विटामिन से संबंधित प्रश्न उत्तर | Vitamins GK Questions And Answers In Hindi

Vitamins GK Questions And Answers In Hindi

इस लेख में हम विटामिन से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को विस्तार से देखेंगे। अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा, सरकारी नौकरी, या प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां साझा किए गए Vitamins Questions And Answers In Hindi आपके लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी साबित हो सकता हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में विटामिनों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, जैसे कि विटामिन की खोज किसने की, विटामिन का जनक कौन है, विटामिन की खोज कब हुई है, विटामिन कितने प्रकार का होता है आदि। 

इस प्रकार के विटामिन से सम्बंधित और भी बहुत से प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पुछे जाते है, और यहा पर विटामिन से जुड़े ऐसे ही प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दिये गए है जो परीक्षाओं के लिये इम्पोर्टेन्ट है, इसलिए आपको इस लेख में दिए गए सभी विटामिन के प्रश्नों को ध्यान से पढ़ना चाहिए, क्योंकि इससे आपको परीक्षा में काफी मदद मिल सकती है। तो चलिए अब Vitamins GK Questions In Hindi को विस्तारपूर्वक से देखें।


विटामिन से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Vitamins GK In Hindi)


प्रश्न : 1 -- विटामिन की खोज किसने की?

उत्तर: सी. फंक

प्रश्न : 2 -- विटामिन B12 के स्रोत में क्या होता है?

उत्तर: मांस, कलेजी, दूध, दाल, यकृत, सब्जियाँ, अण्डा, सेम

प्रश्न : 3 -- विटामिन E के कमी से कौन-कौन से रोग हो सकते हैं?

उत्तर: जनन शक्ति का कम होना

प्रश्न : 4 -- विटामिन K के कमी से कौन-कौन से रोग हो सकते हैं?

उत्तर: रक्त का थक्का न बनना

प्रश्न : 5 -- किस विटामिन को सनशाइन विटामिन भी कहते हैं?

उत्तर: विटामिन D

प्रश्न : 6 -- मनुष्य की आंखों की रोशनी के लिए कौन सा विटामिन लाभदायक होता है?

उत्तर: विटामिन A
 

प्रश्न : 7 -- विटामिन शब्द किस भाषा में है?

उत्तर: लैटिन

प्रश्न: 8 विटामिन C के कमी से कौन-कौन से रोग हो सकते हैं?

उत्तर: स्कर्वी, मसूड़े का फुलना

प्रश्न : 9 -- विटामिन का अध्ययन क्या कहलाता है?

उत्तर: विटामिनोलॉजी

प्रश्न : 10 -- विटामिन से कितनी ऊर्जा मिलती है?

उत्तर: शून्य

प्रश्न : 11 -- विटामिन को किन “दो प्रकार में वर्गीकृत” किया गया है?

उत्तर: पानी में घुलनशील विटामिन, वसा में घुलनशील विटामिन

प्रश्न : 12 -- किस विटामिन को (एंटी कैंसर विटामिन) भी कहते हैं?

उत्तर: विटामिन A

प्रश्न : 13 -- कौन विटामिन जल में घुलनशील होता है?

उत्तर: विटामिन B, विटामिन C 

प्रश्न : 14 -- कौन सा विटामिन वसा में घुलनशील होता है?

उत्तर: विटामिन A, विटामिन D, विटामिन E, विटामिन K वसा में घुलनशील हैं।

प्रश्न : 15 -- विटामिन A का रासायनिक नाम क्या है?

उत्तर: रेटिनोल

प्रश्न : 16 -- किस विटामिन को (एंटी इंफेक्शन विटामिन) भी कहते हैं?

उत्तर: विटामिन A

प्रश्न : 17 -- विटामिन A प्रचुर मात्रा में किस में पाया जाता है?

उत्तर: गाजर हरी सब्जी मूली आदि।

प्रश्न : 18 -- किस विटामिन की कमी से रतौंधी बीमारी होती है?

उत्तर: विटामिन A

प्रश्न : 19 -- विटामिन A की कमी से होने वाली बीमारी रतौंधी को और किस नाम से जाना जाता है ?

उत्तर: निकटोलोपियो

प्रश्न : 20 -- वयस्कों में होने वाली बीमारी (अस्थिमृदुता या ओस्टियोमलेशिया) किस विटामिन की कमी से होता है?

उत्तर: विटामिन D

प्रश्न : 21 -- किस विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता है?

उत्तर: विटामिन B12

प्रश्न : 22 -- विटामिन B1 का रासायनिक नाम क्या होता है?

उत्तर: थायमिन 

प्रश्न : 23 -- किस विटामिन को रोग प्रतिरोधक विटामिन भी कहते हैं?

उत्तर: विटामिन A

प्रश्न : 24 -- विटामिन B की कमी से होने वाला रोग कौन सा है?

