Dig kaise bane ? Dig officer कैसे बनें पुरी जानकारी हिन्दी में


Dig officer कैसे बने ? Dig क्या होता है पुरी जानकारी हिन्दी में

Hello दोस्तों आज की इस post मैं हम जानेंगे dig kaise bane, dig kya hai , dig kaise bante hai , dig banane ka process  

आपने कई सारी movies मैं dig officer को तो देखा ही होगा और real life मैं भी उन्हे देखकर आपका भी मन किया होगा की कास मैं भी dig police oficer होता तो अगर आप सच मैं  dig अफसर बनाना चाते है तो इस पोस्ट को last तक पढिये हमने इस post मैं पूरी जानकारी दी है की dig kaise bane 

पुलिस व्यवस्था मैं एक पद होता है dig और बहुत से student यह जानना चाहते है की dig kaise bane, dig kya hai, और dig banane ke liye qualification kya hona chahiye age limit kitna hona chahiye इन्ह सभी question के answer जानेगे आज हम इस post मैं

Dig kya hai

Dig का फुल फॉर्म deputy inspector general होता है और इसे हिंदी मैं पुलिस उप महानिरीक्षक कहते है अगर ranking की बात करे तो dig का rank भारतीय सेना मैं लगभग ब्रिगेडियर rank के बराबर होता है ।

पुलिस (DIG) उप महानिरीक्षक की rank पुलिस महानिरीक्षक के ठीक नीचे भारतीय पुलिस में होता है। यह भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों द्वारा रखी गई रैंक है,

जिन्होंने Senior पुलिस अधीक्षक या पुलिस Deputy Commissioner के रूप में Successfully सेवा दी होती हैं और इस rank पर वह Promoted होकर हुए होते हैं ।

Dig rank के अधिकारी अपने कंधे पर गोरगेट पैच पहनते हैं, जिस पर गहरे नीले रंग की पृष्ठभूमि होती है और उस पर सफ़ेद रंग की एक लाइन होती है, SSP की तरह ही एक राज्य में कई सारे dig हो सकते हैं dig बनने की कोई सीमा नहीं होती है और अधिकांश राज्यों में कई सारे dig होते हैं।

*NDA kya hota hai
*IIT kya hota hai
*Sarkari naukri kaise paye
*diploma kya hota hai

Dig ka full form 

Dig ka full deputy inspector general होता है ।

D --- deputy
I --- inspector
G --- general

Dig full form in hindi --- डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल

Dig kaise bane (dig कैसे बने)

अब हम बात करते है की dig बनाने के लिए आपको क्या करना पडेगा इंडिया में ज्यादातर Administry job मैं आप 2 तरह से entry ले सकते है या तो promote होकर या कोई exam पास करके लेकिन आप कोई भी exam clear करके direct dig नहीं बन सकते क्योंकि dig सिर्फ promote होकर ही बना जाता है।

अगर आप dig बनाना चाहते है। तो सबसे पहले आपको union public service commission यानि की UPSC या state public service commission SPSC के द्वारा आयोजित civil सेवा के परीक्षा मैं पास होना पडेगा ।अगर आप UPSC exam को पास कर लेते है तो आप IPS बन जाते हो और आपकी posting SP के तौर पर होती है ।

और SP post से आप 14 साल मैं promote हो करके dig बन जाते है और अगर आप UPSC exam पास कर लेते है तो आपकी posting DSP के तोर पर हो जाती है और DSP से लगभग 10 से 15 साल मैं आप SP बन जाते है और फिर 14 साल मैं promote होकर dig बन जाते है ।


Dig बनाने के लिए क्या requirements होनी चाहिए

Dig बनाने के लिए candidate का graduation यानी की स्नातकं होना बहुत जरूरी है चाहे आपकी graduation मैं कितना भी percentage हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता मतलब कैंडिडेट के पास कोई भी bachelor degree होना जरूरी है हर state मैं आपकी pcs होती है।

और वो pcs स्टेट मैं reservation के base पर कैंडिडेट की age limit और age relaxation diside करती है जैसे की मधय प्रदेश मैं 30 साल की age limit होती है और st sc की category के student को 5 साल की age relaxation भी मिलता है तो UPSC और SPSC का जो exam pattern होता है वो लगभग same होता है

बस फर्क ये होता है की UPSC मैं national level के question आते है । और SPSC मैं state level के question आते है यानी UPSC का exam SPSC exam से थोड़ा सा difference होता है UPSC और SPSC के procces मैं आपको पहले prelims देना होता है फिर माईनस और फिर last मैं आपका interview होता है

इन्ह 3 step के अलावा physical test भी होता है जिसमें पहले आपकी height measure की जाती है और फिर race होती है और फिर last मैं chest का measurement किया जाता है


UPSC मैं आप कितनी बार attempt कर सकते है ?

तो अगर आप general category के है तो आप 3 बार UPSC मैं attempt कर सकते है और अगर आप obc category के है तो 6 बार और st , sc के category  वाले अनलिमिटेड attempt कर सकते है 

तो अब तक आपने इस post मैं यह जान लिया है की dig kaise bane , dig का फुल फॉर्म क्या होता है dig बनने के लिए exam कौसे देने होते है और dig बनने का process क्या है ।


Dig की salary कितनी होती है 

अब आपके मन मैं ये सवाल जरूर होगा की dig बन जाने के बाद उसकी salary कितनी होती है dig की salary की बात करे तो यह हर state मैं अलग-अलग होती है dig की सैलरी 6th pay scale cpc के आधार पर शुरुआत मैं 37400 से 67000 तक होती है और इसके अलावा आपको अन्य खर्चे अलग से मिलते है और basic 7th pay scale cpc के अनुशार 144400 तक मिलती है और बाद मैं monthly ग्रॉस सैलरी 202000 तक हो जाती है ।

और UPSC exam पास करके dig बने कैंडिडेट 3 साल मैं प्रमोटेड होकरके IG बन जाते है और SPSC exam पास करके dig बने कैंडिडेट मैं से सिर्फ कुछ ही IG रैंक तक प्रमोट हो पाते है ।


Conclusion -- 

दोस्तों आज की इस post मैं हमने जाना की dig kya hai , dig ka full form, dig kaise bane उमीद है की आपको इस पोस्ट के माध्यम से समझ आ गया होगा की dig kaise bane और dig ka full form क्या हैं तो अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो please हमे comment करके जरूर बताइये और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करे thank you

0 Response to "Dig kaise bane ? Dig officer कैसे बनें पुरी जानकारी हिन्दी में "

Post a Comment