पेड़ों के वैज्ञानिक नाम की लिस्ट | Scientific Names Of Tree In Hindi [ PDF ]


इस आर्टिकल में हम पेड़ों के वैज्ञानिक नाम की लिस्ट आपके साथ एकदम विस्तार से शेयर करेंगे। यह लेख उन सभी छात्रों के लिये काफी महत्वपुर्ण है, जो किसी प्रतियोगी परीक्षा एवं सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, ऐसा इसलिए क्योंकि पेड़ों के वैज्ञानिक नाम प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। 

ऐसे बहुत से कॉम्पिटिटिव एग्जाम है, जिनमें पेड़ों के वैज्ञानिक नाम से सम्बंधित प्रश्न पुछे जाते है जैसे की- आम के पेड़ का वैज्ञानिक नाम क्या है या पीपल के पेड़ का वैज्ञानिक नाम क्या होता है आदि। 

इस प्रकार के पेड़ों के वैज्ञानिक नाम से जुड़े बहुत से प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा में पुछे जाते है, ऐसे में यदि आप भी किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे है, तो आप इस लेख में दिये गए सभी Scientific Names Of Trees In Hindi को अच्छे से पढ़े, क्योकी इससे आपको परीक्षा में काफी सहायता मिल सकती है।

इसके अलावा यदि आपके स्कूल से प्रोजेक्ट वर्क में पेड़ों के वैज्ञानिक नाम लिखने को मिला हुआ है, तो आप इस लेख की सहायता से अपना प्रोजेक्ट वर्क बहुत ही असानी से पूरा कर सकते हैं। क्योकी इस लेख में लगभग 50 पेड़ों के वैज्ञानिक नाम हिंदी में एकदम विस्तार से शेयर किये गए है।

नोट -- यहा पर जितने भी पेड़ों के वैज्ञानिक नाम शेयर किये गए है उन सभी को पीडीएफ के रुप में भी सहेजा गया है, जिसे आप बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते हैं। पेड़ों के वैज्ञानिक नाम PDF फ़ाईल नीचे इस लेख में दिया गया है।

पेड़ों के वैज्ञानिक नाम (Tree Scientific Names In Hindi)

क्रम संख्या पेड़ का नाम पेड़ का वैज्ञानिक नाम
(1). पीपल (Peepal) Ficus religiosa
(2). बरगद (Banyan) Ficus benghalensis
(3). नीम (Neem) Azadirachta indica
(4). आम (Mango) Mangifera indica
(5). अशोक (Ashoka) Saraca asoca
(6). शीशम (Sheesham) Dalbergia sissoo
(7). गुलमोहर (Gulmohar) Delonix regia
(8). जामुन (Jamun) Syzygium cumini
(9). बबूल (Babool) Acacia nilotica
(10). बकुल (Bakul) Mimusops elengi
(11). चंदन (Chandan) Santalum album
(12). बांस (Bamboo) Bambusoideae
(13). पीपल (Pipal) Ficus virens
(14). बरगद (Bargad) Ficus benghalensis
(15). अर्जुन (Arjuna) Terminalia arjuna
(16). साल (Sal) Shorea robusta
(17). टीक (Teak) Tectona grandis
(18). अमला (Amla) Phyllanthus emblica
(19). इमली (Imli) Tamarindus indica
(20). कनेर (Kaner) Nerium oleander
(21). कुसुम (Kusum) Schleichera oleosa
(22). खैर (Khair) Acacia catechu
(23). बेल (Bel) Aegle marmelos
(24). कचनार (Kachnar) Bauhinia variegata
(25). महुआ (Mahua) Madhuca longifolia
(26). हरड़ (Harad) Terminalia chebula
(27). अमलतास (Amaltas) Cassia fistula
(28). चंपा (Champa) Michelia champaca
(29). सागवान (Sagwan) Tectona grandis
(30). सेमल (Semal) Bombax ceiba
(31). पीलू (Peelu) Salvadora persica
(32). करोंदा (Karonda) Carissa carandas
(33). पलाश (Palash) Butea monosperma
(34). बयान (Bakayan) Melia azedarach
(35). काचरी (Kachri) Cucumis callosus
(36). जटरोफा (Jatropha) Jatropha curcas
(37). गिलोय (Giloy) Tinospora cordifolia
(38). अपराजित (Aparajita) Clitoria ternatea
(39). करंज (Karanj) Pongamia pinnata
(40). आप्टा (Apta) Adenanthera pavonina
(41). कदम (Kadam) Anthocephalus cadamba
(42). कुंदाह (Kundah) Cinnamomum tamala
(43). भारतीय मूंगा वृक्ष (Indian Coral Tree) Erythrina variegata
(44). भारतीय एल्म (Indian Elm) Holoptelea integrifolia
(45). महोगनी वृक्ष (Mahogany) Swietenia mahagoni
(46). कदम्ब (Kadamba) Neolamarckia cadamba
(47). युकलिप्टुस (Eucalyptus) Eucalyptus spp.
(48). पारिजात (Parijat) Nyctanthes arbor-tristis
(49). पोंगमिआ (Pongamia) Pongamia pinnata

