पक्षियों का वैज्ञानिक नाम | Scientific Name Of Birds In Hindi [ PDF ]

Scientific Name Of Birds In Hindi

पक्षियों के नाम तो लगभग सभी लोग हिंदी और अंग्रेजी में जानते हैं, लेकिन क्या आप किसी पक्षी का वैज्ञानिक नाम जानते हैं? शायद ही आप किसी एक भी पक्षी का वैज्ञानिक नाम जानते हों और आपकी ही तरह अधिकतर लोग नहीं जानते कि पक्षियों का वैज्ञानिक नाम क्या होता है, अगर आप भी उन्हीं लोगो में से है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है, क्योकी इस लेख में हमने pakshiyon ke vaigyanik naam की लिस्ट को एकदम विस्तार से शेयर किया है।

आपको बता दे की प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टीकोण से Birds Scientific Name काफी महत्वपूर्ण है, ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत से प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुविकल्पिय प्रश्न के रुप में पक्षियों के वैज्ञानिक नाम से सम्बंधित प्रश्न पुछे जाते है जैसे की- चिड़िया का वैज्ञानिक नाम क्या है, कबूतर का वैज्ञानिक नाम क्या होता है या मोर का वैज्ञानिक नाम क्या है आदि।

इस प्रकार के पक्षियों के वैज्ञानिक नाम से जुड़े बहुत से प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा यानी competitive exams में पुछे जा सकते हैं, इसलिए अगर आप उन छात्रों में से है जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है, तो आप इस लेख में दिये गए सभी Scientific Name Of Birds In Hindi को अच्छे से जरुर पढ़ें। क्योकी इससे आपको परीक्षा में काफी सहायता मिल सकती है। तो चलिए अब हम pakshiyon ke vaigyanik naam को विस्तार से देखे।

नोट -- यहां पर साझा किए गए सभी पक्षियों के वैज्ञानिक नाम की पीडीएफ फ़ाईल भी दी गई है, जिसे आप बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में पक्षियों के वैज्ञानिक नाम की पीडीएफ फाइल नीचे दी गई है।

पक्षियों का वैज्ञानिक नाम (Pakshiyon Ke Vaigyanik Naam)

Pakshiyon ke vaigyanik naam

क्रम संख्या पक्षी का नाम पक्षी का वैज्ञानिक नाम
(1). कबूतर (Pigeon) Columba livia
(2). मोर (Peacock) Pavo cristatus
(3). बगुला (Stork) Ciconiidae
(4). बया (Weaver Bird) Ploceidae
(5). चकता (Skylark) Alauda arvensis
(6). चमगादड़ (Bat) Chiroptera
(7). कलहंस (Goose) Anser
(8). गरुड़ (Eagle) Aquila chrysaetos
(9). गौरैया (Sparrow) Passeridae
(10). कौआ (Crow) Corvus splendens
(11). खंजन (Wag Tail) Motacilla
(12). दाबिल (SpoonBill) Platalea leucorodia
(13). बगला (Heron) Ardeidae
(14). टिटहरी (Sandpiper) Actitis hypoleucos
(15). फाख्ता (Dove) Columbidae
(16). अबाबील चकवा (Swallow) Hirundinidae
(17). बत्तख (Duck) Anatidae
(18). चील (Kite) Milvus migrans
(19). गिद्ध (Vulture) Accipitridae
(20). चिड़िया (Bird) Aves
(21). हवासील (Pelican) Pelecanidae
(22). तोता (Parrot) Psittacidae
(23). हंस (Swan) Cygnus
(24). मराल (Flamingo) Phoenicopteridae
(25). बटेर (Quail) Coturnix
(26). बुलबुल (Nightingale) Luscinia megarhynchos
(27). लाल टांगों वाला तीतर (Red-legged partridge) Alectoris chukar
(28). ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (Great Indian bustard) Ardeotis nigriceps
(29). घुमन्तु बाज (Peregrine falcon) Falco peregrinus
(30). सफेद पेट वाला समुद्री चील (White-bellied sea eagle) Haliaeetus leucogaster
(31). भारतीय रोलर (Indian roller) Coracias benghalensis
(32). घर की गौरैया (House sparrow) Passer domesticus
(33). हरियल (Green Pigeon) Treron curvirostra

पक्षियों का वैज्ञानिक नाम PDF

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप पक्षियों के वैज्ञानिक नाम की पीडीएफ फाइल बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और इस पीडीएफ फाइल की सहायता से आप अपने समय के अनुसार कभी भी पक्षियों के वैज्ञानिक नाम को पढ़ सकते हैं। pakshiyon ke vaigyanik naam pdf डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें और आसानी से पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें। 



FAQ:- पक्षियों के वैज्ञानिक नाम से जुड़े प्रश्न

प्रश्न -- पक्षियों का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर -- ऊपर बहुत से पक्षियों के वैज्ञानिक नाम की सूची दी गई है।

प्रश्न -- चिड़िया का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर -- चिड़िया का वैज्ञानिक नाम Aves (एविस) है।

प्रश्न -- कबूतर के वैज्ञानिक का क्या नाम है?
उत्तर -- कबूतर का वैज्ञानिक नाम Columba livia (कोलंबा लिविया) है।

प्रश्न -- मोर का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर -- मोर का वैज्ञानिक नाम Pavo cristatus (पावो क्रिस्टेटस) है।

प्रश्न -- गौरैया का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर -- गौरैया का वैज्ञानिक नाम Passeridae (पासरीडे) है।

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने पक्षियों के वैज्ञानिक नाम की लिस्ट आपके साथ एकदम विस्तार से शेयर किया, जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टीकोण से काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए अगर आप कॉम्पिटिटिव एग्ज़ाम की तैयारी कर रहे छात्रों में से है, तो आप इस लेख में दिये गए सभी pakshiyon ke vaigyanik naam को अच्छे से जरुर पढ़ें। यहा पर शेयर किये गए पक्षियों के वैज्ञानिक नाम आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा। यदि आपके मन में से लेख को लेकर कोई सवाल या सुझाव है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते है। और साथ ही इस लेख को आप अपने उन सभी मित्रों के साथ शेयर जरूर करे जो कॉम्पिटिटिव एग्ज़ाम की तैयारी कर रहे है।

इन्हें भी पढ़े:-

पेड़ों के वैज्ञानिक नाममछलियों के वैज्ञानिक नाम
फसलों के वैज्ञानिक नामफूलों के वैज्ञानिक नाम
सब्जियों के वैज्ञानिक नामफलों के वैज्ञानिक नाम
जानवरों के वैज्ञानिक नामपक्षियों के वैज्ञानिक नाम
सापों के वैज्ञानिक नामकीटों के वैज्ञानिक नाम

0 Response to "पक्षियों का वैज्ञानिक नाम | Scientific Name Of Birds In Hindi [ PDF ]"

Post a Comment

विज्ञापन