2021 में IAS kaise bane ? ias officer कैसे बनें

IAS kaise bane

2021 में IAS officer kaise bane ?  IAS कैसे बनें पुरी जानकारी हिन्दी में 

IAS kaise bane : हर व्यक्ति का अपने जीवन मैं कोई न कोई goal जरूर होता है और वो व्यक्ति उस goal को हाशिल करने के लिए मेहनत भी करता है । ताकि वो अपने जीवन मैं एक successful व्यक्ति बन पाये। और हर व्यक्ति का अपना अगल-अगल सपना होता है। जैसे कि कोई डॉक्टर बनाना चाहता है तो कोई इंजीनियर ऐसे में  कई सारे ऐसे भी लोग है जो IAS बनना चाहते है । और अगर आप भी उन लोगो मैं से एक हो जिसे IAS बनना है तो आप सही जगह पर है। आज हम आपको इस पोस्ट मैं पूरी जानकारी देंगे की आप ias kaise bane दोस्तों अगर आपको ias बनना है ।तो आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि ias बनना असान नहीं होता लेकिन अगर आप मेहनत करते है, तो आप IAS officer बन सकते है तो चलिए अब detail मैं जानते है की आप ias kaise bane 


DIG officer kaise bane 

IAS kaise bane ? आईएस ऑफिसर कैसे बने 

आपको IAS officer बनाने के लिए सबसे पहले class 12th pass out होना होता है आपको किसी भी subject से 12th पास होना होगा आप चाहे mathematics से हो या फिर science, Art, commence किसी भी subject से आपको class12th पास कर लेना है।

उसके बाद आपको graduation करना होता है जी हा जैसे आप 12th पास कर लेते है उसके बाद आपको कोई भी degree से graduate होना है आपको जिस subject में intrest है आप उस subject से graduation कर सकते हैं क्योंकि आप upsc का exam graduation के degree के बिना नहीं दे सकते ये important होता है 

आप किसी भी subjects से graduation कर लेते है फिर आप upsc के लिए apply कर सकते है या फिर अगर आप अभी final year मैं हो तो भी आप upsc के exam के लिए apply कर सकते है और अगर आप IAS, IPS, IFS, IRS जैसे  exam देना चाहते है ।

तो आपको upsc का exam देना पडेगा क्योंकि upsc ही इन exam को conducted करता है और ये बहुत कठिन exam होता है आप जैसे ही upsc का exam clear कर लेते है उसके बाद ias exam के 3 चरण होते है

पहला Prelims exam इसमें दो पेपर होते है और दोनों ही objective वाले question होते है यानि की 4 option वाले  और दोनों पेपर 200 200 marks के होते है next round में जाने के लिए आपको ये exam clear करना होगा जोकि बहुत important होता है ।

दुसरा होता है means exam जैसे आप पहला exam clear कर लेते है उसके बाद आपको means exam clear करना होता है जोकि बहुत difficult होता है इसमें आपके 9 exam होते है 

और ये examination बहुत लोग clear नहीं कर पाते है क्योंकि ये exam बहुत कठिन होता है इस exam को clear करने के लिए आपको अच्छे से तयारी करनी होती है

और बहुत ज्यादा मेहनत भी करनी होती है आप जैसे ही इस exam को clear कर लेते है फिर अगला round होता है।

Interview अगर आप दोनों exam clear करने मैं सफल हो जाते है फिर आपको personal interview के लिए बुलाया जाता है जोकि 45 min. का होता है फिर आपको ये interview clear करना होता है 

और फिर अंत में, मेरिट सूची बनता है और फिर इन सूची में जिन उम्मीदवारों का नाम होता है, उन्हें Related service training centers में प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाता है और आप IAS बन जाते है 

ये काफी difficult होता है इसके लिए आपको tuition की भी जरूत पङ सकती है जिससे की आपको IAS की तयारी करने मैं मदद मिले और आप अपने goal को achieve कर पाये।


IAS exam kya hai ? Ias kya hota hai

सबसे पहले हम ये जानते है की ias exam क्या होता है UPSC सिविल सेवा या IAS परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप A और B अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है

जिन सेवाओं में भर्ती की जाती है वह IAS, IPS, IFS, IRS आदि परीक्षा होती है। इस exam को देश में सबसे कठिन examination में से एक माना जाता है क्योंकि आयोग को लगभग 100 सीटों के लिए लड़ने वाले लोगों के 1 मिलियन आवेदन प्राप्त होते हैं।