उत्तर: बेरी-बेरी

प्रश्न : 25 -- विटामिन B12 का रासायनिक नाम क्या होता है?

उत्तर: राइबोफ्लेविन

प्रश्न : 26 -- किस विटामिन कि कमी के कारण मनुष्य की त्वचा और होंठ फट जाते हैं?

उत्तर: विटामिन B2

प्रश्न : 27 -- एनीमिया रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है?

उत्तर: विटामिन B12

प्रश्न : 28 -- मछली के यकृत में कौन सा विटामिन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?

उत्तर: विटामिन A, विटामिन D

प्रश्न : 29 -- किस विटामिन की कमी से मानसिक विकार मन्दबुद्धि और पेलेग्रा रोग होता है?

उत्तर: विटामिन B3

प्रश्न : 30 -- विटामिन B6 का रासायनिक नाम क्या है?

उत्तर: पायरियोडॉक्सिन

प्रश्न : 31 -- विटामिन B12 का रासायनिक नाम क्या है?

उत्तर: साइनोकोबलामिन

प्रश्न : 32 -- विटामिन B5 का रासायनिक नाम क्या है?

उत्तर: पैंटोथैनिक अम्ल

प्रश्न : 33 -- विटामिन B3 का रासायनिक नाम क्या है?

उत्तर: नियासिन, निकोटीनिक अम्ल

प्रश्न : 34 -- किस विटामिन का निर्माण मनुष्य की त्वचा में होता है?

उत्तर: विटामिन D

प्रश्न : 35 -- विटामिन B7 का रासायनिक नाम क्या है?

उत्तर: बायोटीन

प्रश्न : 36 -- विटामिन B9 का रासायनिक नाम क्या है?

उत्तर: फोलिक अम्ल

प्रश्न : 37 -- किस विटामिन की कमी से बाल गिरते हैं?

उत्तर: विटामिन B7

प्रश्न : 38 -- विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है?

उत्तर: एस्कोरबिक अम्ल

प्रश्न : 39 -- कौन सा विटामिन शरीर में कैल्शियम का स्तर बनाने में मदद करता है?

उत्तर: विटामिन D

प्रश्न : 40 -- कौन सा विटामिन घाव को भरने में सहायक होता है?

उत्तर: विटामिन C

प्रश्न : 41 -- कौन सा विटामिन कैंसर के उपचार में प्रयोग होता है?

उत्तर: विटामिन B

प्रश्न : 42 -- विटामिन H को और किस नाम से जानते हैं?

उत्तर: विटामिन B7, बायोटीन

प्रश्न : 43 -- मानव शरीर में RBC बनाने में कौन सा विटामिन मददगार होता है?

उत्तर: विटामिन C

प्रश्न : 44 -- विटामिन D का रासायनिक नाम क्या है?

उत्तर: कैल्सीफेरोल

प्रश्न : 45 -- रिकेट्स रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है?

उत्तर: विटामिन D

प्रश्न : 46 -- मूत्र में कौन सा विटामिन सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है?

उत्तर: विटामिन C

प्रश्न : 47 -- किस विटामिन को हार्मोन भी कहा जाता है?

उत्तर: विटामिन D

प्रश्न : 48 -- किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों में खून आता है?

उत्तर: विटामिन C

प्रश्न : 49 -- आंवले में कौन सा विटामिन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?

उत्तर: विटामिन C

प्रश्न : 50 -- कौन सा विटामिन हड्डियों को मजबूत करता है?

उत्तर: विटामिन D

प्रश्न : 51 -- मानव शरीर में विटामिन कहां संचित होता है?

उत्तर: यकृत

प्रश्न : 52 -- विटामिन B6 का रासायनिक नाम क्या है?

उत्तर: पायरीडोक्सिन

प्रश्न : 53 -- कौन सा विटामिन शरीर में बनने वाले हानिकारक रसायन को नष्ट कर देता है?

उत्तर: विटामिन E

प्रश्न : 54 -- विटामिन B10 की कमी से होने वाला रोग कौन सा है?

उत्तर: रुधिरक्षिणता

प्रश्न : 55 -- किस विटामिन की कमी के कारण बच्चों के अंगों की अस्थियां मुड़ जाती है?

उत्तर: विटामिन D

प्रश्न : 56 -- किस विटामिन की कमी के कारण बाल सफेद हो जाते हैं?

उत्तर: विटामिन B6, विटामिन B12

प्रश्न : 57 -- पोलिस की हुए चावल खाने से कौन सा रोग होता है?

उत्तर: बेरी बेरी रोग

प्रश्न : 58 -- हमारे शरीर में कौन सा विटामिन सबसे तीव्रता से बनता है?

उत्तर: विटामिन D

प्रश्न : 59 -- विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है?

