दूध देने वाले जानवरों के नाम | Milk Giving Animals Names [ PDF ]

Milk Giving Animals Names

इस लेख में हम दूध देने वाले जानवरों के नामों की सूची को एकदम विस्तार से देखेंगे। ऐसे छात्र जो छोटे वर्ग के क्लास में पढ़ रहे है, उनके लिये यह लेख काफी उपयोगी है। क्योकी छोटे कक्षाओं के विद्यार्थियो को होम में कई बार दूध देने वाले 5 जानवरों के नाम या दूध देने वाले 10 जानवरों के नाम लिख कर एवं याद करके आने को कहा जाता है। ऐसे में यदि आप भी उन्ही स्टूडेंट्स में से है, जिन्हे इस प्रकार का होम वर्क पूरा करने को मिला है। तो आप इस लेख में शेयर किये गए सभी dudh dene wale janvaron ke naam की सहायता से अपना होम वर्क बड़े ही असानी से पुरा कर सकते हैं। तो चलिए अब Milk Giving Animals Names की लिस्ट को देखते है। 

दूध देने वाले जानवर क्या है

दूध देने वाले जानवरों को (दुधारू पशु) कहते है, दुधारू पशु वो जानवर होते हैं जिनका दूध हम निकालते हैं, जैसे की गाय, बकरी, ऊँट, याक और भैंस। हम उन्हें दूध के लिए पालते हैं, और इन्हें 'डेयरी पशु' भी कहा जाता है।

दूध देने वाले जानवरों के नाम (Dudh Dene Wale Janvaron Ke Naam)

क्रम संख्या दूध देने वाले जानवरों के नाम हिन्दी में दूध देने वाले जानवरों के नाम इंग्लिश में
(1). गाय Cow
(2). भैंस Buffalo
(3). बकरी Goat
(4). याक Yak
(5). गधा Donkey
(6). भेड़ Sheep
(7). उंट Camel
(8). लामा Llama
(9). अल्पाका Alpaca
(10). सानेन बकरी Saanen Goat
(11). घोड़ी Mare
(12). बारहसिंहा Reindeer
(13). मूस Moose
(14). झुलाग Zebu
(15). मस्कऑक्स Muskox

दूध देने वाले 5 जानवरों के नाम चित्र सहित

1. गाय (Cow)

Cow

गाय एक स्तनधारी जानवर है, जो दुध देती है। गाय का दुध मनुष्यों के लिये काफी फायदेमंद होता है। गाय के चार पैर होते हैं और उसके शरीर पर आमतौर पर सफेद, भूरे, या काले धब्बे होते हैं। वह घास और भूसा खाना पसंद करती है और किसान उसकी देखभाल करते हैं।

2. भैंस (Buffalo)

Buffalo

भैंस एक प्रसिद्ध पालतू एवं स्तनधारी जानवर है। भैंस एक सिर, दो लंबे सींग, दो आंखें, चार पैर और एक लंबी पूंछ वाला जानवर है। भैंस की त्वचा काली या भूरी होती है और उसके ऊपर भूरे या काले रंग के बाल होते हैं। औसत भैंस का वजन 300 से 850 किलोग्राम के बीच होता है और उसकी ऊंचाई 1.0 से 1.7 मीटर के बीच होती है। जंगली भैंसों का औसत जीवनकाल 25 वर्ष तक होता है, जबकि घरेलू भैंसें 40 वर्ष तक जीवित रह सकती हैं।

3. बकरी (Goat)


बकरी एक बहुत ही उपयोगी घरेलू एवं स्तनधारी जानवर है। बकरी का एक सिर, चार पैर, दो आंखें, दो कान, दो सींग और एक छोटी पूंछ होती है। बकरी के फर विभिन्न रंगों में होते हैं जैसे सफेद, काला, पीला, भूरा आदि। बकरी पत्ते, घास, मक्का, ज्वार, मूंगफली आदि खाती है।

4. भेड़ें (Sheep)

Sheep

भेड़ें बहुत ही उपयोगी घरेलू जानवर होती हैं। वे हमें ऊन और दूध प्रदान करती हैं। ये पहाड़ी इलाकों में पाए जाते हैं। भेड़ की औसत आयु लगभग 10 से 12 वर्ष की होती है। एक भेड़ की औसत ऊंचाई लगभग 4 फीट होती है और वजन 40 से 160 किलोग्राम तक हो सकता है।

