फूलों के वैज्ञानिक नाम | Scientific Name Of Flowers In Hindi [ PDF ]
यहां पर इस लेख में फूलों के वैज्ञानिक नामों की सूची को एकदम विस्तार से साझा किया गया है। फूलों के सामान्य नाम हिंदी और अंग्रेजी में लगभग सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप किसी एक भी फूल का वैज्ञानिक नाम जानते हैं? शायद ही आप जानते हो। लेकिन आपको बता दें कि ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होता है कि फूल का वैज्ञानिक नाम क्या होता है, अगर आप भी उन्हीं लोगो में से है, तो यह लेख आपके लिये ही है क्योकी इस लेख में करीब 90 से भी ज्यादा फूलों के वैज्ञानिक नाम शेयर किये गए है।
अगर आप उन विद्यार्थियों में से है, जो प्रतियोगी परीक्षा एवं सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है, तो फिर यहा पर इस लेख में दिये गए फूलों के वैज्ञानिक नाम आपके लिये काफी महत्वपुर्ण एवं उपयोगी है। ऐसा इसलिए क्योकी बहुत से प्रतियोगी परीक्षाओं में phoolon ke vaigyanik naam से सम्बंधित कई प्रश्न पुछे जाते है जैसे की- गुड़हल के फूल का वैज्ञानिक नाम क्या है, गुलाब के फूल का वैज्ञानिक नाम क्या है, कनेर के फूल का वैज्ञानिक नाम क्या है आदि।
इस प्रकार के फूलों के वैज्ञानिक नाम से जुड़े बहुत से प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पुछे जाते है। इसलिए अगर आप Competitive Exam की तैयारी कर रहे छात्रों में से है, तो आप इस लेख में शेयर किये गए सभी flowers ke scientific name को अच्छे से पढ़ें, क्योकी इससे आपको परीक्षा में काफी सहायता मिल सकती है। इसके अलावा यदि आप उन विद्यार्थियों में से है, जिनके स्कूल या विद्यालय से प्रोजेक्ट वर्क में रुप में फूलों के वैज्ञानिक नाम लिखने को मिला है। तो आप उस प्रोजेक्ट वर्क को पूरा करने में इस लेख की सहायता से ले सकते हैं। तो चलिए अब हम Flowers Scientific Name In Hindi की लिस्ट बिल्कुल विस्तार से देखें।
नोट -- यहां पर साझा किए गए सभी फूलों के वैज्ञानिक नाम की पीडीएफ फ़ाईल भी दी गई है, जिसे आप बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख के अन्त में फूलों के वैज्ञानिक नाम की पीडीएफ फाइल दी गई है।
फूलों के वैज्ञानिक नाम हिन्दी में (Phoolon Ka Vaigyanik Naam)
▪︎ कमल (Lotus) -- Nelumbium Speciosum
▪︎ गुलाब (Rose) -- Rosa
▪︎ चंपा (Plumeria) -- Frangipani
▪︎ चमेली (Jasmine) -- Jasminum
▪︎ गुलचाँदनी (Snow Drop) -- Galanthus
▪︎ गुड़हल (Hibiscus) -- Hibiscus
▪︎ लिली (Lily) -- Lilium
▪︎ सूरजमुखी (Sunflower) -- Helianthus Annus
▪︎ गेंदे का फूल (Marigold) -- Tagetes Spp
▪︎ जूही (Sweet Jasmine) -- Jasminum
▪︎ कामलता (Star Glory) -- Ipomoea Hederifolia
▪︎ छुईमुई (Touch Me Not) -- Mimosa Pudica
▪︎ कलगी (Cock’s Comb) -- Celosia
▪︎ गुलबहार (Daisy) -- Bellis Perennis
▪︎ अपराजिता (Butterfly Pea) -- Clitoria Ternatea
▪︎ अमलतास (Golden Shower) -- Cassia Fistula
▪︎ कंद-पुष्प (Tulip) -- Tulipa
▪︎ गुलमोहर (Royal Poinciana) -- Delonix Regia
▪︎ डहेलिया (Dahlia) -- Dahlia