परीक्षा Union public service commission द्वारा संचालित की जाती है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली के धौलपुर हाउस में है । परीक्षा में तीन चरण होते हैं पहला Prelims दूसरा mains और फिर Interview अंत में, मेरिट सूची बनता है और फिर इन सूची में जिन उम्मीदवारों का नाम होता है, उन्हें Related service training centers में प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाता है।Group A के अधिकारियों का वेतन बैंड रुपये से शुरू होता है।  56,100 rupay से 1,32,000 rupay प्रति माह तक जा सकता है।  2,50,000 प्रतिमाह के रूप में व्यक्ति अपने Career की सीढ़ी पर चढ़ता है, इसके अलावा कई भत्ते और वह प्राप्त करता है


IAS बनने के लिये योग्यता 

अब हम बात करते है आपकी Eligibility क्या होनी चाहिए IAS का exam देने के लिए 

Educational qualification : अगर आप IAS का एग्जाम देना चाहते है तो आपको किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है । और अगर आप अपने college के अंतिम वर्ष में हैं, तो भी आप IAS exam के लिए apply कर सकते है 

Age limit : IAS का exam देने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष से 32 वर्ष तक होनी चाहिए ।  हालाँकि, विभिन्न श्रेणियों में इस criteria में छूट दी गई है।  विभिन्न श्रेणियों के लिए आयु सीमा नीचे दी गई है:

Open category            32
OBC                               35
SC/ST                             37
Ex- servicemen           37
PH                                 42       

Number of attempts : अब हम बात करते है की आप exam को कितनी बार attempts कर सकते है तो एक उम्मीदवार परीक्षा में अधिकतम 6 बार उपस्थित हो सकता है।  हालांकि, यदि उम्मीदवार OBC श्रेणी का है, तो वह 9 बार परीक्षा में शामिल हो सकता है।  और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए प्रयासों की संख्या पर ऐसी कोई सीमा नहीं

Ias की तैयारी कैसे करे

जैसा की आपको पता है  IAS का exam बहुत कठिन होता है और आपको IAS का exam crack करने के लिए इसकी अच्छे से preparation करना बहुत जरूरी है तो चलिए जानते है की आप IAS के exam के लिए preparation कैसे करे जिससे की आपको exam clear करने मैं आसानी हो 

आपको सबसे पहले ias के Syllabus और exam पैटर्न की पूरी समझ प्राप्त करना आवश्यक है। आप चाहे तो previous ias exam पेपर की help ले सकते है। Syllabus और exam पैटर्न को समझने के बाद आपको time table बनाने और धार्मिक रूप से इसका पालन करने की आवश्यकता है।

उम्मीदवार को फिर individual classes को Targeted करने की आवश्यकता है।  आपको प्रत्येक सेक्शन के लिए, योजना और लक्ष्य बनाने चाहिए और उनका पालन करना चाहिए।  अंत में, आपको अपने कमजोर subjects पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और Time management skills को भी समझने की आपको जरुरत होती है । इस तरह आप ias के exam के लिए preparation कर सकते है ।

IAS मे selection कैसे होता है 

अब हम आपको बताते है की IAS मैं Selection कैसे होता है IAS मैं Selection के Process की बात करे तो इसमें तीन चरण होते है पहला Prelims दूसरा mains और फिर last मैं Interview

Prelims में दो paper आयोजित किए जाते हैं।  पहले पेपर में कैंडिडेट को  commission द्वारा तय कटऑफ को क्लियर करना होगा और दूसरे में क्वालीफाइंग नेचर का होना चाहिए।

mains exam में, उम्मीदवार को 4 papers के लिए उपस्थित होना होता है । और इसमें निबंध और पत्र शामिल होते हैं।  mains exam के बाद उम्मीदवार, को कटऑफ को क्लियर करना होगा इंटरव्यू चरण के पात्र होने के लिए।  इंटरव्यू में, एक सिविल सेवक की नौकरी के लिए Suitability के लिए उम्मीदवार के personality का आकलन किया जाएगा। 

और अंत में परीक्षा के सभी चरणों में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी।  फिर उम्मीदवारों को उनकी Affordance and ability में उनकी रैंक के आधार पर सेवाएं प्रदान की जाती हैं।  जिस उम्मीदवार का नाम मेरिट लिस्ट में है, उसके बाद देश के विभिन्न Training academies में प्रशिक्षण प्राप्त किया जाता है।

Conclusion

आज के इस पोस्ट मैं हमने 2021 में ias kaise bane ये समझा है। अगर आप IAS officer बनाना चाहते है तो आपके लिये ये पोस्ट काफी मददगार है क्योकी हमने इस पोस्ट ias कैसे बने के बारे मे सभी जानकारी दी है हमे उमीद है की आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से समझ मैं आया होगा की ias officer kaise bante hai अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो हमे comment
करके जरुर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे

1 Response to "2021 में IAS kaise bane ? ias officer कैसे बनें"

  1. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।

    आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।

    मेरा भी एक blog है, http://www.finoin.com जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।
    धन्यवाद…

    ReplyDelete