NDA kya hai ? NDA मैं कैसे join हो पूरी जानकारी


NDA kya hai

NDA kya hai? NDA क्या होता है और इसे कैसे join करते है--

Hello दोस्तों आज के इस post मैं हम जानेंगे की NDA kya hai, NDA kaise kare और NDA की पूरी जानकारी। तो चलिए जान लेते है की NDA kya hota hai 

NDA भारत के top post मैं से एक है अगर आप Indian airforce , Indian army, या फिर navy join करना चाहते है तो आपको NDA का exam clear करना होगा और NDA के  exam से जुडी कुछ important बातें आपको पता होनी चाहिए क्योंकि इसकी जानकारी के बिना आप इस exam को क्लियर नहीं कर पाएंगे। 

इसलिए exam के form भरने से पहले आपको पता होना चाहिए की NDA kya hai, NDA kaise kiya jata hai और इसके लिए आपके पास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए आज के इस post मैं आपको पूरी information मिलेगी ताकि आपको आसानी से समझ मैं आ जाये की NDA kya hota hai, NDA ko join कैसे करना है 

12th पास करने के बाद army officer कैसे बने फ़ौज मैं कैसे भर्ती हो कुछ स्टूडेंट पहले से ही स्कूल मैं पढ़ाई करते वक्त यह सोच लेते है की आगे जा करके क्या करना है और उसी हिसाब से पढ़ाई भी करते है इसी तरह अगर आपको NDA join करना है तो इस पोस्ट को पड़ते रहे ।

NDA kya hai ( what is NDA in hindi ) 

NDA का पूरा नाम National Defense Academy होता है जिसे हम हिंदी मैं राष्ट्रीय रक्षक अकादमी भी कहते है। 

जहा पर इंडिया की 3 popular सेवायें थल सन, नव सन, और वायु सेना मैं जाने से पहले एक exam लिया जाता है जिसे आपको पास करना होता है और उसे हम NDA कहते है अगर आपको भारत की सेवा के लिए थल सेना, वायु सेना या नव सेना मैं जाना है तो इन्ह सभी सेवाओ मैं जाने के लिए हर साल दो बार NDA के exam होते है और यह UPSC करवाती है  इस exam मैं बेठने के लिए कुछ योग्यता होनी चाहिए ।
  

NDA exam ability ( NDA परीक्षा के लिये योग्यता )


1. आप अविवाहित (unmarried) होना चाहिए तभी आप इस exam को दे पाएंगे 

2. आपकी physical अच्छी होना जरूरी है ।

3. इंडियन airforce और navy मैं भर्ती होने के लिए आपकी क्लास 12th मैं physics और math होना बहुत important है 

4. NDA की exam देने के लिए आपकी age 16.5 से लेकर  19 तक होनी चाहिए। 

5. इंडियन आर्मी के लिए आपको किसी भी subject से 12th पास होना जरूरी है ।

6. आपकी लम्बाई काम से काम 157cm होनी चाहिए ।


NDA को join कैसे करे ( how to join nda in hind )


1. NDA join करने के लिए 12th pass

NDA join करने के लिए आप सबसे पहले 12th पास करे science subject से आप जैसे ही 10th पास कर लेते है फिर आपको क्लास 11th मैं science subject मैं math और physics subject को चुनना है और अगर आपको फौज मैं भर्ती होना है तो आप 12th किसी भी subject से पास कर सकते है अगर आपको airforce या navy ज्वाइन करना है तो इसके लिए आपको class  12th मैं  physics और math से पास करना होगा और आपकी मार्क 60% से कम नहीं होनी चाहिए ।

2. NDA entrance exam 

आप जैसे ही 12th पास कर लेते है या फिर आप 12th के फाइनल exam देने से पहले भी NDA entrance exam का form भर सकते है और exam दे सकते है ये exam हर साल UPSC करता है जोकि साल मैं 2 बार होते है जो April और September मैं होते है और इसके form हर साल June और दिसंबर मैं निकालते है । आप फॉर्म को UPSC की वेबसाइट पे जा कर भर सकते है 

3. SSB interview 

आपको NDA का entrance  exam क्लियर करने के बाद  आपको SSB  interview round के लिए बुलाया जाता है  इसमें कई तरह के टेस्ट होते है जैसे की फिजिकल टेस्ट  , ग्रुप डिस्कशन , पर्सनल इंटरव्यू इत्यादि जैसे कई टेस्ट होते है इन्ह सभी को आपको क्लियर करना होता है 

4. NDA की training 

जब आप सभी exam को क्लियर कर लेते है तब आपको आपके पोस्ट के हिसाब से जो भी आपने पोस्ट तयार किया है उसके लिए आपको ट्रेनिंग पे भेजा जता है ।

>3 year at NDA and 1 year at IMA for army cadets 

>3 year at NDA and 1 year naval academy for naval cadets 

>3 year at NDA 1 and half year at AFA Hyderabad for AF cadets 

ये सभी ट्रेनिंग आपको पास करना होगा तभी आप NDA में किसी पोस्ट को join कर पाएंगे तो इस तरह आप NDA मैं इंडियन airforceइंडियन navy, और इंडियन आर्मी join कर सकते है ।


Conclusion - 

आज के इस पोस्ट मैं हमने जाना की NDA kya hai, NDA kaise Kare , NDA main kaise join ho और बहुत कुछ मुझे उमीद है की आप सभी को अच्छी तरह से समझ मैं गया होगा की NDA kya hai अगर आपको post अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे 



0 Response to "NDA kya hai ? NDA मैं कैसे join हो पूरी जानकारी "

Post a Comment