5. याक (Yak)

Yak

याक बड़े आकार वाला एक स्तनधारी जानवर होते हैं, जो एशिया के हिमालयन क्षेत्र में पाए जाते हैं। वे सर्दियों और पहाड़ों में रहने के लिए बेहद अनुकूलित होते हैं। उनके लम्बे और मोटे बाल उन्हें ठंड से बचाते हैं और उनको गरम रखने में मदद करते हैं। वे घास और पौधों के आहार पर जीते हैं और स्थानीय लोग उनका परिवहन, दूध, मांस और ऊन का उपयोग करते हैं।

FAQ:- दूध देने वाले जानवर से सम्बंधित कुछ प्रश्न 

प्रश्न -- दूध देने वाले 10 जानवरों के नाम लिखें?
उत्तर -- 10 दूध देने वाले जानवरों के नाम निम्न है-
1). गाय
2). भैंस
3). बकरी
4). याक
5). गधा
6). भेड़
7). उंट
8). लामा
9). अल्पाका
10). घोड़ी

प्रश्न -- सबसे ज्यादा दूध देने वाला जानवर कौन सा है?
उत्तर -- मुर्रा भैंस को दुनिया की सबसे ज्यादा दूध देने वाला जानवर माना जाता है। यह भैंस सालभर में लगभग 1000-3000 लीटर तक दूध देती है।

प्रश्न -- सबसे महंगा दूध कौन से जानवर का है?
उत्तर -- आपको जानकर शायद हैरानी होगी लेकिन, गधी का दूध दुनिया में सबसे महंगा दूध है। विदेशों में गधी के एक लीटर दूध की कीमत 160 डॉलर है, जो रूपर में लगभग 13 हजार रुपये होता है।

प्रश्न -- कौन सा जानवर काला रंग का दूध देता है?
उत्तर -- मादा ब्लैक राइनोसेरॉस का दूध काला रंग का होता है।

दूध देने वाले जानवरों के नाम Pdf

यहा पर सभी दूध देने वाले जानवर के नाम का पीडीएफ फ़ाईल भी शेयर किया गया है, जिसे आप बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते हैं। Milk Giving Animals Names Pdf Download करने के लिये आप नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करे, और फिर गूगल ड्राइव में जाकर पीडीएफ फ़ाईल को सरलतापूर्वक डाउनलोड करे।


निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने दूध देने वाले जानवर को क्या कहते है एवं उनके नाम की लिस्ट को एकदम विस्तार से देखा। यहा पर दिये गए Milk Giving Animals Name छोटे वर्ग के कक्षा के विद्यार्थियो के लिये तो महत्वपूर्ण है ही, साथ ही यह उन सभी छात्रों के लिये भी काफी उपयोगी है जो competitive exams की तैयारी कर रहे है। क्योकी बहुत से प्रतियोगी परीक्षाओं में दूध देने वाले जानवरों के नाम से सम्बंधित प्रश्न भी पुछ लिये जाते है, ऐसे में यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों में से है, तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक से अवश्य पढ़े, क्योकी इससे आपको परीक्षा में काफी सहायता मिल सकती है।

यहा पर शेयर किये गए dudh dene wale janvar ke naam आपको कैसा लगा, कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करे। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और इस लेख की सहायता से कौन-कौन से जानवर दुध देते है और उनके नाम आप अच्छे से समझ गए होंगे। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते हैं और साथ ही इस लेख को आप अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर भी जरुर करे।

इन्हें भी पढ़ें:-

जानवरों के नामजानवरों के वैज्ञानिक नाम
जानवरों के नाम संस्कृत मेंपालतू जानवरों के नाम
घरेलू जानवरों के नामजंगली जानवरों के नाम
मांसाहारी जानवरों के नामशाकाहारी जानवरों के नाम
सर्वाहारी जानवरों के नामजानवरों के बच्चो के नाम
जानवरों के आवाजों के नामजानवरों के घरों के नाम
दूध देने वाले जानवरों के नामअंडे देने वाले जानवरों के नाम
जानवरों के जीवनकाल की सूचीपानी में रहने वाले जानवरों के नाम

0 Response to "दूध देने वाले जानवरों के नाम | Milk Giving Animals Names [ PDF ]"

Post a Comment

विज्ञापन