सब्जियों का वैज्ञानिक नाम | Sabjiyon Ke Vaigyanik Naam [ PDF ]

Scientific Name Of Vegetables

इस लेख में हम सब्जियों का वैज्ञानिक नाम एकदम विस्तार से देखेंगे। सब्जियों के सामान्य नाम हिंदी और अंग्रेजी में लगभग सभी लोग जानते हैं, लेकिन क्या आप किसी भी सब्जी का वैज्ञानिक नाम जानते हैं? अगर नही! तो यह लेख आपके लिये ही है, क्योकी इस लेख में करीब 30 सब्जियों के वैज्ञानिक नाम शेयर किये गए है।

अगर आप उन छात्रों में से है, जो प्रतियोगी परीक्षा एवं सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है, तो फिर यहा पर इस लेख में दिये गए सब्जियों के वैज्ञानिक नाम आपके लिये काफी महत्वपुर्ण एवं उपयोगी है। ऐसा इसलिए क्योकी बहुत से प्रतियोगी परीक्षाओं में sabjiyon ke vaigyanik naam से सम्बंधित कई प्रश्न पुछे जाते है जैसे की- भिंडी का वैज्ञानिक नाम क्या होता है, बैंगन का वैज्ञानिक नाम क्या होता है या करेला का वैज्ञानिक नाम क्या होता है आदि। 

इस प्रकार के सब्जियों के वैज्ञानिक नाम से जुड़े बहुत से प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पुछे जा सकते हैं। इसलिए अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है स्टूडेंट्स में से है, तो आप इस लेख में दिये गए सभी Vegetables Scientific Name In Hindi को ध्यानपूर्वक से जरुर पढ़े, क्योकी इससे आपको परीक्षा में काफी सहायता मिल सकती है। तो चलिए अब हम सभी सब्जियों के वैज्ञानिक नाम की लिस्ट को एकदम विस्तार से देखें।


सब्जियों का वैज्ञानिक नाम (Sabjiyon Ke Vaigyanik Naam)

सब्जियों का हिन्दी एवं अंग्रेजी नाम सब्जियों का वैज्ञानिक नाम
आलू (Potato) Solanum tuberosum
प्याज (Onion) Allium cepa
टमाटर (Tomato) Lycopersicon esculentum
खीरा (Cucumber) Cucumis sativus
पालक (Spinach) Spinacia oleracea
भिंडी (Lady finger) Abelmoschus
ब्रॉकली (Broccoli) Brassica oleracea
गाजर (Carrot) Daucus carota
शिमला मिर्च (Bell pepper) Capsicum annuum
हरी सेम (Green beans) Phaseolus vulgaris
चुकंदर (Beetroot) Beta vulgaris
भुट्टा (Corn) Zea mays
तुरई (Zucchini) Cucurbita pepo
ओकरा (Okra) Vigna unguiculata
कासनी (Chicory) Cichorium intybus
अजमोदा (Celery) Apium graveolens
मूली (Radish) Raphanus sativus
चेरी टमाटर (Cherry tomato) Solanum lycopersicum esculentus
आर्गुला (Arugula) Eruca sativa
जंगली मूली (Wild radish) Raphanus raphanistrum
स्विस कार्ड (Swiss chard) Beta vulgaris subsp. vulgaris
बटरनट स्क्वाश (Butternut squash) Cucurbita moschata
अजमोद (Parsley) Petroselinum crispum
सौंफ (Fennel) Foeniculum vulgare
सलाद पत्ता (Lettuce) Lactuca sativa
बैंगन (Eggplant) Solanum melongena
मटर (Peas) Pisum sativum
एस्परैगस (Asparagus) Asparagus officinalis
शलजम (Turnip) Brassica rapa
काली सरसों (Black mustard) row30 col 2

सब्जियों का वैज्ञानिक नाम pdf

यहा पर जितने भी सब्जियों के वैज्ञानिक नाम शेयर किये  गए है उन सभी का पीडीएफ फ़ाईल भी आप यहा से डाउनलोड कर सकते हैं, और उस पीडीएफ की सहायता से आप कभी भी जब चाहे सब्जियों का वैज्ञानिक नाम पढ़ सकते हैं। a-z सब्जियों का वैज्ञानिक नाम pdf download करने के लिये नीचे दिये गए बटन पर पर क्लिक करे, और पीडीएफ फ़ाईल को सरलतापूर्वक डाउनलोड करें।

FAQ:- सब्जियों के वैज्ञानिक नाम से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- भिंडी का वैज्ञानिक नाम क्या होता है?
उत्तर -- भिंडी का वैज्ञानिक नाम (Abelmoschus अबेलमोसखस) होता है।

प्रश्न -- बैंगन का वैज्ञानिक नाम क्या होता है?
उत्तर -- बैंगन का वैज्ञानिक नाम (Solanum melongena सोलनम मेलोंगेना) होता है।

प्रश्न -- करेला का वैज्ञानिक नाम क्या होता है?
उत्तर -- करेला का वैज्ञानिक नाम (Momordica charantia मोमोर्डिका चारैन्टिया) होता है।

प्रश्न -- गाजर का वैज्ञानिक नाम क्या होता है?
उत्तर -- गाजर का वैज्ञानिक नाम (Daucus carota डौकस कैरोटा) होता है।

निष्कर्ष

यहां पर इस लेख में हमने सब्जियों के वैज्ञानिक नामों की सूची को आपके साथ एकदम विस्तार से साझा किया, जोकी प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप इस लेख में दिए गए सभी सब्जियों के वैज्ञानिक नाम को अवश्य पढ़े।

आपको यहां पर साझा किये गए Sabjiyon ke vaigyanik naam कैसे लगे, कमेंट के जरिए आप अपनी राय हमारे साथ जरूर साझा करें। हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरुर पसंद आया होगा। यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न या सुझाव है, तो आप नीचे टिप्पणी कर सकते हैं। और साथ ही इस Scientific Name Of Vegetables को आप अपने उन सभी दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

0 Response to "सब्जियों का वैज्ञानिक नाम | Sabjiyon Ke Vaigyanik Naam [ PDF ]"

Post a Comment