▪︎ नरगिस (Daffodil) -- Narcissus Spp
▪︎ लैवेंडर (Lavender) -- Lavandula
▪︎ बबूल (Acacia) -- Acacia
▪︎ भिंडी फूल (Lady Finger Flower) -- Abelmoschus Esculentus
▪︎ रोहिड़ा (Rohira) -- Tecomella Undulata
▪︎ रजनीगंधा (Tuberose) -- Polyanthes tuberosa
▪︎ काली हल्दी का फूल (Black Turmeric Flower) -- Curcuma Caesia
▪︎ बुरूंश (Rhododendron) -- Rhododendron
▪︎ जरुल (Giant Crape Myrtle) -- Lagerstroemia Speciosa
▪︎ अशोक (Ashok Flower) -- Saraca Asoca
▪︎ सत्यानाशी (Prickly Poppy) -- Argemone
▪︎ केवड़ा (Screwpine) -- Pandanus
▪︎ आकाश फूल (Duranta) -- Duranta Plumeirii
▪︎ गुलेतूरा (Peacock Flower) -- Delonix Regia
▪︎ रोहेड़ा (Rohira) -- Tecomella Undulata
▪︎ महिमा फूल (Morning Glory) -- Ipomoea
▪︎ देवकली (Canna) -- Canna Indica
▪︎ जीनीया (Zinnia) -- Zinnia Elegans
▪︎ तारक पुष्प (Aster) -- Callistephus Hortensis
▪︎ आईरिस (Iris) -- Iris
▪︎ आर्किड (Lady Slipper Orchid) -- Orchidaceae
▪︎ असोनिया (BLue Star) -- Amsonia
▪︎ बसंती गुलाब (Prim Rose) -- Primula Vulgaris
▪︎ झुमका लता (Purple Passion) -- Passiflora Incarnata
▪︎ ल्यूपिन (Lupin) -- Lupinus spp
▪︎ बकाइन (Lilac) -- Syringa
▪︎ पटसन (Flax) -- Linum Usitatissimum
▪︎ बूगनबेल (Bougainvillea) -- Bougainvillea
▪︎ मोतिया (Motia) -- Jasminum Sambac
▪︎ ब्रह्म कमल (Brahma Kamal) -- Saussurea Obvallata
▪︎ अफ़ीम (Poppy) -- Papaver Somniferum
▪︎ कैला लिली (Calla Lily) -- Zantedeschia
▪︎ शंकु पुष्प (Coneflower) -- Echinacea
▪︎ रूग्मिनी (Jungle Geranium) -- Ixora coccinea
▪︎ शाही मुकुट (Imperial Crown) -- Fritillaria Imperialis
▪︎ कोसमोस (Cosmos) -- Cosmos Bipinnatus
▪︎ अबोली (Crossandra) -- Crossandra Infundibuliformis
▪︎ हरसिंगार (Night Jasmine) -- Nyctanthes Arbortristis
▪︎ रात रानी (Night Blooming Jasmine) -- Cestrum Nocturnum
▪︎ मोगरा (Arabian Jasmine) -- Jasminum Sambac
▪︎ गुलदाऊदी (Chrysanthemum) -- Chrysanthemum Sinense
▪︎ घृतकुमारी (Aloe Vera) -- Aloe Barbadensis Miller
▪︎ स्वर्ग फूल (Paradise Flower) -- Strelitzia
▪︎ नाग चंपा (Cobra Saffron) -- Mesua Ferrea
▪︎ गोखुरु (Puncture Vine) -- Tribulus Terrestris
▪︎ गुले अशर्फी (Pot Marigold) -- Calendula Officinalis
▪︎ नीलकमल (Blue Water Lily) -- Nymphaea Nouchali
▪︎ सदाबहार (Periwinkle) -- Catharanthus Roseus
▪︎ नीलघंटी (Bluebell) -- Hyacinthoides non-scripta
▪︎ केसर (Crocus) -- Crocus
▪︎ रक्त केतकी (Bleeding Heart) -- Lamprocapnos
▪︎ हपुषा (Juniper) -- Juniperus Communis
▪︎ माधवी पुष्प (Hiptage) -- Hiptage Benghalensis
▪︎ मोरपंखी (Thuja) -- Thuja Orientalis
▪︎ डायनथस (Dianthus) -- Dianthus Chinensis
▪︎ ककतुंडी (Scarlet Milkweed) -- Asclepias curassavica
▪︎ कामिनी (Murraya) -- Murraya Paniculata
▪︎ पलाश (Palash) -- Butea
▪︎ नागफनी (Prickly Pear) -- Opuntia
▪︎ परिजात (Erythrina) -- Kanaio Beach