उत्तर: टोकॉफेरोल

प्रश्न : 60 -- किस विटामिन को सौंदर्य विटामिन भी कहते हैं?

उत्तर: विटामिन E

प्रश्न : 61 -- सूर्य के प्रकाश में कौन सा विटामिन पाया जाता है?

उत्तर: विटामिन D

विटामिन के नाम और उनके कमी से होने वाला रोग

विटामिन का नाम विटामिन के कमी से होने वाला रोग
विटामिन- A रतौंधी, संक्रमणों का खतरा, जीरोप्थैलमिया
विटामिन- B बेरी - बेरी
विटामिन- B2 त्वचा का फटना, आँखों का लाल होना, जिह्वा का फटना
विटामिन- B3 बाल सफेद होना, मंद बुद्धि होना
विटामिन- B5 पेलाग्रा (त्वचा दाद) या 4 - D - सिंड्रोम
विटामिन- B6 एनीमिया, त्वचा रोग
विटामिन- B7 लकवा, शरीर में दर्द
विटामिन- B12 एनीमिया, पांडुरोग एनीमिया, पेचिश रोग
विटामिन- C स्कर्वी, मसूड़े का फुलना
विटामिन- D रिकेट्स (बच्चों में), ऑस्टियोमलेशिया (वयस्क में)
विटामिन- E जनन शक्ति का कम होना
विटामिन- K रक्त का थक्का न बनना

विटामिन के नाम और उनके कमी से होने वाला रोग

विटामिन का नाम विटामिन के स्रोत
विटामिन- A दूध, अण्डा, पनीर, हरी साग, सब्जी, मछलीयकृत तेल
विटामिन- B मूंगफली, तिल, सूखी मिर्च, बिना घुली दाल, यकृत अण्डा एवं सब्जियाँ
विटामिन- B2 खमीर, कलेजी, मांस, हरी सब्जियाँ, दूध
विटामिन- B3 मांस, दूध, मूंगफली, गन्ना, टमाटर
विटामिन- B5 मांस, मूंगफली, आलू , टमाटर, पत्ती वाली सब्जियाँ
विटामिन- B6 यकृत, मांस, अनाज
विटामिन- B7 मांस, अण्डा, यकृत, दूध
विटामिन- B12 मांस, कलेजी, दूध, दाल, यकृत, सब्जियाँ, अण्डा, सेम
विटामिन- C नींबू , संतरा, नारंगी, टमाटर, खट्टे पदार्थ, मिर्च, अंकुरित अनाज
विटामिन- D मछली यकृत तेल, दूध, अण्डे
विटामिन- E पत्ती वाली सब्जियाँ, दूध, मक्खन, अंकुरित गेहूँ, वनस्पति तेल
विटामिन- K टमाटर, हरी सब्जियाँ


विटामिन से संबंधित प्रश्न उत्तर PDF

यहा से आप विटामिन के प्रश्न उत्तर का पीडीएफ फ़ाईल भी डाउनलोड कर सकते हैं और उस PDF की मदद से आप कभी भी विटामिन से संबंधित प्रश्न उत्तर का अभ्यास यानी की रिवीजन कर सकते हैं। Vitamins GK In Hindi PDF Download करने के लिये निचे दिये गए बटन पर क्लिक करें और पीडीएफ फ़ाईल को सरलतापूर्वक डाउनलोड करें।

विटामिन से संबंधित प्रश्न उत्तर का वीडियो देखें


निष्कर्ष 

यहा पर हमने इस लेख में हमने विटामिन से संबंधित प्रश्न उत्तर को विस्तारपूर्वक से देखा, यह सभी प्रश्न SSC, SSC GD, UPSC, CETET, UPTET आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षा के लिये इम्पोर्टेन्ट है, इसलिए अगर आप इन प्रकार के किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में से है, तो आप यहा पर दिये गए विटामिन के प्रश्न उत्तर को अच्छे से जरुर पढ़ें, और ऊपर दिये पीडीएफ फ़ाईल को भी जरुर डाउनलोड करें।

यहा पर शेयर किये गए Vitamins Questions And Answers In Hindi आपको कैसे लगे, कमेंट के माध्यम से आप अपने विचार हमारे साथ जरुर साझा करें। हम आशा करते है की आपको यह विटामिन के सभी प्रश्न जरुर पसंद आये होंगे, और हमे उमीद है की इस लेख में दिये गए विटामिन से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर की सहायता से आपको परीक्षाओं में काफी मदद मिलेंगी। यदि आपके मन में इस लेख को लेकर कोई सवाल है, तो आप निचे कमेंट करके पुछ सकते हैं। और साथ ही इस Vitamins GK In Hindi को आप अपने सभी मित्रों के साथ शेयर भी जरुर करे।

0 Response to "विटामिन से संबंधित प्रश्न उत्तर | Vitamins GK Questions And Answers In Hindi"

Post a Comment