पेड़ों के वैज्ञानिक नाम PDF

नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके आप पेड़ों के वैज्ञानिक नाम का पीडीएफ फ़ाईल बहुत ही असानी से डाउनलोड कर सकते हैं, और इस पीडीएफ फ़ाईल की सहायता से आप कभी भी अपने समयानुसार पेड़ों के वैज्ञानिक नाम को पढ़ सकते हैं। पेड़ों के वैज्ञानिक नाम PDF Download करने के लिये नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करे और पीडीएफ फ़ाईल को सरलतापूर्वक डाउनलोड करे।


FAQ:- पेड़ों के वैज्ञानिक नाम से सम्बंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न -- 10 पेड़ों के वैज्ञानिक नाम?
उत्तर -- 10 पेड़ों के वैज्ञानिक नाम निम्न है -
(1). पीपल -- Ficus religiosa
(2). बरगद  -- Ficus benghalensis
(3). नीम  -- Azadirachta indica
(4). आम -- Mangifera indica
(5). अशोक -- Saraca asoca
(6). शीशम -- Dalbergia sissoo
(7). गुलमोहर -- Delonix regia
(8). जामुन -- Syzygium cumini
(9). चंदन -- Santalum album
(10). बांस -- Bambusoideae

प्रश्न -- आम के पेड़ का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर -- आम के पेड़ का वैज्ञानिक नाम Mangifera indica (माँगीफेरा इंडिका) है।

प्रश्न -- अशोक के पेड़ का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर -- अशोक के पेड़ का वैज्ञानिक नाम Saraca asoca (सरका असोका) है।

प्रश्न -- पीपल के पेड़ का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर -- पीपल के पेड़ का वैज्ञानिक नाम Ficus religiosa (फिक्स रेलिजिओसा) है।

प्रश्न -- जामुन के पेड़ का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर -- जामुन के पेड़ का वैज्ञानिक नाम Syzygium cumini (सीजीजियम सुमिनी) है।

प्रश्न -- चंदन के पेड़ का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर -- चंदन के पेड़ का वैज्ञानिक नाम Santalum album (सन्तालूम एल्बम) है।

निष्कर्ष

यहा पर इस लेख में हमने आपके साथ लगभग 50 पेड़ों के वैज्ञानिक नाम साझा किया, जोकि प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टीकोण से काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए अगर आप प्रतियोगी परीक्षा एवं सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों में से है, तो आप यहा पर दिये गए सभी पेड़ों के वैज्ञानिक नाम को बिल्कुल ध्यानपूर्वक से जरुर पढ़े।

यहा पर शेयर किया गया Trees Scientific Name In Hindi आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमारे साथ जरुर साझा करें। हम आशा करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा। यदि आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते है। और साथ ही इस लेख को आप अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर भी जरुर करे।

इन्हें भी पढ़े:-

पेड़ों के वैज्ञानिक नाममछलियों के वैज्ञानिक नाम
फसलों के वैज्ञानिक नामफूलों के वैज्ञानिक नाम
सब्जियों के वैज्ञानिक नामफलों के वैज्ञानिक नाम
जानवरों के वैज्ञानिक नामपक्षियों के वैज्ञानिक नाम
सापों के वैज्ञानिक नामकीटों के वैज्ञानिक नाम

0 Response to "पेड़ों के वैज्ञानिक नाम की लिस्ट | Scientific Names Of Tree In Hindi [ PDF ]"

Post a Comment