▪︎ द्रौपदी माला (Fox Tail Orchid) -- Rhynchostylis
▪︎ धतूरा (Jimsonweed) -- Datura Stramonium
▪︎ नागकेसर (Cobras Saffron) -- Mesua Ferrea
▪︎ एलियम (Allium) -- Allium
▪︎ छूईमूई (Touch Me Not) -- Mimosa Pudica
▪︎ गुलखैरा (Holly Hock) -- Alcea
▪︎ रत्न ज्योति (Anemone) -- Actiniaria
▪︎ कारनेशन (Carnation) -- Dianthus Caryophyllus
▪︎ कन्ना (Kanna) -- Sceletium Tortuosum
▪︎ चेरी का फूल (Cherry Blossom) -- Prunus Serrulata
▪︎ बचनाग (Glory Lily) -- Gloriosa Superba
▪︎ गुब्बारा फूल (Balloon Flower) -- Platycodon Grandiflorus
▪︎ कचनार (Bauhina) -- Bauhinia
फूलों के वैज्ञानिक नाम PDF
नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके आप फूलों के वैज्ञानिक नाम की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। और उस पीडीएफ फ़ाईल की सहायता से आप कभी भी फूलों के वैज्ञानिक नाम को पढ़ सकते हैं। Scientific Name Of Flowers In Hindi Pdf Download करने के लिये नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करे, और पीडीएफ को असानी से डाउनलोड करे।
FAQ:- फूलों के वैज्ञानिक नाम से जुड़े प्रश्न
प्रश्न -- फूलों का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर -- ऊपर इस लेख में लगभग 90 से भी ज्यादा फूलों के वैज्ञानिक नाम की लिस्ट दी गई है, वहा से आप फूलों का वैज्ञानिक नाम पढ़ सकते हैं।
प्रश्न -- गुड़हल के फूल का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर -- गुड़हल के फूल का वैज्ञानिक नाम (हिबिस्कुस) है।
प्रश्न -- राज्य पुष्प कौन सा है इसका वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर -- राजस्थान के राज्य पुष्प-रोहिड़ा का वैज्ञानिक नाम (टेकोमेला स्टेनोसिस) है
प्रश्न -- गुलाब के फूल का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर -- गुलाब के फूल का वैज्ञानिक नाम (रोज़ा) है।
प्रश्न -- चंपा का वैज्ञानिक नाम in hindi?
उत्तर -- चंपा के फूल का वैज्ञानिक नाम (मिशेल चम्पाका) है।
प्रश्न -- कनेर के फूल का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर -- कनेर के फूल का वैज्ञानिक नाम (कास्काबेला थेवेटिया) क्या है।
निष्कर्ष
यहां इस लेख में हमने फूलों के वैज्ञानिक नामों की सूची को आपके साथ विस्तार से साझा किया है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स में से हैं, तो आपको इस लेख में दिए गए सभी फूलों के वैज्ञानिक नाम को अवश्य पढ़ना चाहिए।
आपको यहां पर साझा किये गए phoolon ke vaigyanik naam कैसे लगे, आप अपनी राय कमेंट के जरिए हमारे साथ जरूर साझा करें। हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरुर पसंद आया होगा। यदि आपके मन में इस लेख के संबंध में कोई प्रश्न या सुझाव है, तो आप नीचे टिप्पणी कर सकते हैं। और साथ ही इस Scientific name of flowers को आप अपने उन सभी दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
0 Response to "फूलों के वैज्ञानिक नाम | Scientific Name Of Flowers In Hindi [ PDF ]"
Post a Comment