बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश 2022

Up bijli bill kaise check kare

बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश

बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश 2021 आज के पोस्ट मे हम बात करने वाले है की आप कैसे बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश का  अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और अपने घर के बिजली का बिल चेक करना चाहते है। और आपको नही पता है की आप बिजली का बिल कैसे चेक करे तो आज के आर्टिकल मे आपको पता चल जायेगा की आप अपने घर का बिजली बिल कैसे चेक करे। इस आर्टिकल मे हम आपको बड़े ही आसान और सरल तरीके से बताएँगे की आप अपना बिजली बिल कैसे देखे।

दोस्तो आज जमाना बदल गया है। आज के समय मे हर किसी के पास smart फोन है और इस स्मार्ट फोन की मदद से हम घर बैठे बहुत से काम आसानी से कर लेते है। इसी प्रकार आप घर बैठे मोबाइल से ही आपने घर का बिजली बिल भी चेक कर सकते है। तो चलिए अब हम विस्तार से जानते है की आप अपना बिजली का बिल कैसे चेक करे।

बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश 2021 पूरी जानकारी

Rural area (ग्रामीण क्षेत्र)

अगर आप rular area ग्रामीण क्षेत्र मे रहते है यानी गांव मे तब आप अपना बिजली बिल कैसे चेक कर सकते है हम उसके बारे मे बात करते है।

Step 1 -- तो आपको अपना बिजली बिल चेक करने के लिये सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे कोई भी browser open करे जैसे की आप chrome browser open कर सकते है ये आपके मोबाइल फोन मे default मे मौजुद होता है । 

up bijli bill kaise check kare


Step 2 -- अब आपको google search को open करना है और फिर आपको search bar मे type करना है "up bijli bill" और search कर देना है 

up bijli bill kaise check kare

Step 3 -- अब आपके सामने up electricity का official वेबसाइट दिख जायेगा आप उस पर क्लिक करे ।

up bijli bill kaise check kare

Step 4 -- अब आपके सामने एक page open होगा जहा आपको आपने बिजली बिल के 12 अंक के account number को यहा डालना होगा और फिर आपको वहा एक image verification के लिये कुछ number और कुछ letter होंगे जिन्हें आपको वहा डालना होगा और फिर submit पर क्लिक करना होगा। और फिर आपके समाने आपका बिजली बिल कितना है दिख जायेगा ।

Urban area (शहरी क्षेत्र)

अगर आप Urban area शहर क्षेत्र में रहते है तब भी आप ऐसे ही अपना बिजली बिल check कर सकते है । आपको उसी प्रकार google मे up bijli bill type करना है और फिर आपको 2nd वाले वेबसाइट पर जाना है और फीर उसी प्रकार आपको अपने बिजली का account number वहा डाल कर आपको वहा verification के लिये कुछ simple math question को solve करना होगा जैसे 2 + 7 , 23 -13 और फिर आपको submit पर click करना होगा फिर आपके सामने आपका बिजली बिल दिख जाएगा।
up bijli bill kaise check kare

आप नीचे दिए गए लिंक पर click करके भी अपना बिजली बिल check कर सकते है --

Rural area ( ग्रामीण क्षेत्र ) के लिये यहा click करे -- Rural area bijli bill check 

Urban area ( शहर क्षेत्र ) के लिये यहा click करे -- Urban area bijli bill check


Conclusion

आज के आर्टिकल मे हमने जाना की आप up का bijli bill kaise check kare, बिजली बिल कैसे देखे उत्तर प्रदेश का
हमने आपको विस्तार मे बताया की आप बिजली बिल कैसे check करे।

इस आर्टिकल मे हमारे द्वारा दी गई जानकारी से बिजली बिल कैसे देखे आपको समझ मे आ गया होगा। उमीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट के माध्यम से जरुर बताए और यदि इस आर्टिकल से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो भी आप हमे कमेंट करके पुछ सकते है। और इसे अपने मित्रो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे।

0 Response to "बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश 2022"

Post a Comment

विज्ञापन