जानवरों के वैज्ञानिक नाम की लिस्ट | Animals Scientific Name In Hindi [ PDF ]

Animals Scientific Name In Hindi

इस लेख में हम आपके साथ जानवरों के वैज्ञानिक नाम की सूची एकदम विस्तार से शेयर करेंगे। यह लेख उन सभी विद्यार्थियों के लिये काफी महत्वपुर्ण एवं उपयोगी है, जो किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। ऐसा इसलिए क्योकी बहुत से प्रतियोगी परीक्षाओं में पशुओं एवं जंतुओं के वैज्ञानिक नाम से सम्बंधित प्रश्न पुछे जाते है, जैसे की- बिल्ली का वैज्ञानिक का क्या नाम है या गाय और भैंस का वैज्ञानिक नाम क्या है आदि। 

इस प्रकार के प्रश्न बहुत से कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पुछे जाते है। ऐसे में यदि आप भी उन्ह छात्रों में से है जो किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है, तो यह लेख आपके लिये काफी सहायक है। क्योकी इस लेख में बहुत से जंतुओं के वैज्ञानिक नाम की सूची शेयर किया गया है, जिसकी सहायता से आपको परीक्षा में काफी मदद मिल सकता है।

आपको बता दें कि यह लेख न केवल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए ही महत्वपूर्ण है, बल्कि यह लेख उन सभी छात्रों के लिए भी महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है जो कक्षा 4, 5, 6, 7 और 8 जैसी छोटी कक्षाओं में पढ़ रहे हैं। क्योकी इन कक्षाओं के विद्यार्थियो को उनके स्कूल से होम वर्क के रुप में 10 जंतुओं के वैज्ञानिक नाम या 20 जंतुओं के वैज्ञानिक नाम लिख कर एवं याद करके आने को कहा जाता है। ऐसे में यदि आप भी उन्हीं छात्रों में से है, जिनको इस प्रकार का होम वर्क पुरा करने को मिला हुआ है, तो आप अपना होम वर्क इस लेख में दिये गए सभी janvaro ke vaigyanik naam की सहायता से बहुत ही असानी से पूरा कर सकते हैं। तो चलिए अब हम Scientific Name Of Animals In Hindi के लिस्ट को एकदम विस्तारपूर्वक से देखें।
नोट -- यहा पर जितने भी जानवरों के वैज्ञानिक नाम शेयर किये गए है उन सभी को पीडीएफ के रुप में भी सहेजा गया है, जिसे आप बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते हैं। जानवरों के वैज्ञानिक नाम का पीडीएफ फ़ाईल नीचे इस लेख में दिया गया है।

जानवरों के वैज्ञानिक नाम (Janvaro Ke Vaigyanik Naam)

जिस प्रकार से मानव का वैज्ञानिक नाम होमो सेपियन्स होता है, ठीक उसी प्रकार सभी जानवरों के अपने अलग अलग वैज्ञानिक नाम होते है। नीचे उन सभी के वैज्ञानिक नामों की सूची एकदम विस्तार से शेयर की गई है।

क्रम संख्या जानवर का नाम जानवर का वैज्ञानिक नाम
(1). शेर (Lion) Panthera leo
(2). गाय (Cow) Bos indicus
(3). भालू (Bear) Ursus arctos
(4). बाघ (Tiger) Panthera tigris
(5). मेंढ़क (Frog) Rana tigrina
(6). बिल्ली (Cat) Felis catus
(7). कछुवा (Turtle) Testudines
(8). हिरण (Deer) Cervus unicolor
(9). भेड़ (Lamb) Ovis orientalis
(10). नीलकंठ (Neelkanth) Sarcogyps calvus
(11). लकड़बग्घा (Hyena) Anas platyrhynchos
(12). घोड़ा (Horse) Equus ferus caballus
(13). मछली (Fish) Cyprinus carpio
(14). नीलगाय (Blue Cow) Boselaphus tragocamelus
(15). बंदर (Monkey) Macaca mulatta
(16). तेंदुआ (Leopard) Panthera pardus
(17). नेवला (Mongoose) Herpestidae
(18). चूहा (Mouse) Mus musculus
(19). छछून्दर (Musk-rat) Ondatra zibethicus
(20). भालू, रीछ (Bear) Ursidae
(21). लोमडी (Fox) Vulpes vulpes
(22). बकरा (Goat) Capra aegagrus hircus
(23). लक्कड़बग्घा (Hyena) Hyaenidae
(24). हाथी (Elephant) Elephantidae
(25). जिराफ (Giraffe) Giraffa
(26). कंगारू (Kangaroo) Macropodidae
(27). जंगली सुअर (Boar) Sus scrofa
(28). सांड, बैल (Bull) Bos taurus
(29). वनमानुष (Chimpanzee) Pan troglodytes
(30). कुत्ता (Dog) Canis lupus familiaris
(31). गधा, गर्दभ (Ass) Equus asinus
(32). भैंस (Buffalo) Bubalus bubali
(33). ऊँट (Camel) Camelus
(34). सियार (Jackal) Canis aureus
(35). चीता (Panther) Panthera
(36). खरगोश (Rabbit) Oryctolagus cuniculus

