूलों के वैज्ञानिक नाम

क्र. स. फूल वैज्ञानिक नाम
(1). कमल (Lotus) Nelumbium Speciosum
(2). गुलाब (Rose) Rosa
(3). चंपा (Plumeria) Frangipani
(4). चमेली (Jasmine) Jasminum
(5). गुलचाँदनी (Snow Drop) Galanthus
(6). गुड़हल (Hibiscus) Hibiscus
(7). लिली (Lily) Lilium
(8). सूरजमुखी (Sunflower) Helianthus Annus
(9). गेंदे का फूल (Marigold) Tagetes Spp
(10). जूही (Sweet Jasmine) Citrullus lanatus

सब्जियों के वैज्ञानिक नाम

क्र. स. सब्जी वैज्ञानिक नाम
(1). आलू (Potato) Solanum tuberosum
(2). प्याज (Onion) Allium cepa
(3). टमाटर (Tomato) Lycopersicon esculentum
(4). खीरा (Cucumber) Cucumis sativus
(5). पालक (Spinach) Spinacia oleracea
(6). भिंडी (Lady finger) Abelmoschus
(7). ब्रॉकली (Broccoli) Brassica oleracea
(8). गाजर (Carrot) Daucus carota
(9). शिमला मिर्च (Bell pepper) Capsicum annuum
(10) हरी सेम (Green beans) Phaseolus vulgaris

पक्षियों के वैज्ञानिक नाम

क्र. स. पक्षी वैज्ञानिक नाम
(1). कबूतर (Pigeon) Columba livia
(2). मोर (Peacock) Pavo cristatus
(3). बगुला (Stork) Ciconiidae
(4). बया (Weaver Bird) Ploceidae
(5). चकता (Skylark) Alauda arvensis
(6). चमगादड़ (Bat) Chiroptera
(7). कलहंस (Goose) Anser
(8). गरुड़ (Eagle) Aquila chrysaetos
(9). गौरैया (Sparrow) Passeridae
(10). कौआ (Crow) Corvus splendens

फसलों के वैज्ञानिक नाम

क्र. स. फसल वैज्ञानिक नाम
(1). चावल (Rice) Oryza sativa
(2). गेहूँ (Wheat) Triticum aestivum
(3). मक्का (Maize) Zea mays
(4). सरसों (Mustard) Brassica juncea
(5). धान (Paddy) Oryza sativa
(6). जौ (Barley) Hordeum vulgare
(7). क्लस्टर बीन (Cluster bean) Cyamopsis tetragonoloba
(8). अरंडी का बीज (Castor seed) Ricinus communis
(9). महान बाजरा (Great millet) Sorghum bicolor
(10). मसूर की दाल (Lentil) Corvus splendens

पेड़ों के वैज्ञानिक नाम

क्र. स. पेड़ वैज्ञानिक नाम
(1). पीपल (Peepal) Ficus religiosa
(2). बरगद (Banyan) Ficus benghalensis
(3). नीम (Neem) Azadirachta indica
(4). आम (Mango) Mangifera indica
(5). अशोक (Ashoka) Saraca asoca
(6). शीशम (Sheesham) Dalbergia sissoo
(7). गुलमोहर (Gulmohar) Delonix regia
(8). जामुन (Jamun) Syzygium cumini
(9). बबूल (Babool) Acacia nilotica
(10). बकुल (Bakul) Lens culinaris

मछलियों के वैज्ञानिक नाम

क्र. स. मछली वैज्ञानिक नाम
(1). डॉल्फिन (Dolphin Fish) Coryphaena Hippurus
(2). जेलिफ़िश (Jellyfish) Scyphozoa
(3). रोहू मछली (Rohu) Labeo Rohita
(4). व्हेल (Whale) Cetacea
(5). स्टारफिश (Starfish) Asteroidea
(6). पन्नी मीन (Jewfish) Argyrosomus Japonicus
(7). विसोनु/सुरमई (Kingfish) Scomberomorus Cavalla
(8). नोगली (Lady Fish) Kane Elopidae
(9). छिपकली मछली (Lizard Fish) Synodontidae
(10). हिलसा (Herring) Mimusops elengi

वैज्ञानिक नाम List PDF

यहा से आप सभी वैज्ञानिक नाम की लिस्ट का पीडीएफ फाईल भी डाउनलोड कर सकते हैं। और इस पीडीएफ की सहायता से आप कभी भी जब चाहे जानवर, फल, फूल, सब्जी, पक्षी आदि के वैज्ञानिक नामों को पढ़ कर इसका रिवीजन कर सकते है। scientific name in hindi pdf download करने के लिये निचे तालिका में दिये गए "पीडीएफ डाउनलोड" पर क्लिक करे और फिर गूगल ड्राइव पर जाकर उस पीडीएफ फाईल को एकदम सरलतापूर्वक डाउनलोड करें।

नाम पीडीएफ फाईल 👇
पेड़ों के वैज्ञानिक नाम पीडीएफ डाउनलोड
फूलों के वैज्ञानिक नाम पीडीएफ डाउनलोड
सब्जियों के वैज्ञानिक नाम पीडीएफ डाउनलोड
फलों के वैज्ञानिक नाम पीडीएफ डाउनलोड
जानवरों के वैज्ञानिक नाम पीडीएफ डाउनलोड
पक्षियों के वैज्ञानिक नाम पीडीएफ डाउनलोड
मछलियों के वैज्ञानिक नाम पीडीएफ डाउनलोड
फसलों के वैज्ञानिक नाम पीडीएफ डाउनलोड

निष्कर्ष

यहा पर हमने आपके साथ वैज्ञानिक नाम लिस्ट को एकदम विस्तार से साझा किया। ये सभी Scientific name कक्षा 6 से 12 तक के छात्र एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र, सभी के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है, इसलिए अगर आप क्लास 6 से 12 तक के किसी भी कक्षा में पढ़ रहे हो, या फिर आप किसी competitive exams की तैयारी कर रहे हो, दोनो ही स्थिति में आप यहा पर दिये सभी Scientific name in hindi and english को बिल्कुल ध्यानपूर्वक से जरुर पढ़ें।

यहा पर दिये गए Scientific/Botanical name list in hindi आपको कैसा लगा, कमेंट के माध्यम से आप अपने विचार हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से आप सभी जानवर, फल, फूल, सब्जी, पक्षी, फसल, वृक्ष आदि के वैज्ञानिक नाम को अच्छे से जान गए होंगे। यदि आपके मन में इस लेख को लेकर कोई सवाल है, तो आप निचे कमेंट करके पुछ सकते हैं। और साथ ही इन सभी scientific name ki list को आप अपने मित्रों के साथ शेयर जरुर करे।

0 Response to "जंतु/फल/फूल/सब्जी/पक्षी/वृक्ष आदि के वैज्ञानिक नाम | Scientific Name List In Hindi [ PDF ]"

Post a Comment