2021 में IAS kaise bane ? ias officer कैसे बनें
2021 में IAS officer kaise bane ? IAS कैसे बनें पुरी जानकारी हिन्दी में
IAS kaise bane : हर व्यक्ति का अपने जीवन मैं कोई न कोई goal जरूर होता है और वो व्यक्ति उस goal को हाशिल करने के लिए मेहनत भी करता है । ताकि वो अपने जीवन मैं एक successful व्यक्ति बन पाये। और हर व्यक्ति का अपना अगल-अगल सपना होता है। जैसे कि कोई डॉक्टर बनाना चाहता है तो कोई इंजीनियर ऐसे में कई सारे ऐसे भी लोग है जो IAS बनना चाहते है । और अगर आप भी उन लोगो मैं से एक हो जिसे IAS बनना है तो आप सही जगह पर है। आज हम आपको इस पोस्ट मैं पूरी जानकारी देंगे की आप ias kaise bane दोस्तों अगर आपको ias बनना है ।तो आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि ias बनना असान नहीं होता लेकिन अगर आप मेहनत करते है, तो आप IAS officer बन सकते है तो चलिए अब detail मैं जानते है की आप ias kaise bane
IAS kaise bane ? आईएस ऑफिसर कैसे बने
आपको IAS officer बनाने के लिए सबसे पहले class 12th pass out होना होता है आपको किसी भी subject से 12th पास होना होगा आप चाहे mathematics से हो या फिर science, Art, commence किसी भी subject से आपको class12th पास कर लेना है।
उसके बाद आपको graduation करना होता है जी हा जैसे आप 12th पास कर लेते है उसके बाद आपको कोई भी degree से graduate होना है आपको जिस subject में intrest है आप उस subject से graduation कर सकते हैं क्योंकि आप upsc का exam graduation के degree के बिना नहीं दे सकते ये important होता है
आप किसी भी subjects से graduation कर लेते है फिर आप upsc के लिए apply कर सकते है या फिर अगर आप अभी final year मैं हो तो भी आप upsc के exam के लिए apply कर सकते है और अगर आप IAS, IPS, IFS, IRS जैसे exam देना चाहते है ।
तो आपको upsc का exam देना पडेगा क्योंकि upsc ही इन exam को conducted करता है और ये बहुत कठिन exam होता है आप जैसे ही upsc का exam clear कर लेते है उसके बाद ias exam के 3 चरण होते है
पहला Prelims exam इसमें दो पेपर होते है और दोनों ही objective वाले question होते है यानि की 4 option वाले और दोनों पेपर 200 200 marks के होते है next round में जाने के लिए आपको ये exam clear करना होगा जोकि बहुत important होता है ।
दुसरा होता है means exam जैसे आप पहला exam clear कर लेते है उसके बाद आपको means exam clear करना होता है जोकि बहुत difficult होता है इसमें आपके 9 exam होते है
और ये examination बहुत लोग clear नहीं कर पाते है क्योंकि ये exam बहुत कठिन होता है इस exam को clear करने के लिए आपको अच्छे से तयारी करनी होती है
और बहुत ज्यादा मेहनत भी करनी होती है आप जैसे ही इस exam को clear कर लेते है फिर अगला round होता है।
Interview अगर आप दोनों exam clear करने मैं सफल हो जाते है फिर आपको personal interview के लिए बुलाया जाता है जोकि 45 min. का होता है फिर आपको ये interview clear करना होता है
और फिर अंत में, मेरिट सूची बनता है और फिर इन सूची में जिन उम्मीदवारों का नाम होता है, उन्हें Related service training centers में प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाता है और आप IAS बन जाते है
ये काफी difficult होता है इसके लिए आपको tuition की भी जरूत पङ सकती है जिससे की आपको IAS की तयारी करने मैं मदद मिले और आप अपने goal को achieve कर पाये।
IAS exam kya hai ? Ias kya hota hai
सबसे पहले हम ये जानते है की ias exam क्या होता है UPSC सिविल सेवा या IAS परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप A और B अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है
जिन सेवाओं में भर्ती की जाती है वह IAS, IPS, IFS, IRS आदि परीक्षा होती है। इस exam को देश में सबसे कठिन examination में से एक माना जाता है क्योंकि आयोग को लगभग 100 सीटों के लिए लड़ने वाले लोगों के 1 मिलियन आवेदन प्राप्त होते हैं।
परीक्षा Union public service commission द्वारा संचालित की जाती है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली के धौलपुर हाउस में है । परीक्षा में तीन चरण होते हैं पहला Prelims दूसरा mains और फिर Interview अंत में, मेरिट सूची बनता है और फिर इन सूची में जिन उम्मीदवारों का नाम होता है, उन्हें Related service training centers में प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाता है।Group A के अधिकारियों का वेतन बैंड रुपये से शुरू होता है। 56,100 rupay से 1,32,000 rupay प्रति माह तक जा सकता है। 2,50,000 प्रतिमाह के रूप में व्यक्ति अपने Career की सीढ़ी पर चढ़ता है, इसके अलावा कई भत्ते और वह प्राप्त करता है
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।
ReplyDeleteआपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।
मेरा भी एक blog है, http://www.finoin.com जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।
धन्यवाद…