FAQ:- जानवरों के वैज्ञानिक नाम से जुड़े पुछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न -- 10 जंतुओं के वैज्ञानिक नाम?
उत्तर -- 10 जंतुओं के वैज्ञानिक नाम निम्न है-
1). कुत्ता  -- Canis lupus familiaris
2). कंगारू  -- Macropodidae
3). भैंस -- Bubalus bubali
4). ऊँट -- Camelus
5). जंगली सुअर  -- Sus scrofa
6). बैल -- Bos taurus
7). वनमानुष  -- Pan troglodytes
8). गधा -- Equus asinus
9). सियार -- Canis aureus
10). चीता -- Panthera

प्रश्न -- गाय का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर -- गाय का वैज्ञानिक नाम Bos indicus (बोस इंडिकस) है।

प्रश्न -- बिल्ली का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर -- बिल्ली का वैज्ञानिक नाम Felis catus (फेलिस कैटस) है।

प्रश्न -- गाय और भैंस का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर -- गाय का वैज्ञानिक नाम Bos indicus (बोस इंडिकस) है और भैंस का वैज्ञानिक नाम Bubalus bubali (बुबलस बुबली) है।

प्रश्न -- बंदर का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर -- बंदर का वैज्ञानिक नाम Macaca mulatta (मकाका मुलता) है।

प्रश्न -- तेंदुआ का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर -- तेंदुआ का वैज्ञानिक नाम Panthera pardus (पैंथेरा पार्डस) है।

जानवरों के वैज्ञानिक नाम pdf

यहा पर सभी जानवरों के वैज्ञानिक नाम का पीडीएफ फ़ाईल शेयर किया गया है जिसे आप बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते हैं, और इस पीडीएफ फ़ाईल की सहायता से आप कभी भी अपने समयानुसार जंतुओं के वैज्ञानिक नाम को पढ़ सकते है। animals Scientific name in hindi pdf download करने के लिये नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करे और पीडीएफ फ़ाईल को असानी से डाउनलोड करें।


निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में janvaro ke vaigyanik naam के लिस्ट को हमने एकदम विस्तारपूर्वक से देखा। यहा पर दिये गए सभी जंतुओं के वैज्ञानिक नाम प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टीकोण से काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए यदि आप कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों में से है, तो आप इन सभी जानवरों के वैज्ञानिक नाम को अच्छे से जरुर पढ़ें, क्योकी इससे आपको परीक्षा में काफी सहायता मिल सकती है। यहा पर शेयर किये गए scientific name of animals in hindi आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे।

हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और हमे उमीद है की इस लेख की सहायता से पशुओं का वैज्ञानिक नाम क्या है आप बिल्कुल अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और साथ ही इस लेख को आप अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर भी जरुर करे।

इन्हें भी पढ़ें:-

जानवरों के नामजानवरों के वैज्ञानिक नाम
जानवरों के नाम संस्कृत मेंपालतू जानवरों के नाम
घरेलू जानवरों के नामजंगली जानवरों के नाम
मांसाहारी जानवरों के नामशाकाहारी जानवरों के नाम
सर्वाहारी जानवरों के नामजानवरों के बच्चो के नाम
जानवरों के आवाजों के नामजानवरों के घरों के नाम
दूध देने वाले जानवरों के नामअंडे देने वाले जानवरों के नाम
जानवरों के जीवनकाल की सूचीपानी में रहने वाले जानवरों के नाम

0 Response to "जानवरों के वैज्ञानिक नाम की लिस्ट | Animals Scientific Name In Hindi [ PDF ]"

Post a Comment

विज्ञापन